Friday , October 25 2024

Editor

कर्नाटक सरकार ने मंदिरों के नवीनीकरण को धन जारी करना किया बंद,

बेंगलुरु 18 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार द्वारा मंदिरों के नवीनीकरण और विकास कार्यों के लिए धन जारी करना बंद करने के फैसले की हिंदू संगठनों और भाजपा ने निंदा की है। सरकार के फैसले के संबंध में राज्य के हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा एक आदेश पारित किया गया है और सभी जिला आयुक्तों को जारी किया जा चुका है।

आदेश में कहा गया है कि अगर मंदिरों में जीर्णोद्धार का काम नहीं किया गया, तो फंड जारी नहीं किया जाएगा, साथ ही अगर 50 फीसदी फंड जारी करने की प्रशासनिक मंजूरी दी गई है, तो उसे भी रोक दिया जाए। आदेश में कहा गया है कि अगर प्रशासनिक मंजूरी का कोई प्रस्ताव है, तो उसे भी रोका जाना चाहिए।

इसकी आलोचना करते हुए, मुजराई और वक्फ के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक शाहीकला जोले ने कहा, मैं मंदिरों के लिए धन रोकने के सरकार के कदम की निंदा करता हूं। सरकार को मंदिरों को पूर्वाग्रहपूर्ण मानसिकता से नहीं देखना चाहिए। पिछली भाजपा सरकार के दौरान आवंटित धनराशि जारी करना सरकार और मंत्री का कर्तव्य है।

“सरकार को फैसला वापस लेना चाहिए। राज्य में मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए और उनका विकास किया जाना चाहिए। यदि नहीं, तो सरकार को तीव्र विरोध का सामना करना पड़ेगा।”

उन्‍होंने कहा, “भारतीय संस्कृति में मंदिरों का बहुत महत्व है। हमारे (भाजपा) कार्यकाल के दौरान मंदिरों और धार्मिक केंद्रों के नवीनीकरण के लिए धन जारी किया गया था। आदर्श आचार संहिता के कारण धनराशि की दूसरी किस्त जारी नहीं की गई। उन्हें जारी किया जाना चाहिए।

एक बार फिर पंजाब में भारी बाढ़ का खतरा मंडराया बचाव अभियान के साथ निकलें सीएम

पंजाब में भारी बारिश के कारण ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए हैं. पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद होशियारपुर, गुरदासपुर और रूपनगर और कपूरथला जिलों के कुछ हिस्से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

ये जिले बाढ़ के पानी के प्रति संवेदनशील हैं। बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद नाव लेकर होशियारपुर पहुंचे। सीएम ने उन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. ये लोग बाढ़ के कारण अपने घरों की छतों पर डेरा डाले हुए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के बाद होशियारपुर में बाढ़ आ गई है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, पंजाब में फिर बाढ़ आ गई है. लेकिन मैं हर दिन स्थिति से अवगत हो रहा हूं।’ आज ग्राउंड जीरो पर होशियारपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। स्थानीय लोगों से बातचीत की और साहस बनाए रखने की अपील की. समय कठिन है लेकिन एक के साथ दूसरा भी गुजर जाएगा। सरकार वादे के मुताबिक लोगों के सभी नुकसान की भरपाई करेगी। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जायेगी.

पंजाब में बाढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार दोपहर को स्थिति का जायजा लेने के लिए नाव से होशियारपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मान ने कहा, राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर सहित पूरी सरकारी मशीनरी संकट की इस घड़ी में लोगों की सेवा में है। राज्य में बाढ़ के कारण लोगों को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए ‘विशेष सर्वेक्षण’ का आदेश पहले ही दिया जा चुका है। मान ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार लोगों को मुआवजा देगी। भले ही किसी ने बाढ़ के कारण मुर्गी या बकरी खो दी हो। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए है।

पंजाब में बाढ़: रूपनगर जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. भाखड़ा बांध से सतलुज नदी में और पानी छोड़ा जा रहा है. सेना बचाव कार्य में मदद कर रही है. एनडीआरएफ की टीमें दरारों को बंद करने और बाढ़ग्रस्त गांवों में फंसे लोगों को बचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस जिले में डेरा डाले हुए हैं और बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.

