Friday , October 25 2024

Editor

पानी और जमीन ही नहीं, चांद पर पहुंचने से इंसान को मिलेगी ये जरूरी चीज…

भारत का तिरंगा चांद पर लहराने को तैयार है. बुधवार की शाम 6 बजे चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर चांद की सतह को छुएगा और उसके बाद प्रज्ञान रोवर अपना काम शुरू करेगा. चांद पर इसरो ने अपनी छाप छोड़ने के लिए हर तैयारी कर ली है और अगर लैंडिंग सफल होती है तो भारत दुनिया का ऐसा देश बनेगा, जो चांद के इस हिस्से में पहली बार लैंड किया हो.

लेकिन चांद के इस दक्षिणी ध्रुव में जाने से क्या होगा, क्या सिर्फ इसरो का मकसद पानी की तलाश करना है या कुछ और भी है? जानिए…

इंसान लगातार चांद पर बस्तियां बसाने की बात करता है. कई बार खबरें आती हैं कि चांद पर जमीन कितनी महंगी बेची गई है या चांद पर इंसानी कॉलोनियां बनने वाली हैं. ये सब भविष्य की लड़ाई है और इसके लिए ही दुनियाभर की कई स्पेस एजेंसियां अपना सबकुछ झोंके हुए हैं. चांद पर भेजे गए चंद्रयान-3 का मूल मकसद दक्षिणी ध्रुव में पानी की खोज करना है. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे पहलू हैं, जिनके लिए इसरो पूरी तैयारी किए हुए है.

चांद पर इंसानी बस्तियां बसाने और पानी की खोज के अलावा यहां मिलने वाले अन्य तत्वों पर भी जोर दिया जा रहा है. इनमें हीलियम-3 जैसे तत्व भी शामिल हैं, इनके अलावा कुछ ऐसी चीज़ें यहां मौजूद हो सकती हैं जो भविष्य में दुनिया के काम आ सकें. इसरो के पूर्व ग्रुप डायरेक्टर सुरेश नाइक ने एक अखबार को बताया कि ऐसी उम्मीद है कि चांद के इस हिस्से में बड़ी संख्या में पानी होगा. लेकिन इससे अलग जो अहम फैक्टर है, वो पावर जेनरेटर का है क्योंकि इस हिस्से की टोपोग्राफी बिल्कुल अलग है.

उन्होंने कहा कि यहां ऐसा हिस्सा भी है जो पूरी तरह से ढका हुआ है, जबकि ऊंचा हिस्सा भी है. इसके कुछ हिस्से में सूरज की रोशनी आती है, जहां मानवीय कॉलोनी बसाने की संभावना है और चीन इस ओर कदम भी बढ़ा रहा है. इसके अलावा चांद पर कई तत्व हैं, इनमें सबसे अहम हीलियम-3 है जो कि इंसान के लिए पॉल्यूशन रहित इलेक्ट्रिसिटी बनाने में मदद कर सकता है. अगले 2-3 साल में चांद पर पहुंचने वाले देशों की रेस तेज हो जाएगी, सिर्फ अगले 2 साल में ही दुनियाभर से 9-10 मिशन लॉन्च होने वाले हैं.

मेडिटेरेनियन लाइफस्टाइल कम कर सकती है कैंसर से मौत का खतरा, इसके और भी कई स्वास्थ्य लाभ…

कैंसर, वैश्विक स्तर पर मृत्यु के प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है, जो हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बनती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, हमारे लाइफस्टाइल और आहार की कई आदतें कैंसर के खतरे को बढ़ाने वाली हो सकती हैं, जिनसे बचाव को लेकर लोगों को प्रयास करते रहना चाहिए। अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि कैंसर का जोखिम सभी उम्र और लिंग वालों में हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतते रहना बहुत आवश्यक है।

कैंसर के खतरे को कैसे कम किया जा सकता है इस बारे में जानने के लिए शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन किया, इसमें पाया गया है कि अगर आप मेडिटेरेनियन लाइफस्टाइल और आहार का पालन करते हैं तो यह आपमें ज्यादातर प्रकार के कैंसर के खतरे को कम करने में लाभकारी हो सकती है।

