Friday , October 25 2024

Editor

  IIM तिरुचिरापल्ली में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

IIM तिरुचिरापल्ली वर्तमान में अनुसंधान सहायक रिक्तियों के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है।  IIM तिरुचिरापल्ली द्वारा प्रदान की गई योग्यता आवश्यकताओं को पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने से पहले पद की आवश्यकताओं की समीक्षा करना सुनिश्चित करें।

संगठन: IIM तिरुचिरापल्ली भर्ती 2023

पोस्ट नाम: अनुसंधान सहायक

नौकरी करने का स्थान: त्रिची

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/06/2023

आधिकारिक वेबसाइट: iimtrichi.ac.in

समान नौकरियाँ: सरकारी नौकरियां 2023

योग्यता: जो आवेदक IIM तिरुचिरापल्ली भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अधिकारियों द्वारा उल्लिखित योग्यता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। उम्मीदवारों को B.A, B.Com, B.Sc, B.Tech/B.E पूरा करना होगा। योग्यता मानदंड के विस्तृत विवरण के लिए, कृपया [

आवेदन करने के चरण

IIM तिरुचिरापल्ली भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए, नीचे दी गई चरण-दर-चरण प्रक्रिया का पालन करें:

स्टेप 1: IIM तिरुचिरापल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं iimtrichi.ac.in

चरण दो: IIM तिरुचिरापल्ली भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना का पता लगाएं

चरण 3: अधिसूचना में दिए गए सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें

चरण 4: आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन का तरीका जांचें और उसके अनुसार आगे बढ़ें

एवोकाडो आपकी स्किन के लिए नहीं हैं किसी वरदान से कम, देखें इसके फायदें

कई तरह मिनरल युक्त एवोकाडो का सेवन करने की सलाह अक्सर दी जाती है।  यही एवोकाडो आपकी स्किन के लिए भी उतना ही लाभकारी है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह स्किन की हर समस्या को सुलझाता है

हर स्किन टाइप के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बस जरूरत है तो इसकी मदद से फेस पैक बनाने की। तो चलिए जानते हैं एवोकाडो की मदद से बनने वाले फेस पैक्स के बारे में−

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन की महिलाएं एवोकाडो और एग व्हाइट की मदद से अपना रूप निखार सकती हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक अंडा तोड़कर उसका एग व्हाइट निकालें।  इस मास्क को चेहरे पर लगाकर करीबन बीस से पच्चीस मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में ठंडे पानी की मदद से चेहरा वॉश करें। आप सप्ताह में इस पैक का इस्तेमाल करें और ऑयली स्किन की हर समस्या से निजात पाएं।

कॉम्बिनेशन स्किन

बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं, जिनकी स्किन कॉम्बिनेशन होती है। ऐसी महिलाएं सिर्फ अगर आपकी स्किन भी ऐसी है तो आप एवोकाडो व नारियल तेल की मदद से फेस पैक तैयार करके अप्लाई करें। इसके लिए एक पके हुए एवोकाडो को मैश करके उसमें एक टेबलस्पून वर्जिन कोकोनट ऑयल व एक टेबलस्पून एलोवेरा जेल को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीबन 15−20 मिनट के लिए छोड़ दें।  आप इसे सप्ताह में एक या दो बार अप्लाई कर सकते हैं।

घुंघराले बालों का रखें ख़ास ध्यान आप भी फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

स्ट्रीक्स प्रोफेश्नल की नेशनल टेक्निकल हेड एग्नेस चेन ने कुछ खास टिप्स दिए हैं जिन्हें अपनाकर अपने घुंघराले बालों का बखूबी ध्यान रखा जा सकता है. अपने घुंघराले बालों के हिसाब से एक उपयुक्त शैम्पू, कंडीशनर और सीरम का चुनाव करें. अतिरिक्त पोषण और कंडीशनिंग को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिसमें थोड़ा गाढ़ापन हो. घुंघराले बालों को अधिक नमी की आवश्यकता होती है.

