Friday , October 25 2024

Editor

आज का राशिफल; 23 अगस्त 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपका कोई विशेष दायित्व पूरा हो सकता है। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार के लोगों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप यदि किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखनी होगी। स्वास्थ्य में यदि आपको कोई समस्या उत्पन्न हो रही थी, तो उसमें आपको डॉक्टरी परामर्श लेना होगा। माताजी से आप अपने मन की किसी इच्छा को जाहिर कर सकते हैं। आप संतान के लिए अपने कुछ पुराने रीति रिवाज को छोड़कर नए को अपना सकते हैं, लेकिन आपकी कोई बात परिवार के किसी सदस्य को बुरी लग सकती है।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आपका कोई संम्पति संबंधित विवाद कानून में चल रहा है, तो उसमे आपको परेशानी होगी। आप अपने आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस करेंगे, उसके कारण आपको निर्णय लेने के लिए भी सोच विचार कर सकते हैं। जो लोग शेयर मार्केट में धन का निवेश करते हैं, वह किसी अनुभवी व्यक्तियो के सलाह मश्वरे से आगे बढ़े। आप परिवार के सदस्यों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें।आपका कोई पुराना लेनदेन आज पूरा हो सकता है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी के करियर में आपको उछाल देखने को मिलेगा। आपको यदि कोई चिंता थी, तो वह भी काफी हद तक कम होगी। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है, इसलिए अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े। परिवार में किसी शुभ व मागंलिक कार्यक्रम के होने के योग बनते दिख रहे हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तब वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए बाकी दोनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। आप कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में आज दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपका कोई संपत्ति खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन आप उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि को करने की भी पूरी योजना बना सकते हैं, जो लोग ऑनलाइन कार्य करते हैं, उन पर काम का बोझ अधिक रहेगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य से कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है, जिसमें आपको सामने वाले की बात भी सुनी होगी। कार्यक्षेत्र में आप कुछ परिवर्तन करेंगे, तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा। आप किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचना होगा, नहीं तो बेवजह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच जो दूरियां आ गई थी, वह भी कम होगी।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको किसी काम पर पूरा न होने के कारण मानसिक चिंता बनी रहेगी। व्यापार कर रहे लोगों को अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। आप यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसे बहुत ही सावधानी से चलाना होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपको खुशी होगी। आपके परिवार का सदस्य यदि आपसे कोई मदद मांगेगा, तो आप वह भी अवश्य करेंगे।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपका कोई पुराना वाद-विवाद खत्म हो सकता है। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ेगी। आपको कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी। घूमने फिरने के दौरान आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें, नहीं तो वह उसका फायदा उठा सकते हैं। बिजनेस में आप कुछ नए लोगों को शामिल करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी नये मकान, दुकान, प्लाट आदि खरीदने तक का सपना पूरा होगा। आप और परिवार के सदस्यों को कहीं मंदिर आदि घुमाने लेकर जा सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों की किसी गलत बात में हां में हां मिलाने से बचना होगा, नहीं तो बाद में उन्हें समस्या आ सकती है। परिवार व मित्रों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। व्यस्त जीवन में चल रही समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्य सूत्र में यदि आपने कोई परिवर्तन किया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप स्वास्थ्य में गिरावट रहने के कारण आज थोड़ा परेशान रहेंगे। परिवार में मित्रों से आप कुछ नया सीखने की योजना बना सकते हैं। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलती देख रही है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखना होगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो कुछ मौसमी बीमारी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आपको बिजनेस में कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। जो लोग शेयर मार्केट में धन का निवेश कर सकते हैं, उन्हें सावधान रहना होगा। आपका कोई वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी बिजनेस की नई योजना की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। बिजनेस मे पार्टनरशिप में यदि किसी बड़ी डील को फाइनल किया, तो उसमे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई महंगा गिफ्ट मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। जो लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने किसी काम को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता देख रहा है।

पोस्ट ऑफिस की इन बचत योजनाओं पर मिल रहा तगड़ा ब्याज, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को है फायदा

