Friday , October 25 2024

Editor

1,752 किलो वजनी लैंडर विक्रम जुटा जीवन ढूढ़ने, विस्तार से जानें…

चंद्रयान-3 के साथ भेजा गया रोवर प्रज्ञान अपने लैंडर विक्रम से बाहर आ गया है। इसने चंद्रमा पर चहलकदमी की, जिसे इसरो ने ‘चंद्रमा पर भारत की चहलकदमी’ बताया। कहा, वह जल्द नए अपडेट जारी करेगा। चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद यह सवाल पूछे जा रहे हैं कि इसके साथ भेजे सात उपकरण क्या काम करेंगे, इनसे हमें क्या फायदे होंगे और भविष्य के अभियानों को क्या मदद मिलेगी? इसरो ने दक्षिणी ध्रुव पर उतारे 1,752 किलो वजनी लैंडर विक्रम में चार प्रमुख उपकरण लगाए हैं। इसमें 26 किलो का प्रज्ञान रोवर भी था, जिसमें दो और उपकरण हैं, तो वहीं एक उपकरण चंद्रमा की परिक्रमा कर रहे प्रोपल्शन मॉड्यूल में है। इनके काम, उपयोग और फायदों के बारे में विस्तार से जानें…

पृथ्वी के बाहर जीवन की तलाश खगोल विज्ञान का सबसे रोचक विषय है। इसी में मदद करेगा, चंद्रयान-3 के साथ भेजा गया शेप यानी स्पेक्ट्रो-पोलरीमेट्री ऑफ हेबिटेबल प्लेनेट अर्थ। यह प्रोपल्शन मॉड्यूल में लगा इकलौता उपकरण है। इसका काम पृथ्वी से करीब चार लाख किमी दूर चंद्रमा की परिक्रमा करते हुए पृथ्वी से जुड़ी जानकारियां जुटाना है, जिन्हें पृथ्वी के उपग्रह बेहतर ढंग से नहीं दे पाते। शेप हमें उन ग्रहों के बारे में भी बताएगा, जो पृथ्वी की तरह हो सकते हैं, यानी जहां जीवन हो सकता है।

शेप पृथ्वी से आ रही रोशनी व तरंगों से विश्लेषण करेगा ताकि पुख्ता तौर पर बता सके कि अगर उसे किसी ग्रह पर जीवन की संभावना नजर आ रही है, या जो ग्रह पृथ्वी की तरह दिख रहा है, क्या वहां सच में जीवन है? या फिर क्या मानव वहां जीवन को बसा सकता है? इससे कई अहम रहस्य खुलेंगे।

जय श्री राम के जवाब में आया हर-हर महादेव,कांग्रेस का बदला अंदाज

कांग्रेस का अंदाज बदल रहा है। वह भाजपा से मुकाबला लेने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर तेजी से बढ़ रही है। इसका आगाज बृहस्पतिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के शपथग्रहण समारोह में हो गया है। भाजपा कार्यकर्ता जहां जय श्रीराम का उद्घोष करते हैं, वहीं अब कांग्रेसी हर-हर महादेव कहते हुए नेताओं का हौसला बढ़ाते नजर आए।

प्रदेश कार्यालय में प्रदेशभर से पहुंचे कार्यकर्ता न सिर्फ कांग्रेस नेताओं के नाम का नारा बुलंद किए बल्कि लगातार हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। इसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि अभी तक कांग्रेस के कार्यक्रमों में तालियां बजती थी। वहीं, इस बार प्रमोद तिवारी रहे हों अथवा सलमान खुर्शीद, सभी के भाषण के दौरान पार्टी कार्यकर्ता हर- हर महादेव का उद्घोष करते रहे। मंच पर जैसे ही अजय राय पहुंचे, हर-हर महादेव से पूरा पांडाल गूंज उठा।

अजय राय के संबोधन से पहले वैदिक मंत्रोच्चार हुआ और फिर शंखनाद। अजय राय ने माइक संभालते ही कहा कि वह काशी की परंपरा को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हर कार्य की शुरुआत गणेश स्तुति से करते हैं। उन्होंने वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ के उच्चारण के साथ संबोधन शुरू किया। इस बीच भी कार्यकर्ता हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। अजय राय ने काशी की परंपरा को कांग्रेस से जोड़ते हुए कहा कि उनके पास महादेव ही नहीं कबीर, रविदास और गंगा मैया भी हैं। बुद्ध और अन्य ऋषि परंपरा के लोग हैं।

गांगुली ने कहा, अक्षर पटेल का चयन सही है, युजवेंद्र चहल नहीं चुने गए जाने क्या है कारण…

