Wednesday , October 23 2024

Editor

तिरुपति के लड्डुओं में चर्बी के आरोपों पर एक्शन में सरकार; नड्डा बोले- मामले की जांच करेगा FSSAI

नई दिल्ली:  तिरुपति के लड्डुओं में पशु चर्बी के इस्तेमाल के दावों के बाद विवाद लगातार गहराता जा रहा है। अब केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा ने तिरुमाला लड्डू प्रसादम में मिलावट पर मुख्यमंत्री नायडू से फोन पर बात की है और आंध्र प्रदेश सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) रिपोर्ट की जांच करेगा और पूरी जांच की जाएगी। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा तिरुपति के लड्डुओं में पशु चर्बी के इस्तेमाल के संबंध में लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की थी।

मामले की होगी गहरी जांच- खाद्य मंत्री
वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, आंध्र के मुख्यमंत्री ने जो कुछ भी कहा है, वह गंभीर चिंता का विषय है। विस्तृत जांच की आवश्यकता है और दोषी को दंडित किया जाना चाहिए। बता दें कि, बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान नायडू ने दावा किया कि पिछली वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने तिरुपति मंदिर को भी नहीं बख्शा। पिछली सरकार में लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया।

गिरिराज सिंह ने की फांसी की मांग
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि तिरुपति प्रसादम मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है। सीबीआई को जांच करनी चाहिए कि प्रसादम में इस्तेमाल होने वाले घी पर कितना पैसा खर्च हुआ? गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, इसकी भी जांच होनी चाहिए कि क्या हिंदू धर्म को खत्म करने की साजिश की जा रही थी? जो लोग दोषी हैं उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये मामला सिर्फ घोटाले का नहीं है। आंध्र की वाईएसआर सरकार ने बड़े स्तर पर हिंदुओं का धर्मांतरण करवाने का काम किया था।

सुप्रीम कोर्ट से पंजाब को बड़ी राहत, NGT के 1000 करोड़ रुपये जमा करने के आदेश पर लगी रोक

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से पंजाब सरकार को बड़ी राहत मिली है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कुछ महीने पहले पंजाब सरकार पर एक हजार से अधिक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, जिस पर अब शीर्ष अदालत ने रोक लगा दी है। दरअसल, एनजीटी ने पुराने कचरे और सीवरेज डिस्चार्ज के मैनेजमेंट पर ठोस कदम न उठाने के मामले में पंजाब सरकार पर यह जुर्माना लगाया था।

केंद्र को नोटिस जारी
प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने एनजीटी के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर केंद्र और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को नोटिस जारी किया। राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठा अधिवक्ता अभिषेक सांघवी ने दलील दी।

25 जुलाई को एनजीटी ने दिया था आदेश
एनजीटी ने 25 जुलाई को मुख्य सचिव के माध्यम से पंजाब को एक महीने के भीतर सीपीसीबी के साथ पर्यावरण मुआवजे के लिए 10,261,908,000 रुपये जमा करने का निर्देश दिया था।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा था, ‘पंजाब को कई बार आदेश दिए गए कि वह पर्यावरण कानूनों के प्रावधानों और विशेष रूप से जल अधिनियम, 1974 की धारा 24 का पालन करने के लिए गंभीर, ठोस और तत्काल कदम उठाए। मगर, हमें यह देखकर दुख हो रहा है कि पंजाब इसमें पूरी तरह असफल रहा है।’

वैक्सीन प्रबंधन पोर्टल U-WIN का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दी जानकारी

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्तूबर में वैक्सीन मैनेजमेंट पोर्टल U-WIN (यू-विन) का उद्घाटन करेंगे। इस पोर्टल को गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगने वाली वैक्सीन का डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए डेवलेप किया गया है। अभी सरकार इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर संचालित कर रही है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेपी नड्डा ने यह जानकारी दी।