डाक घर देश के करोड़ों लोगों के लिए समय-समय पर कई बचत योजनाएं लेकर आती रहती है. इसमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, किसान विकास पत्र आदि जैसी कई छोटी बचत योजनाओं के नाम शामिल है. इस स्कीमों को देश के अलग-अलग वर्गों की जरूरतों के हिसाब से बनाया

योजनाओं को आकर्षक बनाने के लिए सरकार समय-समय पर इसकी ब्याज दरों में बदलाव भी करती रहती है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.हर व्यक्ति अपनी कमाई का एक हिस्सा सेविंग के लिए जरूर रखता है. वैसे तो मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आज भी देश की एक बड़ी आबादी है जो सरकार समर्थित स्कीमों में ही निवेश करना पसंद करती है.

1. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

सीनियर सिटीजन नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम का नाम है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS). इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक के नागरिक ज्वाइंट खाते में 30 लाख रुपये तक जमा करके हर 8.2 फीसदी तक के ब्याज दर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. वहीं सिंगल खाते में 15 लाख रुपये तक डिपॉजिट करने की अनुमति मिलती है.

2. सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना बच्चियों के लिए शुरू की गई सरकार की स्पेशल स्कीम में से एक है. इस स्कीम के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के लिए आप पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आपको हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश करनी सुविधा मिलती है. इसके बाद बच्ची के 21 वर्ष पूरे होने के बाद वह पूरे पैसे को निकाल सकती है. इस जुलाई से सितंबर की तिमाही में 8.00 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर सरकार द्वारा तय किया गया है.

3. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत आप पोस्ट ऑफिस में सिंगल या ज्वाइंट खाते खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत ज्वाइंट खाते में अधिकतम 15 लाख और सिंग खाते में 9 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं. सरकार ने जुलाई से सितंबर की तिमाही में योजना पर 7.4 फीसदी ब्याज दर तय किया है.

4. किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र योजना पोस्ट ऑफिस की एक और स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसके तहत आप कुल 115 महीने में निवेश की गई राशि डबल हो जाती है. इस स्कीम में निवेश की सीमा कोई तय नहीं की गई है और सरकार जुलाई से सितंबर की तिमाही में योजना पर 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है.

5. पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम भी शानदार छोटी बचत योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के तहत हर महीने छोटी राशि निवेश करके आप बड़ा फंड प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत 5 साल की आरडी स्कीम पर अधिकतम 7.5 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

6. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत आप 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. यह बैंकों की एफडी स्कीम के समान ही है. इस योजना में निवेश करने पर आपको 7.5 फीसदी के दर से ब्याज का लाभ मिलेगा.

7. पब्लिक प्रोविडेंट फंड

यह पोस्ट ऑफिस की लंबी अवधि की बचत योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के तहत आप हर साल 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये की राशि निवेश कर सकते हैं. वहीं योजना के तहत 7.1 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है.

ITR फाइल करने वालों के ल‍िए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, कहा औसत आमदनी बढ़कर तीन गुना हुई.

अगर आपने भी आयकर रिटर्न (ITR) फाइल क‍िया है तो यह खबर आपको जरूर जाननी चाह‍िए. पीएम मोदी ने कहा कि आईटीआर फाइल‍िंग के आंकड़ों से पता चलता है क‍ि प‍िछले नौ साल में औसत आय तीन गुना हुई है.

इससे पता चलता है क‍ि अलग-अलग क्षेत्रों में मजबूती और रोजगार के अवसर बढ़े हैं. पीएम ने कहा क‍ि 2014 से पहले देश में ‘भ्रष्टाचार और घोटालों’ का युग था और गरीबों के अधिकार व उनके पैसे लूटे जा रहे थे. लेकिन अब हर पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट में पहुंच रहा है.

13.5 करोड़ लोग बीपीएल कैटेगरी से बाहर आए

प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें वीड‍ियो ल‍िंक के जर‍िये ‘मध्‍य प्रदेश रोजगार मेले’ को संबोध‍ित करते हुई कहीं. पीएम मोदी ने नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पांच साल में 13.50 करोड़ भारतीय बीपीएल कैटेगरी से बाहर आए हैं. पीएम ने कहा क‍ि ‘अमृत काल’ के पहले साल में ही सकारात्मक खबरें आनी शुरू हो गई हैं, जो बढ़ती समृद्धि और घटती गरीबी को दर्शाती हैं.

