Friday , October 25 2024

Editor

अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय बोले लोगों की है यह मांग

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय ने ऐसा बयान दिया है जो चर्चा में है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से मैदान में उतरने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल अमेठी से “निश्चित रूप से” चुनाव लड़ेंगे। बाद में अजय राय ने कहा कि अमेठी के लोग इसकी मांग कर रहे हैं।

अजय राय को शुक्रवार को यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। पद संभालने के बाद एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “राहुल गांधी निश्चित रूप से अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।” चंद घंटों बाद ऐसे ही एक और सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ता और अमेठी के लोग मांग कर रहे हैं कि अपनी गलती सुधारना और राहुल गांधी के लिए बड़ी जीत तय करना चाहते हैं।

अमेठी लोकसभा सीट पारंपरिक रूप से कांग्रेस का गढ़ रहा है। राहुल गांधी 2004 के बाद यहां से तीन बार सांसद बने। 2019 के चुनाव में भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए राहुल गांधी को हरा दिया था। उन्हें भारी अंतर से जीत मिली थी। अजय राय ने कहा कि अमेठी के लोग परेशान हैं। अजय राय ने दावा किया, “स्मृति ईरानी ने जनता से वादा किया था कि
भाजपा को वोट देने पर 13 रुपए किलो चीनी मिलेगा। अब वे सोच रहे हैं कि वह चीनी कहां गई।”

अजय राय ने प्रियंका गांधी से वाराणसी से चुनाव लड़ने की अपील की। वाराणसी से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय राय ने चुनाव लड़ा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उन्हें हार मिली थी। अजय राय ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी तो हर एक कार्यकर्ता पूरे दिल से उनके लिए काम करेगा।

आज का राशिफल: 19अगस्त 2023

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी अच्छा खासा ध्यान देंगे। आपको किसी काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। दोस्तों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी वाद विवाद से आपको दूर रहना होगा। आपकी तरक्की में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह भी आज दूर होंगी।

वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपके छोटी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। बड़ों के साथ सानिध्य बनाए रखें। बंधुत्व की भावना को बल मिलेगा। करियर में कोई बड़ा उछाल आ सकता है। स्थायित्व की भावना पर आप पूरा जोड़ देंगे। आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाए। जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उनकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। आप परिवार में सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे उन्हें भी खुशी होगी।

मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके मान सम्मान में आज वृद्धि होगी, जो लोग बैंकिग क्षेत्रों में कार्यरत हैं । वह बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। अपने भविष्य को सुरक्षित करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। रक्त संबंधी रिश्तों पर पूरा जोर बना रहेगा। आप कुछ महत्वपूर्ण विषयों में पूरी सावधानी दिखाएं। संतान से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। आप अपने आवश्यक कामों में ढील देने से बचें। यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।

कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप स्वयं पर पूरा ध्यान देंगे और नवीन कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे थे, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपकी किसी काम को पहल करने की आदत आपको समस्या दे सकती है। आपके कुछ उल्लेखनीय प्रयासों में वृद्धि होगी। सबका साथ व सहयोग बना रहेगा। किसी शुभ व मागंलिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामलों में नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आप नीति व नियमों पर पूरा ध्यान रखें। आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बुद्धि व विवेक से निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। सभी के साथ मान सम्मान बनाए रखें और आपको कुछ सफेदपोश लोगों से दूर रहना होगा। आपकी किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा।

कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा। उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर्स की कुछ छोटी-मोटी गलतियों को माफ करना होगा। आप अपने कामों पर पूरी निगाह बनाकर रखें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।

तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और भावनात्मक मामले मजबूत रहेंगे। आपको अपने करीबियों का पूरा सहयोग मिलेगा। शासन व प्रशासन से मामले आपके बेहतर रहेंगे। आपके काम पूरे होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके कुछ बढ़ते खर्चे आपका सिर दर्द बनेंगे।

वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको साहस व पराक्रम में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कुछ पुण्यकार्य में आप अच्छा धन लगाएंगे। धार्मिक आस्था और विश्वास को बल मिलेगा। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आपको कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। संतान से किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको महत्वपूर्ण कार्य को धैर्य दिखाते हुए पूरा करना होगा, सभी काम पूरे हो सकेंगे। व्यवसाय के लिए यदि आप कुछ योजनाएं बनाएंगे, तो उन पर आप पूरा फोकस बनाए रखें। किसी काम में आप लापरवाही करने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप यदि कार्य क्षेत्र में किसी से बहस बाजी में पड़े, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।आपको कोई कानूनी मामला सुलझ सकता है। परिवार में आप वरिष्ठ सदस्यों की बातों पर पूरा ध्यान देंगे।

