Friday , October 25 2024

Editor

लूना-25 क्रैश हो गया,यूरी बोरिसोव ने कहा मिशन को किसी भी सूरत में रोका न जाए.

यूरी बोरिसोव का कहना है कि चांद पर पहुंचने के मिशन को किसी भी सूरत में रोका नहीं जाएगा। मिशन को रोकना सबसे खराब फैसला होगा। अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख ने लूना-25 की विफलता का देश के लंबे समय तक इंतजार करने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि करीब 50 सालों तक चांद पर पहुंचने के मिशन को रोकना लूना-25 की विफलता का मुख्य कारण है

रूस के मून मिशन को बड़ा झटका लगा है। चांद पर रूस की पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं, क्योंकि उसका अंतरिक्ष यान लूना-25 क्रैश हो गया। हालांकि, रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के प्रमुख यूरी बोरिसोव ने चंद्रमा पर पहुंचने की दौड़ में बने रहने की कसम खाई है।

उन्होंने कहा कि सन् 1960 और 1970 में हमारे वैज्ञानिकों ने गलती से जो भी सीखा था, वह मिशन के लंबे समय तक रुकने के कारण भूल गए। यूरी बोरिसोव का कहना स्पष्ट है कि अगर पहले ही मिशन को इतने दशकों तक रोका नहीं जाता तो आज लूना-25 क्रैश नहीं होता। पहले के प्राप्त अनुभवों को काम में लाया जा सकता था।
11 अगस्त को सुबह 4.40 बजे रूस के वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से लूना- 25 लैंडर की लॉन्चिंग हुई थी। लूना- 25 को सोयुज 2.1 बी रॉकेट में चांद पर भेजा गया था। इसे लूना-ग्लोब मिशन का नाम दिया गया। रॉकेट की लंबाई करीब 46.3 मीटर, वहीं इसका व्यास 10.3 मीटर था। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस मे कहा था कि लूना-25 चांद की ओर निकल चुका है। पांच दिनों तक यह चांद की तरफ बढ़ेगा। इसके बाद 313 टन वजनी रॉकेट 7-10 दिनों तक चांद का चक्कर लगाएगा। हालांकि, अब लूना-25 क्रैश हो चुका है।

योगी सरकार ने जारी किया आदेश,23 अगस्त की शाम तक यूपी में खुले रहेंगे विद्यालय

ये आदेश राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को भेज दिया गया है। बता दें कि ये फैसला योगी सरकार ने बच्चों को चंद्रयान 3 मिशन का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए लिया है। आदेश में 23 अगस्त को शाम 5:15 से 6:15 तक सरकारी स्कूल खोलने को कहा गया है। जानकारी दे दें कि 23 अगस्त की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। इसी का लाइव प्रसारण सभी स्कूलों में बच्चों को दिखाया जाएगा।यूपी के इतिहास में 23 अगस्त को पहली बार देर शाम को स्कूल खोले जाएंगे। योगी सरकार ने इसके लिए एक आदेश जारी किया है। आदेश में सभी सरकारी स्कूलों को 23 अगस्त की देर शाम खोलने की आदेश दिए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, इसरो ने बताया है कि चंद्रयान-3 के ‘लैंडर मॉड्यूल’ ने चंद्रयान-2 के ‘ऑर्बिटर’ के साथ संचार शुरू कर दिया है और ‘लैंडर हजार्ड डिटेक्शन एंड एवाइडेंस कैमरा’ (एलएचडीएसी) से ली गई चंद्रमा के पिछले हिस्से की तस्वीरें जारी की हैं। इससे पहले इसरो ने रविवार को कहा था कि चंद्रयान-3 के लैंडर मॉड्यूल के बुधवार को शाम करीब 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा की सतह पर उतरने की उम्मीद है।

वहीं, स्पेस एजेंसी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा था कि, ‘‘स्वागत है दोस्त! चंद्रयान-2 आर्बिटर ने चंद्रयान-3 लैंडर मॉड्यूल का स्वागत किया। दोनों के बीच संचार स्थापित हो गया है। एमओक्स (मिशन ऑपरेशंस कॉम्पलेक्स) के पास अब लैंडर मॉड्यूल तक पहुंचने के लिए सही रास्ता हैं।’’ बता दें कि एमओएक्स यहां इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) में है। चंद्रयान-2 ऑर्बिटर के साथ चंद्रयान-3 के लैंडर में ‘इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क’ (आईडीएसएन), बड़े एंटेना के नेटवर्क और इसरो द्वारा संचालित संचार सुविधाओं के साथ संचार करने की कैपबल है।