औसत आमदनी बढ़कर तीन गुना हुई
पीएम ने कहा क‍ि आयकर रिटर्न (ITR) के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले नौ साल के दौरान भारतीयों की औसत आय 4 लाख रुपये से बढ़कर 13 लाख रुपये हो गई है. उन्होंने बताया क‍ि लोग न‍िम्‍न से उच्च आय वर्ग की तरफ बढ़ रहे हैं. मोदी ने कहा कि आंकड़ों से यह साफ है क‍ि सभी सेक्‍टर को ताकत मिल रही है और रोजगार के मौके पैदा हो रहे हैं.

इकोनॉमी 10वें स्थान से 5वें पायदान पर पहुंची
उन्होंने कहा कि लोगों का व‍िश्‍वास बढ़ रहा है. वे इस व‍िश्‍वास के साथ अपना टैक्‍ स जमा कर रहे हैं क‍ि उनका हर पैसा देश के विकास पर खर्च होगा. देश की इकोनॉमी 2014 में दुन‍ियाभर में 10वें स्थान से अब 5वें पायदान पर पहुंच गई है. साल 2014 से पहले भ्रष्टाचार और घोटालों के युग में गरीबों के अधिकार और उनके पैसे को उनके खातों में पहुंचने से पहले ही लूट लिया जाता था. अब, एक-एक पैसा सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि निवेश से नए रोजगार पैदा हुआ है और 2014 के बाद भारत में पांच लाख नए कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिससे कई लोगों को रोजगार मिला है. इस मौके पर 5,580 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिये गये.

रात में भी बांध सकते हैं राखी, भद्राकाल के बाद मिलेगा इतना समय…

श्रावण का महीना चल रहा है. लोगों को अब सबसे ज्यादा भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन का इंतजार है. इस बार राखी का त्योहार पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा, लेकिन ग्रह दशाओं ने इस बार ऐसा संयोग बनाया है कि पूर्णिमा दो दिन रहने वाली है. लोगों में अब भी संशय है कि क्या राखी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा या फिर 31 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में ज्योतिषाचार्यों का क्या कहना है, आइए जानते हैं..

कब मनाया जायेगा रक्षाबंधन का त्योहार?: ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. प्रणयन एम पाठक के मुताबिक, इस बार लोगों में दो दिन पूर्णिमा रहने की वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. श्रावण मास की पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शुरु होगी, जो 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. हालांकि, 30 अगस्त की सुबह से ही राखी बांधने पर रोक रहेगी. सुबह से ही रक्षाबंधन यानि पूर्णिमा शुरु हो जाएगी. इसके साथ ही भद्रकाल भी लग जाएगा.

कब कलाई पर बांध सकते हैं राखी: भद्रकाल का समय समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा सकता है. 30 अगस्त को पूर्णिमा वाले दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर 09 बजकर 3 मिनट के बाद राखी बांध सकती हैं. राखी बांधने की शुरुआत के साथ ही, जन्माष्टमी तक कभी भी राखी बांधी जा सकती है.

क्या रात में नहीं बांधी जा सकती राखी?: लोगों में मत है कि रात में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. इस सवाल पर पंडित डॉ. प्रणयन एम पाठक बताते हैं कि भद्रकाल के बाद राखी बांधने में कोई दोष नहीं होता है. रात्रि में 11 बजे तक राखी बांधी जा सकती है. राखी के लिए करीब 1 घंटा 57 मिनट का समय मिलेगा.

कैसे निकाला जाता है महूर्त?: ज्योतिषाचार्य की मानें तो त्योहारों का समय और महूर्त वैदिक ज्योतिष में तिथि ग्रह और नक्षत्रों की गणना कर निकाला जाता है. पूर्णिमा के दिन भी ग्रह नक्षत्रों की दशा के चलते भद्रकाल आता है. इसका समय पूर्णिमा के दिन कम या ज्यादा हो सकता है. इस बार भद्रा 30 अगस्त की रात 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. ये ऐसा समय होता है, जब शुभ कामों को वर्जित कर दिया जाता है. ऐसे समय में राखी नहीं बांधी जाती है.

