Wednesday , October 23 2024

Editor

‘पठान 2’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, शाहरुख की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

शाहरुख खान के लिए फिल्म पठान काफी ज्यादा खास है। इस फिल्म ने ही उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दमदार वापसी कराई थी। अभिनेता को एक्शन अवतार में देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। पठान के बाद दर्शकों को इसके सीक्वल का लंबे समय से इंतजार है।

अब किंग खान की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, साइरस बरूचा के साथ एक पॉडकास्ट में मशहूर पटकथा लेखक अब्बास टायरवाला ने खुलासा किया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है और अब इसके संवाद पर काम होना है।

निर्माताओं की ओर से फिल्म के सीक्वल को हरी झंडी दिए जाने की खबरों के बीच अब्बास ने पुष्टि की है कि पठान 2 पर काम चल रहा है। उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि स्क्रिप्ट संवाद के लिए लगभग तैयार है।” इस बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें और भी एक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की पेशकश की जाएगी।

इस फिल्म में शाहरुख खान रॉ एजेंट पठान के रूप में अपनी भूमिका को फिर से दोहराते दिखेंगे। वहीं, दीपिका पादुकोण की रुबीना के रूप में वापसी की उम्मीद जताई जा रही हैं। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के सीक्वल का निर्देशन नहीं करेंगे। साल 2023 की शुरुआत में पठान ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और शाहरुख खान की वापसी वापसी कराई थी। इसके बाद पठान 2 की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं। यह सीक्वल वाईआरएफ के विस्तारित स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगा।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में देखा गया था। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट साबित हुई थी। वह जल्द ही किंग में दिखेंगे। इस फिल्म में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी हैं। इसका निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं।

‘वेट्टैयन’ का प्रीव्यू रिलीज, आमने-सामने दिखे रजनीकांत और अमिताभ बच्चन

सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘वेट्टैयन’ के रिलीज होने में अब बहुत कम समय बचा है। इसी बीच निर्माताओं ने फिल्म का प्रीव्यू जारी किया है, जिसमें रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की झलक देखने को मिल रही है। प्रीव्यू को चेन्नई में आयोजित हुए फिल्म के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान रिलीज किया गया। ‘वेट्टैयन’ 10 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि तमिल में वेट्टैयन का अर्थ शिकारी होता है।

‘वेट्टैयन’ के प्रीव्यू को देखकर लगता है कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन फिल्म में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। रजनीकांत एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का रोल कर रहे हैं और अमिताभ बच्चन सत्यदेव का किरदार अदा कर रहे हैं, जो उनके सीनियर होते हैं और अपराधियों से निपटने के लिए एनकाउंटर के तरीके से खुश नहीं होते।

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने ‘वेट्टैयन’ के जरिए 32 साल बाद साथ में काम किया है। इसमें फहाद फाजिल, मंजू वारियर, राणा दग्गुबाती, दुशारा विजयन और रितिका सिंह समेत कई कलाकारों ने काम किया है। फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है, जो इससे पहले कूटाथिल ओरुथन और जय भीम बना चुके हैं।

टीजे ज्ञानवेल एक बार फिर से अपनी फिल्म के जरिए सामाजिक टिप्पणी करने जा रहे हैं। फिल्म में एनकाउंटर और मानवाधिकार उल्लंघन के मसले पर बात की जाएगी। उनकी फिल्म जय भीम को भी काफी सराहा गया था। ‘वेट्टैयन’ के तमिल वर्जन में अमिताभ बच्चन की डबिंग प्रकाश राज ने की है। ऐसे में देखना होगा कि इसे लेकर तमिल दर्शकों का अनुभव कैसा रहेगा।

‘वेट्टैयन’ का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। रजनीकांत अभिनीत 2023 में आई फिल्म ‘जेलर’ का संगीत भी उन्होंने ही तैयार किया था। ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में फिल्म का दूसरा गाना ‘हंटर वंतार’ रिलीज किया गया। इस मौके पर रजनीकांत, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, अनिरुद्ध रविचंदर और दुशारा विजयन समेत कई लोग मौजूद रहे।