मेडिटेरेनियन आहार से होने वाले स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए वैश्विक स्तर पर इसकी मांग पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है।

ला यूनिवर्सिडैड ऑटोनोमा और हार्वर्ड टी.एच. के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में पाया गया कि मेडिटेरेनियन लाइफस्टाइल वाली चीजों को आहार में शामिल करना आपके लिए कई प्रकार से लाभकारी हो सकता है। इस तरह के आहार में फलों, सब्जियों और साबुत अनाज जैसी स्वस्थ खान-पान की आदतों के साथ ऐडेड शुगर और नमक की मात्रा को कम करने पर जोर दिया जाता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पर्याप्त आराम, शारीरिक गतिविधि और समाजीकरण को बढ़ावा देने वाली आदतों को कैंसर मृत्यु दर का जोखिम कम करने वाला पाया गया है।

X के कुछ नए Feature …

X ने अधिकतम डायरेक्ट मैसेज- DM ग्रुप चैट का आकार बढ़ा दिया है. अगले सप्ताह DM में भी एक अच्छा सुधार आने की उम्मीद है. X Owner Elon Musk ने पत्रकारों को अच्छी आय और लिखने की अधिक स्वतंत्रता का ऑफर दिया है.

सैन फ्रांसिस्को: एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने अधिकतम डायरेक्ट मैसेज (डीएम) ग्रुप चैट का आकार 150 से बढ़ाकर 200 कर दिया है. X में उत्पाद इंजीनियर एनरिक ने मंगलवार को पोस्ट किया, “अधिकतम डीएम ग्रुप का आकार 150 से बढ़ाकर 200 कर दिया गया है. और अगले सप्ताह डीएम में भी एक अच्छा सुधार आ रहा है, इसलिए अपनी आँखें खुली रखें.” अपडेट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा, “क्या इसकी भी कोई सीमा होनी चाहिए?”

कई यूजर्स ने नए अपडेट पर अपने विचार भी व्यक्त किए. एक उपयोगकर्ता ने कहा, “मुझे यह जानना अच्छा लगेगा कि कौन इतने लोगों के साथ समूह ग्रुप करता है.” दूसरे ने पोस्ट किया, “शानदार सुविधा, लेकिन पहले मुझे इसका परीक्षण करने के लिए इतने सारे दोस्तों की आवश्यकता है.” दूसरी ओर, ट्विटर ब्लू बर्ड के लापता होने के बारे में एक उपयोगकर्ता के पोस्ट का जवाब देते हुए, X

शिमला में भारी बारिश, लैंडस्लाइड-पेड़ गिरने से कई सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश और फ्लैश फ्लड के अलर्ट को देखते हुए शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, धर्मशाला जिलों में तमाम आंगनवाड़ी, स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.

मंडी में आज और कल बंद रहेंगे स्कूल. सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में होने वाले पेपर भी रद्द. छत्तीसगढ़ में सतनामी आध्यात्मिक नेता बाल दास और IAS नीलकंठ टेकाम और सेवानिवृत्त जज बीजेपी में शामिल हो गए. BRICS बिजनेस फोरम में पीएम मोदी बोले, भारत जल्द 5 ट्रिलियन इकोनोमी बनेगा और आने वाले वर्षों में दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा. G-20 समिट में 7 से 10 सितंबर तक अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भारत में रहेंगे

 

झारखंड शराब और जमीन घोटाला: मंत्री के आवास सहित 32 ठिकानों पर ED की छापेमारी

झारखंड में शराब और जमीन घोटाले में ईडी ने राज्य के वित्त मंंत्र डॉ रामेश्वर उरांव के रांची स्थित निजी आवास सहित पांच शहरों में 32 ठिकानों पर बुधवार सुबह से छापामारी शुरू की। रांची के अलावा धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा में जिन ठिकानों पर छापेमारी हो रही है, वे झारखंड में शराब कारोबार के संचालक रहे योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के हैं।

ईडी को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राज्य में शराब कारोबार में घोटाले के जरिए करोड़ों की मनी लांड्रिंग हुई है।

