Friday , October 25 2024

Editor

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया आत्मसमर्पण, 20 मिनट जेल में रहे,अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा…

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आत्मसमर्पण करने के लिए गुरुवार शाम को जॉर्जिया की एक जेल में पहुंचे. उन पर अवैध रूप से उस राज्य में 2020 के चुनाव को पलटने की साजिश रचने का आरोप है.

फुल्टन काउंटी जेल में ऐतिहासिक रूप से पहली बार एक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का फोटो (Mug Shot) लिया गया. जेल रिकॉर्ड के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुकिंग प्रक्रिया पूरी की और उन्हें 200,000 डॉलर के बांड और अन्य शर्तों पर रिहाई मिली. जिसमें मामले में सह-प्रतिवादियों या गवाहों को डराने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करना भी शामिल है.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करीब 20 मिनट तक फुल्टन काउंटी जेल में रहे. ट्रंप ने गिरफ्तारी और गुरुवार को फुल्टन काउंटी जेल से बॉन्ड पर रिहा होने के बाद पत्रकारों से कहा कि ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया.’ उधर फुल्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक मग शॉट जारी किया है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेल रिकॉर्ड से पता चलता है कि ट्रंप को गिरफ्तार किया गया था और कैदी नंबर P01135809 के रूप में दर्ज किया गया था. जॉर्जिया में ट्रंप का आत्मसमर्पण इस साल का चौथी बार किया गया सरेंडर है.

विवादों के बावजूद ट्रंप आगे

ट्रंप का आत्मसमर्पण उनकी कानूनी टीम में अचानक बदलाव के बीच हुआ है. कानूनी परेशानियों के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए 2024 के रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ में अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों आगे बने हुए हैं. ट्रंप के लिए कानूनी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. उनसे जुड़े मामले लगातार नए सिरे से सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में उनके विरोधियों के अपनी राष्ट्रपति पद की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उनकी गैर-मौजूदगी का लाभ उठाने की कोशिश करने की उम्मीद है. फुल्टन काउंटी अभियोजन मार्च के बाद से ट्रम्प के खिलाफ चौथा आपराधिक मामला है, जब वह अमेरिकी इतिहास में दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बने थे. तब से उन्हें फ्लोरिडा और वाशिंगटन में कई संघीय आरोपों का सामना करना पड़ा है.

ट्रंप के चुनाव अभियान पर पड़ सकता है

आज का राशिफल; 25 अगस्त 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। व्यवसाय में यदि आपने कोई परिवर्तन किया, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। पिछले दिनों से कुछ कामों के पूरा न होने के कारण समस्या चल रही थी, तो आपको उनकी खोज खबर अवश्य लेनी होगी। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपकी अपने किसी मित्र से किसी बात को लेकर बेवजह झड़प हो सकती है। आप अपने सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।

वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपको यदि अपने पार्टनर से कुछ कुछ समस्या चल रही थी, तो वह दूर होंगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आय के कुछ नए स्रोतों को प्राप्त करेंगे, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। परिवार में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है।

मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कार्यक्षेत्र में कोई नुकसान होने से आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। परिवार में किसी मतभेद के कारण आपके कुछ विरोधी आपके काम में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। परिवार में लोगों का आपको पूरा साथ मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए व्यर्थ के झगड़े से दूर रहने के लिए रहेगा। बहुत बड़ा निवेश करने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपको सिरदर्द, थकान आदि जैसे समस्या महसूस हो सकती है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह भी मजबूत होगी। आप बिजनेस की किसी योजना को लेकर अपने परिवार में बड़े सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। संतान को आप संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे।

सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आने वाला है। परिवार में किसी बात को लेकर परेशानियां बढ़ सकती हैं। आपको यदि कोई समस्या लंबे समय से चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी। भाई की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा काम करके अधिकारियों को हैरान करेंगे, जिससे आपको वेतन वृद्धि आदि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। यदि आपने पहले कोई निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छा लाभ अवश्य लेकर आएगा।

कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। नौकरी कर रहे लोगों को आज प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी किसी गलती के कारण मुसीबत में फंस सकते हैं, इसलिए आप बहुत ही तो तोल मोलकर बोले और अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी से पार्टनरशिप करने से बचना होगा, नहीं तो इससे उनका कोई नुकसान हो सकता है। यदि आपने किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है।

तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर किसी से मदद लेनी पड़ सकती है, लेकिन आपको किसी मामले में क्रोध दिखाने से बचना होगा। यदि आपकी तरक्की के मार्ग में कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको किसी पास या दूर की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात होने से आपको समस्या हो सकती है। भागदौड़ अधिक रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो वह अधिक पीड़ा दे सकता है। व्यवसाय कर रहे लोग आज किसी बड़े निवेश को करने से बचें, नहीं तो कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में कोई बड़ा नुकसान लेकर आने वाला है। परिवार के लोग आपका पूरा सहयोग करेंगे। जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपको भागदौड़ अधिक करनी है, लेकिन किसी वाहन को चलाते समय आपको सावधान रहना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होगी।
मकर राशिः
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में लोगों और मित्रों से आपको भरपूर मदद मिलेगी, लेकिन बच्चों की पढ़ाई को लेकर आपको कुछ समस्या सकती है, जिसके कारण आपको तनाव बना रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का अपने साथी से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।

कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। नौकरी में यदि आपका अपने साथियों से किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह दूर हो सकता है। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। भाई- बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा, लेकिन आप किसी की बातों में आकर कोई निर्णय न लें।

मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी और संतान के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ता गहरा होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपको खुशी होगी। आपका कोई मित्र आपसे कोई धन संबंधित मदद मांग सकता है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि को खरीदने का सपना भी पूरा होगा।

30 या 31 अगस्त, इस साल कब है रक्षाबंधन? क्या है राखी बांधने का सही शुभ मुहूर्त…

हिंदू धर्म में भाई-बहन के लिए रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास माना जाता है। हर साल यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सलामती की दुआ करती हैं।

वहीं, भाई भी राखी बांधने के बाद उपहार देते समय हमेशा बहन की रक्षा का वचन देता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।

इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार रक्षा बंधन का त्यौहार सदैव हर वर्ष भद्रा रहित काल में मनाया जाता है। भद्रा का साया होने के कारण इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी बांधना कब उचित रहेगा, रक्षाबंधन की सही तारीख क्या है और राखी बांधने का शुभ समय क्या होगा, आइए जानते हैं ज्योतिषी चिराग दारूवाला से।

रक्षाबंधन 2023 पर रहेगा भद्रा काल का साया

हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार इस वर्ष 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल आरंभ होगा। 30 अगस्त को सुबह 09 बजकर 02 मिनट तक भद्रा काल रहेगा। शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाता है। सदैव भद्रा रहित काल में ही राखी बांधना शुभ माना गया है। वहीं श्रावण पूर्णिमा तिथि पर राखी बांधने के लिए दोपहर का समय सबसे शुभ समय है।

लेकिन इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व की श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त से प्रारंभ हो रही है और पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में 30 अगस्त को दिन में रक्षाबंधन का कोई शुभ मुहूर्त नहीं रहेगा। 30 अगस्त को सुबह 09:02 मिनट तक भद्रा रहेगी। ऐसे में 30 अगस्त को सुबह 09:02 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा की तिथि शाम 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी और इस दौरान भद्रा का साया नहीं रहेगा। इस कारण 31 अगस्त को सुबह-सुबह राखी बांधना शुभ रहेगा।

रक्षाबंधन 2023 शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि: 30 अगस्त 2023
राखी बांधने का समय: 30 अगस्त 2023 को सुबह 09 बजकर 03 मिनट के बाद
रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि समाप्त – 31 अगस्त सुबह 07:05 बजे
रक्षा बंधन भद्रा समाप्ति समय: 30 अगस्त 2023 रात्रि 09:03 बजे
रक्षा बंधन भद्रा पुंछ: 30 अगस्त को शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तक
रक्षाबंधन भद्रा मुख: 30 अगस्त 2023 को शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

