Friday , October 25 2024

Editor

लोकसभा चुनाव से पहले घट जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा

देश में कुछ सालों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो सकते हैं.

इसी बात को लेकर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह दावा गलत है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ईंधन की कीमत में कमी करेगी.

हरदीप सिंह पुरी ने 19 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि चुनाव से पहले ईंधन की कीमतों में कमी को लेकर सरकार अभी से प्रयास कर रही है. यह गलत दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले ईंधन की कीमतों में कमी होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के दावे में कोई दम नहीं है.

क्यों कम नहीं हो रहे ईंधन के दाम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ईंधन की कीमत कम करने के लिए कदम उठा रही है, लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी के कारण ईंधन की कीमतें कम नहीं हो पा रही हैं. इसके अलावा, परिवहन लागत, रिफाइनिंग खर्च और टैक्स की वजह से ईंधन की कीमतें कम नहीं पा रही हैं. हालांकि सरकार ईंधन की कीमतों को स्थिर रखा है.

सरकार ने कम किया बोझ

केंद्रीय मंत्री ने कहा​ कि गौर करने वाली बात है कि जब साल 2022 में महामारी थी तो ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतें आसमान छू गईं, तब सरकार ने तेल आपूर्ति करने वाले देशों पर कोई कटौती का दबाव नहीं डाला. सरकार ने अपनी समझदारी से भारतीय कंज्यूमर्स पर कीमत का बोझ कम करने के लिए ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया है. मंत्री ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में सरकार ने ईंधन पर टैक्स घटाकर 8 रुपये से 11 रुपये तक कीमतें कम की हैं.

100 करोड़ क्लब में OMG 2 की एंट्री, सीएम योगी से मिले रजनीकांत

सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। गदर 2 की सुनामी के बीच ऐसा लगा था कि ओह माय गॉड का हाल कहीं बुरा ना हो जाए लेकिन ऐसा नहीं है।

अब ओह माय गॉड ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है और एक बार फिर से अक्षय कुमार की फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाबी हासिल की है।

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में यूपी के सीएम योगा आदित्यनाथ से मुलाकात की और इस दौरान इन दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि रजनीकांत ने लखनऊ में सीएम से मुलाकात की थी और इस दौरान वो सीएम के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं।

बाराबंकी-गोंडा मार्ग में पलटा केमिकल से भरा हुआ,लगी भीषण आग, घंटों बंद रहा हाइवे,

यूपी के बाराबंकी- गोंडा मार्ग में रविवार की भोर में केमिकल लदा टैंकर पलट गया। इससे केमिकल पूरी सड़क पर फैल गया।

यूपी के बाराबंकी- गोंडा मार्ग में रविवार की भोर में केमिकल लदा टैंकर पलट गया। इससे केमिकल पूरी सड़क पर फैल गया। बाद में इसमें आग भी लग गई। आग को पूरी तरह से बुझाने में कई घंटे लगे। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस और फायर विग्रेड की गाड़ियां पहुंच गयी हैं। इस वजह से करीब चार घंटे यातायात बाधित रहा।

बहराइच हाईवे पर मसौली थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह केमिकल लाद कर बाराबंकी की ओर जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके बाद उसमें आग लग गई। कुछ ही देर में टैंकर आग का गोला बन गया। भीषण आग के कारण हाइवे पर यातायात हो गया ठप हो गया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसे लेकर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान करीब चार घंटे यातायात ठप रहा।

बहराइच हाईवे पर मसौली थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह केमिकल लाद कर बाराबंकी की ओर जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके बाद उसमें आग लग गई। कुछ ही देर में टैंकर आग का गोला बन गया। भीषण आग के कारण हाइवे पर यातायात हो गया ठप हो गया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसे लेकर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान करीब चार घंटे यातायात ठप रहा।

ऑर्बिट बदलते वक्त रूसी चांद मिशन लूना-25 में आई तकनीकी खराबी, टल सकती है लैंडिंग

रूस के लूना-25 अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आ गई। रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस ने इसकी पुष्टि की है। रोस्कोस्मोस ने शनिवार को बताया कि लैंडिंग से पहले ऑर्बिट बदलते वक्त आसामन्य स्थिति आ गई, जिस वजह से लूना-25 ठीक ढंग से ऑर्बिट बदल नहीं सका।