मकर राशिः
आज आपको छोटो की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। व्यापार में आप समय देंगे। किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है। आप अपनी शानो शौकत की वस्तुओं की खरीदारी पर अच्छा खासा ध्यान धन व्यय करेंगे। धन-धान्य में वृद्धि होने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आवश्यक कार्य पूरा पूरा जोर देंगे। कुछ मामलों में आप निसंकोच आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके औद्योगिक प्रयासों को आपको पूरा करना होगा। आपको किसी पुराने लेन-देन से छुटकारा मिलेगा।

कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए कोई शुभ सूचना लेकर आने वाला है। आप अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलें। अपने डेली रूटीन को आप बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। कामकाज के मामलों में आपको जी चुराने आने से बचना होगा। विपक्ष से आपकी सक्रियता बनी रहेगी। आप अपने अवश्य कामों की सूची बनाकर चले, नहीं तो समस्या हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा।

मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखा कर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप किसी परीक्षा में जीत हासिल करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे। कला कौशल में सुधार आएगा और कार्य क्षेत्र में भी आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा। व्यवसाय में यदि आप कुछ योजनाएं बनाएंगे, तो वह भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगी। किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। यदि आपका भाई कुछ सुझाव दें, तो उसे पर अमल अवश्य करें।

टमाटर की कीमतों में राहत, 40 रुपये प्रति किलो बिकेगा टमाटर!

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एनसीसीएफ और नेफेड को कल यानी 20 अगस्त से टमाटर को 40 रुपए प्रति किलोग्राम के दर से बेचने को कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों एजेंसियां पिछले कई दिनों से देश के कई मंडियों से टमाटर को खरीद रहे है और अब अच्छा खासा स्टॉक भी जमा हो गया है।

बता दें कि पिछले कई महीनों से टमाटर के दाम आसमाम छू रहे थे और कीमतें 200 रुपए प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा हो गई थी। लेकिन सरकार के पहल के बाद इसके रेट में कमी आई है और यह अब 40 रुपए प्रति किलोग्राम के दर से बिकने जा रही है।

दरअसल, थोक और खुदरा बाजारों में रसोई के मुख्य खाद्य पदार्थों की गिरती कीमत के बीच केंद्र सरकार ने सहकारी समितियां एनसीसीएफ और एनएएफईडी को 20 अगस्त से 40 रुपए प्रति किलोग्राम की कम दर पर टमाटर बेचना को कहा है।

इससे पहले पिछले महीने से मंत्रालय के आदेश के बाद भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (नेफेड) बढ़ते टमाटर के रेट को देखते हुए इसे रियायती दर पर बेचना शुरू किया था। ऐसे में इन दोनों एजेंसियों द्वारा शुरुआत में 90 रुपए प्रति किलोग्राम के सब्सिडी दर पर टमाटर बेचे गए थे जिसे अब 40 रुपए पर बेचने की योजना है।

मामले में बोलते हुए एक अधिकारी ने कहा है कि “अंतिम बार खुदरा मूल्य में संशोधन 15 अगस्त को 50/- रुपए प्रति किलोग्राम किया गया था, जो अब 20 अगस्त से और कम होकर 40 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।” ऐसे में अब तक इन दोनों एजेंसियों द्वारा 15 लाख किलोग्राम से भी अधिक टमाटर खरीदे गए है जो देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेचे जा रहे हैं।

सरकार जिन प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं यह टमाटर बेच रही है उन में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं। बता दें कि एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा जो भी टमाटर जमा किए जा रहे है वह आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से खरीदे जा रहे है।

कई इलाकों में जलभराव,दिल्ली में हुई भारी बारिश,

उत्तर प्रदेश: हरियाली तीज के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में संगम में पावन स्नान किया और पूजा की

दिल्ली में बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

दिल्ली में आज सुबह बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। बदरपुर इलाके में बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Delhi News सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी,अनुच्छेद-370″ को संविधान में मिल गया स्थायी दर्जा

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में अहम टिप्पणी की.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान अगर कोई संवैधानिक उल्लंघन पाया गया तो कोर्ट उसमें दखल देगा. कोर्ट ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि अनुच्छेद 370 को संविधान का स्थायी दर्जा प्राप्त है. संवैधानिक ढांचे में इसकी स्थिरता की स्थिति नहीं मानी जा सकती।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की संविधान पीठ अनुच्छेद 370 पर सुनवाई कर रही है। याचिकाकर्ता के वकील दुष्यंत दवे ने कोर्ट में दलील दी कि केंद्र सरकार ने सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए यह फैसला लिया है. केंद्र का यह फैसला संविधान के साथ धोखाधड़ी की ओर इशारा करता है.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दौरान की पूरी प्रक्रिया पर नजर डालें तो फैसले से पहले ही जम्मू-कश्मीर की विधानसभा भंग कर दी गई थी. संसद में निहित शक्ति के साथ-साथ राष्ट्रपति के पास अनुच्छेद 356 के तहत भी शक्ति थी। दवे ने अनुच्छेद 370 के उपविभाजन का हवाला देते हुए दलील दी कि सरकार को कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का कोई अधिकार नहीं है. केंद्र सरकार ने संविधान को धोखा देकर ऐसा किया.

