Friday , October 25 2024

Editor

: 28 गेंदों पर तूफान मचाने वाले भारतीय बल्लेबाज के साथ जैक कैलिस का जोर, 47 की उम्र में खेली हाहाकारी पारी

फिटनेस हो तो फिर उम्र मायने नहीं रखती. वो बस एक नंबर ही है. और, ये बात इंटरनेशनल क्रिकेट से 9 साल पहले रिटायर हो चुके जैक कैलिस ने साबित कर दी है. उन्होंने अमेरिका में खेले जा रहे T10 लीग में धमाका किया है, जहां उन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

कैलिस ने इस पारी के दौरान दूसरे छोर से तूफान मचा रहे भारतीय बल्लेबाज मिलिंद कुमार के साथ मिलकर बड़ी शतकीय साझेदारी भी की. इन दोनों बल्लेबाजों को विरोधी टीम का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका. नतीजा ये हुआ कि स्कोर बोर्ड पर दोनों ने मिलकर इतना बड़ा स्कोर टांग दिया कि सामने वाली टीम के लिए उससे पार पाना मुश्किल हो गया.

अमेरिकी T10 लीग में मुकाबला कैलिफोर्निया नाइट्स और टेक्सास चार्जर्स के बीच था. इस मैच में सुरेश रैना की कप्तानी वाली कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी की. वहीं बेन डंक की टीम टेक्सास चार्जर्स ने लक्ष्य का पीछा किया. कैलिफोर्निया नाइट्स के लिए ओपनिंग एरॉन फिंच और जैक कैलिस ने की. लेकिन, जैसी शुरुआत मिलनी चाहिए थी, वैसी मिली नहीं. टीम के स्कोर बोर्ड में बैगर कोई रन जोड़े ही इनिंग की दूसरी गेंद पर फिंच आउट हो गए.

Chandrayaan-3 की लैंडिंग से पहले रूस को बड़ा झटका, चांद पर लैंड नहीं हो सका लूना-25; गड़बड़ी आने के बाद हुआ क्रैश

चंद्रमा पर लूना-25 की लैंडिंग की उम्मीद लगाए बैठे रूस को रविवार को बड़ा झटका लगा है। रूस का ताजा स्पेस मिशन फेल हो गया है। चांद की सतह पर लैंड करने से ठीक 24 घंटे पहले रूसी अंतरिक्ष यान लूना-25 क्रैश हो गया।

बीते दिन रूसी स्पेस एजेंसी ने लूना-25 में गड़बड़ी आने की जानकारी दी थी।

दुनियाभर में चांद के जिन दो मिशन की सबसे ज्यादा चर्चा थी, उसमें पिछले महीने लॉन्च किया गया भारत का चंद्रयान-3 और दूसरा रूस का लूना-25 था। रूस ने अपने अंतरिक्ष यान 10 अगस्त को लॉन्च किया था। हालांकि, इसकी लैंडिंग भारत के चंद्रयान-3 से दो दिन पहले होनी थी। माना जा रहा था कि 21 अगस्त को चांद की सतह पर लूना-25 उतर जाएगा, लेकिन उससे पहले ही रविवार को यह क्रैश हो गया। वहीं, चंद्रयान-3 की लैंडिंग 23 अगस्त की शाम को छह बजकर चार मिनट पर होनी है।

रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस ने रविवार को बताया कि रूस का मानवरहित रोबोट लैंडर अनियंत्रित कक्षा में घूमने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एजेंसी ने कहा कि लैंडिंग से पहले की तैयारी के दौरान किसी समस्या के आने के बाद शनिवार को अंतरिक्ष यान से उसका संपर्क टूट गया था। अंतरिक्ष एजेंसी के रविवार के बयान में कहा गया, “वह अप्रत्याशित कक्षा में चला गया और चंद्रमा की सतह से टकराव के वजह से उसका अस्तित्व समाप्त हो गया।”

पुराने और कटे-फटे नोट लेने से दुकान वालों ने कर दिया मना, तो यहां से फ्री में ले सकते हैं नए नोट, पूरी मिलेगी कीमत

नई दिल्‍ली. जब भी आप कैश में लेनदेन करते हैं तो कहीं ना कहीं से पुराने या कटे-फटे नोट आपके पास आ जाते हैं. कई बार दुकानदार ऐसे नोट लेने से मना कर देते हैं. वहीं कुछ लोग नोटों के बदले नए नोट देने की एवज में आपसे कुछ कमीशन लेते हैं.