घुंघराले बालों के लिए मिल्क क्रीम कंडीशनर भी काफी फायदेमंद हो सकता है. बालों की जड़ों या बीच में से कंघी कभी न करें. इससे बाल और भी ज्यादा टूटने लगते हैं और दोमुंहे बालों की भी समस्या पैदा हो जाती है. बालों को हमेशा पहले नीचे की ओर से कंघी करें और धीरे-धीरे ऐसे ही जड़ों तक जाए. घुंघराले बालों की देखभाल ऐसे ही की जानी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि घुंघराले बालों में आसानी से उलझने और बेजान होने की प्रवृत्ति होती है,

घुंघराले बाल काफी संवेदनशील होते हैं, ऐसे में इन्हें सुखाने के लिए ब्लो डायर्स, डिफ्यूजर्स इत्यादि का उपयोग न करें. इनके अलावा स्टाइलिंग उत्पाद जैसे कि स्प्रे या जेल का भी इस्तेमाल करने से बचें, इससे बाल और भी जल्दी खराब हो जाते हैं. बेहतर परिणाम के लिए टी-शर्ट की मदद से बालों को कुछ देर के लिए टैप करें और उन्हें स्वाभाविक रूप से सूखने दें और स्टाइलिंग के लिए हल्के से कोई तेल छिड़क दें. रात में सोने से पहले बालों को ऊपर की ओर अच्छे से जुड़ा बना लें.

इस घरेलू बॉडी वॉश से आपकी त्वचा पर जमी गंदगी होगी जल्द से जल्द गायब

हर लड़की चाहती है के उसकी त्वचा मुलायम और सुंदर हो जाये। जिसकी लिए अक्सर बहुत से प्रोडक्ट्स या ब्यूटी ट्रटमेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर लड़कियों को कोमल और सुंदर त्वचा ज्यादा समय तक के लिए नसीब नहीं होती।
अब आप फ़िक्र बिलकुल भी न करें, क्यूंकि आज हम आपके लिए घरेलू बॉडी वॉश के बारे में आपको बताएंगे जिससे आपकी त्वचा पर जमी गंदगी को गहराई से साफ़ करने का काम करेंगे और आपको कोमल त्वचा देने में मदद करेंगे।

पेपरमिंट बॉडी वॉश
इस बॉडी वॉश को बनाने के लिए सबसे पहले कास्टाइल सोप को पिघलाकर बोतल में भरें।‌‌‌ फिर इसमें 4 चम्मच लैवेंडर ऑयल, 3 चम्मच पेपरमिंट ऑयल और 10-12 बूंद नीलगिरी का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं। आपका नेचुरल बॉडी वॉश बन कर तैयार। औषधीय गुणों से भरे पुदीने के तेल से तैयार इस बॉडी वॉश को लगाने से त्वचा में जमा गंदगी साफ हो गहराई से पोषण मिलेगा। साथ ही तेज धूप से झुलसी त्वचा ठीक हो ठंडक का अहसास होगा।

लैवेंडर बॉडी वॉश
सबसे पहले एक बाउल में गुनगुना पानी और जौ का आटा मिक्स कर पतला पेस्ट बनाएं। बाद में इसे छन्नी की मदद से छान लें। तैयार पानी में 1 चम्मच विटामिन ई का तेल, 2 चम्मच एवोकॉडो तेल, 1/2 चम्मच कास्टाइल सोप, लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें आदि डालकर अच्छे से मिलाएं। तैयार मिश्रण को एक बोतल में भर लें। आपका बॉडी वॉश बन कर तैयार है। यह पिंपल्स, दाग, धब्बे, झुर्रियों व झाइयों की परेशानी दूर कर त्वचा को साफ, सुंदर और मुलायम बनाने में मदद करता है। साथ ही ठंडक भी पहुंचाता है।

 

पंजाबी दाल मखनी बनाने के लिए, देखें इसकी विधि

आवश्यक सामग्री

– 1 कप रात भर भीगा हुआ उड़द दाल

– 1 कप रात भर भीगा हुआ लाल राजमा

– 1 कप क्यूब में कटे प्याज

– 1 कप प्यूरी टमाटर

– 1/4 छोटी चम्मच हल्दी

– 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर .

– 1 छोटी चम्मच जीरे के बीज .

– 1 बड़ी चम्मच सरसों का तेल .

– 3 हरी मिर्च .

– 1 बड़ी चम्मच फ्रेश क्रीम गार्निशिंग के लिए .