इस पर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि राष्ट्रपति के पास अनुच्छेद 356 के तहत संविधान के कुछ प्रावधानों को निलंबित करने की शक्ति है. सीजेआई ने कहा कि जनवरी 1957 में जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा भंग होने के बाद अकेले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के प्रावधान को अस्तित्वहीन नहीं माना जा सकता है. धारा 370 के कुछ हिस्से 62 साल तक प्रभावी रहे.

कई गुना बढ़ जाएगी डेटा ट्रांसफर की स्पीड, iPhone 15 सीरीज में मिलेगा थंडरबोल्ट के साथ USB 4 पोर्ट!

स्मार्टफोन के सेगमेंट में आईफोन सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन माना जाता है। आज के दौर में आईफोन एक स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखा जाने लगा है।\

यही वजह कि जब भी एप्पल नया आईफोन लॉन्च करने वाली होती है उसकी चर्चा महीनों पहले से होने लगती है।

एप्पल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। लांच डेट जैसे जैसे पास आ रही है वैसे वैसे फैंस का एक्साइटमेंट भी तेजी से बढ़ रहा है।एप्पल ने अभी तक आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है लेकिन इसको लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही है। माना जा रहा है कि इस बार एप्पल आईफोन 15 में कई बड़े बदलाव कर सकती है। अब एक लेटेस्ट लीक में इसकी एक खास टेक्नोलॉजी की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है एप्पल आईफोन 15 इस सीरीज में ऐसी टेक्नोलॉजी ला सकता है जिससे यूजर्स को डेटा ट्रांसफर करने के दौरान 40GB तक की स्पीड मिल सकती है।

एप्पल आईफोन 15 सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर सकती है। एप्पल iPhone 15 सीरीज को कई बड़े बदलाव के साथ लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक की मानें तो इस बार आईफोन 15 में लाइटनिंग पोर्ट की जगह थंडरबोल्ट व USB 4 पोर्ट मिल सकता है। इसकी मदद से डिवाइस को फास्ट चार्ज करने में मदद मिलेगी और साथ ही हाई स्पीड में डेटा भी ट्रांसफर किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि थंडरबोल्ट पोर्ट वह होता है जो डेटा और करंट को बाहर निकालने या फिर अंदर भेजने का काम करते हैं। थंडरबोल्ट पोर्ट की मदद से हम एक साथ कई डिवाइसेस को कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि सिर्फ थंडरबोल्ट पोर्ट से ही स्पीड के लिए काफी नहीं होता बल्कि इसके लिए डिवाइस में अंदर की तरफ थंडरबोल्ट कंट्रोलर भी जरूरी होता हैChargerLAB की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन की लेटेस्ट लीक फोटो से पता चलता है कि अपकमिंग सीरीज में थंडरबोल्ट और यूएसबी 4 पोर्ट साथ दिए जाएंगे। इससे यूजर अपने आईफोन से दूसरे डिवाइस या फिर लैपटॉप से आईफोन पर हाईस्पीड में डेटा को ट्रांसफर किया जा सकेगा। इसमें आप हाईस्पीड में फोन को चार्ज भी कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको एप्पल की ओरिजनल केबल का इस्तेमाल करना होगा।

लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल आईफोन 15 के थंडरबोल्ट और यूएसबी 4 पोर्ट से आप 40Gbps तक की स्पीड पा सकते हैं। फिलहाल अभी एप्पल की तरफ से थंडरबोल्ट पोर्ट और यूएसबी4 पोर्ट को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी अगले महीने सितंबर में आईफोन 15 को लॉन्च कर सकती है। एप्पल लॉन्च इवेंट में इसके फीचर्स का खुलासा कर सकती है।

फ़ोन कवर के पीछे पैसे रखना हो सकता ह हानिकारक

अक्सर कई लोगों को स्मार्टफोन के बैक कवर के पीछे नोट रखने की आदत होती है। अगर आप में भी ये आदत है तो सावधान हो जाइए। स्मार्टफोन के बैक कवर में नोट रखने से आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

