Saturday , October 26 2024

Editor

बंगाल पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त ने की केंद्रीय बलों की मांग, तो केंद्र पर गरजीं ममता

श्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए चुनाव आयुक्त ने 24 घंटों के अंदर केंद्रीय बलों की मांग की। कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयुक्त ने केंद्रीय बलों की 800 कंपनियों की मांग की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक रचनात्मक होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि देश को आपदा से बचाने के लिए भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में हराना होगा।

मणिपुर के हालात पर भाजपा की आलोचना करने वाली ममता बनर्जी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में होने वाली हिंसा का कारण भगवा खेमे की नीतियां ही है। इसके लिए 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाने की जरूरत है।

ममता बनर्जी ने कहा- ‘कल विपक्षी पार्टियों की बैठक है। उम्मीद करती हूं कि सब ठीक हो और इस बैठक में सामूहिक निर्णय लिया जाए। मुझे लगता है कि देश को बर्बादी से बचाने के लिए जनता भाजपा के खिलाफ वोट देगी।’

मणिपुर हिंसा पर गृह मंत्री द्वारा 24 जून को सभी पार्टियों के साथ बैठक पर सवाल पूछे जाने पर सीएम ममता ने कहा कि राज्यसभा में टीएमसी का प्रतिनिधित्व पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन करेंगे।

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, लगा जाम, तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड में कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का झुंड आ धमका। हाथी जंगल से निकलकर हाईवे पर आ गए और काफी देर तक वहीं रुके रहे। पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, नौ की मौत और दो घायल हो गए

इस दौरान राहगीरों ने हाथियों का वीडियो भी बनाया। काफी देर तक झुंड टस से मस नहीं हुआ। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।वनकर्मियों ने हाथियों को नीचे खोह नदी में खदेड़कर हाईवे पर यातायात सुचारू किया। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं तुरंत वाहन को रोक दें।

सिद्धबली मंदिर के सामने तिलवाढांग फारेस्ट चेक पोस्ट के पास से हाथियों का नदी में जाने का पारंपरिक रास्ता है। कोटद्वार क्षेत्र से हाथी कार्बेट और राजाजी पार्क में आते जाते रहते हैं।खोह नदी हाथियों के पानी पीने का पसंदीदा स्थल है। ऐसे में खोह नदी के तट पर और कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे पर आवाजाही संभलकर करने की जरूरत है।

मेकर्स ने अगले दो दिनों के लिए 3डी टिकटों के दाम में की कटौती, फिल्म ‘आदिपुरुष’ की घटती कमाई को देखते हुए लिया फैसला

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की छठे दिन की कमाई देखकर आप भी चौंक जाएंगे। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। मेकर्स ने अगले दो दिनों के लिए 3डी टिकटों के दाम कम कर दिए हैं।

फिल्म ने रिलीज के तीन दिन तूफानी शुरुआत करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन चौथे दिन से फिल्म की गिरावट शुरू हो गई। तीसरे दिन फिल्म ने 70 करोड़, चौथे दिन महज 16 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 10 करोड़ रुपये और अब छठे दिन महज 7.5 करोड़ रुपये कमाए। को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के छठे दिन केवल 7.5 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही।  फिल्म की अबतक की कमाई कुल 255.30 करोड़ हो गयी है।

500 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म की घटती कमाई से मेकर्स परेशान हैं। ऐसे में मेकर्स ने अगले दो दिनों के लिए 3डी टिकटों के दाम कम कर दिए हैं।  22 जून और 23 जून को ‘आदिपुरुष’ के 3डी टिकट सिर्फ 150 रुपये में उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं मेकर्स ने फिल्म में कई विवादित डायलॉग्स भी बदल दिए हैं। इन सबके बावजूद यह देखना अहम होगा कि फिल्म वीकेंड तक पहुंच पाती है या नहीं।

अपने इस नए गाने के बोल को लेकर ट्रोल हो रहे बादशाह, BTS आर्मी ने लगाया ये आरोप

 फेमस रैपर और सिंगर बादशाह अपने गानों के लिए खूब पसंद किए जाते हैं।रैपर के उनके नए गाने के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है।

बादशाह ने शाहीद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी के लिए इस्सा वाइब गाना गाया है।  इस गाने की एक लाइन की वजह से कोरियन बैंड BTS के फैन यानी बीटीएस आर्मी भड़क गई है। उन्होंने गाने पर बीटीएस का अपमान करने का आरोप लगाया है।