WhatsApp जल्द पेश करेगा नया फीचर, वॉबेटाइंफो ने दी जानकारी…

वॉट्सऐप एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग से रिलेटेड कई सुविधाएं वॉट्सऐप अपने यूजर्स को देता है। कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए समय समय पर नए नए अपडेट्स और फीचर्स लाती रहती है। हाल ही कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म में एचडी फोटो सेंड करने के लिए बड़ा अपडेट दिया था लेकिन अब कंपनी फोटो और वीडियो शेयरिंग फीचर में एक बड़ा अपडेट लाने वाली है।
वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले प्राइवसे को ध्यान में रखते हुए यूजर्स को व्यू वन्स का फीचर दिया था। इस फीचर के साथ अगर आप किसी को फोटो या फिर वीडियो सेंड करते हैं तो रिसीवर उसे सिर्फ एक बार ही देख सकता है। अगर आप फोटो ओपन करने के बाद बैक होते हैं तो वह आटोमैटिकली डिटील हो जाती है। अब इस फीचर में वॉट्सऐप एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है।

वॉबेटाइंफो ने दी जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपने इंटरफेस पर एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है जिसके बाद व्यू वन्स मैसेज को शेयर करना बेहद आसान हो जाएगा। वॉट्सऐप के फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट वॉबेटाइंफो ने जानकारी दी कि अब वॉट्सऐप यूजर्स एक टैप के साथ कैमरा रोल की मदद से एक इमेज और वीडियो को तुरंत शेयर कर पाएंगे।

इतना ही नहीं वॉट्सऐप फोटो या फिर वीडियो के अलावा दूसरे प्रकार के मैसेजों को भी व्यू वन्स के रूप में भेजने की क्षमता पर काम कर रहा है। अब यूजर्स को सेंड बटन के ऊपर एक व्यू वन्स बटन का भी ऑप्शन मिलेगा और साथ ही एक पॉप अप मेन्यू भी दिया जाएगा। फिलहाल व्यू वन्स का यह फीचर बीटा वर्जन पर डेवलप मेंट फेज में है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसको बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

वरिष्ठ अभिनेत्री सीमा देव का निधन,81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली…

वरिष्ठ अभिनेत्री सीमा देव का निधन हो गया। अभिनेता रमेश देव की पत्नी और अभिनेता अजिंक्य देव और निर्देशक अभिनय देव की मां की तबीयत पिछले एक साल से ठीक नहीं थी। वह अपने बेटे अभिनय के साथ उनके बांद्रा स्थित आवास पर रह रही थीं।

सीमा देव का अंतिम संस्कार आज शाम 4.30 बजे शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया जाएगा। बता दें कि उन्होंने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, वह अल्जाइमर रोग से पीड़ित थीं। उन्होंने कई मराठी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। उनका निधन मनोरंजन जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

बेटे ने किया बीमारी का खुलासा
सीमा देव के बेटे अजिंक्य देव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया और प्रशंसकों से उनकी मां के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। बता दें कि सीमा पिछले कुछ समय से अपने बेटे के साथ मुंबई के बांद्रा में रह रही थीं। 2020 में उनके बेटे ने अपनी मां की बीमारी का खुलासा किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मेरी मां श्रीमती सीमा देव, मराठी फिल्म उद्योग की दिग्गज कलाकार अल्जाइमर से पीड़ित हैं। हम पूरा देव परिवार, उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम कामना करते हैं कि पूरा महाराष्ट्र जो उनसे इतना प्यार करता था, वह भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करें।’

इन फिल्मों में आ चुकीं नजर
अभिनेत्री सीमा देव ने अपने पचास साल के करियर में कई मराठी फिल्मों में काम किया है। सीमा देव ने ‘सरस्वतीचंद्र’ (1968), ‘आनंद’ और ‘ड्रीम गर्ल’ (1977) जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया। अभिनेत्री सीमा देव और उनके पति अभिनेता रमेश देव मराठी और हिंदी सिनेमा के बहुत प्रसिद्ध अभिनेता हैं। ‘सुवासिनी’, ‘जगाचे पटेवर’, ‘आनंद’ जैसी कई फिल्मों में उनकी भूमिकाएं विशेष रूप से लोकप्रिय रहीं। उनके बेटे अजिंक्य देव भी एक मशहूर अभिनेता हैं।

एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा, “एक नया कंप्यूटिंग युग शुरू होगा…

ग्राफिक्स चिप की दिग्गज कंपनी एनवीडिया ने दूसरी तिमाही में 6.188 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है जो पिछले साल की इसी तिमाही से 843 फीसदी की ज्यादा है।