स्पेस एजेंसी ने बताया कि विशेषज्ञ अचानक आई दिक्कत से निपटने में फिलहाल असफल रहे। वे लगातार इसपर काम कर रहे हैं। इससे पहले रूसी एजेंसी ने कहा था कि लूना 21 अगस्त को चांद की सतह पर लैंड करेगा।

चंद्रमा के जीमन की तस्वीरें भेजीं
रोस्कोस्मोस ने अपने बयान में बताया कि लूना-25 ने चांद के जमीन क्रेटर की तस्वीरें पोस्ट की हैं। यह चंद्रमा के दक्षिणी गोलार्ध का तीसरा सबसे गहरा गर्त है, जिसका व्या 190 किमी और गहराई आठ किमी है। एजेंसी का कहना है कि लूना-25 से अबतक प्राप्त डाटा से चांद की मिट्टी में रासायनिक तत्वों के बारे में जानकारी मिली है।

‘लूना-ग्लोब’ दिया गया मिशन का नाम
रूसी मीडिया के अनुसार, शुक्रवार 11 अगस्त को सुबह 4.40 बजे रूस के वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से लूना- 25 लैंडर की लॉन्चिंग हुई थी। लूना- 25 को सोयुज 2.1 बी रॉकेट में चांद पर भेजा गया है। इसे लूना-ग्लोब मिशन का नाम दिया गया है। रॉकेट की लंबाई करीब 46.3 मीटर है, वहीं इसका व्यास 10.3 मीटर है। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस का कहना है कि लूना-25 चांद की ओर निकल चुका है। पांच दिनों तक यह चांद की तरफ बढ़ेगा। इसके बाद 313 टन वजनी रॉकेट 7-10 दिनों तक चांद का चक्कर लगाएगा।

चंद्रयान- 3 से पहले रूस कर सकता है चांद पर लैंड
उम्मीद जताई जा रही थी कि लूना-25 21 या 22 अगस्त को चांद की सतह पर पहुंच जाएगा। वहीं, चंद्रयान-3 भारत ने 14 जुलाई को लॉन्च किया था, जो 23 अगस्त को चांद पर लैंड करेगा। लूना- 25 और चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने का समय करीब-करीब एक ही होने वाला था। लूना कुछ घंटे पहले चांद की सतह पर लैंड करता। रूस इससे पहले 1976 में चांद पर लूना-24 उतार चुका है। विश्व में अबतक जितने भी चांद मिशन हुए हैं, वे चांद के इक्वेटर पर पहुंचे हैं। लेकिन अगर लूना-25 सफल हुआ तो ऐसा पहली बार होगा कि कोई देश चांद के साउथ पोल पर लैंड करे।

UP के आगे सब नतमस्तक:गरीबी उन्मूलन-शेयर बाजार निवेश में सबको पछाड़ा

उत्तर प्रदेश बैंकों और पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। गरीबी उन्मूलन और शेयर बाजार निवेश में सबको पछाड़ दिया है। बैंकों से फंड आकर्षित करने में यूपी नंबर एक हो गया है। 16.2 फीसदी हिस्सेदारी हो गया है। गरीबी उन्मूलन में भी नंबर एक हो गया है। 3.43 करोड़ गरीबी से बाहर निकले। शेयर बाजार में नए निवेशकों के मामले में भी देश भर में पहले स्थान पर यूपी पहुंच गया है। इसके अलावा घरेलू पर्यटकों का तोड़ा रिकार्ड दिया है। 31 करोड़ पर्यटकों के साथ शीर्ष पर है।

समृद्धि को दर्शाने वाली ये उजली तस्वीर भारतीय स्टेट बैंक रिसर्च, भारतीय रिजर्व बैंक, नेशनल स्टाक एक्सचेंज, पर्यटन मंत्रालय, आयकर विभाग और नीति आयोग की अलग-अलग रिपोर्ट से सामने आई है।