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नहीं चुने जाने पर काफी विवाद हुआ। उनके स्थान पर अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। इस कारण कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट और प्रशंसकों ने चयनकर्ताओं की आलोचना भी की। हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने अक्षर के चयन को सही ठहराया है।
भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”अक्षर पटेल का चयन सही है। उन्हें चुनकर सही काम किया गया है। वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। आप सिर्फ तीन ही स्पिनर को चुन सकते हैं और उन्होंने सही काम किया।” अक्षर के अलावा टीम में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाज के रूप में हैं। जडेजा और अक्षर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने में भी माहिर हैं।

एशिया कप टीम में जसप्रीत बुमराह को भी रखा गया है। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी की है। वह चोट के कारण 11 महीने तक पेशेवर क्रिकेट से दूर रहे थे। गांगुली ने बुमराह के बारे में कहा, ”उन्होंने अभी टी20 क्रिकेट से वापसी की है। वनडे में उन्हें 10 ओवर फेंकने पड़ेंगे। समय के साथ उनकी फिटनेस बेहतर हो जाएगी।” बुमराह ने आयरलैंड में खेले गए दो टी20 मैचों में चार विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

आरटीआई में खुलासा,सूचना आयोग (सीआईसी) में सूचना आयुक्तों के पदों के लिए 256 आवेदन.

केंद्र सरकार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) में सूचना आयुक्तों के पदों के लिए 256 आवेदन मिले हैं। सीआईसी में पहले से ही आधे पद खाली हैं और अभी कार्यरत ज्यादातर आयुक्त इस साल नवंबर के अंत तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं। यह खुलासा एक सूचना के अधिकार (आरटीआई) आवेदन में मिले जवाब से हुई है।

केंद्रीय सूचना आयोग केंद्र सरकार से संबंधित आरटीआई मामलों में सर्वोच्च अपीलीय प्राधिकरण है। आयोग में कुल 11 पद हैं, जिसमें से एक मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्त हैं, लेकिन मौजूदा समय में आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और चार सूचना आयुक्त ही कार्यरत हैं। इस तरह आयोग में छह पद खाली हैं।

इनका कार्यकाल हो रहा समाप्त
मुख्य सूचना आयुक्त वाईके सिन्हा का कार्यकाल 3 अक्तूबर को खत्म हो रहा है, जबकि अन्य सूचना आयुक्तों सुरेश चंद्र, उदय माहुरकर, हीरालाल सामरिया और सरोज पुनहानी नवंबर में सेवानिवृत्त होंगे। आरटीआई कार्यकर्ता कमोडोर लोकेश बत्रा (सेवानिवृत्त) के आवेदन के जवाब में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कहा कि छह सूचना आयुक्तों के पदों के लिए 20 दिसंबर, 2022 के विज्ञापन के तहत 256 आवेदन मिले।

पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई कमी नहीं, भाव जस के तस बढे हुए

आज शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ। आज 506वां दिन है जबकि पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं किया।
इन कंपनियों ने अंतिम बार 6 अप्रैल 2022 को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी
देश के प्रमुख 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है।

इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96, गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 और डीजल 90.05, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 और डीजल 87.89, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26, हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 और डीजल 97.82, जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपए, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए, भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए और डीजल 93.90 रुपए, इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपए और डीजल 93.94 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

‘रामायण’ में आलिया भट्ट की जगह इस साउथ एक्ट्रेस को किया गया रिप्लेस,रणबीर कपूर फिल्म में अभी भी बने हुए हैं।

सैफ अली खान और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है। अब इसी बीच नीतीश तिवारी ने रामायण फिल्म बनाने का अनाउंसमेंट कर दिया है।
जिसमें खबरें आ रही थी कि रणबीर कपूर श्री राम के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं आलिया भट्ट माता सीता का रोल निभाती हुई दिखाई देगी। हालांकि अब यह भी बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने नीतीश तिवारी की रामायण में सीता का रोल निभाने से मना कर दिया है। अब उनकी जगह पर साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस को रिप्लेस किया गया है।
साउथ की इस एक्ट्रेस को किया गया रिप्लेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक नितीश तिवारी की फिल्म रामायण में आलिया भट्ट की जगह पर साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी की एंट्री होने वाली है। हालांकि अभी तक इसको लेकर ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। लेकिन अगर साई

पल्लवी की एंट्री रामायण में होती है तो वह सीता माता का किरदार निभा सकती हैं। खबरों के मुताबिक नीतीश तिवारी की फिल्म रामायण पहले इस साल दिसंबर में शुरू होने वाली थी लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव आ सकता है।

इस वजह से आलिया नहीं करेंगे फिल्म में काम?

रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट ने नीतीश तिवारी की हाई बजट प्रोजेक्ट से डेट इश्यूज की वजह से फिल्म में काम करने

से मना कर दिया है। श्री राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर फिल्म में अभी भी बने हुए हैं। हालांकि फैंस अब इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।

नहर में डूबी स्कॉर्पियो, पांच लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार

इन लोगों के साथ हुआ हादसा

मृतकों में 4 गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव के रहने वाले हैं. इनमें मंगलदेव प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र सुरज प्रसाद, सनवलिया गांव के स्व रविन्द्र नाथ सिंह का 52 वर्षीय पुत्र दिनेश सिंह, पतिराम साह का 14 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार, कपिलदेव साह का 45 वर्षीय पुत्र लालबाबू साह और मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी स्व रतन साह का 65 वर्षीय पुत्र रामचंद्र साह शामिल हैं. एसपी गौरव मंगल ने बताया कि सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

छपरा. बिहार के सारण में दर्दनाक हादसा हो गया. सारण के छपरा में श्राद्ध का भोज खाकर गोपालगंज से वापस लौट रहे 6 लोगों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर छपरा की मसरख में नहर में डूब गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने किसी तरह अपनी जान बचा ली.

यह खौफनाक हादसा मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में हुआ. घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसने स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और शवों को जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने शवों की जांचकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग गोपलगंज जिले के बंगही गांव गए थे. वे सभी वहां से श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस आ रहें थे. उनका गाड़ी जैसे ही कर्ण कुदरिया गांव पहुंची तो अनियंत्रित होकर पानी से भरी नहर में पलट गई. इस घटना में 5 की मौत हो गई, एक शख्स किसी तरह से बचकर बाहर निकला और हल्ला मचाया. मृतकों में से एक के परिजन नंदकिशोर कुमार ने बताया कि सभी लोग एक साथ श्रद्धा का भोज खाने निकले थे. वे वहां से रामचंद्र शाह को छोड़ने स्कॉर्पियो से मशरक आ रहे थे, कि तभी यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद मौके पर गहरे पानी की वजह से थाना पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गोताखोर की मदद से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

एटीएम उखाड़ कर ले गए बदमाश, मशीन में करीब एक लाख से अधिक रुपये थे

नरेला औद्योगिक क्षेत्र के खेड़ा खुर्द गांव में बीती देर रात कार सवार चार बदमाश सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़ कर ले गए. छानबीन के दौरान पुलिस को खेत से एटीएम मिल गया, लेकिन बदमाश उससे 1.40 लाख रुपये निकालकर फरार हो चुके थे.

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली पुल‍िस के ऑउटर नॉर्थ ज‍िला अंतर्गत खेड़ा खुर्द गांव में गुरुवार रात एक एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने का मामला सामने आया है. द‍िल्‍ली पुल‍िस को इसकी कॉल कमांड रूम मुंबई से म‍िली थी. द‍िल्‍ली पुल‍िस को कॉल कर जानकारी दी गई क‍ि खेड़ा खुर्द गांव में स्‍थ‍ित एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. इसके बाद पुल‍िस तुरंत मौके पर पहुंची तो पाया क‍ि एटीएम के बाहर लगे गेट को तोड़ा गया है और एटीएम मशीन को जमीन से उखाड़ कर चोरी कर लिया गया है.

जानकारी के मुताब‍िक द‍िल्‍ली पुल‍िस ने इस बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही बताया जा रहा है क‍ि इस एटीएम में अंतिम बार कैश 19 अगस्त 2023 को डाला गया था. इस वक्त एटीएम मशीन में लगभग 1,40,300 रुपये थे. फिलहाल नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

एटीएम मशीन को उखाड़ने की कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी कई जगहों पर एटीएम मशीन को उखाड़ कर बदमाश मौके से फरार हो गए थे. जानकारी के मुताबिक बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए और कुछ दूरी पर जाकर सुनसान जगह पर मशीन से कैश निकाल कर मशीन को छोड़कर वहां से फरार हो गए. वहीं जुलाई माह में साउथ द‍िल्‍ली के नेब सराय थाना पुल‍िस ने तीन एटीएम से करीब 51 लाख रुपये नकद उड़ाने वाले दो शात‍िर बदमाशों को ग‍िरफ्तार क‍िया था. दोनों शात‍िर बदमाश एटीएम में नकद जमा करने और एटीएम की देखरेख करने वाली एक कंपनी में काम करते थे.