आज का राशिफल: 21 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप कुछ नए मित्रों के साथ घूमने जाएंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को पुरस्कार मिलने की संभावना है। आपके परिवार में चल रहा लड़ाई झगड़ा बढ़ सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा। नौकरी में आपको कामों को करने में कुछ कठिनाइयां होगी। विद्यार्थी किसी नौकरी से संबंधित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी और आप कार्यक्षेत्र में अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। आप अपने भविष्य को ध्यान में रखकर ही व्यय करें, जो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। अपने खर्चों को लेकर सावधान रहना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कोई शारीरिक कष्ट लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें काफी हद तक राहत मिलेगी। व्यापार में आप अच्छा नाम कामाएंगे। आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु यदि खो गई थी, उसके भी मिलने की पूरी संभावना है। आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको पार्टनरशिप में काम करने में सोच विचार कर करना होगा, क्योंकि आपके साथ कोई धोखा होने की संभावना है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। व्यापार में आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में अच्छा लाभ लेकर आने वाला है। आपको किसी काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की यदि एक दूसरे से नाराजगी चल रही थी, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने निवेश के लिए कोई प्लानिंग कर सकते हैं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी के शारीरिक कष्ट को लेकर आप परेशान रहेंगे। आप भाग दौड़ में अधिक लगे रहेंगे। आपको किसी बेवजह के विवाद में पढ़ने से बचना होगा। आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बनेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है। माता-पिता की सेहत का आपको ध्यान रखना होगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। आपके मित्रों के सहयोग से आपका बिजनेस में डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है। परिवार में किसी सदस्य को आज काम के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। आपकी सोच समझ से काफी काम पूरे होंगे। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी सहयोगी की बात पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करना है। आपको अपने भविष्य को लेकर योजना बनाकर चलना होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि और विवेक से काफी कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों की बातों को ध्यान से सुनने की आवश्यकता है। आपका कोई विवाद यदि लंबे समय से चल रहा था, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा। आपकी किसी नए काम को करने के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन आपको अपनी सेहत मे लापरवाही करने से बचना होगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। परिवार में कोई सदस्य आपसे करियर को लेकर कोई सलाह मश्वरा ले सकते है। आप अपने घर के रिनोवेशन को लेकर परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में ढील देने से बचना होगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति हो सकती है। आपको कामों को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। कुछ नए कामों के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी बुद्धि व विवेक से अच्छा नाम कमाएंगे। मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। जीवनसाथी के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। आपको किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। धार्मिक कार्यों में आप बढ़ चढकर हिस्सा लेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा, उनके कामों से लोग प्रसन्न रहेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता देखकर आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। आप अपने कामों से लोगों को हैरान करेंगे। आपको निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। पारिवारिक समस्याएं को लेकर यदि परेशान थे, तो वह भी काफी हद तक दूर होंगी।

रिश्तेदारी में आया था किसान, धान के खेत में मिली लाश…मौत आखिर कैसे हुई

मैनपुरी: मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में बृहस्पतिवार की दोपहर ग्रामीणों ने धान के खेत में एक शव पड़ा देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। शव की पहचन कन्नौज क्षेत्र के रहने वाले एक किसान के रूप में हुई। वह इलाज के गांव फतेहजंगपुर रिश्तेदारी में आए थे। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी अतुल सिंह दोपहर के समय खेत की ओर जा रहे थे। वह एक धान के खेत की ओर से गुजरे तो देखा कि एक करीब 45-50 वर्षीय शख्स का शव खेत में भरे पानी में पड़ा है। अतुल ने इसकी सूचना फोन कर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

आसपास के लाेगों से पूछताछ कर शव की पहचान के प्रयास किए लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। शाम को शव की पहचान कन्नौज के मोहल्ला कटरा निवासी सर्वेश कठेरिया के रूप में हुई। सर्वेश कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। थाना क्षेत्र के गांव फतेहजंगपुर अपनी रिश्तेदारी में इलाज के लिए आए थे। परिजन व रिश्तेदारों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्रवाई की है।

