Friday , October 25 2024

Editor

साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

भारतीय फुटबॉल टीम ने साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) कप में  पाकिस्तान को करारी हार शिकस्त दी। बैंगलोर के कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी है।

मुकाबले में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक जमाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम शनिवार 24 जून को अपने दूसरे मैच में नेपाल से भिड़ेगी।

इस मुकाबले में भारतीय टीम का पहला गोल 10वें मिनट में आया। कप्तान सुनील छेत्री ने यह गोल दागा। इसके बाद कप्तान छेत्री ने 16वें मिनट में एक और गोल किया। भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली।

दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम शुरुआत से ही आक्रामक रही। 73वें मिनट में कप्तान छेत्री ने हैट्रिक लगाकर भारत का स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद उदांता सिंह ने 81वें मिनट में गोल कर भारत का स्कोर 4-0 कर दिया।  पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सका। भारत ने यह मुकाबला 4-0 से अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज के खिलाडी एवर्टन वीक्स का नहीं टूटेगा ये रिकॉर्ड ? टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती

भारतीय खिलाड़ी इस साल 31 मार्च से 11 जून तक लगातार व्यस्त रहे. इस दौरान उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग  और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप  का फाइनल खेला.भारतीय टीम को एक महीने का ब्रेक मिला है, ताकि वो इस साल होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहे.

मगर इन दोनों बड़े टूर्नामेंट से पहले और एक महीने के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. यह दौरा अगले महीने यानी जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा. भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा, जब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट के बाद वनडे और फिर आखिर में टी20 सीरीज खेली जाएगी. बता दें कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा हमेशा से ही अपनी एक अलग छाप छोड़ता रहा है.

यह प्लेयर एवर्टन वीक्स थे. उन्होंने 1948 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक नहीं टूटा है. उन्होंने टेस्ट की लगातार पारियों में सर्वाधिक शतक (5) जमाए.

एलआईसी ने बेचीं एनएमडीसी में दो फीसदी हिस्सेदारी, 649 करोड़ रुपये में बेचे शेयर

 भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) में अपनी दो फीसदी हिस्सेदारी करीब 649 करोड़ रुपये में बेच दी है। एलआईसी ने शेयर बाजार को  उसने खुले बाजार में लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी के अपने 6.06 करोड़ शेयरों को बेच दिया है, जो 2.07 फीसदी के बराबर है।

एनएमडीसी के शेयरों की यह बिक्री 14 मार्च से 20 जून के दौरान की है। एनएमडीसी के शेयरों की यह बिक्री 107.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है, जिससे एलआईसी को करीब 649 करोड़ रुपये मिलेंगे।  एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर अब 9.62 फीसदी रह गई है।

एक साल में एलआईसी का शेयर एक बार भी 949 रुपये के निर्गम मूल्य से आगे नहीं निकल पाया है।  आज एलआईसी का बाजार पूंजीकरण घटकर 3,60,588.12 करोड़ रुपये पर आ गया,  सूचीबद्धता के दिन इसका मूल्यांकन करीब 5.54 लाख करोड़ रुपये था। बाजार मूल्यांकन के लिहाज से अब एलआईसी पांचवें से 13वें स्थान पर खिसक चुकी है।

पिरामल एंटरप्राइजेज के इस बड़े कदम से आखिर कैसे डगमगाया शेयर मार्किट ?

पिरामल एंटरप्राइजेज ने  श्रीराम फाइनेंस में अपनी 8.34 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,824 करोड़ रुपये में बेच दी।  पिरामल एंटरप्राइजेज ने श्रीराम फाइनेंस में अपनी समूची 8.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में बेच दी।

इस दौरान 3,12,21,449 शेयरों को 1,545 रुपये की दर से बेचा गया जिससे कुल बिक्री 4,823.71 करोड़ रुपये की हुई। इसके खरीदारों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), कोटल महिंद्रा एमएफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, ब्लैकरॉक और बीएनपी परिबास शामिल हैं.

