Friday , October 25 2024

Editor

वेस्टइंडीज ने विश्व कप क्वालीफायर में नेपाल पर 101 रन की शानदार जीत की हासिल

शाई होप और निकोलस पूरन के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने हरारे में विश्व कप क्वालीफायर में नेपाल पर 101 रन की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ग्रुप ए में अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 339 रन बनाए। होप ने 132 रन बनाए जबकि पूरन ने 115 रन की पारी खेली। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 216 रन की साझेदारी की।
नेपाल की टीम 49.4 ओवर में 238 रन पर सिमट गई। उसके लिए आरिफ शेख ने 63 और गुलशन झा ने 42 रन बनाए। मैच में नेपाल के लिए ललित राजवंशी ने तीन विकेट लिए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने इतने ही विकेट चटकाए।

खेले गए एक अन्य मैच में नीदरलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका को हरा दिया। अमेरिका की यह लगातार तीसरी हार है। वहीं, नीदरलैंड की दो मैच में पहली जीत है। अमेरिका ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 211 रन बनाए। उसके लिए शायन जहांगीर ने सर्वाधिक 71 रन बनाए। इसके बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने तेजा निदामानुरू के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली के लिए काफी अहम होने वाला है.

इस दौरे पर कोहली अपने एक पुराने दर्द को खत्म कर सकते हैं. ऐसा दर्द जो उन्हें पांच साल से परेशान कर रहा है. कोहली के लिए जरूरी है कि वह इससे निजात पाएं और ये टीम इंडिया के लिए भी काफी जरूरी है.

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से ही होगी. पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच डॉमिनिका में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 जुलाई तक पोर्ट ऑप स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा.

कोहली मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उनका बल्ला चलता है तो फिर गेंदबाज देखते रह जाते हैं.इस महान बल्लेबाज ने हालांकि ऐसा भी समय देखा है जब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे.

भारत में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली ने अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में शतक जमाया था लेकिन विदेशी जमीन पर कोहली के बल्ले से टेस्ट शतक निकले पांच साल हो गए हैं.आखिरी बार उन्होंने विदेशी जमीन पर शतक साल 2018 में जमाया था.

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 ग्रुप-ए प्वाइंट्स टेबल हुआ रिलीज़, डालिए एक नजर

वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 9वें और 10वें मुकाबले में क्रमश: वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स ने  धमाकेदार जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

कैरेबियन टीम जहां ग्रुप-ए में मेजबान जिम्बाब्वे को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच गई है, वहीं नीदरलैंड्स अब तीसरे पायदान पर है।  अभी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले जा रहे हैं।

प्रत्येक ग्रुप की टॉप-3 टीमें अगले राउंड यानी सुपर-6 में कदम रखेगी। वेस्टइंडीज ने गुरुवार को नेपाल को 101 रनों के बड़े अंतर से रौंदते हुए अपना लगातार दूसरा मैच जीता है। वहीं नीदरलैंड्स ने यूएसए के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में खाता खोला है।

गुरुवार को हुए मुकाबलों के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज 4 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के 4-4 अंक है।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
ओमान 2 2 0 0 0 4 +0.368
श्रीलंका 1 1 0 0 0 2 +3.500
स्कॉटलैंड 1 1 0 0 0 2 +0.060
आयरलैंड 2 0 2 0 0 0 -0.177
यूएई 2 0 2 0 0 0 -2.003

 

एक्सप्रेसवे पर यदि आपकी गाड़ी भी हो जाए खराब तो क्रेडिट कार्ड के इस फीचर को करें इस्तेमाल

अगर आपकी गाड़ी एक्सप्रेसवे पर खराब हो गई है और आप घबरा रहे हैं, तो आपको आपकी सुरक्षा के लिए आपकी पर्स में रखा क्रेडिट कार्ड काम आ सकता है.

रोडसाइड असिस्टेंस फीचर में टोविंग , बैटरी जंपस्टार्ट, टायर चेंजेज, फ्यूल डिलीवरी आदि शामिल हैं. आपको नजदीकी शहर तक पहुंचाने के लिए बैकअप व्हीकल की सुविधा भी मिल सकती है. यह फीचर बहुत कॉस्ट-इफेक्टिव है.