बताया जा रहा है कि ईडी की अलग-अलग टीमों ने सुबह 7 से 8 बजे के बीच इन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के रांची के हरमू स्थित आवास पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दबिश दी गई। रांची के बरियातू में राज्य के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और उनके पुत्र का आवास है। वहां भी सुबह से सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच तलाशी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब कारोबार में मंत्री पुत्र का भी पैसा लगा है। रांची की एक वाहन एजेंसी के संचालक विनय सिंह, जमीन कारोबारी अभिषेक झा और कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घर पर भी रेड पड़ी है। 100 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी में लगे हैं।

शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर मार्च महीने में आयकर का भी छापा पड़ा था। इस दौरान पता चला था कि उन्होंने 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है। आयकर विभाग ने समन जारी कर योगेंद्र तिवारी को 27 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया था। सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर शराब कारोबारी की कंपनी के निदेशक संतोष मंडल ने 15 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अर्जित करने की बात स्वीकार की थी।

माना जा रहा है कि आयकर विभाग ने ये सूचनाएं ईडी के साथ साझा की हैं। इसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। झारखंड में शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट की संलिप्तता भी सामने आई है। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की ईडी जांच पहले से चल रही है। झारखंड में भी शराब कारोबार में सरकार ने छत्तीसगढ़ की सरकारी कंपनी को कंसल्टेंट बनाया था।

जांच एजेंसी का मानना है कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां भी शराब कारोबार में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। इसे लेकर ईडी की छत्तीसगढ़ इकाई झारखंड के दो आईएएस से कुछ महीने पहले पूछताछ कर चुकी है। एक माह पहले ईडी ने शराब के नकली होलोग्राम की सप्लाई मामले में नोएडा की एक कंपनी के खिलाफ एफआईआर की थी। उस एफआईआर में जिक्र है कि कंपनी ने झारखंड में भी नकली होलोग्राम की सप्लाई की।

लगभग सभी राज्यों के स्कूलों में होगा चन्द्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग का सीधा प्रसारण

आज चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग (chandrayaan 3 landing) होगी। मध्य प्रदेश के सभी विद्यालयों में चंद्रयान-3 की लैंडिंग को लाइव दिखाया जाएगा। इस सिलसिले में लोक शिक्षा संचनालय ने आदेश जारी किए है।

सभी जिला शिक्षा अफसरों को निर्देश दिए गए है। शाम 5:30 से 6:30 बजे तक विशेष सभा आयोजित कर लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी। इधर, उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए विशेष भस्म आरती की गई है।

लोक शिक्षा संचनालय ने सभी विद्यालयों में लाइव स्ट्रीमिंग के लिए संपर्क करने निर्देश दिये है। जो विद्यार्थी 23 अगस्त को लाइव स्ट्रीमिंग ना देख पाए, उन्हें अगले दिन रिकॉर्डिंग दिखाने का निर्देश दिया है। बच्चों को अब तक के चंद्रायन एवं आज की लाइव लैंडिंग दिखाया जाएगा। चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग के उत्सव में आम लोग भी सम्मिलित हो सकेंगे।

वहीं आंचलिक विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम आयोजित होगा। चंद्र इमेजरी इंटरैक्टिव के जरिए चंद्रयान 3 मिशन की लैंडिंग साइट का टूर एवं इंटरैक्टिव सत्र होगा। चंद्रयान 3 लैंडर के सॉफ्ट-लैंडिंग पर विशेषज्ञ गहन विश्लेषण, व्याख्या एवं प्रश्नोत्तरी का सत्र आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 5:30 से 7:00 बजे तक होगा।

इधर बुधवार को महाकाल मंदिर में चंद्रयान 3 की कामयाब लैंडिंग के लिए विशेष भस्म आरती की गई। इसरो के मुताबिक, चंद्रयान-3 23 अगस्त को तकरीबन 6 बजकर चार मिनट पर चंद्रमा पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं भक्तों में भी इसे लेकर बहुत उत्साह दिखाई दिया। भक्त भी अपने हाथों में फोटो लेकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित हुए।