पंजाब में बाढ़: इससे पहले, 9 से 11 जुलाई के बीच पंजाब के कई हिस्से मूसलाधार बारिश से प्रभावित हुए थे, जिससे खेतों और अन्य क्षेत्रों के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए थे. मान ने कहा कि भाखड़ा और पोंग बांधों में जल स्तर क्रमशः 1,676 फीट और 1,396 फीट है और पानी नियंत्रित तरीके से छोड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ,हमें विशिष्ट बनाती है डेमोग्रॉफी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को काशी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में जी-20 के तहत आयोजित यूथ-20 समिट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। योगी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का आभारी हूं, जिन्होंने जी-20 समिट से जुड़े कई समिट के आयोजन का अवसर यूपी को दिया। इसमें वाई-20 का मुख्य समिट वाराणसी में आयोजित हो रहा है।

सीएम ने उम्मीद जताई कि वाई-20 का यह समिट दुनिया भर के युवाओं के लिए नई प्रेरणा का संदेश देकर जाएगा। योगी ने कहा कि नित्य नूतन व चिर पुरातन संस्कृति की सुदृढ़ नींव पर हमारा देश अपने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा करते हुए अमृतकाल के प्रथम वर्ष में जी-20 के इस आयोजन की अध्यक्षता कर रहा है। हर भारतवासी न केवल इन आयोजनों के प्रति लालायित है, बल्कि वैश्विक मंच पर उभरते भारत के रूप में प्रस्तुत करते हुए गौरवान्वित महसूस करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं युवा साथियों के बारे में सोचता हूं, कहीं से लगता है कि युवाओं की प्रतिभा पर प्रश्न खड़ा करने का प्रयास किया जाता है तो मुझे इस बात का दुख होता है कि कौन सा ऐसा कालखंड नहीं था, जब युवाओं ने अपनी प्रतिभा व ऊर्जा से समाज को नई दिशा न दी हो। प्राचीन काल से भारत की व्यवस्था को देखें तो युवाओं ने अपने समय में अनेक कार्य किए। युवा शक्ति के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भी याद आते हैं, उन्होंने संकल्प लिया था ‘निसचर हीन करऊं महि, भुज उठाई पन कीन्ह’… जब भारत की धरती से उन्होंने राक्षसी प्रवृत्ति को पूरी तरह समाप्त करने का आह्वान किया था, तब राम युवा ही थे। मथुरा को कंस व राक्षसों के अत्याचार से मुक्त करने वाले ‘परित्राणाय साधुनाम्, विनाशाय च दुष्कृताम्’ का आह्वान करने वाले श्रीकृष्ण भी युवा ही थे। दुनिया को निर्माण का संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध, ज्ञान प्राप्त करने के बाद पहला उपदेश इसी सारनाथ में देते हैं, तब वे भी युवा ही थे।

सीएम ने कहा कि भारत के अंदर चार कोनों में चार पीठों की स्थापना करने वाले व भारत की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने वाले आदि शंकर मात्र 32 वर्ष तक ही जीवित रहे। स्वामी विवेकानंद ने भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने महज 39 वर्ष ही जीवन जिया। स्वामी प्रणवानंद ने मात्र 42 वर्ष का जीवन जीया था। ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं’ का उद्घोष करने वाले गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी जी महाराज भी युवा ही थे। रानी लक्ष्मीबाई काशी में जन्मी थीं। मात्र 23 वर्ष की आयु में झांसी की आजादी के लिए युद्ध लड़ा था। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का उद्घोष करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी युवा ही थे। भारत की आजादी के लिए क्रांतिदूत बनकर बलिदान देने वाले चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, सुखदेव, राजगुरु, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह आदि क्रांतिकारी युवा ही थे।

विनायक दामोदर सावरकर को मात्र 28 वर्ष की आयु में दो बार आजीवन कारावास की सजा हुई, वे भी युवा ही थे। महाभारत का वह दृश्य, जिसमें 16 वर्ष का अभिमन्यु चक्रव्यूह को भेदता हुआ कौरवों के छक्के छुड़ाता है, वह युवा ही थे। फ्रांस के लुईस ब्रेल ने 15 वर्ष की आयु में दृष्टिहीनों के लिए लिपि की खोज की थी। सापेक्षता का सिद्धांत देने वाले आइंस्टीन की आयु उस समय मात्र 16 वर्ष थी। गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत देने वाले न्यूटन की आयु उस समय मात्र 23 वर्ष की थी।