ITR भरने के बाद भी 31 लाख लोगों को नहीं मिलेगा इनकम टैक्स रिफंड, हैरान कर देगी वजह

कई टैक्सपेयर्स ने असेसमेंट ईयर 2023-24 या वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न ई-फाइलिंग पोर्टल से समय सीमा से पहले भरा था, लेकिन अपने आईटीआर को वेरीफाई नहीं किया.

अब ये टैक्सपेयर रिफंड के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे, क्योंकि आईटी डिपॉर्टमेंट के नियम के मुताबिक, सभी टैक्सपेयर्स को अपने आईटीआर को वेरीफाई करना अनिवार्य हैं.

अगर टैक्सपेयर अपने इनकम टैक्स रिटर्न को वेरीफाई नहीं करते हैं तो आईटीआर को भरा हुआ नहीं माना जाएगा. आयकर विभाग आईटीआर फाइल करने के बाद 30 दिनों का समय वेरीफाई करने के लिए देता है. वेरिफिकेशन नहीं करने पर आयकर विभाग रिफंड के लिए प्रॉसेस नहीं करेगा. ऐसे में इन टैक्सपेयर को फिर से इनकम टैक्स रिटर्न भरना होगा.

31 लाख लोगों को नहीं मिलेगा रिफंड!

इनकम टैक्स वेबसाइट के मुताबिक, 6.91 करोड़ से ज्यादा लोगों ने 23 अगस्त तक रिटर्न भरा था, लेकिन सिर्फ 6.59 करोड़ टैक्सपेयर्स ने ही अपने आईटीआर को वेरीफाई किया है. बाकी के करीब 31 लाख लोगों ने रिटर्न का वेरिफिकेशन नहीं कराया है. इसमें से कुछ टैक्सपेयर्स के लिए वेरिफिकेशन के लिए 30 दिन का समय ​है, जो जल्द ही समाप्त हो जाएगा. आयकर विभाग ने इन लोगों को जल्द से जल्द वेरिफिकेशन करने को लेकर अलर्ट किया है.

आयकर विभाग ने दी जानकारी

बुधवार को X प्लेटफॉर्म पर एक ​ट्वीट के जरिए आयकर विभाग ने कहा कि अपने आईटीआर को वेरीफाई 30 दिनों के भीतर पूरा कर लें, वरना आपको फिर से रिटर्न फाइल करना पड़ेगा और इसके लिए आपको लेट फीस का भुगतान करना होगा.

पुष्पा ने जीता नेशनल अवार्ड, अल्लू अर्जुन बने पहले तेलगु स्टार जिन्हे ये पुरुस्कार मिला.

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए पुष्पा फिल्म किसी वरदान से कम नहीं रही है. पहले तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार सफलता हासिल की. लेकिन इसके बाद इस फिल्म ने जो कमाल कर दिखाया वो फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 7 दशकों से कभी भी नहीं हो सका था.

कई सारी तेलुगू फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. लेकिन अभी तक एक भी तेलुगू एक्टर ये अवॉर्ड हासिल नहीं कर सका था. अब पुष्पा फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. इस खबर से एक्टर के घर में जश्न का माहौल है.

सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन को बधाई देने के लिए लोग उनके घर पहुंच रहे हैं. लोग उन्हें गले लगा रहे हैं और इस खास मौके पर कॉन्ग्रेचुलेट कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन के घर के बाहर कई सारे फैंस का हुजूम इकट्ठा हो गया है. उनके करीबी उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पर आ रहे हैं.

इस दौरान अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद को देखा जा सकता है. अल्लू अरविंद ने इस खास मौके पर अपने बेटे को गले लगाया. दोनों की खुशी सातवें आसमान पर थी. इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर सूकुमार भी नजर आए. सुकुमार ने ये खबर सुनते ही अल्लू अर्जुन को गले से लगा लिया. इसके अलावा और लोग भी धीरे-धीरे अल्लू अर्जुन से मिलने आ रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. अल्लू के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है क्योंकि उन्हें पता है कि उन्होंने कितनी बड़ी उप्लब्धि हासिल की है.
बॉक्स ऑफिस पर भी खूब चली फिल्म

फिल्म की बात करें तो पुष्पा दा राइज ने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दुनियाभर में किया था. हिंदी भाषा में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका दूसरे पार्ट पर भी कड़ी मेहनत की जा रही है और इस फिल्म को लेकर भी लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के पहले पार्ट के लिए अल्लू अर्जुन ने 45 करोड़ रुपये चार्ज किए थे और अब फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए वे करीब 85 करोड़ रुपये ले रहे हैं.