ट्रेनों में नहीं मिल रही कन्फर्म सीट, दिल्ली-बिहार की ट्रेनों में वेटिंग सूची 100 के पार

अलीगढ़:दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। दिल्ली से बिहार जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में आरक्षित सीटों की वेटिंग 100 के पार पहुंच चुकी है।

रिजर्वेशन कराने वालों को यह लंबी वेटिंग लिस्ट परेशान कर रही है। खासकर दिल्ली-बिहार मार्ग पर बिहार, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में जगह नहीं है (नो रूम) की स्थिति है। बिहार जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस, गरीब रथ, कैफियात एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, लिच्छवी, नार्थ ईस्ट, आम्रपाली एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल, मगध, महाबोधि एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में टिकट की सर्वाधिक मांग है। कन्फर्म टिकट न मिलने से यात्रियों की निगाहें अब तत्काल टिकट पर लगी हैं।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार दिवाली व छठ के त्योहार को लेकर यात्री रिजर्वेशन करा रहे हैं। ट्रेन में 24 घंटे पहले ही तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होती है। नो रूम के चलते तत्काल टिकट मिलने की संभावना भी बेहद कम है। त्योहार में कुछ अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

खून देने शिविर में पहुंचे अग्रवाल, कर्मी जांच करने लगा तो उठ गए.. आप भी देखिए

मुरादाबाद:  भाजपा की ओर से मंगलवार को आयोजित शिविर में रक्तदान के लिए बेड पर लेटे मेयर विनोद अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हंसी मजाक की जा रही है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में भाजपाइयों ने रक्तदान किया था। इस शिविर में मेयर विनोद अग्रवाल भी पहुंचे थे। रक्तदान शिविर को लेकर उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में मेयर रक्तदान के लिए बेड पर लेट जाते हैं। जिला अस्पताल का कर्मचारी जब चेक करते लगता है तो हंसी मजाक के दौरान मेयर बेड से उठकर बैठ जाते हैं। मेयर विनोद अग्रवाल ने बताया कि वह रक्तदान करने गए थे। बेड पर लेटे थे। जांच में शुगर आने पर स्टाफ ने रक्तदान करने से मना कर दिया।

पीएम के जन्म दिन पर लगा था रक्तदान शिविर
मुरादाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। भाजपा कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने मेयर विनोद अग्रवाल अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे। तभी यह वाकया हुआ।

तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी वाले विवाद पर काशी में नाराजगी, संत बोले- ये धार्मिक अपराध

वाराणसी:  आंध्र प्रदेश में भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलने के मामले में वाराणसी के संत व जानकारों की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि यह धार्मिक अपराध है। इस मामले में निष्पक्ष रूप से जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए।

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रोफेसर राम नारायण द्विवेदी ने इस मामले पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तिरुपति मंदिर में लड्डुओं का प्रसाद बनाने की सामग्री में गो-वंश की चर्बी और मांस मिलाने की सूचना आधिकारिक रूप से आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू द्वारा दिए जाने पर हिंदू समाज के श्रद्धालुओं को ठेस पहुंची है।

30 करोड़ भक्तों की आस्था से जुड़ा है मामला
प्रोफेसर राम नारायण ने कहा कि नायडू ने बताया था कि यह तथ्य पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुआ था, जिसका खुलासा सरकार की प्रयोगशाला रिपोर्ट में हुआ। प्रोफेसर ने कहा कि हम इसकी कटु निंदा करते हैं। हमारी केंद्र सरकार व आंध्र प्रदेश सरकार से मांग है कि इस तथ्य की गंभीरता से और जांच होनी चाहिए। विद्वत परिषद शीघ्र ही बैठक कर इस बारे में उचित निर्णय लेगी। क्योंकि इस तथ्य से तिरुपति जाने वाले लगभग 30 करोड़ हिंदू भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है।