ऐसे में अगर आपके पास पुराने नोट जमा है तो हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप बिना किसी कमीशन के उन्हें बदलवा सकते हैं. आपको उन नोटों की पूरी कीमत मिलेगी.

आपको बता दें कि आप किसी भी पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर के बैंक में जाकर पुराने नोट के बदले नए नोट ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके द्वारा दिया जाने वाला कटा-फटा करेंसी नोट आरबीआई की गाइडलाइंस पर खरा उतरना जरूरी है. ऐसे नोट को बदलने से कोई भी बैंक इनकार नहीं कर सकता है.

क्या है नोट बदलने के नियम?

आरबीआई ने एक व्यक्ति के लिए एक बार में अधिकतम 20 नोट बदलने की लिमिट तय की है. यानी एक बार में आप अधिकतम 20 से नोट एक्सचेंज करवा सकते हैं. लेकिन, इन नोटों की वैल्‍यू 5000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. 20 नोट और वैल्‍यू 5 हजार रुपये से कम होने पर बैंक आपको तुरंत नोट एक्‍सचेंज करके नए नोट दे देता है. अगर आपके पास इससे ज्यादा नोट है तो बैंक उन्हें तुरंत एक्सचेंज नहीं करता है. ऐसे में बैंक आपके द्वारा दिए हुए कटे फटे नोट अपने पास रख लेता है लेकिन उसके बदले में आपको पैसे बाद में बैंक अकाउंट के जरिए देता है.

कल नागपंचमी के दिन ना करें ये काम, जीवन भर का पछतावा देंगी ऐसी गलतियां

नाग पंचमी के दिन नाग देवताओं की पूजा करने का विधान है. हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नागपंचमी मनाई जाती है. भगवान शिव के गण नाग की पूजा करने का यह पर्व कई लाभ देता है.

नागपंचमी के दिन नाग देवता की विधि-विधान से पूजा करने से सर्पदंश और अकाल मृत्‍यु का खतरा टलता है. जीवन के कष्‍ट दूर होते हैं. सुख-समृद्धि मिलती है. नागपंचमी के दिन नाग देवता के साथ-साथ भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. इस साल नागपंचमी 21 अगस्‍त 2023, सोमवार को मनाई जाएगी.

नागपंचमी पूजा का मिलेगा दोगुना फल

नागपंचमी इस बार सोमवार के दिन पड़ रही है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है और सावन सोमवार का व्रत रखना, पूजा करना तो भोलेनाथ की अपार कृपा दिलाता है. ऐसे में कल 21 अगस्‍त 2023 सोमवार को नागपंचमी की व्रत-पूजा करने से दोगुना फल मिलेगा. कल सावन सोमवार भी है, जिससे कल का व्रत रखने और शिवलिंग की पूजा करने से दोगुना लाभ होगा. साधक के सारे कष्‍ट दूर होंगे और उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

…लेकिन नागपंचमी के दिन ना करें ये गलतियां

नागपंचमी के दिन कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. वरना ये जीवन भर का कष्‍ट देती हैं, बल्कि कुछ मामलों में तो कई पीढि़यों तक को इनका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

– नागपंचमी के दिन नाग देवता को दूध पिलाने की गलती ना करें. बल्कि इस दिन मिट्टी के नाग देवता का दूध से अभिषेक करें.

– नागपंचमी के दिन लोहे की कढ़ाई और लोहे के तवे का इस्‍तेमाल ना करें. माना जाता है कि ऐसा करने से नाग देवता को कष्‍ट होता है.