इसरो ने यह भी कहा कि चंद्रमा की सतह पर उतरने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुधवार शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा। बता दें कि इससे पहले चंद्रयान-2 मिशन साल 2019 में भेजा गया था। इस अंतरिक्ष यान में आर्बिटर, लैंडर और रोवर शामिल था। लैंडर के अंदर एक रोवर था। पर ये लैंडर चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे यह मिशन के ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा था। इसरो ने 2019 में कहा था कि चंद्रयान-2 मिशन के आर्बिटर का सेवाकाल 7 साल बढ़ गया है।

झमाझम बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना,इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल.

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार 22 अगस्त को झमाझम बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है. इसके अलावा बुधवार 23 अगस्त को भी तेज बारिश के आसार हैं. गुरुवार 24 अगस्त से मौसम साफ होने की उम्मीद है, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

साथ ही मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

मध्यप्रदेश में भी 15 अगस्त के बाद से बारिश का दौर शुरू हो गया है. मानसून एक बार फिर एक्टिव होने के कारण राज्य के कई जिलों में मंगलवार 22 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार बन रहे है.

राजस्थान के कुछ जिलों में भी मंगलवार 22 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. राज्य में जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़, पाली समेत कई इलाको में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हल्की बारिश हो रही है, जिसकी वजह से राज्य में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. राज्य में हो रही लैंडस्लाइड की वजह से कई सड़कें बंद हो गई है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में मंगलवार 22 अगस्त को तेज बारिश की संभावना जताई है,जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी के अनुसार अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज बारिश की उम्मीद है. असम में झमाझम बारिश के चलते चेतावनी जारी कि गई है. राज्य में बाढ़ जैसे हालात भी हो सकते हैं. उत्तर-पूर्वी राज्यों में कई जगह भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

इसके अलावा तेलंगाना, मराठवाड़ा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल में हल्की बारिश हो सकती है.

आज का राशिफल; 22 अगस्त 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी विवाह, जन्मदिन, नामकरण आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। आप लोगों से बहुत ही तोलमोल कर बोलें। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। घर परिवार में किसी वाद विवाद की स्थिति के उत्पन्न होने पर आप दोनों पक्षों के सुनकर ही कोई निर्णय ले, तभी आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी बात को लेकर अपमान का सामना करना पड़ सकता है।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाले रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिल सकता है, जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होने से छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। आप अपने माता पिता को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आप यदि कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए अपने माता-पिता से बातचीत अवश्य करें। अपनी वाणी व व्यवहार से आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आपको यदि किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए सोच रहे थे, तो उसमें आप अपने माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ नया कर दिखाने के लिए रहेगा। आप किसी वाद विवाद की स्थिति के कारण उलझन में फंस सकते हैं। व्यवसाय में आप कोई भी जोखिम उठाने से बचें, नहीं तो समस्या सकती है। यदि आप किसी वाहन को लेकर यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आपको इधर-उधर की बातों को छोड़कर अपने कामों पर फोकस करना होगा, तभी उन्हें पूरा कर पाओगे।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपने पार्टनर से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपका कोई बनता हुआ काम भी करवा सकता है। आप आज के दिन किसी व्यक्ति के खाने में आकर कोई निर्णय लेंगे तो उसे आज आपको समस्या हो सकती है। परिवार में लोग आज आपकी बातों का मन रखेंगे। लेनदेन से संबंधित मामलों में आज आपको नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको आज कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें, तभी आप लोगों से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। आपका मन किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन आपके मित्रों की मदद से समस्या दूर हो सकती है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलाएगी। व्यवसायिक क्षेत्र में आज आप अपनी किसी बड़ी डील को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। जो लोग राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, लेकिन आप किसी से कुछ नहीं कहेंगे। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। कुछ दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। बिज़नेस में यदि किसी योजना को बनाने के लिए सोच रहे थे, तो उसमें आप पार्टनर की पूरी जानकारी अवश्य करें। आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप किसी से कोई धन संबंधित मदद लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप कुछ व्यर्थ की भाग दौड़ में लगे रहेंगे, जो आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। आप अपने किसी काम के बिगड़ने से परेशान रहेंगे, लेकिन भाई व बहनों से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी। संतान की तरक्की देखकर आपको खुशी होगी। आप कुछ नए मित्र भी बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको आज किसी यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होने से आपको प्रसन्नता होगी। आपके किसी बड़े होते काम में आज किसी मित्र की ओर से अड़चन पैदा हो सकती है, जिससे आपका कोई नुकसान भी हो सकता है। आपको किसी से धन संबंधित लेन देन के लिए बहुत ही सोच विचार करना होगा। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि आप अपनी धन संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होगी। व्यवसाय में आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। बिज़नेस की किसी योजना की आप शुरुआत कर सकते हैं। कोई नया वाहन, मकान, दुकान आदि की खरीदारी के लिए भी आप परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर कुछ विचार करेंगे। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। यदि व्यवसाय में आपकी कोई बड़ी डील लंबे समय से लटक रही थी, तो वह पूरी हो सकती है। जीवनसाथी को आज नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है, जो आपके खुशी का कारण बनेगा। आपका नौकरी के साथ साथ किसी छोटे-मोटे पार्ट टाईम कार्य को करने का सपना भी पूरा होगा। आप यदि किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ अवश्य लेकर आएगी। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। परिवार में सदस्यों में किसी बात को लेकर बेवजह आपसी तनाव रहेगा। परिवार के सदस्यों में आपसी मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है। आप अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें और किसी बात के लिए जिद व जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप किसी बड़े काम को हाथ से निकल जाने से परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