श्रीराम फाइनेंस ने  शेयर बाजार में काफी अच्छा कारोबार किया। कंपनी का शेयर 11 फीसदी के उछाल के साथ 172 अंक बढ़कर 1,732 पर बंद हुआ।  गुरुवार को इसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। बता दें कि आज बाजार में काफी तेजी देखे को मिली थी। सेंसेक्स 195 अंकों की मजबूती के साथ 63,523 पर तथा निफ्टी 40 अंक उछलकर 18,856 पर अपना कारोबार बंद हुआ।

विज्ञापन उद्योग की ‘अमूल गर्ल’ सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

1960 के दशक में शुरू हुए प्रतिष्ठित ‘अमूल गर्ल’ अभियान के निर्माता, विज्ञापन उद्योग के दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है। डेयरी प्रोडेक्ट्स की चर्चित कंपनी अमूल के ‘अटरली बटरली’ गर्ल कैंपेन बनाने वाले सिल्वेस्टर ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा, मुंबई में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष सिल्वेस्टर के निधन से बहुत दुखी है। सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने 1966 में जीसीएमएमएफ के स्वामित्व वाले ब्रांड अमूल के लिए ‘अटरली बटरली’ अभियान की कल्पना की, जिसने ‘अमूल गर्ल’ को दुनिया के सामने पेश किया जो आज भी जारी है।

सिल्वेस्टर दाकुन्हा के बेटे राहुल दाकुन्हा अब अपने पिता द्वारा शुरू की गई विज्ञापन कंपनी को संभाल रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सिल्वेस्टर दाकुन्हा को श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिभा को स्वीकार किया था।

सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने 1966 में अमूल गर्ल वाले विज्ञापन की कल्पना की थी। सफेद और लाल रंग के डॉटेड फ्रॉक में नजर आने वाली इस गर्ल की वजह से अमूल ब्रांड को देश और दुनिया में नई पहचान मिली।
उन्होंने कहा कि अमूल गर्ल दुनिया में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाले विज्ञापन में से एक है। विज्ञापन से कंपनी ने नई ऊंचाइयों को छुआ।

नीट पीजी काउंसलिंग 2023 को लेकर NMC ने जारी किया नोटिस, आया बड़ा अपडेट

नएमसी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के सीट मैट्रिक्स के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बताया गया है कि नीट पोस्ट ग्रेजुएशन काउंसलिंग जल्द ही शुरू होगी।  सटीक तिथियां जारी नहीं की गई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है।

क्या लिखा है नोटिस में?
नोटिस में बताया गया है कि पहले से उपलब्ध सीटों के आधार पर और कुल मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों के आधार पर सीट मैट्रिक्स तैयार किया जाएगा. गौरतलब है कि वर्ष 2022 के दौरान स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा बोर्ड को 2828 मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये आवेदन पीजी मेडिकल योग्यता की मान्यता/नवीनीकरण के लिए हैं।

इस तरह सीट मैट्रिक्स तैयार हो जाएगा
नोटिस में आगे कहा गया है कि नीट पीजी 2023 पर आधारित काउंसलिंग प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने जा रही है, इसलिए मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों में उपलब्ध मौजूदा स्वीकृत/स्वीकृत पीजी बोर्ड स्पेशलिटी सीटों पर शैक्षणिक सत्र 2023 में विचार किया जाएगा।  उसके आधार पर सीट मैट्रिक्स भी तैयार किया जाएगा।

JPSC ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती ऐसे करना होगा आवेदन

JPSC  ने रांची में 256 चिकित्सा अधिकारी रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है।

विषयसूची:

संगठन: जेपीएससी भर्ती 2023

पद का नाम: चिकित्सा अधिकारी

कुल रिक्ति: 256 पद

नौकरी स्थान: रांची

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18/07/2023

आधिकारिक वेबसाइट: jpsc.gov.in

समान नौकरियां: सरकारी नौकरियां 2023

आवेदन करने के चरण: पीएससी भर्ती 2023 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

चरण 1: जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।

चरण 2: जेपीएससी भर्ती 2023 से संबंधित अधिसूचना खोजें।

चरण 3: अधिसूचना में दिए गए सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें।

चरण 4: आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित आवेदन के तरीके का पालन करें और उसके अनुसार आगे बढ़ें।

बारिश के मौसम में सर्व करें गरमा गर्म ब्रेड पकोड़े, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री: 
2 उबले हुए आलू कद्दूकस किए हुए
एक हरा मिर्च बारीक कटा हुआ
थोड़ा सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
एक छोटा ब्रेड का पैकेट

एक छोटा टुकड़ा अदरक का कद्दूकस किया हुआ
आधा चम्मच पिसी हुई लाल मिर्च
आधा कप उबले हुए मटर
1 कप बेसन
नमक स्वाद अनुसार
और चुटकी भर बेकिंग सोडा