‘दगाबाज प्रेमी’ की तलाश में बांग्लादेश की सोनिया अख्तर आ गई नोएडा.

पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर की चर्चा के बीच नोएडा से जुड़ी एक और इंटरनेशनल प्रेम कहानी सुर्खियों में आ गई है। छोटे से मासूम बच्चे को गोद में लेकर ‘दगाबाज प्रेमी’ की तलाश में बांग्लादेश की सोनिया अख्तर नोएडा आ गई है।

सीमा के प्रेमी सचिन ने जहां दूसरे पति से हुए बच्चों को स्वीकार किया है तो सोनिया का पति उसे और उसके बच्चे को छोड़कर भाग गया। हालांकि, सोनिया ने सीमा की तरह अवैध तरीके से बॉर्डर पार नहीं किया, बल्कि वीजा और पासपोर्ट के साथ आई है। उसने नोएडा पुलिस को अपनी कहानी बताते हुए मदद मांगी है।

बांग्लादेश के ढाका की रहने वाली सोनिया अख्तर का कहना है कि नोएडा के सौरभकांत तिवारी ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर धोखा दिया। उसके मुताबिक सौरभ उसके साथ ढाका में काम करता था। खुद के शादीशुदा होने की बात छिपाकर पहले उसने सोनिया को प्रेमजाल में फंसाया। फिर उसके साथ निकाह भी कर लिया। दोनों का एक बच्चा भी हुआ। लेकिन बाद में वह धोखा देकर भाग आया।

साथ नौकरी से निकाह तक
सोनिया अख्तर ने कहा कि सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ निकाह किया था। सौरभकांत बांग्लादेश में जनवरी 2017 से दिसंबर 2021 तक ढाका, बांग्लादेश में कल्टी मैक्स एनर्जीप्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। महिला ने पुलिस को अपने व अपने बेटे के पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं। पुलिस का कहना सौरभ कहां का रहने वाला है, इसकी पूरी जानकारी महिला को नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

सौरभ के साथ रहना चाहती है सोनिया अख्तर
नोएडा पहुंची सोनिया के गोद में मासूम बच्चा है तो आंखों में सौरभ को जल्द तलाशने की बेचैनी। पुलिस सुरक्षा में उसने मीडिया से कहा कि वह बांग्लादेशी है और नाम सोनिया अख्तर है। सोनिया ने कहा कि उसकी सौरभ से तीन साल पहले हुई थी। लेकिन वह भागकर आ गया है। सोनिया ने कहा कि वह सौरभ के साथ ही रहना चाहती है। इसके लिए उसने पुलिस और सरकार से मदद मांगी है।

शार्टकट कीज का सबसे अहम रोल, क्या होता है किस शॉर्टकट का काम…

हम सब रोजमर्रा के जीवन में कंप्यूटर का इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए करते हैं. कंप्यूटर का सबसे बड़ा फायदा है कि यह हर काम को आसान बना देता है.

इसमें सबसे अहम रोल हो जाता है शार्टकट कीज का. विंडोज में कीबोर्ड पर कई ऐसी शॉर्टकट कीज होती है जिनके उपयोग से मुश्किल काम एक क्लिक में हो जाते हैं. लेकिन अधिकतर लोगों को कई काम की शॉर्टकट कीज नहीं पता होती हैं, इसिलिए हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि Ctrl के साथ A से लेकर Z तक की शॉर्टकट कीज से क्या-क्या होता है.