कोविन पोर्टल का ही प्रतिरूप है यू-विन
यू-विन प्लेटफॉर्म, जो कोविड-19 वैक्सीन प्रबंधन प्रणाली को-विन का प्रतिरूप है, पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभी ये पायलट मोड में चलाया जा रहा है। यह सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के तहत सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों के प्रत्येक टीकाकरण कार्यक्रम को कवर करता है। इसमें तीन करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और माताओं तथा हर साल जन्म लेने वाले लगभग 2.7 करोड़ बच्चों के टीकाकरण और दवाओं का स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा। सरकार टेलीमेडिसिन और ई-रक्तकोष जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई पोर्टल पर पहले से ही काम कर रही हैं और कोशिश की जा रही है कि उन्हें भी एक ही पोर्टल में एकीकृत किया जाए।

स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को, बिना आर्थिक-सामाजिक भेदभाव के, योजना में शामिल किया गया है। यह योजना भी अक्तूबर में लॉन्च की जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के विस्तार से देश के छह करोड़ नागरिकों और करीब साढ़े चार करोड़ परिवारों को फायदा होगा।

रात की बची रोटी से बनाएं ये 4 स्वादिष्ट पकवान

जो लोग अकेले रहते हैं वो तो खाना लिमिटेड बनाते हैं लेकिन परिवार के साथ रहने वाले लोगों के यहां रोटियां हमेशा ज्यादा ही बनती हैं। अगले दिन उन ठंडी रोटियों को कोई खाना पसंद नहीं करता, जिसके चलते वो डस्टबिन में ही जाती हैं। रात की बची रोटियों को अगर आप भी सुबह फेंक देती हैं तो ये खबर आपके लिए है।

इस लेख में हम आपको 4 ऐसे पकवानों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप रात की बची रोटी से बना सकते हैं। हालांकि इन पकवानों को बनाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। तो चलिए आपको भी इन पकवानों के बारे में बताते हैं।

समोसा

नाश्ते के वक्त आप अपने परिवारवालों को बची हुई रोटियों से समोसा तैयार करके खिला सकती हैं। चाहें तो इन समोसों को एयरफ्राई करें, ताकि रोटी में तेल ज्यादा न भरे और ये खाने में स्वादिष्ट लगे। रोटी से तैयार समोसों को खट्टी और मीठी चटनी के साथ परोस कर परिवारवालों का दिल जीतें।

पिज्जा

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे पिज्जा खाना पसंद नहीं होगा। पिज्जा बेस भी रोटी की तरह ही होता है। ऐसे में आप दो रोटियों को लेकर उसे बेस की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। दोनों रोटियों के बीच चीज रखकर पहले इसे चिपकाएं और फिर साधारण पिज्जा की तरह ही इसे तैयार करें।

रैप

बच्चों को इस तरह का रैप खाना बेहद पसंद आता है। बाजार में ये आपको 200 से 300 रुपये में मिलेगा। ऐसे में आप इसे घर पर ही रात की बची रोटी से भी तैयार कर सकती हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है। इसी के चलते बिना देर किए हुए घर पर स्वादिष्ट रैप तैयार करें। इसमें अपने पसंदीदा सब्जियां आप भर सकते हैं।

‘मिशन कर्मयोगी’ से जुड़े यूपी के 94 हजार सरकारी कर्मचारी और अधिकारी, ये है पूरा प्लान

लखनऊ:  सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की क्षमता निर्माण (कैपेसिटी बिल्डिंग) को सुधारना और उन्हें भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार कुशल बनाने के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। पीएम मोदी के विजन के अनुरूप और सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में तैनात ज्यादा से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसके फलस्वरूप कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए स्थापित इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (आईजीओटी) पोर्टल में 94 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और अधिकारी ऑनबोर्ड या रजिस्टर्ड हो चुके हैं। वहीं, 45 हजार से ज्यादा ने पाठ्यक्रम में अपना नामांकन कराया है, जिसमें करीब 29 हजार ने कोर्स पूरा कर लिया है। इनमें करीब 6 हजार अधिकारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 2 सितंबर, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “मिशन कर्मयोगी” को शुरू करने की मंजूरी प्रदान की थी।