सीएम ने कहा कि वाराणसी बाबा विश्वनाथ का पावन धाम है। प्राचीन काल से धर्म व अध्यात्म की नगरी होने के साथ ही भारत के अध्यात्म दर्शन, शिक्षा, साहित्य और कला की भूमि के रूप में भी यह प्राचीन नगरी के रूप में जानी जाती रही है। वाराणसी उत्तर प्रदेश के प्रमुख महानगरीय होने का सौभाग्य प्राप्त करती है। जी-20 की थीम वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर यह भारत की उस प्राचीन व्यवस्था को प्रस्तुत करता है, जिसने हजारों वर्ष पहले दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश दिया था यानी परिवार को पूरी दुनिया मानने वाली व्यवस्था। यह मेरा, यह तेरा संकुचित लोगों की सोच है। उच्च चरित्र वाले लोग समस्त संसार को ही परिवार मानते हैं। हमें गर्व है कि भारत ने सदैव उदार भावनाओं का प्रतिनिधित्व किया है और जी-20 का यह समिट इस बात का उदाहरण भी है।

जी-20 के अंदर वाई-20 का यह आयोजन पूरे आयोजन की प्रासंगकिता को बढ़ाता है। यह सम्मेलन इस वैचारिक यात्रा की परिणीति का प्रतीक है, जो दुनिया के सभी कोनों से आए युवाओं के सामूहिक प्रयास से प्रारंभ की गई है।सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं की प्रतिभा व क्षमता को बढ़ाने के लिए मंच दिया। स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, अटल इनोवेशन मिशन समेत अनेक ऐसे कार्यक्रम भारत के युवाओं को इनोवेशन व रिसर्च के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए नए अवसर प्रदान करते हैं। भारत वैश्विक स्तर पर आज जी-20 समूहों की अध्यक्षता कर रहा है, लेकिन भारत ने प्राचीन काल से ही सदैव विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है।

Ghoomar Twitter Review: ‘यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार है,

अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर का दर्शकों को पिछले काफी समय से इंतजार था और आज यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। घूमर उस खिलाड़ी की कहानी है जिसका एक हाथ नहीं है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में हैं वहीं सैयामी खेर ने क्रिकेटर की भूमिका निभाई है। यह फिल्म किसी को भई अपने सपनों के प्रति प्रेरित करने के लिए काफी है। यह फिल्म सिखाती है कि लाख अड़चनों के बाद भी आपको हार नहीं माननी चाहिए और कामयाब होनी की हरसंभव कोशिश करनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है।

अभिषेक बच्चन और सयामी खेर की फिल्म घूमर को लोग काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। ट्विटर पर ये फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म को लोग काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। बता दें कि कोच की भूमिका में अभिषेक ने एक बार फिर दिल जीता है। लोगों को अभिषेक का ये अंदाज काफी पसंद आया है। वहीं सैयामी खेर ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

इस फिल्म को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, ‘गजब की एक्टिंग की है अभिषेक ने…इस बार कुछ नया देखने को मिला है।’ दूसरे ने लिखा, ‘इस मूवी को सभी को अपनी फैमिली के साथ देखना चाहिए।’ एक शख्स का कहना है कि ‘यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार है।’ वहीं क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने भी अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है

वहीं घूमर की बात करें तो फिल्म घूमर में अमिताभ बच्चन ने कैमियो भी किया है। इस वजह से लोग और भी ज्यादा एक्साइडेट हो गए हैं। फिल्म में सैयामी का ट्रांसफॉर्मेशन शानदार है। दरअसल सैयामी रियल लाइफ में भी क्रिकेट खेलती हैं। इसलिए उन्होंने ये रोल काफी बखूबी निभाया है।

TNUSRB कॉन्स्टेबल पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

TNUSRB Constable Recruitment 2023: तमिलनाडु यूनिफॉर्मड स्टाफ रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) की तरफ से 3359 कॉन्स्टेबल, जेल वार्डन और फायरमैन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

तमिलनाडु कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 भर्ती अभियान का उद्देश्य 3359 पदों को भरना है, जिनमें से 2576 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 783 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। इनमें कांस्टेबल ग्रेड II (सशस्त्र रिजर्व) – 2599 रिक्तियां, जेल वार्डर ग्रेड II – 86 रिक्तियां, फायरमैन- 674 रिक्तियों को मिलाकर कुल 3359 रिक्तियां हैं।

कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई, 2023 तक 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित समूहों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्हें 10वीं कक्षा में एक विषय के रूप में तमिल भाषा की पढ़ाई किया होना चाहिए। उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

EV-कंपनियों ने कस्टमर्स को नहीं लौटाए , ई-स्कूटर के साथ अलग से बेचे थे चार्जर

देश की टॉप-4 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों ने कस्टमर्स को अब तक 306 करोड़ रुपए रिफंड नहीं किए हैं। इन कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प इनमें शामिल हैं।

कंपनियों पर आरोप है कि FAME-II के तहत सब्सिडी क्लेम करने के लिए कंपनियों ने अपने स्कूटर्स की कीमतों को कम रखा, लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे लिए। यही नहीं कंपनियां बाद में सॉफ्टवेयर अपडेट के नाम पर भी ग्राहकों से पैसे वसूल रही थीं। सब्सिडी नियम के तहत ये कंपनियां चार्जर का अलग से पेमेंट नहीं ले सकतीं।
अब तक 10 करोड़ रुपए रिफंड कर पाईं कंपनियां
सरकार के नोटिस के बाद चारों कंपनियों ने चार्जर की 100% कीमत वापस करने के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) इन्फॉर्म किया था, लेकिन अब तक ग्राहकों को 10 करोड़ ही रिफंड किए गए हैं। अब कंपनियों का कहना है कि ग्राहकों की बैंक डिटेल उपलब्ध नहीं होने के चलते रिफंड करने में देर हो रही है।

किन ग्राहकों को मिलेगा रिफंड

फाइनेशियल ईयर 2019-20 से 30 मार्च, 2023 तक ओला S1 प्रो मॉडल खरीदने वाले कस्टमर को कंपनी रिफंड देगी।
मई 2022 से लेकर मार्च 2023 के बीच IQube S खरीदने वाले ग्राहकों को TVS ये पैसा रिफंड के तौर पर देगा।
हीरो मोटोकॉर्प मार्च 2023 तक विडा V1 प्लस और विडा V1 प्रो मॉडल खरीदने वाले कस्टमर्स को चार्जर के पैसे लौटाएगी।

FY24 के लिए 5172 करोड़ रुपए अलॉट
2019 में 10000 करोड़ रुपए के बजट के साथ फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल योजना के सेकेंड फेज (FAME-II) की घोषणा की गई थी। इसके तहत अब तक 3701 करोड़ का इस्तेमाल किया जा चुका है।

महिला स्प्रिंटर दुती चंद पर लगा चार साल का बैन,जानिए क्या हैं कारण

भारत की बेहतरीन महिला स्प्रिंटर दुती चंद पर चार साल का बैन लगा है. दुती डोप टेस्ट में फेल हो गईं और इसी कारण उन पर बैन लगया है. टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक उनका बैन तीन जनवरी 2023 से शुरू होगा.

उनका सैंपलस पांच दिसंबर 2022 को लिया गया था और तब से उन्होंने जितने भी टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया उनके रिजल्ट मान्य नहीं होंगे. दुती चंद ने दो डोप टेस्ट में फेल हुईं हैं.

दुती ने भारत को अपने खेल से कई पदक दिलाए हैं. उन्होंने जकार्ता में 2018 में खेले गए एशियन गेम्स में दो सिल्वर मेडर जीते थे. उन्होंने ये मेडल 100 और 200 मीटर में जीते थे. उनके नाम 100 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड है जो उन्होंने जून 2021 में इंडियन ग्रां प्री में बनाया था.इसी साल सितंबर में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाना है और इससे पहले भारत के लिए ये खबर अच्छी नहीं है.