क्या होता है किस शॉर्टकट का काम

Ctrl+A: इससे पेज पर मौजूद सारा कंटेंट एक साथ कॉपी हो जाता है.
Ctrl+B: इससे सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट बोल्ड यानी मोटे और गहरे रंग में हो जाता है.
Ctrl+C: इससे सेलेक्ट किया हुआ कंटेंट कॉपी हो जाता है.
Ctrl+D: इससे सेलेक्ट की हुई फाइल डिलीट हो जाती है. वहीं ब्राउजर में इसकी मदद से डायरेक्ट बुकमार्क एड किया जा सकता है.
Ctrl+E: इससे टेक्स्ट पेज के सेंटर पर आ जाता है.
Ctrl+F: इससे पेज पर किसी भी शब्द अथवा वाक्य को ढ़ूंढ़ा जा सकता है.
Ctrl+G: इससे किसी भी स्पेसिफिक पेज पर जाया जा सकता है.
Ctrl+H: इससे सेलेक्टेड टेक्स्ट को दूसरे टेक्स्ट से बदला जा सकता है.
Ctrl+I: इससे सेलेक्टेड टेक्स्ट इटैलिक में हो जाता है.
Ctrl+J: इससे टेक्स्ट को जस्टिफाई किया जा सकता है, यानी दोनों तरफ टेक्स्ट के एज एक समान हों.
Ctrl+K: इससे टेक्स्ट में हाइपरलिंक इंसर्ट की जा सकती है.
Ctrl+L: इससे टेक्स्ट लेफ्ट में अलाइन हो जाता है.
Ctrl+M: इससे पैराग्राफ के टेक्स्ट को लेफ्ट में किया जा सकता है.
Ctrl+N: इससे नया डॉक्यूमेंट, फाइल या विंडो ओपेन की जा सकती है.
Ctrl+O: इससे मौजूदा डॉक्यूमेंट ओपेन किया जा सकता है.
Ctrl+P: इससे डाक्यूमेंट प्रिंट किया जा सकता है.
Ctrl+Q: इससे पैराग्राफ का फॉर्मेट हटाया जाता है.
Ctrl+R: इससे टेक्स्ट राइट में अलाइन किया जा सकता है.
Ctrl+S: इससे डॉक्यूमेंट या फाइल सेव की जा सकती है.
Ctrl+T: इससे नयी टैब खोला जा सकता है.
Ctrl+U: इससे सेलेक्टेड टेक्स्ट अंडरलाइन हो जाता है.
Ctrl+V: इससे कॉपी किया हुआ टेक्स्ट पेस्ट किया जा सकता है.
Ctrl+W: इससे खुला हुआ टैब बंद किया जा सकता है.
Ctrl+X: इससे टेक्स्ट कट किया जा सकता है.
Ctrl+Y: इससे कोई एक्शन रीडू कर सकते हैं, यानी उसे दोहरा सकते हैं.
Ctrl+z: इससे किसी एक्शन को अनडू कर सकते हैं, यानी अंतिम एक्शन से पहले की स्थिति में जा सकते हैं.

सीमा हैदर ने PM नरेंद्र मोदी और तमाम बड़े नेताओं को भेजी राखी, रक्षाबंधन को लेकर कही ये बात…

तीज का त्यौहार और नाग पंचमी मनाने के बाद अब पाकिस्तानी सीमा हैदर राखी का त्यौहार मनाने की तैयारियों में जुट गई है. उसने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भारत के तमाम बड़े नेताओं को राखी भेज दी है.

इसी के साथ सीमा ने कहा कि मैंने वकील एपी सिंह को भी राखी बांधनी है. वो मेरे बड़े भाई के समान हैं. मैं उनकी दिल से इज्जत करती हूं. वीडियो में सीमा हैदर ने जय श्री राम और हिंदुस्तान का नारा भी लगाया.

बता दें, इससे पहले सीमा हैदर ने तीज का तयौहार और नाग पंचमी भी मनाई. पाकिस्तानी सीमा हैदर ने रबूपुरा स्थित घर पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा-पाठ करके नागपंचमी मनाई. सीमा हैदर ओर सचिन ने 4 बच्चों के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की. उसके बाद दीवार पर नाग बनाया. सीमा हैदर के पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.

सीमा मना रही भारत का हर उत्सव

सीमा हैदर ने इस दौरान भगवान भोलेनाथ के अलावा गणेश और अन्य देवी-देवताओं की आरती उतारी. चाहे 15 अगस्त हो या फिर तीज का त्यौहार, हर खास मौके पर सीमा हैदर हिंदुस्तानी रंग में नजर आईं.