गाने के बोल कुछ इस तरह है ‘हाए नी तेरे नखरे, ये ऐसे दीवा, तुझे हैंडल नहीं कर सकता, कोई मेरे सिवा। प्लेलिस्ट बैड बन्नी बीटीएस बीबा, हर रात बियर पीनी है तुझे किबा।’

गाने में बीटीएस के बाद बीबा शब्द को लेकर बीटीएस आर्मी भड़की हुई है। फैंस ट्विटर पर बादशाह को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “बादशाह ने अपने गाने में बीटीएस को क्यों जोड़ा है। उन्हें पता है कि भीड़ और हाइप कैसे मिलेगी।”

एक अन्य यूजर ने कहा, “बादशाह…आपकी हिम्मत कैसे हुई… ब्लडी डैडी में अपने गाने के बेकार बोल के साथ बीटीएस की बेइज्जती करने की…मुझे पता है कि आप उनसे जलते हैं, गाने के बोल बदले जाए या तो गाना ही हटा दिया जाए…नहीं तो आप जानते हैं…!”

फिल्म ‘कुसुम का बियाह’ से खुलेगी सरकारी सिस्टम में आम आदमी को रही परेशानियों की पोल

कोरोना महामारी की घटनाओं को निर्देशक मधुर भंडारकर ने ‘इंडिया लॉकडाउन’ और अनुभव सिन्हा ने फिल्म ‘भीड़’ के माध्यम से अपने-अपने तरीके से पेश किया।

 

कोरोना महामारी के दौरान ऐसी न जाने कितनी घटनाएं घटीं, जिनका कभी जिक्र ही नहीं हुआ।  निर्देशक शुवेंदु राज घोष ने फिल्म ‘कुसुम का बियाह’का निर्माण किया है, जो बिहार और झारखंड की एक सत्य घटना पर आधारित है।

कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जो लोग जहां रहे वहां फंस गए। फिल्म ‘कुसुम का बियाह’ की कहानी बिहार से झारखंड गयी एक बारात के फंस जाने की घटना पर आधारित है।  किस तरह से लॉकडाउन की वजह से न सिर्फ शहरों की बल्कि ग्रामीण अंचल में भी जिंदगियां थम गईं ।

साल 2000 से पहले बिहार झारखंड दोनों एक ही राज्य थे। राज्य के विभाजन के बाद दोनों राज्यों के बीच कई गहरे मतभेद हो गए। महामारी के चलते दो राज्यों की सीमा पर कुसुम की बारात फंसने की घटना को चंद समाचार पत्रों और स्थानीय टीवी चैनलों में ही जगह मिल पाई थी। 

फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में शोभिता धुलिपाला को नहीं मिला ज्यादा स्क्रीन स्पेस, एक्ट्रेस ने कही ये बात

शोभिता धुलिपाला इस साल अप्रैल में रिलीज हुई मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में नजर आईं। फिल्म में ऐश्वर्या राय ने लीड रोल अदा किया। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

शोभिता का कहना है कि बेशक इस फिल्म में उनकी ख्वाहिश और अधिक स्क्रीन स्पेस मिलने की थी।  कम स्पेस मिलने के बाद भी वह इसका हिस्सा बनने के लिए आभारी हैं।

पोन्नियिन सेल्वन 2 में काम करते हुए वह काफी सहज रहीं। शोभिता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे अपने करियर में यह बड़ी उपलब्धि मिली, भले ही इतनी बड़ी स्टारकास्ट में छोटा सा हिस्सा ही स्क्रीन पर मिला। मैं विभिन्न प्रकार के वातावरण का हिस्सा रही हूं और मुझे यह सब पसंद है।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि विविधता एक ऐसी चीज है, जो कलाकारों के आगे बढ़ने में और उनकी तरक्की में मददगार होती है। मैं रातों रात स्टार बनने के सपने नहीं देखती। मुझे वह जुड़ाव महसूस नहीं होता। मैं एक सार्थक और लंबा करियर चाहती हूं, जहां मुझे विभिन्न किरदार करने को मिले। मैं हर किरदार को अच्छी तरह से करना चाहती हूं।’

 

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया जन्मदिन, मिल रही सितारों की बधाई

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर अनुभव सिन्हा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अनुभव सिन्हा बॉलीवुड में 4 दशक से काम कर रहे हैं और कई शानदार फिल्में डायरेक्ट कर रहे हैं.

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म आर्टिकल-15 फिल्म को काफी पसंद किया गया था. साथ ही शाहरुख खान स्टारर फिल्म रॉवन फिल्म भी अनुभव सिन्हा ने ही डायरेक्ट की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

अनुभव सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर्स से की थी. अनुभव सिन्हा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी के भी अच्छे दोस्त हैं. कॉलेज के दिनों से दोनों रूममेट भी हुआ करते थे.