जानिए, चन्द्रयान 3 और चाँद से जुड़े कई रहस्यमयी राज…

भारत का तीसरा चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3 रवाना होने के 40 दिनों के बाद बुधवार को चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने के लिए तैयार है, पूरे विश्न की निगाहें इस पर लगी हुई है अगर मून पर ये लैडिंग सफल होती है तो हमारा देश भारत ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।

अभी तक ये सफल कारनामा अमेरिका, USSR (अब रूस) और चीन ही कर चुके हैं। इस मिशन के सफल होने के लिए पूरे देश में पूजा पाठ का भी आयोजन शुरू हो गया है।

मालूम हो कि चंद्रमा वैज्ञानिकों के लिए एक ‘रोचक विषय’ है तो वहीं साहित्य और कवियों के लिए चांद ‘महबूब’ है तो वहीं वैदिक धर्म में चांद को ‘चंद्रदेव’ के रूप में पूजा जाता है, जिनके बिना ‘करवा चौथ’ की पूजा पूरी ही नहीं होती है।

इस्लाम के सारे त्योहार ‘मून कैलेंडर ‘से ही तय होते हैं

जबकि इस्लाम के सारे त्योहार ‘मून कैलेंडर ‘से ही तय होते हैं तो वहीं भारत के हर बच्चे के लिए चांद केवल ‘चंदा मामा’ ही है। देश का शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां मां ने अपने बच्चे को ‘चंदा मामा’ की ‘लोरी’ नहीं सुनाई होगी।

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि चंदा को आखिर ‘मामा’ ही क्यों कहते हैं? उसे भाई, दादा या चाचा क्यों नहीं कहते हैं? इस बारे में पौराणिक कथाओं में जिक्र मिलता है। कहा जाता है कि जब समुद्र मंथन हो रहा था तो समुद्र में से बहुत सारे तत्व निकले थे, जिसमें मां लक्ष्मी और चंद्रमा भी थे।

मां लक्ष्मी के बाद चंद्रमा निकले इसलिए वो लक्ष्मी मां के छोटे भाई बन गए और चूंकि वो लक्ष्मी जी को हम माता कहते हैं तो मां के भाई तो ‘मामा’ ही कहलाए ना इसलिए चांद को हम ‘चंदा मामा’ कहते हैं।

इसके पीछे दूसरा तर्क ये भी है चंद्रमा हमारी पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है और दिन-रात उसके साथ एक भाई की तरह रहता है अब चूंकि धरती को हम ‘मां’ कहते हैं इसलिए उनका भाई तो ‘मामा’ ही हुआ ना इसलिए चंदा केवल मामा हैं, चाचा, भईया या कोई और रिश्ते में हम उन्हें नहीं सोच पाते हैं

चंद्रयान-3; इस बार गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं,बैकअप का भी बैकअप है तैयार…

सौम्या पिल्लई देश अब से कुछ घंटों में नया इतिहास रचने जा रहा है। आज शाम छह बजकर 4 मिनट पर हमारा चंद्रयान 3 का लैंडर विक्रम चांद को चूमेगा। इसको लेकर जहां पूरे देश में उत्साह है, वहीं पूरी दुनिया की नजरें भी इस मिशन पर टिकी हैं।

लैंडिंग का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही लोगों की धड़कनें भी तेज हो रही हैं। विक्रम की सफल लैंडिंग के लिए मंदिर से लेकर मस्जिद तक कामना की जा रही है। इन सबके बीच इसरो चीफ एस सोमनाथ मिशन की सफलता को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि चंद्रयान-2 अभियान से सीख लेते हुए हमने इस बार गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है। चंद्रयान-3 अभियान की सफलता के लिए बैकअप का भी बैकअप प्लान तैयार है। पेश हैं इसरो प्रमुख से बातचीत के प्रमुख अंश।

लैंडिंग के लिए कैसी तैयारी है?
लैंडर विक्रम बिल्कुल ठीक तरह से काम कर रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि यह एक सफल मिशन होगा। यह आत्मविश्वास उस काम से आ रहा है, जो हमारी टीमों ने 2019 में चंद्रयान-2 की हार्ड लैंडिंग के बाद पिछले चार वर्षों में की। ऐसे में यह अति आत्मविश्वास नहीं है। हमने पूरी प्रणाली का कई स्तर पर सत्यापन किया है।

