Friday , October 25 2024

Editor

मुंबई में भारी बारिश के चलते घाटकोपर इलाके में एक रिहायशी इमारत गिरी, मलबे में फंसे दो लोग

मुंबई में मानसून के दस्तक देते ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।  भारी बारिश के चलते मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक रिहायशी इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे में छह लोग दब गए, जिनमें से चार को सुरक्षित बचा लिया गया है.

 एनडीआरएफ की तीन टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। इमारत के पहले तल पर दो लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बचाने के लिए राहत कार्य चल रहा है। चार लोगों को बचा लिया गया है और दो लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।

एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सारंग कुर्वे ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों का पता लगाने के लिए ट्रेसिंग कैमरों की मदद ली जा रही है।  उन्हें मलबे से निकालने के लिए ड्रीलिंग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इमारत का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से ढह गया, जिसकी वजह से पूरी इमारत ही गिर गई। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि घाटकोपर पूर्वी की राजावाड़ी कालोनी में इमारत का एक हिस्सा ढहा है।

उत्तर भारत और पश्चिमी हिस्सों में मानसून देगा दस्तक, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने रविवार को एलान किया कि मानसून अब देश के मध्य हिस्से के साथ उत्तर भारत और पश्चिमी हिस्सों तक पहुंच चुका है। आईएमडी के डीजी मृत्युंजय मोहपात्रा ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब सक्रिय है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में भी मानसून पहुंच चुका है।

आईएमडी के मुताबिक, मानसून उत्तर भारत और पश्चिमी भारत के बड़े हिस्से में सक्रिय हो चुका है। हरियाणा, गुजरात, पंजाब और जम्मू के कुछ क्षेत्रों में। यह दो दिन में और आगे बढ़ेगा और बचे हुए क्षेत्रों को भी कवर कर लेगा।

आईएमडी के महानिदेश डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि दिल्ली में अधिकतम 5 सेमी बारिश दर्ज की गई है। अगले दो दिन तक यहां बारिश जारी रहेगी। वहीं, सबसे ज्यादा बारिश मुंबई में हुई है।

यहां 18 सेमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मध्य भारत में मानसून सक्रिय है।

किराए के घर पर कर रहे थे भांग की खेती, तीन छात्रों को नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में किया गया अरेस्ट

र्नाटक से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक छात्र ने किराए के घर पर ही नशीले पदार्थ उगाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, बाद में छात्र नशीले पदार्थ की तस्करी भी करने लगा।

कर्नाटक के शिवमोग्गा से तीन छात्रों को भांग उगाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विघ्नराज, पांडीदोराई और विनोद कुमार के रूप में हुई है।

शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने बताया कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी का रहने वाला 28 वर्षीय विघ्नराज को घर पर भांग उगाते हुए पकड़ा गया है।  उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करता था। बाद में, कॉलेजों के अन्य छात्रों को बेच देता था।

पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि आरोपी विघ्नराज पिछले साढ़े तीन महीने से इस धंधे में शामिल था। उन्होंने कहा कि अन्य दो आरोपियों को उस वक्त रिगफ्तार किया गया, जब वे प्रतिबंधित पदार्थ खरीदने आए थे।

त्रिपुरा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 75 सीमावर्ती गांवों का स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर होगा नामकरण

त्रिपुरा सरकार ने राज्य के 75 सीमावर्ती गांवों का नामकरण करने का फैसला लिया है। इन गांवों का नाम उन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने का फैसला किया है, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि नाम बदलने की परियोजना को आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में शुरू किया जाएगा। गौरतलब है, देश इस साल अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के सचिव पीके चक्रवर्ती का कहना है कि आठ जिलों के 75 गांवों का नाम बदला जाएगा। इन गांवों की पहचान जिला स्तरीय समितियों द्वारा की जाएगी।

राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों और देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान की एक सूची तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि नाम बदलने के अलावा, चुने गए गांवों में 75 स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी और उनके परिवार के सदस्यों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में 20 करोड़ लोगों की हुई बुकिंग, 49 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंंजीकरण का आंकड़ा 49 लाख के करीब पहुंच गया है। इसमें अब तक 30 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। सरकार को उम्मीद है  यात्रा नया रिकार्ड बनाएगी।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, चारधाम यात्रा के दौरान आस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।  शिवलिंग पर नोट बरसाने का मामला हो या घोड़े-खच्चरों के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।केदारनाथ के लिए 15,89,893, बदरीनाथ के लिए 14,70,290, गंगोत्री के लिए 8,58,275, यमुनोत्री के लिए 7,93,246 और हेमकुंड के लिए 1,67,994 ने पंजीकरण कराया है।

महाराज ने कहा, इस समय चारधाम यात्रा निर्बाध गति से चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थस्थलों के दर्शनों के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। ऐसे में अनावश्यक मामलों को तूल देकर जो भी यात्रा को बाधित करने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

रूस: व्लादिमीर पुतिन ने कहा-“बगावत करने वाले ‘वैग्नर’ प्रमुख व उनके लड़ाकों पर कोई…”

रूस ने को कहा कि सरकार के खिलाफ बागी तेवर अपनाने वाली निजी सेना ‘वैग्नर ग्रुप’ के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन और उनके लड़ाकों पर कोई अभियोग नहीं चलाया जाएगा।