कंपनी ने 30 जून को समाप्त तिमाही में 13.51 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो एक साल पहले की तुलना में 101 प्रतिशत और इस साल की पहली तिमाही से 88 प्रतिशत अधिक है। गेमिंग राजस्व भी साल-दर-साल आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 2.48 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

कंपनी ने डेटा सेंटर का राजस्व 10.32 अरब डॉलर बताया, जो एक साल पहले की तुलना में 171 प्रतिशत अधिक है।

एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा, “एक नया कंप्यूटिंग युग शुरू हो गया है। दुनिया भर में कंपनियां सामान्य प्रयोजन से त्वरित कंप्यूटिंग और जेनरेटिव एआई की ओर बदलाव कर रही हैं।”

कंपनी को उम्मीद है कि अगली तिमाही में राजस्व 16 अरब डॉलर होगा।

एनवीडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी कोलेट क्रेस ने कहा, “एनवीडिया त्वरित कंप्यूटिंग और एआई प्लेटफार्मों की जबरदस्त मांग है। हमारे आपूर्ति भागीदार हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षमता बढ़ाने में असाधारण रहे हैं।

“हमें उम्मीद है कि अगले साल तक प्रत्येक तिमाही में आपूर्ति बढ़ेगी। भौगोलिक आधार पर अमेरिका में डेटा सेंटर की वृद्धि सबसे मजबूत थी क्योंकि ग्राहक एआई और त्वरित कंप्यूटिंग में पूंजी निवेश कर रहे हैं।”

सपा नेता व पूर्व विधायक उमेश पांडेय भाजपा में हुए शामिल, 3000 वोटों से मिली हार.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सपा के टिकट पर लड़ने वाले पूर्व विधायक उमेश पांडेय बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने यूपी के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर मधुबन से चुनाव लड़ा था पर उन्हें 3000 वोटों से हार मिली थी।

बताया जा रहा है कि पांडेय के भाजपा में जाने से पार्टी को घोसी विधानसभा के उपचुनाव में फायदा होगा। उनके साथ ही मधुबन नगर पालिका के अध्यक्ष गणेशमल ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैइस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा ने घोसी से उमेश पांडेय के भाई की हत्या के आरोपी रहे सुधाकर सिंह को टिकट दिया है। इससे सपा ने साफ कर दिया है कि जब-जब वह सत्ता में आएगी वह गुंडागर्दी ही करेगी।

उमेश पांडेय ने कहा मैं सपा में नहीं रह पा रहा था। सपा असामाजिक तत्वों की पार्टी है। मेरे भाई की हत्या सुधाकर सिंह ने करवाई थी।

बिहार में आज से शिक्षकों की भर्ती के लिए शुरू हुई परिक्षाये,8 लाख उम्मीदवार दे रहे परिक्षाये …

बिहार में आज से शिक्षकों की सबसे बड़ी भर्ती के लिए परीक्षा शुरू हो गई है. यह परीक्षा तीन दिनों यानी 24, 25 और 26 अगस्त तक चलेगी. पहले पाली की परीक्षा आज सुबह 10 बजे से शुरू है, वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए 8 लाख परीक्षार्थी पूरे राज्य में 876 परीक्षा केंद्रों पर भाग ले रहे हैं. आज पहली कक्षा से पांचवी तक के करीब 80 हजार शिक्षकों के पद के लिए 6 लाख 75 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इस दौरान पटना रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. पटना रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें हजारों चेहरे नजर आ रहे हैं, ये भीड़ बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की है. भीड़ इतनी कि रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की भी जगह नहीं है.

पटना में 40 परीक्षा केंद्र
बिहार नें शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर जबरदस्त भीड़ है. राज्यभर में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना में इस समय 40 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. चुंकि इस भर्ती परीक्षा के लिए बिहार के बाहर के राज्यों से भी आवेदन मंगाए गए थे, इसलिए पटना सहित अन्य जिलों में जबरदस्त भीड़ देखी गई

8 लाख उम्मीदवार
शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर 8 लाख उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. आयोग ने परीक्षा लेने की तैयारी की है, लेकिन राज्य के बाहरी उम्मीदवारों को रहने-खाने की व्यवस्था खुद करनी थी. होटलों में जगह नहीं मिलने और ठहरने की कोई वय्वस्था नहीं होने के कारण उम्मीदवार रेलवे स्टेशनों पर रहने के लिए मजबूर है. इसी वजह से रेलवे स्टेशनों सहित तमाम जगहों पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी जा सकती है.