अब तक कोई कठिनाई आई है?
मिशन के दौरान सब कुछ हमारी योजना के अनुसार हुआ। हमें कुछ आश्चर्यजनक नतीजे भी मिले। पहले हमने योजना बनाई थी कि प्रणोदन मॉड्यूल करीब तीन से छह माह कक्षा में सक्रिय रहेगा लेकिन अतिरिक्त ईंधन होने की वजह से प्रणोदन मॉड्यूल कई वर्षों तक कक्षा में जीवंत रह सकता है।

पिछली गलतियों से बचने के लिए इस बार बेहतर ढंग से तैयार हैं?
हां। चंद्रयान-2 अंतिम चरण तक ठीक चला, लेकिन हम सॉफ्ट लैंडिंग नहीं कर पाए, क्योंकि हम अधिक वेग से उतरे थे। चंद्रयान-2 के दौरान हमारी एक गलती यह थी कि हमने लैंडिंग स्थल को 500×500 मीटर के सीमित क्षेत्र में रखा था। हमने कई और गलतियां की, जिनका सामना यान को करना पड़ा। इस बार हम बेहतर ढंग से तैयार हैं।

ऐसी क्या बातें हैं, जो लैंडिंग के समय गलत हो सकती हैं?
हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए। यदि ऐसा होना है, तो सब गलत हो सकता है। यदि चीजों को हमारे अनुसार चलना है, तो कुछ गलत नहीं होगा। सवाल यह होना चाहिए कि यदि कुछ गलत हुआ तो क्या हम स्थिति संभालने को तैयार हैं? और इसका उत्तर है, हां।

आज का राशिफल; 23 अगस्त 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपका कोई विशेष दायित्व पूरा हो सकता है। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार के लोगों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप यदि किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखनी होगी। स्वास्थ्य में यदि आपको कोई समस्या उत्पन्न हो रही थी, तो उसमें आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा। माताजी से आप अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं। आप संतान के लिए अपने कुछ पुराने रीति रिवाज को छोड़कर नए को अपना सकते हैं, लेकिन आपकी कोई बात परिवार के किसी सदस्य को बुरी लग सकती है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपका कोई संम्पति संबंधित विवाद कानून में चल रहा है, तो उसमे आपको परेशानी होगी। आप अपने आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस करेंगे, उसके कारण आपको निर्णय लेने के लिए भी सोच विचार कर सकते हैं। जो लोग शेयर मार्केट में धन का निवेश करते हैं, वह किसी अनुभवी व्यक्तियो के सलाह मश्वरे से आगे बढ़े। आप परिवार के सदस्यों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें।आपका कोई पुराना लेनदेन आज पूरा हो सकता है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी के करियर में आपको उछाल देखने को मिलेगा। आपको यदि कोई चिंता थी, तो वह भी काफी हद तक कम होगी। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है, इसलिए अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े। परिवार में किसी शुभ व मागंलिक कार्यक्रम के होने के योग बनते दिख रहे हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तब वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए बाकी दोनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। आप कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में आज दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपका कोई संपत्ति खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन आप उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि को करने की भी पूरी योजना बना सकते हैं, जो लोग ऑनलाइन कार्य करते हैं, उन पर काम का बोझ अधिक रहेगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य से कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है, जिसमें आपको सामने वाले की बात भी सुनी होगी। कार्यक्षेत्र में आप कुछ परिवर्तन करेंगे, तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचना होगा, नहीं तो बेवजह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच जो दूरियां आ गई थी, वह भी कम होगी।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको किसी काम पर पूरा न होने के कारण मानसिक चिंता बनी रहेगी। व्यापार कर रहे लोगों को अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। आप यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसे बहुत ही सावधानी से चलाना होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपको खुशी होगी। आपके परिवार का सदस्य यदि आपसे कोई मदद मांगेगा, तो आप वह भी अवश्य करेंगे।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपका कोई पुराना वाद-विवाद खत्म हो सकता है। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ेगी। आपको कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी। घूमने फिरने के दौरान आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें, नहीं तो वह उसका फायदा उठा सकते हैं। बिजनेस में आप कुछ नए लोगों को शामिल करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नये मकान, दुकान, प्लाट आदि खरीदने तक का सपना पूरा होगा। आप और परिवार के सदस्यों को कहीं मंदिर आदि घुमाने लेकर जा सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों की किसी गलत बात में हां में हां मिलाने से बचना होगा, नहीं तो बाद में उन्हें समस्या आ सकती है। परिवार व मित्रों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। व्यस्त जीवन में चल रही समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्य सूत्र में यदि आपने कोई परिवर्तन किया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप स्वास्थ्य में गिरावट रहने के कारण आज थोड़ा परेशान रहेंगे। परिवार में मित्रों से आप कुछ नया सीखने की योजना बना सकते हैं। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलती देख रही है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आपको बिजनेस में कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। जो लोग शेयर मार्केट में धन का निवेश कर सकते हैं, उन्हें सावधान रहना होगा। आपका कोई वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी बिजनेस की नई योजना की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। बिजनेस मे पार्टनरशिप में यदि किसी बड़ी डील को फाइनल किया, तो उसमे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई महंगा गिफ्ट मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। जो लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता देख रहा है।

