Friday , October 25 2024

Editor

कंगना रनौत के प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ हुई रिलीज, बोलीं-“कुछ लोग फिल्म…”

कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अवनीत कौर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

कुछ इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।  कुछ फिल्म को खराब रिव्यू दे रहे हैं। इसी बीच कंगना रनौत एक बार फिर ‘मूवी माफिया’ पर भड़क गई हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर ‘मूवी माफिया’ को फटकार लगाई है।

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर यह दावा किया है कि ‘मूवी माफिया’ उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।  कंगना ने यह तक लिखा है कि ‘मूवी माफिया’ उनकी फिल्म के खिलाफ कैम्पेन चला रहे हैं।

कंगना अपनी पोस्ट की शुरुआत में लिखती हैं, ‘कुछ लोग मुझे मैसेज करके इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि उन्हें फिल्म में इस्तेमाल की गई शायरी बहुत पंसद आई है। बता दूं, ये सारी शायरियां मैंने खुद लिखी हैं।’

प्री मॉनसून की बारिश से सुहावना हुआ मौसम, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में जानें मौसम का हाल

उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की एंट्री की तारीख नजदीक आ रही है। मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं और इसी हफ्ते कई राज्यों में दस्तक दे सकता है।

 कई राज्यों में प्री मॉनसून की बारिश जारी है।  उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, दिल्ली में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों में साउथवेस्ट मॉनसून के महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के बचे हुए हिस्से में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। इसके अलावा, झारखंड, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी आने वाले दो दिनों में मॉनसून आगे बढ़ सकता है।

नॉर्थईस्ट इंडिया और उससे सटे हुए हिस्सों में भी अगले पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी। ओडिशा में 23-26 जून के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होगी।उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में 23-27 जून के बीच बारिश का अलर्ट है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वी राजस्थान में 25-27 जून के बीच तेज बरसात की चेतावनी जारी की गई है।

दुनियाभर में मशहूर हुआ उत्तराखंड का बासमती चावल, पीएम मोदी ने बाइडेन को किया गिफ्ट

भारत का बासमती चावल पूरी दुनिया में मशहूर है। बासमती चावल कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत तक उगाया जाता है। चावल विभिन्न रंगों, सुगंधों, छोटे, मध्यम और लंबे दानों के आकार में पैदा होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति जो बिडेन और उनकी वाइफ जिल बिडेन को कुछ उपहार दिए। इन उपहारों में उत्तराखंड का बासमती चावल भी शामिल है। उत्तराखंड का बासमती चावल में खास क्या है।

भारत में पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से बासमती चावल उत्पादन के लिए जाने जाते हैं। बासमती चावल में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है।

उत्तराखंड का बासमती चावल अपनी सुगंध और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। यह चावल 19वीं सदी में अफगानिस्तान के कुनार प्रांत से भारत आया था। अफगानिस्तान के राजा को अंग्रेजों ने निर्वाचित कर दिया था। वह देहरादून में रहते थे।

1840 में प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध के बाद अंग्रेजों ने गजनी और दोस्त मोहम्मद खान पर विजय प्राप्त की। 1842 में दोस्त मुहम्मद खान ने अपने राज्य पर दोबारा कब्जा कर लिया।

भारत-अमेरिका की दोस्ती पर बोली मीनाक्षी लेखी-“पीएम मोदी भारत की विदेश नीति को फ्रंट…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका की अपनी छठी यात्रा पर हैं. उनका कहना है कि भारत-अमेरिका की दोस्ती दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएगी.  विदेश राज्य मंत्री व बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि पीएम मोदी भारत की विदेश नीति को फ्रंट से लीड कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ये राजकीय दौरा है. अपने आप में बेहद खास है. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया, डिनर के दौरान उन्हें खाना परोसा गया यह एक तरह से 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व और सम्मान है.

मीनाक्षी लेखी का कहना है कि जो भारत की विदेश नीति है उसे प्रधानमंत्री फ्रंट से लीड कर रहे हैं और हम सब लोगों को सीधे आदेश है कि किस तरह से काम करना है. सबसे बड़ी चीज योग दिवस के उपलक्ष में हुई है. जो आप कहना चाहे बाकी लोग भी वही कहें.

उनका कहना है कि यही वजह है कि आज भारत की बात पूरी दुनिया कर रही है. अब तक जैसे पीएम कहते थे कि मैं गाड़ी भरने का काम कर रहा हूं गड्ढा भर चुका है. रनवे तैयार है अब उस पर फ्लाइट उड़ाने की तैयारी है. ‘भारत प्रथम’ ही पीएम की यात्रा का मंत्र है और उस पर ही वो वहां काम कर रहे हैं.

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति को गिरफ्तारी से नहीं मिलेगी राहत, SC ने सुनाया फरमान

र्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया। उन्होंने मनरेगा घोटाले से जुड़े एक धनशोधन के मामले में याचिका दाखिल की थी।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की अवकाश पीठ ने आरोपी को किसी तरह की राहत देने से मना कर दिया और नियमित पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई के लिए पांच जुलाई की तारीख तय की।

अभिषेक झा ने झारखंड उच्च न्यायालय के 18 मई के उस आदेश को चुनौती दी है  उन्हें मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया गया था। उच्च न्यायालय ने झा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें चार सप्ताह के भीतर अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने को कहा था।

उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम कुमार चौधरी ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि पीएमएलए के तहत अपराधों में सख्ती से धारा 45 लागू होगी। सबूतों को देखते हुए यह मामला अग्रिम जमानत देने के लिए उपयुक्त नहीं लगता है।

फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर आई बुरी खबर, इस वजह से ठंडे बस्ते में गई फिल्म