महाराष्ट्र में निकली 18 हज़ार पदों पर सरकारी नौकरी, कल आवेदन करने का आखिरी दिन

Maharashtra ZP Jobs 2023: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार महाराष्ट्र जिला परिषद की आधिकारिक वेबसाइट rdd.maharashtra.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब उम्मीदवार भर्ती टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार एक नया खाता बनाएं या अपने मौजूदा खाते में लॉगिन करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन सबमिट करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आगे की जरूरतों के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

महाराष्ट्र रुरल डेवलपमेंट एंड पंचायत राज डिपार्टमेंट ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार संस्थान में विभिन्न पद पर भर्तियां होंगी. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rdd.maharashtra.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल है. उम्मीदवार अभियान के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप सी के विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के तहत कुल 18939 पद पर भर्ती होगी. इस अभियान के जरिए अहमदनगर, गोंदियानासिक, नांदेड़, सांगली, हिंगोली, जलगांव, रत्नागिरी, अमरावती और सिंधुदुर्ग जिलों में भर्ती होगी.

Maharashtra ZP Jobs 2023: पद के अनुसार योग्यता
आरोग्य पर्यवेक्षक – 12वीं क्लास
आरोग्य सेवक – 12वीं क्लास
फार्मासिस्ट – फार्मेसी में डिप्लोमा, ग्रेजुएट
संविदा ग्राम सेवक – 10वीं, डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर (सिविल/जी.पी.पी.) – डिप्लोमा, ग्रेजुएट
जूनियर ड्राफ्ट्समैन -12वीं पास
जूनियर मैकेनिक – ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट
कनिष्ठ लेखा अधिकारी – ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट
जूनियर असिस्टेंट (क्लर्क) – 12वीं क्लास
कनिष्ठ सहायक लेखा – ग्रेजुएट
Maharashtra ZP Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 900 रुपये का शुल्क देना होगा.

 

धरती से आसमान…साइकिल से चंद्रयान-3, 15 साल की लगातार मेहनत ने भारत को चांद पर पहुंचाया

भारत का ‘मून मिशन’ चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चांद के दक्षिणी छोर पर बुधवार की शाम को लैंड हो गया. चंद्रयान-3 के चांद पर लैंड होते ही भारत उन चार देशों की फेहरिस्त में शामिल हो गया, जो चांद पर सफलतापूर्वक पहुंच चुके हैं.

वहीं, चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है. लेकिन भारत के लिए चांद पर पहुंचने की यह राह इतनी आसान नहीं थी. एक वक्त था, जब भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो साइकिल और बैलगाड़ी से रॉकेट ढोया करता था और आज एक वक्त वह भी है, जहां चंद्रयान-3 की मदद से चांद पर कदम रख भारत विकसित देशों की कतार में खड़ा हो गया है. स्पेस की दुनिया में आजादी के बाद से ही खुद को अन्य विकसित और विकासशील देशों की तरह खड़ा करना भारत के लिए बड़ी चुनौती थी. साल 1962 में पहली बार अंतरिक्ष एजेंसी का गठन किया गया. इसके बाद भारत के लिए अंतरिक्ष संबंधित संसाधन सबसे बड़ी चुनौती थी. इस बीच उस वक्त की एक तस्वीर खूब वायरल होती है, जिसमें वैज्ञानिक साइकिल पर रॉकेट ले जाते हुए नजर आते हैं. 1962 से 2023 तक भारत ने अपने आप को अंतरिक्ष की दुनिया में एक मजबूत देश के तौर पर खड़ा किया है.

दरअसल, मिशन मून की सफलता के लिए भारत को करीब 15 साल इंतजार करना पड़ा. 15 साल की लगातार मेहनत ने बुधवार यानी 23 अगस्त ने इसरो के चंद्रयान-3 ने भारत को चांद पर पहुंचा दिया. इसरो ने चांद पर अपना पहला चंद्रयान-1 साल 2008 में भेजा था. चंद्रयान-1, चंद्रयान-2 से लेकर चंद्रयान-3 की राह में भारत ने असफलताओं के भी दौर देखे. जब चंद्रयान-2 की लैंडिंग असफल रही थी, तब पूरा देश रोया था. मगर इसी इसरो ने चंद्रयान-3 को चांद पर सफलतापूर्वक लैंड कराकर देश को झूमने का मौका दे दिया. तो चलिए 10 प्वाइंट में जानते हैं भारत के मून मिशन की पूरी कहानी.

रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद भारत चंद्रमा पर रोवर उतारने वाला चौथा देश बन गया. चंद्रयान-3 का डेवलेपमेंट फेज जनवरी 2020 में शुरू हुआ था, जिसे साल 2021 में लॉन्च करने की प्लानिंग थी. हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस मिशन को आगे बढ़ाने में बहुत देरी हुई.चंद्रयान-3 को बीते 14 जुलाई को एलवीएम-3 हेवी लिफ्ट लॉन्च वाहन पर लॉन्च किया गया था. बीते बुधवार को जो लैंडर चांद पर लैंड हुआ, उसका नाम विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया. विक्रम साराभाई व्यापक रूप से भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है.

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो की स्थापना साल 1962 में हुई थी. तब इसे भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (INCOSPAR) कहा जाता था. विक्रम साराभाई उसके चीफ थे. इसके स्थापना के एक साल बाद ही भारत ने पहला रॉकेट लॉन्च किया था. उसके पार्ट्स को साइकिल पर लादकर लॉन्च सेंटर तक पहुंचाया गया था. वह तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.पहला रॉकेट 21 नवंबर 1963 को यहीं से लॉन्च किया गया. इसके साथ ही भारतीय स्पेस प्रोग्राम की ऐतिहासिक शुरूआत हुई थी. इसके बाद साल 1969 में 15 अगस्त को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) बनाया गया.चंद्रयान मिशन, जिसे इंडियन लूनर एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें इसरो द्वारा संचालित अंतरिक्ष मिशनों की एक सीरिज शामिल है.

पहला मिशन, चंद्रयान-1, 2008 में लॉन्च किया गया था और सफलतापूर्वक चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश कर गया.भारत की पहली सैटेलाइट का नाम आर्यभट्ट था. जिसे साल 1975 के 19 अप्रैल को लॉन्च किया गया था. प्रसिद्ध खगोलशास्त्री के नाम पर इस सैटेलाइट का नाम आयर्भट्ट रखा गया था. इसे इसरो ने बनाया था और सोवियत संघ ने लॉन्च किया था.भारत का सबसे भरोसेमंद लॉन्च व्हीकल का नाम पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीह्कल है. इसे साल 1994 के अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था. और तब से जून 2017 तक लगातार 39 सफल मिशनों के साथ एक विश्वसनीय लॉन्च वीइकल के रूप में उभरा है. इसके जरिये ही 2008 में चंद्रयान- और 2013 में मंगल ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च किया था.चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर ‘विक्रम’ ने चंद्रमा की सतह पर उतरने के लिए अपेक्षाकृत एक समतल क्षेत्र को चुना. उसके कैमरे से ली गयी तस्वीरों से यह पता चला है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि विक्रम के सफलतापूर्वक चंद्रमा पर पहुंचने के तुरंत बाद ‘लैंडिंग इमेजर कैमरा’ ने ये तस्वीरें कैद कीं. तस्वीरें चंद्रयान-3 के लैंडिंग स्थल का एक हिस्सा दिखाती हैं. उसने कहा, ‘लैंडर का एक पैर और उसके साथ की परछाई भी दिखायी दी.’चंद्रयान-3 की चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग के बाद अब रोवर मॉड्यूल इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए 14 दिवसीय कार्य शुरू करेगा. उसके विभिन्न कार्यों में चंद्रमा की सतह के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए वहां प्रयोग करना भी शामिल है.

‘विक्रम’ लैंडर के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कर अपना काम पूरा करने के बाद अब रोवर ‘प्रज्ञान’ के चंद्रमा की सतह पर कई प्रयोग करने के लिए लैंडर मॉड्यूल से बाहर निकलने की संभावना है.द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक उतारने की भारत की सफलता पर दुनियाभर में रहने वाले भारतीय प्रवासियों सहित विभिन्न लोगों ने खुशी जतायी है। भारत का चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3 बुधवार शाम 6 बजकर चार मिनट पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा। इसके साथ ही भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर यान उतारने वाला पहला देश बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो सहित पूरे भारत को मिशन सफल होने पर बधाई दी.