विधि:

– सबसे पहले कुकर गर्म करें और उसमें काली साबुत उड़द दाल, राजमा डालकर पानी डालें और उबलने दें। एक बार जब पानी उबलना शुरू हो जाए तो इसमें नमक, हल्दी और सरसों का तेल मिला दें। दाल को धीमी आंच पर 7-8 सीटी आने तक पकाएं।

– इसके बाद एक अलग पैन में तेल डालें और इसे गर्म होने दें। गर्म तेल में पिसा हुआ लहसुन, अदरक का पेस्ट डालें और इसे 20-30 सेकंड तक भूनें। अब कड़ाही में सूखा प्याज डालें और इसे सॉटे करें। इसमें जीरा मिलाएं और तब तक भूनें जब तक प्याज सुनहरा भूरा न हो जाए।

– अब आपकी स्वादिष्ट होटल स्टाइल दाल मखनी तैयार है। ऊपर से थोड़ा-सा क्रीम और मक्खन डालकर सजाएं और इसे गर्मा गर्म रोटी, चपाती या पराठे के साथ सर्व करें।

कई बीमारियों को जड़ से मिटाएगी काली मिर्च, जानिए इसके कुछ फायदें

काली मिर्च का प्रयोग लोग आमतौर पर भोजन का ज़ायका बढ़ाने के लिए करते हैं। लेकिन ये कई चीजों के लिए फायदेमंद है। Black pepper काली मिर्च कई बीमारियों को जड़ से समाप्त करने में कारगर है।

अगर आप दवा का सेवन करते हैं तो यह दवा के असर को भी बढ़ाने में भी काम आती है। इसमें कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन जैसे कई महत्वपूर्ण तत्व होते हैं।काली मिर्च को नींबू पानी के साथ काला नमक, अजवाइन मिलाकर कर सेवन करने से पाचनतंत्र मजबूत होता है।

गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च खाने से गला बैठक ठीक हो सकता है। अगर आप मसूड़ों की समस्या से परेशान हैं तो सरसों तेल के साथ काली मिर्च को मिलाकर मसूड़ों पर लगाए यह फायदेमंद होगा।

काली मिर्च खांसी में भी काफी लाभदायक होती है। सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं तो कील मुंहासे ठीक हो जाएंगे। काली मिर्च और घी को मिलाकर खाना खाने के बाद सेवन करने से खांसी छुट जाएगी। काली मिर्च को गुलाब जल के साथ पीसकर रात को सोते समय चेहरे पर लगाएं।

 

पेनकिलर के साइड इफ़ेक्ट से बचने के लिए तराई करें ये घरेलू उपाएँ

लोगो को Headache सिरदर्द होना एक आम बात हो गई है। अक्सर देखा गया है कि लोग सिरदर्द से परेशान होकर फ़ौरन ही दवाओं/पेनकिलर का सहारा ले लेते हैं। इस तरह ली गयी दवाएं आपके स्वास्थ्य को बहुत बुरी तरह प्रभावित करती हैं।

ऐसे में लोग इस दर्द से निजात पाने के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं। पेनकिलर के साइड इफ़ेक्ट से बचने के लिए पहले इन घरेलू उपायों को आजमाकर देखना भयंकर सिरदर्द है तो नीलगिरी के तेल से सिर में मालिश कराएं। इस दौरान आंखें बंद रखें तो ज्यादा फायदा होगा।

  • सिरदर्द में राहत के लिए अदरक का उपयोग बहुत ही लाभदायक है। अदरक को पानी में डालकर उबालें और फिर उससे भाप लें, इससे आपको फायदा होगा।
  • इसके अलावा अदरक के रस और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर दिन में एक या दो बार पिएं।
  • पुदीने की पत्तियों का रस निकालकर सिर पर लगाएं, सिर दर्द में आराम मिलता है।

फ्लेवर्ड मिल्क का सेवन करने से पहले जान लें इससे जुडी कुछ बातें

दूध वैसे तो आपके लिए बेहद ही फायदेमंद होता है, लेकिन कई लोग फ्लेवर वाला दूध पीना भी पसंद करते हैं दूध में कई पोषक तत्व उपस्थित होते हैं जैसे- विटामिन, मिनरल्स कैल्शियम  ये पोषक तत्व कई स्वास्थ्य फायदा भी प्रदान करता है लेकिन हर किसी को दूध का सेवन अच्छा नहीं लगता है  इस वजह से वो फ्लेवर्ड मिल्क का सेवन करते हैं, खासतौर पर बच्चे

आर्टिफिशियल स्वीटनर होता है:
फ्लेवर्ड मिल्क में आर्टिफिशियल स्वीटनर होता है जो आपके स्वाद को तो बेहतर करता है लेकिन आपको कोई स्वास्थ्य फायदा नहीं प्रदान करता है बल्कि आर्टिफिशियल स्वीटनर आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होने कि सम्भावना है