प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।  उनकी फिल्म ‘जी ले जरा’ एक बार फिर ठंडे बस्ते में चली गई है।

 फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने अपने एक्टिंग असाइनमेंट की वजह से इस फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं। इस फिल्म से फरहान 12 साल बाद बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे थे, लेकिन लगता है कि इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

फरहान इस समय कथित तौर स्पैनिश फिल्म चैंपियन के हिंदी रीमेक में काम करने के लिए आमिर खान के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा फरहान डॉन 3 पर भी काम कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जी ले जरा को फ्लोर पर आने में अभी कुछ और समय लग सकता है।

आलिया भट्ट मौजूदा समय में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर बिजी हैं। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ है। यह फिल्म अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में अभिनेत्री जल्द दिखने वाली हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्रियों की इस लिस्ट को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, Salman Khan संग काम करने से किया इन्कार

लमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके नाम मात्र से ही फिल्में सुपरहिट हो जाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर 100-200 करोड़ की कमाई कर लेती हैं। सिनेमा जगत के बड़े-बड़े डायरेक्टर और एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए तरसते हैं।

दीपिका पादुकोन
दीपिका पादुकोण ने सलमान के साथ एक या दो नहीं बल्कि 6 फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सल्लू की फिल्म जय हो, शुद्धि, प्रेम रत्न धन पायो, बजरंगी भाईजान, सुल्तान और किक के ऑफर ठुकरा दिए हैं।

कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत फिल्मों में अपनी शर्तों पर काम करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना को फिल्म सुल्तान के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया।

अमृता राव
अभिनेत्री अमृता राव को फिल्म प्रेम रत्न धन पायो में स्वरा भास्कर का किरदार ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता चाहती थीं कि उन्हें सोनम कपूर वाला रोल मिले लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

सुर्ख़ियों और विवादों में आने के कारण नहीं चली फिल्म ‘आदिपुरुष’, मनोज देसाई, बोले-“थिएटर की कुर्सियां…”

म राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। आम दर्शकों से लेकर सेलेब्स तक इस फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच फिल्म वितरक मनोज देसाई का गुस्सा इस फिल्म के मेकर्स पर फूट पड़ा है।

उनके थिएटर में आदिपुरुष के शो की सीटें लगभग खाली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दर्शकों ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है। मेकर्स पर भड़के देसाई देसाई ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि आदिपुरुष हाउसफुल होगी, क्योंकि यह रामायण पर आधारित थी, लेकिन फिल्म सभी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है।

उन्होंने याद किया कि कैसे लोग रामानंद सागर की रामायण देखने के लिए ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन के सामने बैठे रहते थे। देसाई ने आदिपुरुष के निर्माताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने रामायण को मजाक बना दिया। उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से रामायण नहीं है। इस फिल्म को अपने थिएटर में चलाना मेरा दायित्व है। मैं बहुत परेशान हूं।”

एस-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी पर बोली सबरीना-“दोनों देशों में बहुत कुछ अलग है और…”

पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने रूसी एस-400 मिसाइल प्रणाली की भारत को डिलीवरी पर उसकी तुर्किये से तुलना करने पर कहा कि दोनों मामले अलग-अलग हैं। तुर्किये को रूस से यह प्रणाली मिलने पर अमेरिका ने उस पर काट्सा एक्ट के तहत कार्रवाई की और प्रतिबंधात्मक कदम उठाए, जबकि भारत के साथ उसने ऐसा नहीं किया।
सबरीना ने कहा, मुझे लगता है कि दोनों देशों में बहुत कुछ अलग है और दो अलग-अलग मामले हैं। हम उनके उपकरणों के विविधीकरण और उनके साथ एकीकृत होने की हमारी क्षमता पर भी आश्वस्त रहते हैं, तुर्किये के साथ ऐसा नहीं है।सरकार का प्रयास है कि रक्षा क्षेत्र की आधुनिक तकनीकों पर भारत और अमेरिका के स्टार्टअप मिलकर काम करें, इनका विकास और उत्पादन करें।
कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा उद्योग प्रोत्साहन विभाग के संयुक्त सचिव अनुराग वाजपेयी ने ऐसी व्यवस्था का सुझाव दिया जो भविष्य में उद्योग, अकादमी और निवेशकों को काम करने में मदद करे। अपनी तरह के इस पहले आयोजन में भारत से 15 और अमेरिका से 10 स्टार्टअप शामिल हुए। यह सभी सामुद्रिक, एआई, मानवरहित उपकरण प्रणालियों और अंतरिक्ष पर काम कर रहे हैं।

मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क के बीच होगी केज फाइट, जुरकबर्ग ने कहा-“सेंड मी लोकेशन”

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की केज फाइट होने वाली है।  ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने खुद जुकरबर्ग को चुनौती दी थी, जिसे मेटा सीईओ ने स्वीकार कर लिया है।

मस्क के ट्वीट का जवाब देते हुए जुरकबर्ग ने कहा, सेंड मी लोकेशन। यानी मुझे केज फाइट की लोकेशन भेजें।मस्क ने दो शब्दों में इसका जवाब दिया, वेगास ऑक्टागन। एएलएक्स नाम के ट्विटर यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया था।

इसके बाद मारियो नाफवाल नाम के एक ट्विटर हैंडल से जुकरबर्ग के नए प्लेटफॉर्म से जुड़ी और डीटेल्स शेयर की गई।दुनिया के ये दो बड़े कारोबारी क्या सच में वेगास ऑक्टागन में मिलने वाले हैं या ये सिर्फ मजाक है? यह तो अभी साफ नहीं है, लेकिन मस्क की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स मजेदार मीम्स से भर गया है।