– नागपंचमी के दिन चाकू, छुरी, सुई जैसी धारदार और नुकीली चीजों का इस्‍तेमाल ना करें. यह गलती नाग देवता को नाराज कर देती है.

– नाग पंचमी के दिन भूमि की खुदाई करना या खेत में हल चलाना बेहद अशुभ होता है. ना ही नाग पंचमी के दिन साग तोड़ना चाहिए ना खाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

MRI करवाते वक्त क्यों नहीं पहन सकते योग वाले कपड़े?

जब भी किसी की एमआरआई (Magnetic Resonance Imaging) की जाती है तो मरीज को ज्वैलरी, बेल्ट आदि उतारने के लिए कहा जाता है. एमआरआई मशीन में कोई भी मेटल लेना जाने की इजाजत नहीं होती है और माना जाता है कि इससे आग लगने या कोई और अनहोनी होने का खतरा रहता है.

लेकिन, क्या आप जानते हैं अब योग के कॉस्ट्यूम्स को भी एमआरआई मशीन में ले जाने की इजाजत नहीं होती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, योग के पैंट्स, एथिलेटिक कपड़े एमआरआई मशीन में नहीं ले जाने चाहिए.

ऐसे में सवाल है कि आखिर योग वाले कपड़ों में ऐसा क्या होता है कि उन्हें एमआरआई मशीन से दूर रखने के लिए कहा जाता है. साथ ही सवाल ये भी है कि अगर कोई इन कपड़ों के साथ एमआरआई करवा ले तो शरीर पर क्या असर पड़ता है और ऐसा क्या खतरा है, जिसकी वजह से इसके लिए मना किया जाता है.

इस सप्ताह इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, हर परेशानी होगी दूर

कई लोग उत्सुक होंगे कि आने वाला सप्ताह उनके लिए कैसा रहेगा? ऐसे में ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी से जानते हैं कि इस सप्ताह (20अगस्त से 26 अगस्त तक) आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी?

हल्द्वानी: यह सप्ताह यानी (20 अगस्त से 26 अगस्त तक) तक आपके लिए कैसा रहेगा? किसको मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार? करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन? आइए ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) से आपका भविष्यफल जानते हैं.

मेष राशि: मेष राशि में देवगुरु बृहस्पति और राहु की युति बनी हुई है.मेष राशि के सप्तम भाव में केतु, जबकि आय स्थान में कुंभ राशि के शनि बैठे हुए हैं. कुंभ राशि में यह सप्ताह का आर्थिक दृष्टि से उत्तम रहने वाला है. रोजगार और करियर में सुधार आएगा, रुके हुए कार्य बनेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे. भगवान शिव की आराधना करें, सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा.लाल और पीला रंग लाभ देगा.9 का अंक शुभ रहेगा.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के अधिपति शुक्र चंद्रमा की राशि कर्क के साथ बैठे हुए हैं. तृतीय भाव में सूर्य और शुक्र की युति बनी हुई है. वृषभ राशि वालों के लिए यह महीना स्वास्थ्य के प्रति प्रतिकूल हो सकता है. वृषभ राशि में इस सप्ताह संघर्ष भरा हो सकता है. वृषभ राशि वाले इस सप्ताह भगवान शिव की आराधना करें. सोमवार और शनिवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें, सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.

मिथुन राशि: मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध इस समय सिंह राशि में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाए हुए हैं. आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. पद मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यात्रा के योग बनेंगे नौकरी पैसा से जुड़े लोगों की पदोन्नति के योग बन रहे हैं मित्रों का सहयोग मिलेगा. भगवान शिव की आराधना करें सभी बाधाएं दूर होगी. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.

कर्क राशि: कर्क राशि में वृष और तुला राशि के अधिपति शुक्र बैठे हुए कर्क राशि में अभी भी शनि की ढैय्या बनी हुई है. पद-मान प्रतिष्ठा के दृष्टि से यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. लेकिन अचानक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करें. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें, सारी बाधाएं दूर होगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा, सफेद और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.