कैलोरी की अधिक मात्रा होती है:
फ्लेवर्ड मिल्क में कैलोरी अधिक मात्रा में होती है जो ना सिर्फ आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि आपके वजन को भी असमान्य रूप से बढ़ाता है वजन बढ़ाने के अतिरिक्त शरीर के फैट को भी बढ़ाता है

कम पोषक तत्व होते हैं:
दूध के मुकाबले फ्लेवर्ड मिल्क में कम पोषक तत्व होते हैं  इस वजह से यह आपके स्वास्थ्य को किसी प्रकार से फायदा नहीं प्रदान करते हैं

मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अपनी डाइट पर जरुर दें ध्यान

अगर आप मानसिक रूप से स्वस्थ हैं, तो आप शारीरिक तौर पर भी खुद को सेहतमंद महसूस कर पाएंगे। अगर हम मानसिक तौर पर खुद को स्वस्थ और मजबूत महसूस कर रहे हैं, तो आसपास की गतिविधियों को भी सहजता के साथ संपन्न करने में सक्षम रहेंगे।
आज के समय में खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रखना वाकई एक चुनौती से कम नहीं है। खुद को शांत रखना, किसी बात को ज्यादा न सोचना मन से स्ट्रॉन्ग रहने के लिए जरूरी है। आइए जानते हैं मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां
पालक, मेथी, पत्ता गोभी जैसी सब्जियां कोशिकाओं को विषाक्‍त या टॉक्‍सिक होने से बचाती हैं. इनका सेवन करने से मस्तिष्क तेज होता है. साथ ही इनमें विटामिन ए, सी, ई और के के अलावा आयोडीन और मैग्‍नीशियम भी मौजूद होता है.

फल
फलों में भी काफी सारे पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं. खासतौर पर सेब में फाइबर होने के साथ ही आयरन और एंटीऑक्‍सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होता है. डायबिटीज के मरीज रोज एक सेब आराम से खा सकते हैं क्‍योंकि इसका जीआई काफी कम होता है.

मीट
डाइट में शाकाहारी चीजों के साथ साथ नॉन वेज फूड्स भी कई बार जरूरी होते हैं. मीट में मौजूद हाई प्रोटीन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में मदद करता है. मीट खान से तनाव व स्ट्रेस की समस्या कम नजर आती है.
अखरोट
अखरोट की बनावट भी दिमाग की तरह नजर आती है. यह बच्चों और बड़ों के सुबह के नाश्‍ते को पूरा करने की सबसे अहम चीज है. यह मूड सुधारता है और इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड दिमाग के कामकाज में मदद करते हैं. साथ ही यह डिप्रेशन के लक्षणों को भी रोकता है. इसे खाने से स्ट्रेस कम होता है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष

व्यापारियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. आज रविवार होने के कारण घर पर मेहमान आ सकते हैं।

वृष

सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. संतान से मतभेद होने की आशंका है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

मिथुन

कार्यस्थल पर आपको नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। आज आर्थिक तंगी महसूस होगी। घर में माहौल तनावपूर्ण रहेगा।

कर्क

ये लोग आज अपने गुस्से पर काबू रखें। आज आर्थिक दृष्टि से नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

सिंह

पुराने निवेश से आपको लाभ होगा। आज अनावश्यक खर्चों से बचें। अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें।

कन्या

कार्यभार बढ़ेगा. व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। ग्रहों की स्थिति के अनुसार आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए। अन्यथा आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं। कोई पुराना रोग सिर उठाएगा।

तुला

एक समय में एक ही काम करो वरना कुछ नहीं होगा। परिवार में विवाद होने की प्रबल संभावना है। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.

वृश्चिक

युवाओं के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा। इस राशि के लोगों को आज हर काम में सफलता मिलेगी।

धनु

मेडिकल पेशे से जुड़े लोगों को आज बाल लेते समय सावधानी बरतनी चाहिए। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. आपके स्वभाव के कारण काम में देरी हो सकती है। अचानक स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें शुरू हो जाएंगी।

मकर

आज कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आएंगी। नया परिचय भविष्य में लाभदायक रहेगा। विद्यार्थियों को फोकस होकर पढ़ाई करनी चाहिए. आज का ज्यादातर समय घर पर ही बीतेगा।

कुंभ

आज महिलाओं को आर्थिक लाभ होने की संभावना है। प्रोफेशनल लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है। घर में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा मानसिक शांति भंग हो सकती है।

मीन

नौकरीपेशा वर्ग के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। इन लोगों को नया अवसर मिलेगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा. घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा। लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।