नाग पंचमी पर वीडियो जारी कर सीमा हैदर ने कहा कि, ‘आज मैंने अपने ससुराल में नाग पंचमी की पूजा की. शंकर जी, गणेश जी और सभी देवी-देवताओं की पूजा की. दीवार पर नाग बनाकर उसकी भी पूजा की. जितना मुझे आता था और बाकी विधि-विधान मेरी सास ने मुझे बताया. मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं. मुझे पांच पत्तों वाली बेल पत्र मिली. शंकर भगवान की जय, गणेश भगवान की जय. सभी देशवासियों को मेरी तरफ से नाग पंचमी की बधाई, जय श्री राम.’

Adipurush नहीं चली तो क्या हुआ? Prabhas ने टॉप सितारों में शाहरुख-अल्लू को पछाड़ा.

हाल ही ormaxmedia की ओर से टॉप एक्टर्स की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें प्रभास ने कई बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया है.

ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ फिलहाल ओटीटी पर देखी जा रही है और नेटफ्लिक्स पर व्यूअरशिप का प्रतिशत ठीक है. फिल्म में सैफ अली खान और कृति सेनन ने भी अहम किरदार निभाया था. अब प्रभास अपनी अगली फिल्म ‘सालार’ पर फोकस कर रहे हैं.

टॉप एक्टर्स की इस लिस्ट में प्रभास दूसरे पायदान पर हैं. यानी ‘आदिपुरुष’ की विफलता का ब्रैंड प्रभास पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. प्रभास फैंस के बीच हिट हैं और उन्हें दर्शक देखना पसंद करते हैं. प्रभास के नाम से ​फिल्में बिकती हैं. यही कारण है कि दर्शकों को अब ​उनकी फिल्म ‘सालार’ का बेसब्री से इंतजार है.

टॉप ए​क्टर्स की इस लिस्ट में बॉलीवुड ​के किंग खान यानी शाहरुख खान तीसरे नम्बर पर हैं. साल की शुरुआत में ‘पठान’ के जरिए शाहरुख ने एक बार फिर दर्शकों के ​बीच जगह बना ली है और अब फैंस को उनकी फिल्म ‘जवान’ का इंतजार है, जो 7 सितम्बर को रिलीज हो रही है.

टॉप एक्टर्स की इस लिस्ट में एसएस राजामौली की​ फिल्म ‘आरआरआर’ के एक्टर जूनियर एनटीआर ने चौथे नम्बर पर जगह बनाई है. जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग काफी है और अब दर्शकों को उनकी फिल्म ‘देवरा’ का इंतजार है जो अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर साउथ में एंट्री कर रही हैं.

इस लिस्ट में चौंकाने वाला पांचवा नाम थाला अजीत का है. अजीत ने सलमान और अल्लू जैसे सितारों को पीछे छोड़ते हुए पाचवीं पॉजिशन हासिल की है. लिस्ट में छठे नम्बर पर अल्लू अर्जुन, सातवें नम्बर पर सलमान खान, आठवें नम्बर पर राम चरण, नौवें नम्बर पर अक्षय कुमार और दसवें नम्बर पर ‘कंगुवा’ स्टार सूर्या हैं.

टॉप एक्टर्स में पहले नम्बर मास स्टार थालापति विजय हैं. ​विजय की फिल्मों का दर्शकों के बीच काफी क्रेज रहता है. प्रभास, शाहरुख, अल्लू सभी को पीछे छोड़ते हुए विजय इस लिस्ट में अक्सर टॉप पर ही रहते हैं. फिलहाल विजय अपनी फिल्म ‘लियो’ में बिजी हैं. लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.

कल इंडिया के लिए बहुत बड़ा दिन,चंद्रयान 3 चांद की धरती पर करेगा लैंड.

अगर आप टीवी, लैपटॉप या किसी ऐसी ही डिवाइस के पास उस समय न हों तो ये प्रसारण आप अपने फोन पर भी लाइव देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग 6.04 मिनट से की जाएगी. इसका सीधा प्रसारण डीडी नेशनल टीवी और दूसरे न्यूज चैनल्स पर किया जाएगा.