300 करोड़ क्लब का हिस्सा, , Gadar 2 से पहले ये बॉलीवुड फ़िल्में बन चुकी है यहाँ देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब हर फिल्म फ्लॉप हो रही थी, इंडस्ट्री का बिजनेस मंदा था। लेकिन अब पठान से लेकर गदर 2 तक सभी फिल्में हिट हो रही हैं।

कोरोना के बाद ‘पठान’ उन फिल्मों में से एक थी जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री की डूबती नैया को फिर से सहारा दिया।

शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। महज 6 दिनों के अंदर ही फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी।

हाल ही में सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई है। इस फिल्म ने अमीषा पटेल के डूबते करियर को बचाया है। अमीषा की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रहीं। लेकिन रिलीज के 8 दिन के अंदर ही गदर 2 ने 300 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना ली।
एसएस राजामौली की प्रभास स्टारर बाहुबली 2 द कन्क्लूजन महज 11 दिनों में 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी।

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर दस्तयाब ,घरवालों से नाराज होकर सूरत के लिए निकला

जोधपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चूरू के रतनगढ़ तहसील के बालक को दस्तयाब किया है। वह सूरत जाने के लिए टे्रन में सवार हो गया था। बच्चें की परिजन ने उसके अपहरण की आशंका में राजकीय रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी।

जोधरपुर रेलवे पुलिस हरकत में आई और बच्चें को यहां पर दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आशंका जताई कि वह अपने घर से नाराज होकर निकला था।

जीआरपी निरीक्षक महेश श्रीमाली ने बताया कि चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील में मेलूसर का रहने वाला 16 वर्षीय बालक 20 अगस्त को अपने घर से बिन बताए निकल गया था। बच्चें का पता नहीं लगने पर परिजन ने रात को ही पुलिस में उसके अपहरण की आशंका में जीआरपी को सूचना दी गई। रात को जीआरपी जोधपुर को सूचना मिल गई थी। संदेह था कि बच्चा हिसार- सिकन्दराबाद टे्रन से सूरत जाने वाला था। मगर टे्रन जब जोधपुर पहुंची तब उसके मोबाइल पर बीडियो कॉल कर बात की गई, यहां दस्तयाब कर लिया गया। बच्चें के चाचा प्रवीण भी साथ में थे। उन्हें बच्चें का सौंप दिया गया। पुलिस ने आशंका जताई कि वह घर से नाराज होकर निकला था।

कारों और तकनीक का न करें उपयोग, राष्ट्रपति पुतिन का अधिकारियों को आदेश

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों से कहा कि वे विदेशी शब्दों, विदेशी निर्मित कारों और एपल उपकरणों सहित पश्चिमी तकनीक का इस्तेमाल न करें।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध कब खत्म होगा इस अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। भारत समेत कई बड़े देशों की शांति अपील के बाद भी इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों से कहा कि वे विदेशी शब्दों, विदेशी निर्मित कारों और एपल उपकरणों सहित पश्चिमी तकनीक का इस्तेमाल न करें।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके अधिकारी पुतिन की आज्ञा पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को इस हफ्ते एक कार्यक्रम में विदेशी निर्मित वाहनों के काफिले में पहुंचते देखा गया था, वह खुद एक लक्जरी मर्सिडीज का उपयोग कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी यह अकेली घटना नहीं है।