विभिन्न परियोजनाओं के लिए बैंकों से फंडिंग लेने के मामले में उत्तर प्रदेश ने शानदार रफ्तार पकड़ी है। रिजर्व बैंक के अगस्त बुलेटिन के मुताबिक वर्ष 2013-14 में बैंकों से कुल प्रोजेक्ट फंडिंग में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी केवल 1.1 फीसदी थी। ये बढ़कर 16.2 फीसदी पर पहुंच गई है। इसी के साथ यूपी महाराष्ट्र को पछाड़कर देश में नंबर वन हो गया हैै।

गरीबी सूचकांक को लेकर नीति आयोग की रिपोर्ट की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में गरीबों की संख्या में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। करीब 3.43 करोड़ लोग गरीबी के दलदल से बाहर लाए गए हैं। उत्तर प्रदेश ने शेयर बाजार के नये निवेशकों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार अप्रैल में यूपी से 1.26 लाख नए निवेशक जुड़े जबकि महाराष्ट्र से 1.18 लाख नए निवेशकों ने शेयर बाजार में प्रवेश किया। नए निवेशक जोड़ने के मामले में यूपी पिछले पिछले छह महीने से देशभर में पहले स्थान पर है।

आईटीआर दाखिल करने में यूपी दूसरे पायदान
आयकर विभाग के मुताबिक आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या में भी यूपी दूसरे पायदान पर आ पहुंचा है। जून 2014 में, प्रदेश से केवल 1.65 लाख आईटीआर दाखिल हुए थे। जून 2023 में ये संख्या बढ़कर 11.92 लाख हो गई। यूपी में पर्यटकों की संख्या में भी आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है।
घरेलू पर्यटकों की संख्या के लिहाज से यूपी देश का पहला राज्य बन गया है। पर्यटन मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक पिछलेे एक साल में प्रदेश में 31 करोड़ से ज्यादा घरेेलू पर्यटक आए, जो देश के कुल घरेलू पर्यटन का 18.4 फीसदी है।

लेमन ग्रास भी देगी आपको फायदे का सौदा,जानिए घर बैठे कैसे करें शुरू

अगर आप बेहद कम पैसे लगाकर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया देंगे। जहां सिर्फ 20,000 रुपये खर्च करके लाखों रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं।

हम आपको बता रहे हैं लेमनग्रास खेती (Lemon Grass Farming) के बारे में। इसे नींबू घास भी कहते हैं। इस खेती से तगड़ा मुनाफा कमाया (Earn money from farming) जा सकता है। इसकी खेती करने के लिए आपको सिर्फ 20,000 रुपये की जरूरत है। इन पैसों से आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

लेमनग्रास के बिजनेस को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी मन की बात इसका जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि लेमन ग्रास की खेती से किसान अपने आप को तो आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे हैं।

लेमन ग्रास की बाजार में है भारी मांग

लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल की बाजार में काफी मांग है। लेमन ग्रास से निकलने वाला तेल कॉस्मेटिक्स, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां इस्तेमाल करती हैं। यही वजह है कि मार्केट में इसके बेहतर दाम मिल जाते हैं। इस खेती की सबसे खास बात यह है कि इसे सूखा प्रभावित इलाकों में भी लगाया जा सकता है। लेमनग्रास की खेती से आप सिर्फ एक हेक्टेयर से ही साल भर में करीब 4 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं। लेमन ग्रास खेती में खाद की कोई जरूरत नहीं पड़ती है इसके साथ ही इसे जंगली जानवरों के नष्ट करने का भी कोई डर नहीं है। एक बार फसल की बुवाई होने के बाद यह लगातार 5-6 साल तक तक चलती रहती है।

Inverter का इस्तेमाल न करने से क्या बैटरी खराब हो जाएगी? सच्चाई जानकर हैरान हो जाएंगे.

कई जगहों पर बिजली की ज्यादा कटौती होती है और इंवर्टर ऐसी चीज है, जिसके बिना कई काम रुक जाते हैं. यह बिजली न रहने पर भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को चला देता है. जिस प्रकार हम अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की देखभाल करते हैं, वैसे ही इंवर्टर को भी जरूरत होती है.

कई लोग ऐसे हैं, जिनके घर में इंवर्टर तो है, लेकिन पता नहीं है कि इसको किस तरीके से यूज करना है.