वहीं प्रसाद में चर्बी मिलने के मामले में वाराणसी अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि ये धार्मिक अपराध है। कहा कि आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने प्रसाद में चर्बी मिलाए जाने का जो मुद्दा उठाया है यह बहुत ही गंभीर है। धार्मिक दृष्टि से यह अक्षम्य अपराध है।

यूपी के मंत्री बोले- मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को सीएम आवास में बुलाकर सम्मानित करते थे अखिलेश

बहराइच:बहराइच जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को महसी तहसील क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचे। वहां पर मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम और एसपी भी मौजूद रहीं।

मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश के सारे बयान तथ्यहीन होते हैं। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी। इस समय भाजपा सरकार में कानून का राज हैमंत्री ने कहा की अखिलेश सरकार में मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को बुलाकर सीएम आवास में सम्मानित किया जाता था और अब अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। इसी का नतीजा है कि जनता ने उनको 2017 में रिजेक्ट किया, 2022 में रिजेक्ट किया और अब 2027 में भी उनको जनता रिजेक्ट करने जा रही है।

अखिलेश ने सीएम योगी पर की तल्ख टिप्पणी, डिप्टी सीएम केशव बोले- सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें

लखनऊ:  यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा व भाजपा नेताओं के बयानों में तल्खी बढ़ गई है। इस बयानबाजी में पार्टी के अन्य नेता भी शामिल हो गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक्स पर दिए गए एक बयान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाषा से पहचानिए असली संत महंत, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत।

इस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने अखिलेश यादव से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव आप कांग्रेस के मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से भाषा की मर्यादा भूल गए हैं और आपकी बयानबाजी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है। ऐसे बयान के लिए आप सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगें। आपकी भाषा ही सपा को समाप्त वादी पार्टी बनायेगी।

अखिलेश के इस बयान के बाद भाजपा के अन्य नेता भी सपा अध्यक्ष पर हमलावर हो रहे हैं। भाजपा नेता नीरज सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि समाजवाद का चोला ओढ़े, घूम रहे जयचंद। संस्कार बोल रहे हैं, कौन है संत महंत।

‘कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सली चला रहे’, पीएम मोदी ने खूब चलाए सियासी तीर

वर्धा:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी को टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सली चला रहे हैं। महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज आप जिस कांग्रेस को देख रहे हैं, वह वह पार्टी नहीं है, जिससे महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्ति जुड़े थे।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में नफरत का भूत घुस गया है। आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा ने दम तोड़ दिया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं के विदेश में दिए गए भाषणों में ‘भारत विरोधी एजेंडे’ की भी बात की, लेकिन उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, जिन्हें अमेरिका में आरक्षण प्रणाली को खत्म करने के अपने बयान के लिए सत्तारूढ़ दल की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

सभा को संबाधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2 दिन पहले ही हम सबने विश्वकर्मा पूजा का उत्सव मनाया है और आज वर्धा की पवित्र धरती पर हम ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की सफलता का उत्सव मना रहे हैं। आज ये दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि 1932 में आज ही के दिन महात्मा गांधी जी ने अस्पृश्यता के खिलाफ अभियान शुरू किया था। विश्वकर्मा योजना के जरिए हमने श्रम से समृद्धि, कौशल से बेहतर कल का जो संकल्प लिया है। बापू की प्रेरणाएं हमारे उन संकल्पों को सिद्धि तक ले जाने का माध्यम बनेगी। मैं इस योजना से जुड़े सभी लोगों, देशभर के सभी लाभार्थियों को इस अवसर पर बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा, ‘आज अमरावती में ‘पीएम मित्र पार्क’ की आधारशिला भी रखी गई है। आज का भारत अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को वैश्विक बाजार में टॉप पर ले जाने के लिए काम कर रहा है। देश का लक्ष्य है – भारत की टेक्सटाइल सेक्टर के हजारों वर्ष पुराने गौरव को पुनर्स्थापित करना। अमरावती का ‘पीएम मित्र पार्क’ इसी दिशा में एक और बड़ा कदम है।’