जानें कौन सी योजना लाने जा रही सरकार,एप पर जीएसटी चालान अपलोड करने पर मिलेगा एक करोड़ रुपये तक इनाम

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी रोकने के लिए सरकार नई योजना ला रही है। इसके तहत आम लोगों को खुदरा या थोक कारोबारियों से मिले जीएसटी चालान को मोबाइल एप पर अपलोड करने के लिए 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक का नकद इनाम मिल सकता है।

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी रोकने के लिए सरकार नई योजना ला रही है। इसके तहत आम लोगों को खुदरा या थोक कारोबारियों से मिले जीएसटी चालान को मोबाइल एप पर अपलोड करने के लिए 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक का नकद इनाम मिल सकता है।

इसके लिए ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ नाम की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसे जल्द शुरू किया जाएगा। चालान प्रोत्साहन योजना के तहत खुदरा या थोक विक्रेता से मिले बिल एप पर अपलोड करने वाले लोगों को मासिक/तिमाही आधार पर पुरस्कार दिया जा सकता है।

हर महीने निकाले जाएंगे 500 से अधिक ड्रॉ
हर महीने 500 से अधिक कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ निकाले जाएंगे। इसमें लाखों रुपये का पुरस्कार होगा। प्रत्येक तिमाही में 2 ड्रॉ आयोजित होंगे। सरकार की इस योजना का मुख्य लक्ष्य नागरिकों और ग्राहकों को बिजनेस-से-कंज्यूमर खरीदारी करते समय विक्रेता से वास्तविक चालान मांगने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो जीएसटी के दायरे में भी हैं।

एक व्यक्ति अपलोड कर सकता है अधिकतम 25 बिल
अधिकारियों के मुताबिक, मेरा बिल मेरा अधिकार एप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। एप पर अपलोड बिल में विक्रेता का जीएसटीआईएन, बिल नंबर, भुगतान राशि और कर राशि की जानकारी होनी चाहिए। एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल अपलोड कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना चाहिए।

भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद लीबिया में फंसे 17 देशवासी लौटे,न पासपोर्ट थे, न टिकट के पैसे’,

लीबिया में सशस्त्र समूह द्वारा बंदी बनाए गए 17 भारतीय नागरिकों को विदेश मंत्रालय (एमईए) के निरंतर प्रयासों के बाद भारत वापस लाया गया है। पंजाब और हरियाणा के रहने वाले भारतीय नागरिक रविवार को दिल्ली पहुंचें।

भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के उच्च स्तरीय हस्तक्षेप के बाद लीबिया के अधिकारी भारतीयों को छोड़ने के लिए राजी हो गए।
इन भारतीयों को वापस भारत पहुंचाने में ट्यूनिशिया स्थित भारतीय दूतावास ने अहम भूमिका निभाई है। यह मामला ट्यूनिस में भारतीय दूतावास के पास तब आया, जब 26 मई को लीबिया में फंसे भारतीय नागरिकों के परिवारवालों ने बात की।

लोगो ने बताया कि भारतीयों को देश में तस्करी कर लाया गया था और उन्हें ज्वारा शहर में एक सशस्त्र समूह द्वारा बंदी बनाया गया था। भारतीय दूतावास लोगों को वापस लाने के लिए लगातार लीबिया के अधिकारियों के संपर्क में थे।

जानिए क्या है स्कीम और किन लोगों को मिलेगा फायदा, भारत सरकार शुरू करने जा रही विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना?

देश में विभिन्न तबकों के विकास और उनके उत्थान के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई शानदार स्कीम्स का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार जल्द ही एक बेहद ही शानदार योजना शुरू करने जा रही है। इस स्कीम का नाम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है। यह योजना खासतौर पर देश के कामगारों और शिल्पकारों के लिए शुरू की जा रही है। इस योजना का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया था।

क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शॉर्ट फॉर्म में PM VIKAS के नाम से भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत देश के शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ बढ़ई, सुनार, मूर्तिकार, लोहार और कुम्हार जैसे पारंपरिक कारीगरों को दिया जाएगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 13 हजार करोड़ रुपये खर्च आएगा। ऐसे में इस योजना से देशभर में करीब 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को लाभ मिलेगा। इस योजना के दो चरण हैं। पहले चरण के अंतर्गत कामगारों को 5 प्रतिशत की ब्याज दर से 1 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। वहीं अगले चरण में यह राशि दो लाख रुपय कर दी जाएगी।