अगर आप टीवी के पास न हों अपने फोन पर ही isro.gov.in पर जाकर ये लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. ये इसरो के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी देखी जा सकती है. आप सीधे इनकी वेबसाइट पर लॉगिन करें या सोशल मीडिया पर इसरो का पेज खोलें. वहां आप इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन सकते हैं. इंटरनेट पर और भी बहुत सी वेबसाइट इसका लाइव टेलीकास्ट दिखाएंगी.

कल इंडिया के लिए बहुत बड़ा दिन है और खासकर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के लिए. भारत का मून मिशन कल बहुत खास स्टेज पर पहुंचेगा. कल यानी 23 अगस्त 2023 दिन बुधवार को शाम 6.30 बजे भारत का चंद्रयान 3 चांद की धरती पर लैंड करेगा.

सब ठीक रहता है तो कल ऐसा होने की तगड़ी संभावना है. इस मौके पर यूजीसी ने सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स यानी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से आग्रह किया है कि वे इस मौके की लाइव स्ट्रीमिंग करें. सभी छात्रों को चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग का लाइव प्रसारण दिखाया जाए और इसके लिए खास असेंबली का आयोजन किया जाए.

चंद्रयान 3 की लैंडिंग का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक असेंबली का आयोजन करने के लिए कहा गया है. भारत के इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स आगे आएं इसलिए ये योजना बनाई गई है. इसके पहले भी एक बार इसरो ने चंद्रयान की लैंडिंग की कोशिश की थी लेकिन तब सफलता नहीं मिली थी. 7 सितंबर 2019 को हम असफल हुए थे. कल अगर सफलता मिलती है तो आप इस मौके के हिस्सा बन सकते हैं.

त्वचा रोग की शुरुआत इन लक्षणों से होती है, ये तरीके होंगे फायदेमंद…

त्वचा रोग की शुरुआत अक्सर खुजली, जलन आदि लक्षणों से होती है। इसकी शुरुआत होते ही सबसे पहले साबुन, परफ्यूम, डियोडरेंट, बॉडी वॉश जैसे हर केमिकल युक्त साधन का प्रयोग एकदम बंद कर दें। केमिकल एलर्जी या संक्रमण को ट्रिगर कर सकते हैं।

गर्मियां विदा होने को हैं और बारिश बरसने को तैयार है। इस तरह दो मौसमों के मिलने से बहुत सारी मुश्किलें भी उभरती हैं। ये मुश्किलें सामान्य स्तर के अलावा स्वास्थ्य के स्तर पर भी उभरती हैं। त्वचा सम्बन्धी समस्याएं भी इनमें शामिल है। दाद, खाज, खुजली, रैशेज़ जैसी कई समस्याएं इस मौसम में सामने आ सकती हैं।

कई बार त्वचा सम्बन्धी समस्याएं सिर्फ मौसम के बदलने पर शरीर के तापमान के बदलने, हवा में नमी के बढ़ने, ज्यादा पसीना आने, हाइजीन का ध्यान न रखने, किसी प्रकार की एलर्जी के सम्पर्क में आने, किसी रसायन के सम्पर्क में आने आदि से हो सकती हैं। ऐसे में कुछ तरीके अपनाना फायदेमंद हो सकता है। खासकर समस्या की शुरुआत में।

ऐसा कई बार होता है कि गले मे पहनी चेन, हार या हाथों में पहनी चूड़ियां आदि पसीने और धातु के साथ मिलकर त्वचा सम्बन्धी समस्याओं का कारण बन जाती हैं। खासकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कारण ऐसा हो सकता है।

इसलिए त्वचा पर थोड़ी भी समस्या होते ही इन्हें उतार दें।कॉटन के ऐसे वस्त्र जो पसीने को सोखें और हवा को त्वचा तक पहुंचने दें, उनका ही उपयोग करें। सिंथेटिक कपड़े या जरी,लेस वाले कपड़े त्वचा पर रगड़ पैदा करके या पसीने को जमा करके मुश्किल बढ़ा सकते हैं। इसलिए इन कपड़ों से बचें। साथ ही ढीले कपड़े पहनें।