अभियान चलाकर किया गया वर्कशॉप्स का आयोजन
हाल ही में मुख्य सचिव के समक्ष उत्तर प्रदेश एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट (यूपीएएएम) के प्रस्तुतिकरण में मिशन कर्मयोगी में उत्तर प्रदेश की भागीदारी की जानकारी दी गई। उपाम के डीजी वेंकटेश्वर लू और अपर निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने यह प्रस्तुतिकरण दिया। अपर निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि आई-जीओटी पोर्टल पर प्रदेश के 43 विभागीय नोडल अधिकारी नामित किए जा चुके हैं। वहीं, 94 हजार से ज्यादा ऑफिशियल्स ऑनबोर्ड या रजिस्टर हो चुके हैं।

45 हजार से ज्यादा कोर्स इनरोलमेंट के साथ ही 28,881 ने कोर्स कंप्लीट कर लिया है। इनमें 5,921 ऑफिशियल्स ने भी अपना कोर्स कंप्लीट कर लिया है। योगी सरकार ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में कर्मचारी टू कर्मयोगी अभियान के माध्यम से वर्कशॉप्स का आयोजन किया, जिसके तहत प्रदेश के 14 ट्रेनिंग इंस्टीट्यूस में अभियान के तहत कर्मचारी टू कर्मयोगी ट्रेनिंग प्रदान की गई। वहीं, 10 जिलों में फील्ड विजिट करके वर्कशॉप्स का आयोजन किया गया। इसी तरह 8 विभागों में अब तक वर्कशॉप का आयोजन किया जा चुका है।

जहां ब्लॉस्ट में गईं पांच जानें, वहां चला बुलडोजर…रो पड़ा फिरोजाबाद का गांव नौशहरा

फिरोजाबाद:फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र के नौशहरा गांव में पटाखा गोदाम में हुए धमाके के बाद जर्जर हुए मकानों को गिरवाने की कवायद डीएम के आदेशों के बाद बृहस्पतिवार से शुरू हो चुकी है। तहसील प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से जर्जर हो चुके मकानों के परिवारों से बात कर बुलडोजर से गिरवाना शुरू कर दिया। अपने आशियानों को अपनी आंखों के सामने जमींदोज होते हुए देख लोगों के आंसू छलक उठे।

धमाके के बाद कई मकान पूरी तरह जमींदोज हो चुके थे। वहीं कई मकान ऐसे भी थे, जो बुरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुके थे। भारी बारिश के कारण वह मकान कभी भी गिर सकते थे। ऐसे में किसी अन्य बड़े हादसे के होने से इन्कार नहीं किया जा सकता था। गांव में बचे हुए अन्य लोगों के परिवारों को बचाने के लिए डीएम रमेश रंजन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया था।

बृहस्पतिवार सुबह से ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी केएस गौतम एवं जेई नौशहरा पहुंच गए थे। इसके अलावा नगर पालिका ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह, विद्युत निगम की टीम, बीमार लोगों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार अपनी पुलिस फोर्स के साथ गांव में डेरा डाले हुए थे।

दोपहर दो बजे करीब तहसील प्रशासन ने बुलडोजर को गांव में भेजा। जहां अधिकारियों ने परिवारों से बात करके खतरे का निशान लगे हुए सभी जर्जर मकानों को ध्वस्त कराया। हादसे में जर्जर हो चुके मकानों को जमींदोज होता देख लोगों का दर्द एक बार फिर उनकी आंखों और जुबां पर देखने को मिला।

नए मकान को ध्वस्त होता देख फूट-फूट कर रोईं उपासना देवी
जिस स्थान पर धमाका हुआ। उससे चंद कदमों की दूरी पर ही उपासना देवी ने अपना नया मकान लाखों रुपयों की लागत से बनवाया था। इस मकान का गृह प्रवेश नवरात्रों में होना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। इस हादसे में उनके सभी सपने धमाके की भेंट चढ़ गए। आज जब उनका जर्जर हो चुका नवनिर्मित मकान गिराया गया, तो उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। यही हाल मनमोहन कुशवाहा का भी था।