रूस के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का ऐलान करने वाले प्रीगोझिन ने अपने लड़ाकों को रूस की राजधानी मॉस्को की तरफ कूच करने का आदेश दिया था। ‘वैग्नर’ प्रमुख ने  कहा था कि उन्होंने अपने लड़ाकों को मॉस्को की तरफ न बढ़ने और यूक्रेन में अपने आधार शिविरों में लौटने का आदेश दिया है, ताकि रूसी नागरिकों का खून न बहे।

इस संक्षिप्त विद्रोह ने रूसी सरकारी बलों के बीच कमजोरियों को उजागर कर दिया, येवगेनी प्रीगोझिन की कमान के तहत वैगनर समूह के सैनिक रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन में निर्बाध रूप से प्रवेश किया और मास्को की ओर सैकड़ों किलोमीटर आगे तक बढ़ गए। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दो दशक से अधिक समय के कार्यकाल में यह उनके समक्ष पेश आई सबसे बड़ी चुनौती है।

पेसकोव ने यह भी कहा कि ‘वैग्नर’ समूह के जिन लड़ाके ने विद्रोह में प्रीगोझिन का साथ नहीं दिया, उन्हें रक्षा मंत्रालय की ओर से अनुबंध की पेशकश की जाएगी। इससे पहले, पुतिन ने शनिवार को टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम दिए संबोधन में ‘वैग्नर ग्रुप’ द्वारा सशस्त्र विद्रोह के ऐलान को ”विश्वासघात” और ”राजद्रोह” करार दिया था।

मिस्र के दौरे पर पीएम मोदी ने की भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात, लीडरशिप को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के दौरे पर हैं. जहां, पीएम मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अल्लम से मुलाकात की है. पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान ग्रैंड मुफ्ती ने भारत की अपनी हालिया यात्रा का जिक्र करते हुए दोनों देशों के बीच में मजबूत संबधों पर प्रकाश डाला.

 उन्होंने बहुलवाद को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे कामों की सराहना की.पीएम मोदी और ग्रैंड मुफ्ती के बीच हुई बैठक के दौरान सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने संबंधित मुद्दों पर चर्चा थी.

प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि भारत मिस्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के तहत दार-अल-इफ्ता में आईटी सेंटर स्थापित करेगा. ग्रैंड मुफ्ती के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमने भारत और मिस्र के बीच संबंधों पर चर्चा हुई है.

ग्रैंड मुफ्ती ने कहा, वे पीएम मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह हमारी दूसरी मुलाकात थी. दोनों मुलाकातों के बीच मैंने देखा है कि भारत में काफी डेवलपमेंट हुआ है.

फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का 90 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

 मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म निर्माता कुलजीत पाल का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। निर्माता के निधन से इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को तगड़ा झटका लगा है।

कुलजीत पाल पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।मैनेजर संजय बाजपेयी ने बताया, ‘कुलजीत जी को दिल का दौरा पड़ा था।  दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में उनका निधन हो गया।25 जून को कुलजीत पाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उनकी आत्मा शांति के लिए 29 जून को शाम 5 से 6 बजे के बीच प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।कुलजीत पाल पहले फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने मशहूर एक्ट्रेस रेखा को फिल्म में ब्रेक दिया था, लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।  कुलजीत ने ‘अर्थ’, ‘आज’, ‘परमात्मा’, ‘वासना’, ‘दो शिकारी’ और ‘आशियाना’ जैसी फिल्में बनाई हैं।

विवादों के बावजूद 400 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड स्तर पर कमा चुकी फिल्म ‘आदिपुरुष’, अमेरिका में जलवा जारी

इंडियन सुपरस्टार प्रभास  की  रिलीज फिल्म आदिपुरुष को दर्शकों से बहुत निगेटिव रिव्यूज हासिल हुए है। ये मूवी थियेटर्स वीकेंड के उपरांत बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिखी हैं।

निरंतर इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने के लिए मिल रही है। बावजूद इसके सुपरस्टार प्रभास की मूवी आदिपुरुष उनके स्टारडम को हिला नहीं पाई है। प्रभास के नाम एक और बड़ा कीर्तिमान भी हाथ लग गया है।  इस फिल्म ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 8वें दिन 3 मिलियन डॉलर कल्ब में एंट्री भी कर चुकी है।

प्रभास की चौथी फिल्म ने अमेरिका में कमाए 3 मिलियन डॉलर: खबरों का कहना है कि इसके साथ ही ये सुपरस्टार प्रभास के फिल्मी करियर की चौथी फिल्म बन चुकी है।

पहले सुपरस्टार प्रभास की बाहुबली सीरीज की दोनों मूवी, साहो और अब आदिपुरुष ने 3 मिलियर डॉलर क्लब में एंट्री मारी है। खास बात ये है कि इसके साथ ही सुपरस्टार प्रभास के नाम इस कल्ब में सबसे ज्यादा फिल्में होने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।

23वें दिन इतना हुआ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, करेगी 100 करोड़ के आकड़े को पार…

अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’  को लेकर फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था। फिल्म का 23वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है।  फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 23वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

 फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 23वें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।  इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 75.89 करोड़ रुपये हो गया है।

साथ ही अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं।  फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं।

ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और धीरे-धीरे 100 करोड़ की ओर बढ़ रही है। साथ ही फिल्म ने अपना 45 करोड़ का बजट कई दिन पहले ही पूरा कर लिया है। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ के आकड़े को भी पार कर लेगी।