सिंह राशि: सिंह राशि में मंगल बैठे हुए हैं. सिंह राशि में इस समय बुधादित्य योग बन रहा है. भाग्य स्थान में बृहस्पति और राहु के साथ साथ गुरु चांडाल योग बन रहा है. सिंह राशि में इस सप्ताह बहुत बड़ा परिवर्तन का योग बन रहा है. रोजगार और करियर की दृष्टि से उत्तर रहने वाला है. राजनीति पद मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यात्रा के योग बन रहे हैं. नए उद्योग व्यापार के अवसर प्राप्त होंगे. रविवार के दिन भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं,आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें, लाल और सफेद रंग लाभ देगा, 5 का अंक शुभ रहेगा.

कन्या राशि: कन्या राशि के स्वामी भगवान सूर्य के साथ बुध अदिति योग के साथ बैठे हुए हैं. छठे भाव में शनि, अष्टम भाव में गुरु और राहु की स्थिति बन रही है. कन्या राशि में स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रतिकूल रहने वाला है. भगवान शिव की आराधना करें. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. लाल वस्तु का दान करें बुधवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा हरा और पीला रंग लाभ देगा, 7 का अंक शुभ रहेगा.

तुला राशि: तुला राशि में केतु बैठे हुए हैं. सप्तम भाव में राहु और गुरु के साथ गुरु चांडाल योग बन रहा है. तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, राजनीतिक पद मान प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. रोजगार में लाभ के योग बन रहे हैं. सोमवार को भगवान शिव की आराधना करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा, 7 का अंक शुभ रहेगा.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि में शनि की ढैय्या बनी हुई है. चतुर्थ स्थान में शनि, छठे स्थान में गुरु राहु, जबकि भाग्य स्थान में सूर्य और शुक्र दशम भाव में मंगल का योग बन रहा है. ग्रहों के अनुसार मानसिक तनाव हो सकता है, स्वास्थ्य गिरावट आ सकती है. लेकिन राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह मजबूत रहेगा. अच्छे मित्रों का सहयोग मिलेगा.अचानक राजनीति पद प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. भूमि और भवन संबंधी लाभ मिल सकता है, मंगल और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और पीला रंग लाभ देगा, 9 का अंक शुभ रहेगा.

धनु राशि: धनु के स्वामी मंगल के घर में गुरु चांडाल योग बना कर बैठे हुए हैं. अष्टम स्थान में सूर्य और शुक्र की स्थिति बन रही है. धनु राशि वाले जातक स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें, पारिवारिक परेशानियों हो सकती हैं. व्यर्थ विवाद की स्थिति हो सकती है. बनते हुए कार्य में रुकावट आ सकती है. लेकिन व्यापारिक दृष्टि से उत्तम रहने वाला है. न्यायालय संबंधी विवाद इस सप्ताह खत्म होंगे. बृहस्पति और सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करें, सारी बाधाएं दूर होगी. बृहस्पति और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला और सफेद रंग लाभ देगा, 9 का अंक शुभ रहेगा.

मकर राशि: मकर, कुंभ और मीन राशि में अभी भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. मकर राशि के द्वितीय भाव में शनि चतुर्थ भाव में गुरु चांडाल योग बन रहा है.अष्टम स्थान में मंगल और बुध की स्थिति बन रही है. मकर राशि में इस सप्ताह परेशानियां आ सकती हैं. बनते हुए कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है. संतान संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं. शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि मंत्र का जाप करे, लोहा और तेल का दान करें. सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा, 9 का अंक शुभ रहेगा.

कुंभ राशि: कुंभ राशि में मकर राशि के स्वामी शनि बैठे हुए हैं. कुंभ राशि में संतान पक्ष से परेशानी आ सकती है. स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. मित्रों से अनबन हो सकती है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. कुंभ राशि वाले अपने राशि के स्वामी शनि का दान करें. साथ में भगवान शिव की आराधना करें, सारी बाधाएं दूर होंगी.सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.

