Friday , October 25 2024

Editor

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर कहा-” POK के लोग भारत में शामिल होने को उत्सुक”

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि POK पर गैरकानूनी कब्ज़ा करने से उस पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं बन जाता है।

उन्होंने कहा कि पीओके को लेकर भारत की संसद में प्रस्ताव पास हो चुका है और POK भारत का हिस्सा था, है और हमेशा ही रहेगाउन्होंने कहा कि दुनिया मान चुकी है कि POK पर पाकिस्तान का गैरकानूनी और अवैध कब्ज़ा है।

जब वहां रहने वाले लोग देखते हैं कि भारत में के लोग सुख और चैन से रह रहे हैं तो वह भी चाहते हैं कि यहां से पाकिस्तान का अवैध कब्ज़ा हट जाए और वे भी भारत में शामिल हो जाएं।

जम्मू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आज भारत का मान और सम्मान दुनिया भर में हो रहा है। भारत की बात को प्राथमिकता दी जाती है।

भारत की बढ़ती साख को देखते हुए पाकिस्तानी हुक्मरानों का एक ही रटा-रटाया बयान आता है कि भारत का यह कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह बिलकुल सही है कि कश्मीर से दुनिया का ध्यान हट चुका है क्योंकि यह सब मान चुके हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

फिल्म जवान की रिलीज का इंतज़ार हुआ खत्म, सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस

पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान के प्रशंसक उनकी अगली फिल्म जवान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता ने हाल ही में बॉलीवुड में 31 साल पूरे किए हैं।

उन्होंने 1992 में फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें दिवंगत दिव्या भारती, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी जैसे अन्य कलाकार थे।  शाहरुख खान ने ट्विटर पर ‘एसआरके से पूछें’ सत्र आयोजित किया। प्रशंसकों के साथ इंटरैक्टिव सत्र के दौरान, अभिनेता से उनकी अगली एक्शन थ्रिलर, जवान के सबसे प्रतीक्षित टीज़र के बारे में पूछा गया।

‘आस्क एसआरके’ सत्र से पहले, अभिनेता ने ट्वीट किया, “वाह, अभी एहसास हुआ कि दीवाना को स्क्रीन पर रिलीज हुए 31 साल हो गए हैं। यह एक बहुत अच्छी यात्रा रही है। धन्यवाद और क्या हम 31 मिनट के लिए आस्कएसआरके दे सकते हैं??” जैसे ही पोस्ट सामने आई, नेटिज़न्स ने टिप्पणी अनुभाग में फिल्म निर्माता एटली के निर्देशन में बनी पहली फिल्म जवान के बारे में सवालों की बाढ़ ला दी।

शाहरुख खान ने किया बड़ा खुलासा, आखिर कैसे 57 साल की उम्र में करते हैं इतने स्टंट्स

सुपरस्टार शाहरुख खान को करोड़ों लोग पसंद करते हैं।  शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ समय बिताने के लिए अपनी बिजी लाइफ शेड्यूल से 31 मिनट का समय निकाला। इसके पीछे एक खास वजह थी।

 आज ही के दिन शाहरुख खान की फिल्म दीवाना रिलीज हुई थी। कल इस फिल्म को 31 साल पूरे हो गए हैं।ऐसे में शाहरुख खान के लिए यह फिल्म उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है। इसी फिल्म से उनके करियर की शुरुआत हुई।

उनके फैंस के लिए उनकी ये फिल्म आज भी बेहद खास है। ऐसे में शाहरुख ने इसी वजह से अपनी जिंदगी के 31 मिनट फैंस को दिए। आपको बता दें, वैसे तो शाहरुख हमेशा ट्विटर पर बैठकर फैन्स से 15 मिनट तक बात करते हैं और फैन्स के हर सवाल का दिल से जवाब देते हैं।

आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि वह 57 साल की उम्र में भी इतना एक्शन कैसे कर लेते हैं। इस पर शाहरुख का दर्द छलक पड़ा। सुपरस्टार ने अपनी हालत बताई और फैन से कहा- ‘बहुत पेनकिलर लेनी पड़ेगी भाई।’ बता दें, कुछ समय पहले आई फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख के एक्शन की काफी तारीफ हुई थी।

 

 

एशेज सीरीज: इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 10 विकेट चटकाकर दिखाया दमदार प्रदर्शन