अनुभव बताते हैं, ‘हम कॉलेज के दिनों में भुखमरी के दिन साथ देखा करते थे. मैं और मनोज साथ में रहा करते थे. मनोज हमारा अन्नदाता था. मुझे आज भी वो सीन आंखों से भूलता जिसमें मनोज नीचे जमीन पर बैठकर रोटियां बेल रहा है और हम 3-4 दोस्त बैठकर रोटियां तोड़ रहे हैं.’

पेरिस के लेफ्ट बैंक में भीषण आग से हुआ बड़ा हादसा, 16 लोग घायल घटना की जांच जारी

फ्रांस की राजनधानी पेरिस के लेफ्ट बैंक में  भीषण आग गई, जिस पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। आग की वजह से गुंबद पैंथियन स्मारक के ऊपर धुआं छा गया और इलाके की इमारतों से लोगों को निकालना पड़ा।

पुलिस ने यह जानकारी दी।  आग लगने से पहले बड़ा धमाका हुआ था। बताया जा रहा है कि विस्फोट के चलते इमारत का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं।

एरोनडिसमेंट के मेयर फ्लोरेंस बर्थआउट ने कहा कि घायलों में 4 हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि यह विस्फोट बेहद हिंसक था। वहीं, अकिल नाम के छात्र ने कहा कि वह विस्फोट से करीब 100 मीटर दूर एक इमारत में था।

पेरिस पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फिफ्थ जिले की इमारत का आगे का हिस्सा ढह गया है। आपात सेवा के कर्मी यह पता लगा रहे हैं कि उसके अंदर कोई है या नहीं। विस्फोट ऐतिहासिक वाल डे ग्रेस सैन्य अस्पताल के पास हुआ है।  उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन उसे बुझाया नहीं जा सका है।

अमेरिका में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष-सीईओ संजय मेहरोत्रा से पीएम मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  वाशिंगटन डीसी में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष-सीईओ संजय मेहरोत्रा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री जनरल इलेक्टिक के अध्यक्ष और सीईओ और जनरल इलेक्टिक एयरोस्पेस के सीईओ एच. लॉरेंस कल्प जूनियर से भी हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष एवं सीईओ संजय मेहरोत्रा ने कहा कि मेरी पीएम मोदी के साथ एक उत्कृष्ट बैठक हुई। मैं भारत के लिए उनके दृष्टिकोण और भारत द्वारा की जा रही प्रगति से बहुत प्रभावित हूं। हमने कई विषयों पर चर्चा की और हम वास्तव में भारत में अधिक अवसरों की आशा करते हैं।

एप्लाइड मैटेरियल्स के अध्यक्ष और सीईओ, गैरी ई. डिकर्सन कहते हैं, “मैं भारत से बहुत प्रभावित हूं और मेरा मानना है कि सेमीकंडक्टर उद्योग में भारत के विकास का अवसर अब है। यह भारत के लिए अविश्वसनीय विकास का समय है। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत के साथ मिलकर काम करके हम जबरदस्त सफलता हासिल कर सकते हैं।”
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने माइक्रोन टेक्नोलॉजी के 2.7 अरब डॉलर के सेमीकंडक्टर परीक्षण और पैकेजिंग संयंत्र लगाने की मंजूरी दे दी थी।  यह संयंत्र प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में लगेगा। भारत सरकार अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी को 110 अरब रुपये (1.34 अरब डॉलर) के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन भी देगी।

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कभी भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बात से सहमत जल्दी नहीं हो पाता है. एशिया कप को लेकर  बीसीसीआई ने बयान जारी किया कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने नहीं भेजेगा तो पीसीबी को मिर्ची लगी.

बीसीसीआई ने राजनीतिक कारणों पाकिस्तान ना जाकर खेलने की बात को सबके सामने रखी थी.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार जिद पर अड़ा रहा और भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की धमकी दे डाली.

भारत के साथ जब श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम आगे आकर उनके हाईब्रिड मॉडल को मानने के मना किया तब जाकर वह पीछे हटने को तैयार हुआ. एशिया कप की मेजबानी के महज 4 मुकाबले पाकिस्तान को मिले और बाकी मुकाबले श्रीलंका को दिए गए.

आईसीसी वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आनाकानी पर आईसीसी ने अपनी तलवार चलाई है. पीसीबी की तरफ से भारत के जिन जगहों पर पाकिस्तान के मुकाबले होने हैं उनको लेकर आपत्ति जताई गई थी.