मीन राशि: मीन राशि में शनि की साढ़ेसाती बनी हुई है. स्वामी देव गुरु बृहस्पति मंगल के घर में राहु के साथ बैठे हुए हैं. मीन राशि में व्यर्थ की चिंता बढ़ सकती है. स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. भगवान शनि की आराधना करें, हनुमान चालीसा का पाठ करें और मां भगवती की आराधना करें सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला और सफेद रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.

WhatsApp कॉलिंग का मजा हुआ दोगुना, नए अपडेट में बहुत कुछ खास

वॉट्सऐप (WhatsApp) का शानदार अपडेट आया है। नया अपडेट यूजर्स के कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहद जबर्दस्त बनाता है। इस अपडेट में कॉलिंग के लिए नया इंटरफेस ऑफर किया जा रहा है, जो ग्रुप कॉल्स को मैनेज करने के साथ ही इसकी ओवरऑल यूजेबिलिटी को भी काफी सुविधाजनक बनाता है।

WABetaInfo के अनुसार अपडेट में कंपनी एक नया बटन लेकर आई है, जो चल रही कॉल के बीच कॉन्टैक्ट को ऐड करना आसान बनाता है। नए कॉलिंग इंटरफेस में यूजर्स को बॉटम मोडल व्यू मिलेगा।

यह कॉल टाइप और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को हाइलाइट करता है। साथ ही कंपनी शेड्यूलिंग ग्रुप कॉल फीचर को भी टेस्ट कर रही है। नए अपडेट को कंपनी ने बीटा वर्जन में रोलआउट किया है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आप नए इंटरफेस को वर्जन नंबर 2.23.17.16 से अपने मौजूदा वॉट्सऐप वर्जन को अपडेट कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

दुनिया का सबसे खूंखार हत्यारा, 193 मासूमों को हवस का शिकार बनाकर की हत्या, अब होगा रिहा!

दुनिया का सबसे खतरनाक हत्यारा जेल की सलाखों से बाहर आने वाला है. इस हत्यारे ने मासूम बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या की थी, जिसके लिए वह जेल में सड़ रहा था. मगर अब जेल में इस हत्यारे के ‘अच्छे व्यवहार’ के आधार पर रिहाई का विचार हो रहा है.

दरअसल, कोलंबिया के लुइस अल्फ्रेडो गैराविटो ने 1999 में 193 लोगों की हत्या की बात को कबूला था. गैराविटो के हत्याओं के रिकॉर्ड को देखते हुए उसे ‘द बीस्ट’ जैसा नाम भी मिला. वह फिलहाल कोलंबिया की जेल में बंद हैं.

शुरुआत में गैराविटो ने 140 बच्चों की हत्या की बात कबूली. लेकिन बाद में पूछताछ में गैराविटो ने बताया कि उसने 193 लोगों की हत्या की, जिसमें से 190 बच्चे शामिल थे. ज्यादातर बच्चों की उम्र 8 से 16 साल के बीच रही. गैराविटो कितना खूंखार अपराधी है. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि वह मासूमों को शिकार बनाने से पहले उन्हें पीटता था. कई मौकों पर उसने बच्चों को अपनी हवस का शिकार भी बनाया. अधिकतर बच्चों की हत्या उसने गला रेतकर की.

सेविंग्स अकाउंट में जमा है इससे ज्यादा अमाउंट तो टैक्स भरने के लिए रहें तैयार, ये हैं इनकम टैक्स का नियम

मौजूदा समय में हर किसी के पास बैंक में कम से कम एक सेविंग्स अकाउंट तो जरूर होता है. अपने सेविंग अकाउंट को यूपीआई से लिंक करके आप इंटरनेट बैंकिंग का फायदा उठा सकते हैं. सेविंग्स अकाउंट में आप अपने बचत के पैसों को जमा करके रख सकते हैं.

इसमें जमा पैसों पर बैंक की ओर से आपको ब्याज भी मिलता है, जिससे आपकी इनकम भी हो जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेविंग्स अकाउंट में आप अधिकतम कितना पैसा जमा कर सकते हैं?