Inverter का इस्तेमाल न करने से क्या बैटरी खराब हो जाएगी?

अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या होगा अगर हम महीनों इंवर्टर को यूज में न लाएं तो? कई लोग इस बात से अनजान हैं कि इंवर्टर का इस्तेमाल न करने से क्या-क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए बताते हैं…

बैटरी पर पड़ेगा असर

इंवर्टर के बंद होने पर, लीड-एसिड बैटरी सेल्फ-डिसचार्ज रेट में वृद्धि होती है, जिसका दर 4% से 6% प्रति माह होता है. इसके साथ ही, फ्लोट चार्जिंग के समय, बैटरी की बिजली खपत उसकी क्षमता का 1% होता है. इस परिस्थिति में, यदि आप 2-3 महीने की छुट्टियों के लिए घर से दूर जा रहे हैं, तो अपने इंवर्टर को बंद रखें. इससे आपकी बैटरी को कोई हानि नहीं पहुंचेगी, लेकिन यह आपकी बैटरी को 12-18% तक डिस्चार्ज कर सकता है.

चांद की सतह से सिर्फ 25 किमी ऊपर लगा रहा चक्कर; लैंडिंग के लिए तलाश रहा जगह

ISRO का चंद्रयान-3 मिशन इतिहास लिखने से अब महज एक कदम की दूरी पर है। शनिवार रात 2 बजे चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर विक्रम में दूसरी बार डीबूस्टिंग की गई। इस डीबूस्टिंग के बाद अब लैंडर विक्रम चंद्रमा की धरती के और करीब पहुंच गया है।

इस वक्त लैंडर विक्रम चंद्रमा की कक्षा में सबसे पास 25 किलोमीटर की दूरी पर और सबसे दूर 134 किलोमीटर की दूरी की कक्षा में चक्कर लगा रहा है। डीबूस्टिंग के दौरान लैंडर विक्रम में लगे चारों इंजन का इस्तेमाल किया गया है। पहली डीबूस्टिंग में दो इंजन का इस्तेमाल किया गया था। वहीं शनिवार रात हुई डीबूस्टिंग में बचे हुए दो इंजनों का इस्तेमाल किया गया। इससे साफ जाहिर है कि लैंडर विक्रम पूरी तरह ठीक है।

सफलत हुई दूसरी डीबूस्टिंग
चंद्रयान-3 मिशन में अब केवल डोरबिट बर्न और लैंडिंग ही बची है। लैंडर इस समय जिस कक्षा में है उसे इसरो द्वारा इंटरमीडिएट ट्रांसफर ऑर्बिट कहा जाता है। यह वह जगह है जहां लैंडर अपने लैंडिंग स्थल पर सूर्योदय होने का इंतजार करेगा और इसी कक्षा से लैंडर विक्रम की चंद्रमा पर 23 अगस्त शाम 5 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग होगी। लैंडर की पहली डीबूस्टिंग 18 अगस्त को की गई थी। उस वक्त लैंडर की चंद्रमा से सबसे कम दूरी 113 किलोमीटर और सबसे ज्यादा दूरी 157 किलोमीटर थी। जबकि दूसरी डीबूस्टिंग 20 अगस्त की आधी रात के बाद हुई और अब लैंडर की चंद्रमा से सबसे कम दूरी 25 किलोमीटर और अधितम दूरी 134 किलोमीटर है।

आज का राशिफल; 20 अगस्त 2023

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी संपत्ति संबंधी मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करनी होगी। व्यवसाय में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें और जो लोग नौकरी या फिर अपने कामों को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हे कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी दे सकती है। व्यावसायिक योजनाओं का आप पूरा लाभ उठाएंगे।

वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी सोचे समझें काम को पूरा करने के लिए रहेगा और आपको व्यर्थ के झगड़े और झंझटों से दूर रहना होगा। परिवार में लोगों को आपकी किसी बात का बुरा लग सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। संतान की तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो उन्हें आपको दूर करने की पूरी कोशिश करनी होगी। किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय आप अपने आंख और कान खुले रखें, नहीं तो आप कहीं गलत दस्तखत कर सकते हैं।

मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। आप कुछ नया कर दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपके परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने के कारण आप किसी सरप्राईज पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।

कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा और जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने किसी परिजन के घर दावत कर जा सकते हैं, लेकिन आप किसी की मदद के लिए तुरंत आगे आएंगे। लोगों से आपका कोई संपत्ति संबन्धित विवाद हो सकता हैं। यदि आप बिजनेस की किसी योजना के लिए धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपकी तरक्की के मार्ग खुलेंगे और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी।

सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका कोई सहयोगी आपको अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाने की कोशिश कर सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि हो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती हैं। आप यदि किसी नए वाहन को अपने घर लाने की सोच रहे थे, तो अभी उसमें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उनको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी।

कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। भागदौड़ अधिक रहने के कारण आपको कुछ मौसमी बीमारी अपनी चपेट में ले सकती है, जिससे आपको शारीरिक कष्ट भी हो सकता है। आपको व्यवसाय में यदि कोई हानि उठानी पड़ी, तो उससे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। नौकरी में कार्यरत लोग काम का बोझ बढ़ने से परेशान रहेंगे। आपको किसी दूसरे की बातों में आकर कोई गलत निर्णय नहीं लेना है। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होंगी। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े निवेश के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका यदि जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी और परिवार में किसी अपने के व्यवहार के कारण आपको समस्या होगी और कोई खरी-खोटी भी सुनने को मिल सकती है। किसी सदस्यों को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है। आपको भाई या बहन के विवाह में आ रही समस्या के लिए अपने किसी परिजन से बातचीत करनी होगी, तभी वह दूर हो सकेगी।

वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। किसी वाद विवाद से आप दूर रहें। आपको अपने आसपास में हो रहे किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। घर में आप किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन करा सकते हैं। आपको संतान के भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने के लिए योजनाएं बनानी होगी। आपकी अपने किसी पुरानी मित्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।

धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। व्यापार में या फिर नौकरी में यदि आपके किसी से कोई अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपको कुछ अप्रत्याशित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। माता-पिता को कहीं ले जाने की योजना बना सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।

मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी रखने के लिए रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट रहने के कारण आपको समस्या होगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर आज अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन आप अपने कुछ आवश्यक कामों में ढ़ील देने से बचें।

कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए व्यर्थ की चिताओं में पड़ने से बचने के लिए रहेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यवसाय में आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगा। यदि आप किसी से धन उधार मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। संतान के करियर को लेकर आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा, लेकिन फिर भी आप कोई अहम निर्णय जल्दबाजी में ना लें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखें। आपको आज परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नया कर दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे और परिवार में सदस्यों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। यदि आपके जीवनसाथी से कुछ अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होंगी। आपको अपने किसी मित्र के साथ मिलकर किसी नए काम की शुरुआत करने को मिल सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्टटाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो उनकी इच्छा भी पूरी होगी।

गृहस्वामी को बंधक बनाया, छत के रास्ते घर में घुसे हथियारबंद लुटेरे.

पटना. पटना सिटी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों द्वारा आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, बावजूद इसके पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.

ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र के लाल इमली गोरैया स्थान मोहल्ले का है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में घुसकर एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने घर में रखा 5 लाख नगद और 20 लाख मूल्य के आभूषण लूट लिए. घटना शुक्रवार मध्य रात्रि की बतायी जाती है. घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए. पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर पीड़ित गृहस्वामी शिव बालक प्रसाद सिंह ने बताया कि बीते मध्य रात्रि वह अपने घर में अकेले सो रहे थे. इसी दौरान छत के रास्ते चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी उनके कमरे में प्रवेश कर गए, और उनका हाथ पैर बांधकर उन्हें बंधक बना लिया.

इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर घर में रखा 5 लाख नगद और 20 लाख मूल्य के स्वर्ण आभूषण लूट लिए. पीड़ित शिव बालक प्रसाद सिंह ने बताया कि चार अपराधियों में तीन अपराधी हथियार से लैस थे और सभी छत के रास्ते उनके कमरे में प्रवेश किया था. पूरे मामले में पूछे जाने पर मौके पर मौजूद चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्वेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात लुटेरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर घर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है.