पोस्ट ऑफिस की इन बचत योजनाओं पर मिल रहा तगड़ा ब्याज, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को है फायदा

डाक घर देश के करोड़ों लोगों के लिए समय-समय पर कई बचत योजनाएं लेकर आती रहती है. इसमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, किसान विकास पत्र आदि जैसी कई छोटी बचत योजनाओं के नाम शामिल है. इस स्कीमों को देश के अलग-अलग वर्गों की जरूरतों के हिसाब से बनाया

योजनाओं को आकर्षक बनाने के लिए सरकार समय-समय पर इसकी ब्याज दरों में बदलाव भी करती रहती है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.हर व्यक्ति अपनी कमाई का एक हिस्सा सेविंग के लिए जरूर रखता है. वैसे तो मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आज भी देश की एक बड़ी आबादी है जो सरकार समर्थित स्कीमों में ही निवेश करना पसंद करती है.

1. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

सीनियर सिटीजन नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम का नाम है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS). इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक के नागरिक ज्वाइंट खाते में 30 लाख रुपये तक जमा करके हर 8.2 फीसदी तक के ब्याज दर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. वहीं सिंगल खाते में 15 लाख रुपये तक डिपॉजिट करने की अनुमति मिलती है.

2. सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना बच्चियों के लिए शुरू की गई सरकार की स्पेशल स्कीम में से एक है. इस स्कीम के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के लिए आप पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आपको हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश करनी सुविधा मिलती है. इसके बाद बच्ची के 21 वर्ष पूरे होने के बाद वह पूरे पैसे को निकाल सकती है. इस जुलाई से सितंबर की तिमाही में 8.00 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर सरकार द्वारा तय किया गया है.

3. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत आप पोस्ट ऑफिस में सिंगल या ज्वाइंट खाते खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत ज्वाइंट खाते में अधिकतम 15 लाख और सिंग खाते में 9 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं. सरकार ने जुलाई से सितंबर की तिमाही में योजना पर 7.4 फीसदी ब्याज दर तय किया है.

4. किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र योजना पोस्ट ऑफिस की एक और स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसके तहत आप कुल 115 महीने में निवेश की गई राशि डबल हो जाती है. इस स्कीम में निवेश की सीमा कोई तय नहीं की गई है और सरकार जुलाई से सितंबर की तिमाही में योजना पर 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है.

5. पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम भी शानदार छोटी बचत योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के तहत हर महीने छोटी राशि निवेश करके आप बड़ा फंड प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत 5 साल की आरडी स्कीम पर अधिकतम 7.5 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

6. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत आप 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. यह बैंकों की एफडी स्कीम के समान ही है. इस योजना में निवेश करने पर आपको 7.5 फीसदी के दर से ब्याज का लाभ मिलेगा.

7. पब्लिक प्रोविडेंट फंड

यह पोस्ट ऑफिस की लंबी अवधि की बचत योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के तहत आप हर साल 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये की राशि निवेश कर सकते हैं. वहीं योजना के तहत 7.1 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है.