ये है कारण

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में एंडी डोपिंग डिसिपिनलरी पैनल के हवाले से बताया है कि दुती इस बात को साबित नहीं कर पाईं कि उन्होंने जो नियमों का उल्लंघन किया वो जानबूझ कर नहीं किया था बल्कि गलती से हो गया था. दुती ने नेशनल डोपिंग एजेंसी नाडा के आर्टिकल 2.1 और 2.2 का उल्लंघन किया है. दुती का दिसंबर में 2022 में नाडा में दो बार टेस्ट हुआ था. उनके पहले सैंपल में प्रतिबंधित पदार्थ एनाबोलिक स्ट्रॉयड्स पाया गया. वहीं दूसरे सैंपल में एंडारिने और ओस्टारिने पाए गए थे. एडीडीपी के मुताबिक, दुती जो पदार्थ लिए उन्हें ड्रग्स कंटेंट को वाडा की प्रतिबंधित पदार्थ की लिस्ट से चैक नहीं किए थे.

बैन के खिलाफ करेंगी अपील

दुती के पास हालांकि इस बैन के खिलाफ अपील करने के लिए 21 दिन का समय है. उन्होंने तय किया है कि वह इस बैन के खिलाफ अपील करेंगी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में दुती के वकील पार्थ गोस्वामी के हवाले से बताया है कि दुती इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी. वह पैनल के इस फैसले के खिलाफ रिव्यू की अपील कर सकती हैं. जनवरी से दुती ने हालांकि किसी भी कॉम्पटिशन में हिस्सा नहीं लिया है क्योंकि नाडा ने उन्हें पहले से ही अस्थायी तौर पर बैन कर रखा था.

चंद्रयान-3 एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर आगे बढ़ा

लैंडर अब मिशन पर खुद ही आगे बढ़ेगा। इसरो ने बताया है कि कल शाम 4 बजे यह थोड़ी निचली कक्षा में उतरने की कोशिश करेगा.एक अन्य ट्वीट में भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) ने ।है कि विक्रम लैंडर से अलग होने के बाद प्रोपल्शन मॉड्यूल अपनी मौजूदा कक्षा में चंद्रमा की परिक्रमा करता रहेगा. यह महीनों से लेकर वर्षों तक अपनी यात्रा जारी रखेगा।

विक्रम लैंडर न सिर्फ प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग हो गया है, बल्कि उसके साथ प्रज्ञान रोवर भी अलग हो गया है. विक्रम और प्रज्ञान अभी भी साथ हैं। अब तक सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ है. अगर आगे कोई दिक्कत नहीं आई तो 23 अगस्त को शाम 5.47 बजे विक्रम लैंडर चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश करेगा.इससे पहले बुधवार को चंद्रयान-3 ने पांचवीं और आखिरी बार अपनी कक्षा बदली थी. चंद्रयान-3 अब चंद्रमा की सतह के सबसे करीब पहुंच गया है। चंद्रमा से इसकी न्यूनतम दूरी 153 किमी और अधिकतम दूरी 163 किमी है।

14 जुलाई को लॉन्च होने के बाद चंद्रयान-3 ने 5 अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया। इसके बाद 6, 9 और 14 अगस्त को चंद्रमा की कक्षा बदली गई और उसे चंद्रमा के करीब ले जाया गया। योजना के अनुसार, चंद्रयान-3 के 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने की उम्मीद है।

इसरो को पूरी उम्मीद है कि यह मिशन सफल होगा. लैंडर ‘विक्रम’ को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बड़ी गड़बड़ी भी मिशन को खराब नहीं करेगी। इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा है कि चंद्रयान-3 का लैंडर ‘विक्रम’ 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर ‘सॉफ्ट-लैंडिंग’ करने में सक्षम होगा, भले ही इसके सभी सेंसर और दोनों इंजन काम न करें।

आज का राशिफल: शुक्रवार,18 अगस्त 2023

मेष राशि: आज का राशिफल
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने रोजमर्रा के कामों में कुछ बढ़ोतरी कर सकते हैं, जिससे आपको अत्यधिक थकान के कारण सिरदर्द, बदनदर्द आदि जैसी समस्या भी हो सकती है। आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपने यदि साझेदारी में किसी काम की शुरुआत की थी, तो वह आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा, लेकिन यदि किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।

वृष राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने बिजनेस के कामों में ढील देने से बचना होगा और किसी को साझेदार बनाने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने की भी योग बनते दिख रहे हैं। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपने संतान को कोई कार्य सौंपा है, तो उसे समय रहते पूरा अवश्य करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी।