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच इस समय एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चार दिन का खेल समाप्त हो गया है  मेजबान इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 125 रनों की दरकार है और ऑस्ट्रेलिया को मैच में जीत हासिल करने के लिए 5 विकेट चाहिए।

स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी 5 विकेट निकाले। इस तरह उनको मैच में कुल 10 विकेट मिले। सोफी एक्लेस्टोन वुमेंस टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट निकालने वाली 11वीं खिलाड़ी बन गई हैं,  17 साल के बाद पहली बार किसी महिला खिलाड़ी ने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट निकालने में सफलता हासिल की है। इससे पहले 2006 में भारत की झूलन गोस्वामी ने ऐसा किया था।

सोफी एक्लेस्टोन ने पहली पारी में 46.2 ओवर गेंदबाजी की और कुल 129 रन देकर 5 विकेट निकाले। इसमें से 9 ओवर मेडेन रहे। वहीं, दूसरी पारी में सोफी को फाइव विकेट हॉल प्राप्त करने के लिए 30.5 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी, जहां उन्होंने 63 रन खर्च किए। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से एक दोहरा शतक भी देखने को मिला, जो पहली पारी में टैमी ब्यूमोंट ने ठोका था।

एफआईएच पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप का शेड्यूल हुआ रिलीज़, देखें पहले मैच से जुडी अपडेट

भारत 2023 एफआईएच पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप के शुरुआती दिन पांच दिसंबर को ग्रुप सी में दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. टूर्नामेंट का आयोजन पांच से 16 दिसंबर तक बुकित जलील स्थित नेशनल हॉकी स्टेडियम में होगा.

भारतीय टीम ग्रुप चरण में सात दिसंबर को स्पेन जबकि नौ दिसंबर को कनाडा का सामना करेगी. टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर शनिवार को पुत्रजया के मर्क्योर लिविंग होटल में एक समारोह के दौरान लॉन्च किया गया.

मलेशिया, गत चैम्पियन अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और चिली के साथ ग्रुप ए में है, जबकि छह बार की चैम्पियन जर्मनी, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका और मिस्र ग्रुप बी में हैं. नीदरलैंड, बेल्जियम, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ग्रुप डी में है.

खेल की शीर्ष संस्था ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ग्रुप का वर्गीकरण एफआईएच जूनियर विश्व रैंकिंग के आधार पर हुआ है जिसमें दुनिया भर की 16 टीमें प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. भारत के उत्तम सिंह ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ” सुल्तान जोहोर कप और जूनियर एशिया कप में जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। ”

एशिया कप का पूरा शेड्यूल इस हफ्ते होगा रिलीज़, पाकिस्तान पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाल ही में एशिया कप की तारीखों का ऐलान किया है. इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर एशिया कप होना है.

एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे,  फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.एशिया कप का पूरा शेड्यूल इसी हफ्ते आने की पूरी उम्मीद है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. इसी के चलते इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.

एशिया कप में भारतीय टीम कहीं भी अपने मुकाबले खेले, उससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उसका अब तक का रिकॉर्ड शानदार रहा है. एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 वनडे मैच हुए, जिसमें टीम इंडिया ने 7 बार जीत दर्ज की है. पाकिस्तान को 5 बार जीत मिली है.

कुल मैच: 13
भारत जीता: 7
पाकिस्तान जीता: 5
बेनतीजा: 1

वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार एशिया कप 2018 में UAE में हुआ था.  भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच खेले गए थे और दोनों में ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी.  2014 में हुए एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी. इस तरह एशिया कप में टीम इंडिया 9 साल से पाकिस्तान से हारी नहीं है.

50 से अधिक शीर्ष यूट्यूबर से पीयूष गोयल ने की बातचीत, जनता तक पहुंचाएगी संदेश

जमाना सोशल मीडिया का है. जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने का यह सबसे बड़ा प्लैटफॉर्म बन चुका है. सरकार भी यह बात जानती और समझती है. इसी क्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश के 50 से अधिक शीर्ष यूट्यूबर से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान हस्तकला को लोकप्रिय बनाने, मोटे अनाज (श्री अन्न) के लाभ और उपभोक्ता जागरूकता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. यह बातचीत 23 जून को हुई.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इसमें शामिल होने वाले विभिन्न यूट्यूबर्स में विवेक बिंद्रा, गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी), विराज सेठ (मोंक एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक), गणेश प्रसाद (थिंक स्कूल), श्लोक श्रीवास्तव (टेक बर्नर), प्रफुल बिल्लोर (एमबीए चाय वाला) और अनुष्का राठोड़ (अनुष्का राठोड़ फाइनेंस) प्रमुख थे.