बनाने की विधि:  .सबसे पहले कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालेंगे और उस में हरी मिर्चआलू कद्दूकस किए हुए उबले हुए हरे मटर और सारे मसाले डाल देंगे। सारे मसाले डालकर इसको मिलाकर 2 मिनट ढक कर रख देंगे। फिर इसको एक प्लेट में निकाल लेंगे। अब एक बर्तन में बेसन लेंगे और उसमें थोड़ा सा नमक डालकर थोड़ा पानी डालकर एक बेसन का घोल तैयार कर लेंगे।

अब कढाई में तलने के लिए तेल गर्म करेंगे।बेसन के घोल में बेकिंग सोडा डाल लेंगे और घुमा कर रख देंगे। अब ब्रेड को दो टुकड़ों में काट के एक ब्रेड पर आलू का मसाला भरकर दूसरी ब्रेड उसके ऊपर रख देंगे। फिर इसको बेसन के घोल में डालकर निकालेंगे। और इसको कढ़ाई में तलने के लिए डाल देंगे। कढ़ाई को मध्यम आंच पर रखेंगे। पकोड़े को सुनहरा रंग का होने पर प्लेट में निकाल लेंगे। ऐसे ही सारे पकौड़े तल लेंगे। पकोड़े को गरम गरम हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ खाइए और मजा लीजिए।

महंगे−महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स की जगह घर पर ही बनाए कुछ फेस मास्क

हर महिला की यह ख्वाहिश होती है कि वह हमेशा ही अपनी उम्र से कम नजर आए। लम्बे समय तक यंग और ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए महिलाएं कई महंगे−महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, इससे उनकी स्किन भले ही यूथफुल नजर आए, लेकिन इसमें उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसे में वक्त आता है कि आप थोड़ा स्मार्टली सोचें। यंग स्किन पाने के लिए अगर आप चाहें तो घर पर ही कुछ फेस मास्क बना सकती हैं।

एक सही प्रकार के फेस मास्क के नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन, मुहांसे और ब्लैक हेड्स से निजात मिलती है. इसके अलावा फेस मास्क एलर्जी और रैसेज को भी दूर करता है. जब आप अपने चेहरे पर मास्क लगाते हैं और कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देते हैं तो इसके एक्टिव इंग्रीडिएंट स्किन लेयर के जरिए अंदर घुसते हैं और चेहरे की समस्याओं को दूर कर देते हैं. ग्लोइंग और यंग स्किन पाने के लिए सप्ताह में एक बार फेस मास्क जरूर लगाना चाहिए. चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है नेचुरल इंग्रीडिएंट के साथ घर पर फेस मास्क कैसे बनाया जा सकता है.

घर पर फेस मास्क बनाने के लिए आप किचन की सामग्री के अलावा कोई भी सब्जी या फल का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस मास्क को बनाने के लिए पानी की बजाय फ्लोरल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमे थेरेपी गुणों के अलावा नेचुरल ऑयल भी होता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

ग्लिसरीन से मिलते हैं आपकी स्किन को ये अद्भुत फायदें, नहीं जानते होंगे आप

आपने ग्लिसरीन के बारे में अभी तक सिर्फ यही सुना होगा, कि इसका इस्तेमाल फिल्मी और टीवी सितारे नकली आंसू निकालने के लिए करते हैं। ग्लिसरीन देखने में सफेद गाढ़ा तरल पदार्थ होता है । इसके बहुत सारे अद्भुत फायदों से अनजान रहते हैं।

ग्लिसीन एक पौधे से मिलने वाला नेचुरल तेल है। इसका कोई रंग न होकर पारदर्शी होता है। वैसे तो कर्ली, मोटे, बेजान व रूखे बालों पर ग्लिसरीन लगाना काफी फायदेमंद होता है। इससे बाल जड़ों से पोषित होते हैं। ऐसे में बालों का रूखापन, झड़ना बंद होता है। सुंदर, मुलायम, घना व शाइनी होने में मदद मिलती है। यह स्कैल्प पर करीब 24 घंटों तक नमी बनाएं रखने में मदद करता है।

ग्लिरीन को कंडीशन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बालों को गहराई से पोषण मिलने के साथ नमी बरकरार रखने मिलती है। ऐसे में बालों का रूखापन दूर हो सिल्की व शाइनी नजर आएंगे। साथ ही डैंड्रफ, दो मुंहे बाल आदि की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।