टोविंग सेवा: अगर आपकी गाड़ी नहीं चल रही है, तो आप रोडसाइड असिस्टेंस की सहायता से एक टोविंग सेवा को कॉल कर सकते हैं. टोविंग सेवा आपकी गाड़ी को एक सुरक्षित स्थान तक ले जाएगी या मरम्मत करने के लिए कारखाने तक पहुंचा सकती है.

बैटरी जंपस्टार्ट: अगर आपकी गाड़ी की बैटरी डिस्चार्ज हो गई है, तो रोडसाइड असिस्टेंस आपको बैटरी चार्ज करने की सेवा प्रदान कर सकती है.

पंक्चर रिपेयर: अगर आपकी गाड़ी का टायर फ्लैट हो जाता है, तो रोडसाइड असिस्टेंस आपको पंक्चर रिपेयर सेवा प्रदान कर सकती है या आपकी सहायता कर सकती है टायर को बदलने में आपकी मदद कर सकती है.

शुगर कंपनियों के शेयरों में दिख रही जबर्दस्त तेज़ी, क्या आपके लिए निवेश करना हैं फायदेमंद

शुगर कंपनियों के शेयरों में  को जबरदस्त तेजी आई है। शुगर कंपनियों के शेयर गुरुवार को 14 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शुगर कंपनियों के शेयरों में तेजी का ट्रेंड बना रह सकता है।

 गिरावट आने पर शुगर कंपनियों के शेयर खरीदने की सलाह दी है। बाजार के जानकारों का कहना है कि यह सेक्टर अगले कुछ सेशंस में आउटपरफॉर्म कर सकता है। धामपुर शुगर मिल्स के शेयर 8 पर्सेंट चढ़कर 292.05 रुपये पर पहुंच गए।

उगर शुगर वर्क्स के शेयर 5.20 पर्सेंट चढ़कर 127.40 रुपये पर बंद हुए। द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को 3.04 पर्सेंट चढ़कर 94.48 रुपये पर बंद हुए हैं। बजाज हिंदुस्तान शुगर के करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 16.89 रुपये पर बंद हुए हैं।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बढ़ती डिमांड के साथ मौसम के कमजोर आउटलुक के कारण चीनी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। एंजल वन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमर देव सिंह का कहना है, ‘दुनिया भर में चीनी की मजबूत होती कीमतों और यूएस शुगर फ्यूचर्स मार्केट के हाई लेवल पर पहुंचने के कारण उत्तम शुगर, अवध शुगर, उगर शुगर वर्क्स जैसी चीनी कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी आई है।’

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम  2023-24 की पहली सीरीज में निवेश करने का आज आखरी दिन

बाजार से सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका है.  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम  2023-24 की पहली सीरीज आज क्लोज हो जाएगी. इसलिए अगर आपने अभी तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सोना नहीं खरीदा है, तो आज आखिरी मौका है.

गोल्ड बॉन्ड की ये सीरीज निवेश के लिए 19 जून को खुली थी और आज 23 जून को बंद हो जाएगी. सरकार की इस स्कीम के तहत आप 5,926 रुपये प्रति ग्राम की दर से सोना खरीद सकते हैं.

सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया गया है. इनके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से पेमेंट करना होगा. इसका मतलब हुआ कि ऑनलाइन पेमेंट करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,876 रुपये प्रति ग्राम होगा.

सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी. ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं.

राजस्थान आयुर्वेद विभाग में रिक्त पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करना होगा अप्लाई

राजस्थान आयुर्वेद विभाग में लंबे वक़्त के पश्चात् नौकरियां निकली हैं. इसके तहत प्रदेश भर में 652 पदों पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी की भर्ती की जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 10 जुलाई, 2023

आवश्यक योग्यता:-
कैंडिडेट्स को किसी भी यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में ग्रैजुएट या उसके समकक्ष होना आवश्यक है. भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1970 के तहत उनकी मान्यता डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.