उन्होंने बताया, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष यूट्यूबर के साथ सार्थक संवाद किया. संवाद के दौरान उपभोक्ता जागरूकता, साइबर सुरक्षा, पर्यटन बढ़ाने के तरीकों, हथकरघा और हस्तशिल्प को लोकप्रिय करने और मोटे अनाज के फायदों पर चर्चा हुई और गोयल ने इन विषयों और अधिक कंटेंट तैयार करने को कहा.

Online Payment करते समय आप भी रखें इन बातों का ध्यान अथवा होगा नुकसान

नलाइन पेमेंट  या UPI के जरिए पेमेंट का दौर शुरू हो गया है। देश में बड़ी संख्या में लोग गूगल पे, पेटीएम और फोन पे जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपने स्मार्टफोन पर बस कुछ ही टैप कर आप तुरंत, सुरक्षित और परेशानी मुक्त तरीके से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं।

 ऑनलाइन लेनदेन आम होता जा रहा है, वैसे-वैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही है।  आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है। यहां हम आपको 5 ऐसी बातें बता रहे हैं जिनको याद रख आप ऑनलाइन या UPI फ्रॉड से बच सकते हैं।

आपको अपने फ़ोन में एक से ज्यादा पेमेंट एप्लिकेशन रखने से बचना चाहिए। अगर जरूरत भी पड़े तो हमेशा PlayStore या App Store से केवल विश्वसनीय और वेरिफाइड पेमेंट एप्लिकेशन ही इंस्टॉल करना चाहिए।

अपने यूपीआई पिन को किसी के साथ भी शेयर ना करें। यह नियम आपके दोस्तों और करीबी लोगों के लिए भी लागू होता है। अगर आपको लगता है कि आपका पिन दूसरे लोगों को पता लग चुका है तो उसे तुरंत बदल दें।

सभी ऐप्स मेकर कंपनियां समय-समय पर अपडेट जारी करती रहती हैं। इसके जरिए ऐप्स में नए फीचर्स को जोड़ा जाता है UPI पेमेंट ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करते रहना चाहिए।

OnePlus 11R खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो उठाएं इस तगड़े डिस्काउंट का फायदा

 OnePlus का कोई स्मार्टफोन लेने के बारे में विचार बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लाएं है जहां आप इस फोन को सस्ते दाम में खरीद घर ले जा सकते है।इससे आपका बजट भी खराब नहीं होगा और आपके हाथों में फोन भी आ जाएगा।

इस दमदार डिवाइस में आप ग्राहकों को 6.74- inch का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जा रहा है। जिसका 2772×1240 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसके साथ ही इसमें आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा है।

साथ ही इस फोन में प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8+ Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16 जीबी LPDDR5X की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज साथ में मिलती है। सिक्योरिटी के लिए इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony IMX890 के साथ दिया गया है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो पंच होल कटआउट डिजाइन में आता है।

उत्तर प्रदेश में 2 जुलाई तक स्कूल बंद रहने का आदेश, भीषण गर्मी के कारण इस कक्षा तक बढ़ी छुट्टियाँ

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी को बढ़ाया गया है. राज्य में पहले समर वेकेशन की अवधि 26 जून 2023 थी. जिसे अब 6 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है.

राज्य बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यूपी में अब 2 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे. यहां पर स्कूलों को स्टूडेंट्स के लिए 3 जुलाई से शुरू किया जाएगा.  पहले यूपी की स्कूलों में 20 मई से 15 जून 2023 तक के लिए समर वेकेशन का ऐलान किया गया था.

सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों की अवधि को बढ़ाया गया है.

स्कूल खुलने से पहले पर्याप्त साफ-सफाई और शौचालय व्यवस्था को सुधार करने को कहा गया है. साथ ही स्कूलों को एक साथ खोलने और पानी की उचित व्यवस्था का भी आदेश जारी किया गया है.