स्मार्टफोन के कवर में रखा 100-500 का नोट आपके स्मार्टफोन में ब्लास्ट की बड़ी वजह बन सकता है और इससे आपको भारी नुकसान पहुंच सकता है। वैसे तो फोन में कई वजह से ब्लास्ट हो सकता है लेकिन उनमें से एक कारण उसके बैक कवर में रखे नोट भी हो सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में स्मार्टफोन में ब्लास्ट या फिर आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इसकी अलग अलग वजहें हो सकती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार कवर पर 100, 200, 500 की नोट रखे होने की वजह से भी इस तरह की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। आइए आपको बताते हैं कि फोन के कवर में नोट रखने से स्मार्टफोन में क्या असर पड़ता है।

फोन के बैक कवर के अंदर कभी भी नोट या फिर कोई और कागज नहीं रखना चाहिए। दरअसल नोट रखने से स्मार्टफोन से निकलने वाली हीट ठीक से बाहर नहीं जा पाती और इसकी वजह से स्मार्टफोन तेजी से गर्म करने लगता है। इसका असर चार्जिंग के टाइम पर ज्यादा देखने को मिलता है।

नोट रखने से बढ़ने लगती है गर्माहट

स्मार्टफोन में अक्सर लोग मोटा कवर लगाते हैं जिससे हीटिंग इशूस काफी ज्यादा होती है लेकिन जब इसमें किसी तरह का नोट रखा जाता है और यह परेशानी कई गुना बढ़ जाती है। नोट एक लेयर की तरह काम करता है जिससे हीट को बाहर निकलने की जगह नहीं मिलती और एक लिमिट से ज्यादा हीटिंग होने पर स्मार्टफोन में आग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है।

नोट रखने से चार्जिंग और नेटवर्क में आती है समस्या

जब फोन लगातार इस्तेमाल किया जाता है या फिर चार्जिंग पर लगा होता है उस समय हीटिंग समस्या बढ़ जाती है। कवर के पीछे नोट रखे होने की वजह से इसे ठंडा होने पर भी काफी समय लगता है। और यही वजह से ही हमारा फोन ओवरहीट होने की वजह से ब्लास्ट कर जाता है।

स्मार्टफोन के बैक कवर पर रखे नोट सिर्फ हीटिंग का ही कारण नहीं बनते बल्कि इसकी वजह से कई बार फोन में नेटवर्क की समस्या भी आन लगती है। दरअसल ज्यादा तर स्मार्टफोन के बैक पैनल पर नेटवर्क के लिए एंडिया दिया जाता है और नोट रखे होने के वजह से फोन पर प्रॉपर नेटवर्क नहीं आ पाता।

सफेद बालों को करना है नेचुरली ब्लैक? मेहंदी में मिलाएं 5 चीजें, ,केमिकल वाला कलर नहीं

आंवला: सफेद बालों को कलर करने के लिए मेहंदी में आप आंवले का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप लोहे की कढ़ाही में दो-तीन सूखे आंवलों को रात भर के लिए एक कप पानी में भिगो दें. फिर सुबह इसी पानी में मेहंदी को घोलकर पेस्ट बनायें

अंडा-नींबू: मेहंदी के साथ अंडा और नींबू मिक्स करने से बालों का कलर बहुत ही शानदार आता है. साथ ही बाल हेल्दी और शाइनी भी बनते हैं. इसके लिए तीन-चार चम्मच मेहंदी में एक अंडे का सफेद भाग और दो-तीन चम्मच नींबू का रस मिक्स करके पेस्ट बना लें. फिर बालों पर इसको लगा कर चार-पांच घंटों के लिए छोड़ दें. इसके बाद नार्मल तरीके से हेयर वॉश कर लें.

कॉफी-इंडिगो पाउडर: बालों को नेचुरली कलर करने में कॉफी और इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल भी बेस्ट है. इसके लिए आप तीन-चार चम्मच मेहंदी में इतना ही इंडिगो पाउडर मिला लें. फिर इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर भी मिक्स करें और थोड़ा सा गर्म पानी मिलाकर इसका स्मूद पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करके तीन-चार घंटों के लिए छोड़ दें, फिर नॉर्मल तरीके से बाल धो लें.

केला: मेहंदी में केला मिक्स करके लगाने से भी बाल अच्छे से कलर हो जाते हैं. इसके लिए आप एक पका हुआ केला लें और इसको अच्छे से मैश कर के पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट में तीन-चार चम्मच मेंहदी पाउडर मिक्स करें और बालों पर इसको अप्लाई करें. पंद्रह मिनट के लिए इसको लगा रहने दें इसके बाद शैम्पू कर लें.