आयु सीमा:-
भर्ती प्रक्रिया में 20 से 45 साल तक की आयु के कैंडिडेट्स फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन:-
कैंडिडेट्स भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट की मुख्य पोर्टल dsrrau.info पर विजिट कर 10 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन फार्म आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को हर महीने 82 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा.

NEIGRIHMS भर्ती 2023: विभिन्न रिक्तियों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

NEIGRIHMS भर्ती 2023 में रुचि रखने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और लेक्चरर, डिप्टी रजिस्ट्रार सहित विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अवलोकन:

संगठन: NEIGRIHMS भर्ती 2023
कुल रिक्ति: 5 पद
नौकरी स्थान: शिलांग
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25/06/2023
आधिकारिक वेबसाइट: neigrihms.gov.in
NEIGRIHMS में उपलब्ध नौकरियां:

व्याख्याता
उप पंजीयक
दुर्घटना चिकित्सा अधिकारी

योग्यता: एनईआईजीआरआईएचएमएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को पसंदीदा पद के लिए आवश्यक योग्यता पूरी करनी होगी। योग्यता में कोई भी स्नातक, B.Sc, M.Sc. योग्य उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

आवेदन करने के चरण: एनईआईजीआरआईएचएमएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें:

 

घर पर बनाए आलू-प्याज परांठा, यहाँ देखें इसकी सरल रेसिपी

ये चीजें चाहिए

-आलू
-प्याज
-लाल मिर्च पाउडर

-हरा धनिया पत्ता
-गरम मसाला
-नमक
-अजवाइन
-घी
-बटर।

ऐसे करें मिनटों में तैयार

-सबसे पहले आपको प्रेशर कुकर में आलू को उबाल लेना है और दूसरी तरफ प्याज को बारीक काट लेना है।

-अब कटे हुए बारीक प्याज और आलू को छीलकर आपस में मैश कर लें। ऊपर से इसमें गरम मसाला, कटा हुआ हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन और नमक डालकर अच्छे से मिला लें।

-इसके बाद आटे को गूंथ लें। ध्यान रहे कि आटे को न ज्यादा गीला बनाएं और न ही ज्यादा टाइट। इससे आपका आटा चिपकेगा नहीं और इसकी लोई भी अच्छे से बनेगी।

-अब आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर इसमें तैयार किया हुआ आलू और प्याज का मिश्रण भर लें।

-इसके बाद इसे बेलन की मदद से रोटी का आकार दें और फिर इन्हें घी मेंं तवे पर पकाएं।

-पकने के बाद इसके ऊपर बटर रखकर और दही या चटनी के साथ गर्मा-गर्म परोसें और देखिएगा खाने वालों को ये आलू-प्याज परांठा खूब पसंद आएगा।

कोकोनट मिल्क को ऐसे करें तैयार जिससे एक दिन में चमक उठेगा आपका चेहरा

तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और प्रदुषण के कारण हमारी स्किन के साथ बालों पर भी काफी असर पड़ता है। इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव नई पीढ़ी पर पड रहा है जिसके कारण कम उम्र में एजिंग के लक्षण दिखना, बाल झड़ना और सफ़ेद हों जैसी समस्याएं होने लगी हैं।

विटामिन बी, सी, ई, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर नारियल दूध सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।

कोकोनट मिल्क को ऐसे करें तैयार

मिक्सी में कद्दूकस किया हुआ नारियल और 1 कप पानी बारीक पीस लें।
अब साफ और कॉटन में नारियल का पेस्ट डालें।
कपड़े को जोर से बांधे और एक बाउल में नारियल को निचोड़े।
इसे फ्रिज में स्टोर करें।
इसे आप बालों पर लगाने के साथ कुकिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है।

कोकोनट मिल्क से हेयर स्पा करने का तरीका

सबसे पहले बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर सुखाएं।
अब कॉटन को कोकोनट मिल्क में डुबोएं।
इसे स्कैल्प से लेकर पूरे बालों पर लगाएं।
अब गुनगुने पानी में टॉवल निचोड़कर सिर पर लपेट।
इसे करीब 5 मिनट तक रहने दें।