मिथुन राशि : आज का राशिफल
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने घर, मकान, दुकान आदि की खरीदारी की योजना बना सकते हैं और छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आएंगे। आस पड़ोस में चल रहे वाद विवाद में आपको शांत रहना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको प्रसन्नता होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आपको लोगों से अपने मन की बातों को कहने का मौका मिलेगा।

कर्क राशि: आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण आपका स्वास्थ्य खराब रहेगा। जीवनसाथी से आपका किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद भी हो सकता है। आपको किसी योजना में धन लगाने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करनी होगी, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।

सिंह राशि: आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको समस्याओं के कारण अपने कामों को पूरा करने में परेशानी होगी, लेकिन मित्रों का सहयोग आपके साथ बना रहेगा। आपको संतान के किसी गलत दिशा में जाने के आदेश मिलेंगे, जिनको सुनकर आपको उनसे बातचीत करनी होगी। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश करेंगे। आपकी किसी काम के पूरा न होने के कारण आपका मन परेशान रहेगा।

कन्या राशि: आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और आप यदि किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। आप अपने घर की रंगाई पुताई को कराने का भी विचार बना सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी, लेकिन आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे।

तुला राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर आपको कानून का सहारा लेना पड़ेगा। भाई आप कोई सलाह लेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। बिजनेस कर रहे लोगों को आज किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा।

वृश्चिक राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। आपको कोई कामयाबी मिल सकती है और रुका हुआ काम भी आज पूरा हो सकता है। परिवार में कोई सदस्य आपके साथ धोखा कर सकता है, जिसमें आप सावधान रहें। संतान से किसी किए हुए वादे को आपको पूरा करना होगा। पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपने यदि बिजनेस में कोई धन संबन्धित योजना बना रखी थी, तो वह आज आपको टालनी पड़ सकती है।

धनु राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आप अपने कुछ घरेलू समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे जिससे आपको समझ नहीं आएगा कि उन्हें किसी से शेयर करूं या ना करुं। आपकी आज किसी अजनबी से मुलाकात हो, तो उसमें आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें, जो लोग सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उन्हें अपने कामों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अकस्मात किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी।

मकर राशिः आज का राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में आपको अपने सहयोगी का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने स्वास्थ्य में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतें नहीं तो कोई समस्या हो सकती है, इसलिए डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई से संबंधित खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और नौकरीपेशा जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है।

कुंभ राशिः आज का राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको वाहनों के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी और आपकी सोच समझ के चलते काम पूरे होंगे, जिससे आपको खुशी होगी। संतान को आज कही बाहर से किसी नौकरी का ऑफर आ सकता है, जिसमें आपको उन्हे रोकना नहीं है। यदि आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित विवाद कानूनी चल रहा है, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

मीन राशिः आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी रुपए पैसों से संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और बिजनेस कर रहे लोगों के लिए भी दिन कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, लेकिन फिर भी वह उनसे घबराएंगे नहीं और समस्याओं का डटकर सामना करेंगे। यदि किसी मित्र ने धन उधार लिया था, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने जूनियर्स का कामों में पूरा साथ देंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई सूचना सुनने को मिल सकती है।

बुंदेलखंड के हर घर में अगस्त 2023 तक नल का पानी पहुंचाने की कोशिशें में लगी योगी सरकार

हर साल सूखे से जूझने वाले यूपी के बुंदेलखंड के हर घर में अगस्त 2023 तक नल का पानी पहुंचाने की कोशिशें पूरी होती दिख रही हैं। सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के लगातार प्रयासों से महोबा प्रदेश का ऐसा पहला जिला बनने जा रहा है जिसके हर घर में नल का पानी पहुंच रहा है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हर घर तक नल से जल पहुंचाने के प्रयास को तेज करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि वे हर दिन 50 हजार नल कनेक्शन उपलब्ध कराएं।

उन्होंने निर्देश दिया कि झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर और सोनभद्र सहित पूरे विंध्य-बुंदेलखंड में अगले दो महीने में हर घर नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर नल-हर घर जल के संकल्प के साथ प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध जल मुहैया कराने का महाभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के शुरू होने से पहले महज 5.16 लाख परिवारों को ही नल से पेयजल उपलब्ध था लेकिन लगातार प्रयास से आज एक करोड़ 30 लाख से अधिक परिवारों के लिए पेयजल का सपना साकार हुआ है।