सरकार ने स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा के लिए जारी किए निर्देश; आरजी कर केस में TMC नेता से पूछताछ

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और एक अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देशों की सूची जारी की। सरकार ने कहा कि इन आदेशों को तुरंत लागू किया जाना चाहिए। यह निर्देश बुधवार रात को सरकार और जूनियर डॉक्टरों की बैठक के एक दिन बाद जारी किए गए। मुख्य सचिव मनोज पंत ने स्वास्थ्य सचिव एन.एस. निगम को दो पन्नों में 10 निर्देश जारी किए हैं।

इन निर्देशों में कहा गया है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में ड्यूटी रूम, वॉशरूम, सीसीटीवी और पीने के पानी की सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ को सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का सुरक्षा ऑडिट करने के लिए नियुक्त किया है। सभी निर्देशों को तुरंत लागू करने के लिए कहा गया है।

एक निर्देश में यह भी कहा गया है कि हर स्वास्थ्य सुविधा में पर्याप्त संख्या में पुलिस या सुरक्षा कर्मियों के साथ महिला पुलिस/सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाए। इसके अलावा स्थानीय पुलिस को रात के समय निगरानी के लिए मोबाइटल टीमों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर स्थापित करने और हर स्वास्थ्य सुविधा में पैनिक कॉल बटन और एक्सेस कंट्रोल सिस्टम को शीघ्र ही सक्रिय करने का निर्देश भी दिया है।

इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग को सभी सरकारी सुविधाओं में बिस्तर की उपलब्धता की जानकारी प्रणाली को भी सक्रिय करने के लिए कहा गया है। सरकार ने डॉक्टरों, नर्सों और तकनीशियनों के खाल पदों को भरने के लिए तत्काल कदम उठाने की भी मांग की है। राज्य सरकार ने यह भी कहा कि सभी हितधारक एक परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें सभी निवासियों को अच्छी गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

आरजी कर अस्पताल मामला: सीबीआई ने टीएमसी के युवा नेता से की पूछताछ
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता आशीष पांडे से पूछताछ की। यह पूछताछ आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले से जुड़ी थी। पांडे अस्पताल में हाउस स्टाफ भी हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने बाया कि पांडे से कई घंटो तक सीबीआई के सीजीओ कॉम्पलैक्स कार्यायल में पूछताछ की गई और वह देर रात वहां से निकले।

भारत में आईफोन-16 के लिए मारामारी; सेल शुरू होते ही स्टोर के बाहर लंबी कतारें, भगदड़ जैसे हालात

मुंबई: दिग्गज टेक कंपनी एपल की आईफोन-16 (iPhone 16) सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई। लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। सेल शुरू होते ही मुंबई में एपल के स्टोर के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग आधी रात से ही स्टोर के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए। स्टोर के पास लगी लाइनों में खड़े होने के लिए लोग भागते नजर आए।

मुंबई में एक एप्पल स्टोर के बाहर भगदड़ जैसे हालात देखने को मिले। स्टोर के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं यहां 21 घंटे से हूं। मैं स्टोर में प्रवेश करने वाले कतार में सबसे पहले हूं। प्रबंधन काफी अच्छा है। iPhone 16 सीरीज में कई नए फीचर्स हैं। मुंबई के बीकेसी स्थित स्टोर के बाहर खड़े एक शख्स ने बताया कि इस फोन के लिए मुंबई में माहौल बिल्कुल नया है। पिछले साल मैं 17 घंटे कतार में खड़ा रहा था।

कंपनी ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी। इसमें चार नए आईफोन लॉन्च किए गए थे। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। एपल के इस इवेंट का नाम ‘Apple Glowtime’ रखा गया था।

लोकप्रिय गायिका रुखसाना बानो का निधन, महज 27 साल की थीं; परिजन ने लगाया जहर देने का आरोप