आपको बता दें कि सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा करने को लेकर कोई अधिकतम लिमिट नहीं है. लेकिन अगर आप एक लिमिट से ज्यादा अमाउंट जमा करते हैं तो आपको इस पर टैक्स देना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि इनकम टैक्स के क्या नियम हैं.
कितना पैसा जमा कर सकते हैं सेविंग अकाउंट में?

सेविंग्स अकाउंट में आप जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं. लेकिन आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि इसमें आप उतना ही अमाउंट रखें जो आईटीआर के दायरे में आता है. अगर आप ज्यादा कैश रखते हैं तो आपको जो इंटरेस्ट मिलता है उस पर आपको टैक्स देना होता है.

आईटीआर फ़ाइल करते समय दें जानकारी

आपको आईटीआर फाइल करते समय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को यह बताना होता है कि आपके सेविंग्स अकाउंट में कितना पैसा जमा है और इस पर आपको कितना ब्याज मिलता है. आपके सेविंग अकाउंट के डिपॉजिट से जो ब्याज मिलता है वह आपके इनकम में जोड़ा जाता है. अगर आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये है और आपको इस पर बैंक की ओर से 10,000 रुपये ब्याज मिलता है तो इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक आपकी टोटल इनकम 10,10,000 रुपये मानी जाएगी.

लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था के बीच क्या चीन का खेल हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा

तीन साल के सख्त कोविड लॉकडाउन के बाद चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. हालिया आकंड़े इस बात की तरफ इशारा करते हैं. जुलाई में खुदरा बिक्री, औद्योगिक उत्पादन और निवेश सभी की दर उम्मीद से धीमी गति से बढ़े.

इस बीच कुल मांग में गिरावट ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर खराब असर डाला है.

चीन की अर्थव्यवस्था ने साल की पहली तिमाही में काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक सुधार किया. संपत्ति और निर्यात के मामले में भी उम्मीद से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन था. दूसरी तिमाही में जमीन की बिक्री में रुकावट आई इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा. कई बड़ी रियल स्टेट कंपनियां कर्ज में डूबी हुई हैं.

इसके अलावा स्थानीय सरकारों को वित्तपोषण चुनौतियों का सामना करना पड़ा, राजकोषीय खर्च को कड़ा कर दिया गया. इससे पूरे देश का विकास बाधित हुआ. पूरे देश की आर्थिक विकास में गिरावट आई.

जुलाई के अंत में पोलित ब्यूरो की बैठक में चीन के वरिष्ठ नेतृत्व ने अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया. अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद करने के लिए सहायक नीतियों को लागू करने पर जोर दिया. बुनियादी ढांचे के निवेश के लिए संपत्ति नीतियों में मामूली ढील के साथ राजकोषीय नीति में ढील की उम्मीद की गई.

देश की अर्थव्यवस्था में 2022 में केवल 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 37 अर्थशास्त्रियों के एक सर्वेक्षण के अनुसार 2023 की शुरुआती तिमाहियों में विकास धीमा रहने का अंदाजा लगाया गया, जो सच हुआ.

बता दें कि 1978 में आर्थिक सुधारों की शुरुआत के बाद से चीन की जीडीपी लगभग 10 प्रतिशत सालाना की औसत से बढ़ी है. लेकिन महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 2020 में इसके फिर से पटरी पर लौटने की शुरुआती उम्मीद के बाद निजी क्षेत्र पर बार-बार कार्रवाई और सख्त कोविड लॉकडाउन ने आपूर्ति श्रृंखलाओं पर कहर बरपाया है .निवेशकों पर इसका सीधा असर पड़ा है.

जनवरी 2023 में एक और बुरी खबर आई. देश की आबादी में पिछले साल 60 वर्षों में पहली बार गिरावट आई, जिससे इसके भविष्य के कार्यबल के बारे में चिंताजनक सवाल उठे. अब जिस तरह से देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई है, और आबादी घटी है. ऐसे में सवाल है कि क्या देश अब उच्च विकास की ओर लौटने की उम्मीद कर सकता है?