ऑयल: बालों को नेचुरल कलर देने के लिए मेहंदी में आप सरसों, नारियल या फिर अरंडी का तेल भी मिक्स कर सकते हैं. इसके लिए तकरीबन पचास ग्राम तेल में दो-तीन चम्मच मेहंदी पाउडर मिक्स कर लें. फिर किसी लोहे की कढ़ाही में इसको डालकर तब तक गर्म करें, जब तक ये मिश्रण काला न पड़ जाये. फिर इसको ठंडा करके किसी कांच की बोतल में भर कर रख लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाकर चार-पांच घंटे के लिए छोड़ें, फिर शैम्पू कर लें. (Image-Canva) (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.

( इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे,जानें करियर की 10 खास बातें

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने आज ही के दिन यानी 18 अगस्त को 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. पहले मैच में विराट ओपनिंग करते हुए महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे.

लेकिन, इसके बाद उन्होंने इन 15 सालों में बल्लेबाजी के तमाम बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. खासतौर पर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेमिसाल है. कोहली कैसे इन 15 सालों में विराट बने. उनके करियर से जुड़े
विराट कोहली ने अपने 15 साल लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 गज की पिच के बीच कुल मिलाकर 510 किमी की दूरी तय की है. इस दौरान सिर्फ एक बार कोहली ने दौड़कर 4 रन रन पूरे किए हैं. ऐसा उन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच में किया था. इन 15 सालों में कोहली ने नॉन-बाउंड्री स्कोरिंग शॉट्स के लिए विकेटों के बीच लगभग 277 किमी की दौड़ लगाई है. वहीं, पार्टनर के लिए भी कोहली ने इस दौरान 22 गज की पिच के बीच करीब 233 किलोमीटर की दूरी तय की.
विराट कोहली ने बिना लीगल गेंद फेंके टी20 में विकेट हासिल कर लिया था

कोहली ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 83 वेन्यू पर मैच खेले हैं और इसमें से 46 में शतक बनाए हैं. सिर्फ सचिन तेंदुलकर इस मामले में उनसे आगे हैं. तेंदुलकर ने 53 अलग-अलग वेन्यू पर शतक ठोके थे. कोहली ने अपने 76 इंटरनेशनल शतक में से 5 ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान में ठोके हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. वो 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे और लक्ष्य का पीछा करने में उनका रिकॉर्ड सबसे बेहतर है. भारत ने उन 10 में से 9 मैचों में जीत हासिल की है, जिसमें विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बैटिंग की. इसमें से 8 मौकों पर विराट नाबाद लौटे. इन 10 मुकाबलों में कोहली का 270 रन का औसत, न्यूनतम 5 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में अगले सर्वश्रेष्ठ मार्कस स्टोइनिस (146) के औसत से लगभग दोगुना है. टी20 में रनचेज में कोहली का औसत 518 तक पहुंच गया है, जो दूसरे सर्वश्रेष्ठ कैमरून व्हाइट (104) से पांच गुना है

कोहली ने उन सभी 9 देशों में शतक ठोका है, जहां उन्होंने वनडे मैच खेला है और टेस्ट क्रिकेट में 8 देशों में से सात में, बांग्लादेश में वो ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने घरेलू टीम- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों में शतक जमाए हैं. केवल दो खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने मेजबान देश के खिलाफ उसके घर में टेस्ट और वनडे दोनों में कोहली के बराबर या उससे अधिक शतक जमाए हैं.

CM केजरीवाल ने मणिपुर ​मुद्दें पर पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाएं सवाल ?

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा सत्र में दिल्ली की समस्याओं के बजाय मणिपुर पर चर्चा करने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद स्पीकर ने मार्शल लगाकर चार बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर बुलाया.

इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. सदन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, मणिपुर में 6,500 एफआईआर दर्ज की गई हैं, 150 से ज्यादा हत्याएं हुई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं। 4 हजार घर जला दिए गए, 60 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए,

लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी विधायकों ने साफ कह दिया है कि उनका मणिपुर से कोई संबंध नहीं है और वे विधानसभा छोड़कर चले गये हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है कि मणिपुर उनके लिए कोई मायने नहीं रखता. मणिपुर के लोगों के दिलों में कुछ चल रहा है, लेकिन पीएम चुप हैं. कम से कम पीएम मोदी को शांति की अपील करनी चाहिए. हंगामे के बीच विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन और बढ़ा दिया गया है. पहले यह सत्र 17 अगस्त तक चलना था, लेकिन अब दिल्ली विधानसभा शुक्रवार 18 अगस्त तक चलेगी.