भुवनेश्वर:  लोकप्रिय संबलपुरी गायिका रुखसाना बानो का निधन हो गया। भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कि 27 साल की रुखसाना का जीवाणु के कारण होने वाले रोग ‘स्क्रब टाइफस’ का इलाज किया जा रहा था। उनकी ओर से बुधवार रात हुई उसकी मौत का कारण अभी तक नहीं बताया गया है।

रुखसाना की मां और बहन ने आरोप लगाया कि उन्हें पश्चिमी ओडिशा के उनके एक प्रतिद्वंद्वी गायक ने जहर दिया है। हालांकि, जब उनसे उसका नाम पूछा गया तो उन्होंने कलाकार की पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया। उन्होंने दावा किया कि रुखसाना को पहले भी धमकियां मिली थीं। करीब 15 दिन पहले बोलनगीर में शूटिंग के दौरान जूस पीने के बाद रुखसाना बीमार पड़ गईं। उन्हें 27 अगस्त को भवानीपटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनकी बहन रूबी बानो ने संवाददाताओं को बताया कि जानकारी के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले रुखसाना बोलनगीर में शूटिंग के दौरान जूस पीने के बाद बीमार पड़ गई थी। उसे 27 अगस्त को भवानीपटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें बोलनगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया और बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बरगढ़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। बाद में जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एम्स भुवनेश्वर लाया गया। रुखसाना की मां ने भी इसी तरह के दावे करते हुए एक वीडियो संदेश भी जारी किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शाहरुख की इस फिल्म का ये सीन आलिया को आज भी लगता है रोमांचक, कहा- शाहरुख उनके लिए प्यार का प्रतीक

आलिया भट्ट हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। वह इस दौर की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। आलिया उन चुनिंदा स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्हें उनकी अभिनय क्षमता के लिए काफी सराहना मिलती है। उन्होंने लगातार अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगी कई अभिनेत्रियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रही हैं। हालांकि, उनके लिए शाहरुख खान एक प्रेरणास्त्रोत हैं। वह कई मौकों पर बॉलीवुड सुपरस्टार के लिए तारीफें जता चुकी हैं। एक बार फिर उन्होंने शाहरुख की फिल्म के एक सीन को लेकर बात की है।

शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं आलिया भट्ट
हाल में ही शाहरुख खान की तारीफ करते आलिया ने बताया कि ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ में काजोल के साथ अभिनेता का मशहूर पलट सीन उन्हें आज भी रोमांचित कर देता है। एल्योर मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में, आलिया ने कहा कि उनका मानना है कि हर लड़की अपने जीवन में उस सीन को फिर से देखना चाहती है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह जब भी भारतीय सिनेमा के बारे में सोचती हैं, तो शाहरुख खान का नाम उनके दिमाग में सबसे पहले आता है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि कई अन्य लोगों को भी ऐसा ही लगता होगा। अभिनेत्री ने आगे कहा कि शाहरुख के बारे में उनके लिए सबकुछ प्यार का प्रतीक है।

काजोल के पलटने वाले सीन को बताया रोमांचक
‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के अपने मशहूर सीन के बारे में बात करते हुए आलिया ने बताया कि उन्हें ये सीन काफी पसंद आता है। उन्होंने बताया, “जब वह काजोल के पलटने का इंतजार कर रहे हैं, पलट और फिर अचानक से जैसे ही वह पलटती है और फिर संगीत तेज हो जाता है। यह अपनें अंदर कई तरफ के भाव पैदा करता है, जैसे तितलियों का उड़ना, रोंगटे खड़े होना, सब कुछ एक साथ महसूस होने लगता है।” उन्होंने आगे कहा, हर लड़की अपने जीवन में इस तरह का मनोरंजन चाहती है। आप पीछे देखते हैं और कोई लड़का आपको देख रहा होता है या वह आपका उसे देखने का इंतजार कर रहा होता है।”

‘जिगरा’ में नजर आने वाली हैं आलिया
बात करें दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की, तो आलिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसके अलावा यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली किस्त ‘अल्फा’ में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी है, जिसमें वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। वहीं, शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान और अभय वर्मा भी नजर आने वाले हैं।