Friday , October 25 2024

Editor

बालों के लिए इस्तेमाल करें सही प्रोडक्ट अथवा हो सकती हैं हेयरफॉल की समस्या

आए दिन अधिकतर लोग बाल झड़ने की समस्या से दो चार होते हैं. बाल झड़ने के भी कई कारण होते हैं और ये जब भी शुरू होता है हर किसी की टेंशन बढ़ जाती है. हर किसी को अपने बालों की चिंता जरूर सताती है लेकिन साथ ही इससे निजात पाने के कई उपाय भी होते हैं.

1- बालों के लिए इस्तेमाल करें सही प्रोडक्ट

आपका समझना बहुत जरूरी है कि आपके बालों के लिए कौन सा प्रोडक्ट ठीक है. अगर इस वक्त आपके इस्तेमाल किये गए प्रोडक्ट आपके बालों में फायदा नहीं ला रहा तो अभी आप उन्हें बदलने का फैसला ले. शैम्पू बदलें, कंडीश्नर को बदलें. सभी प्रोडक्ट को बदल दें.

2- हैल्थी रुटीन फॉलो करें

दो दिन में एक बार तेल लगाकर मसाज करें

शैम्पू के बाद कंडीश्नर लगाना ना भूले

रोज अपने बालों को ना धोये

बालों को नैचूरल तरीके से सुखाये हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना छोड़े

गीले बालों को नहीं काड़े.

3- खानपान पर नजर रखें

अच्छा खाना आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अंडे, सोयाबीन, नट्स आपको बेहद फायदा करेंगे.

4- होममेड मास्क

बालों के लिए होममेड मास्क तैयार करें. आमला, अंडा, एलो वेरा, नीम का मास्क काफी फायदा करेगा.

 

गरमा-गरम कॉफी पीने के शौकिन हैं तो जरुर जानिए इसके साइड इफ़ेक्ट

दुनियाभर में कई लोग हैं जो अपनी सेहत को लेकर बड़े सावधान रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी कॉफी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पीने से बड़े लाभ होते हैं.सुबह उठते ही आप भी गरमा-गरम कॉफी पीने के शौकिन हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जनना चाहिए। कुछ लोगों की जिंदगी में कॉफी बहुत महत्वपूर्ण होती है।

कॉफी पीना लाभदायक भी है हानिकारक भी है लेकिन खाली पेट कॉफी पीना ज्यादा खतरनाक है। कॉफी पीने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं लेकिन खाली पेट कॉफी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकती है।

खाली पेट कॉफी पीने से बचते हैं क्योंकि यह पेट के एंजाइम को डिस्टर्ब कर सकती है. लेकिन आपको बता दे कि कॉफी में घी डालकर पीने से पेट की कई समस्याओं से बचा जा सकता है.

एक्सपर्ट्स का मानना है की घी बटर से कम नमकीन और थोड़ा सा मिठास लिए होता है डायजेस्टिव सिस्टम को सबसे पहले खाना भी नहीं पचाना पड़ता और फैट से आपको एनर्जी भी मिल जाती है.

वहीं अगर कॉफी की खुशबू से ही आपका मूड बन जाता है तो इसके जायदा फायदे लेने के लिए इसमें घी भी डाल ले घी में मौजूद फैट दिमाग के लिए अच्छा होता है, नर्व कनेक्शन ठीक रखता है और मूड अच्छा रखने वाले हॉर्मोन्स रिलीज करता है.

दवा के असर को बढ़ाने में कारगर हैं काली मिर्च, जानिए इसके कुछ लाभ

काली मिर्च का प्रयोग लोग आमतौर पर भोजन का ज़ायका बढ़ाने के लिए करते हैं। Black pepper काली मिर्च कई बीमारियों को जड़ से समाप्त करने में कारगर है।

अगर आप दवा का सेवन करते हैं तो यह दवा के असर को भी बढ़ाने में भी काम आती है। इसमें कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन जैसे कई महत्वपूर्ण तत्व होते हैं।

काली मिर्च को नींबू पानी के साथ काला नमक, अजवाइन मिलाकर कर सेवन करने से पाचनतंत्र मजबूत होता है। गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च खाने से गला बैठक ठीक हो सकता है।

अगर आप मसूड़ों की समस्या से परेशान हैं सरसों तेल के साथ काली मिर्च को मिलाकर मसूड़ों पर लगाए यह फायदेमंद होगा। काली मिर्च खांसी में भी काफी लाभदायक होती है।

सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं तो कील मुंहासे ठीक हो जाएंगे। काली मिर्च और घी को मिलाकर खाना खाने के बाद सेवन करने से खांसी छुट जाएगी। काली मिर्च को गुलाब जल के साथ पीसकर रात को सोते समय चेहरे पर लगाएं।

 

होठों में सूजन और दर्द महसूस हो रहा हैं तो आपको भी हो सकता हैं मुँह का Cancer

होंठों का कैंसर एक बहुत ही खतरनाक रोग है ,जिसका समय रहते की रोकथाम करना आवश्यक है। यह एक प्रकार का मुँह का Cancer कैंसर ही है। इसमें पीड़ित व्यक्ति को खाने पीने में परेशानी होने के साथ ही अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।

यह कैंसर होठों पर घावों या ट्यूमर के रूप में होती हैं। ये सबसे सामान्य प्रकार के मौखिक कैंसर हैं। ये कैंसर पतली, सपाट कोशिकाओं ( सेल ) में विकसित होते हैं, इसे हम स्क्वैमस सेल कहते हैं।

लिप्स कैंसर से ग्रसित लोगों के दांत ढीले होने लगते हैं। इनके होठों में सूजन और दर्द रहता है। होठों के ऊपर सफेद चकते या लाल रंग के निशान पड़ जाते हैं। गले और मुंह में दर्द होता है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों के आवाज में बदलाव भी देखने को मिलता है।

अगर अचानक से आपके होठों पर घाव होने लगें और उसमें से पस निकलने लगे तो तुरंत जाकर किसी चिकित्‍सक को जाकर जांच कराएं। अगर लम्‍बें समय से ये समस्‍या हो रही है तो लापरवाही न बरतें। एक बार होंठ या लिप्‍स कैंसर की पुष्टि होने के बाद सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी आदि के जरिए इस कैंसर का इलाज हो सकता है।

सिरदर्द की समस्या में लेते हैं पेनकिलर का सहारा तो आजमाएं ये घरेलू उपाए

लोगो को सिरदर्द होना एक आम बात हो गई है। अक्सर देखा गया है कि लोग सिरदर्द से परेशान होकर फ़ौरन ही दवाओं/पेनकिलर का सहारा ले लेते हैं।

इस तरह ली गयी दवाएं आपके स्वास्थ्य को बहुत बुरी तरह प्रभावित करती हैं। ऐसे में ये जानना बहुत ही जरुरी हो जाता है की इन परिस्थियों में क्या करना चाहिए।

सिरदर्द की समस्या ज्यादातर तब होती है जब कोई तनाव हो या आप किसी चीज को लेकर बहुत परेशान हो। ऐसे में लोग इस दर्द से निजात पाने के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं। पेनकिलर के साइड इफ़ेक्ट से बचने के लिए पहले इन घरेलू उपायों को आजमाकर देखना चाहिए।

  • भयंकर सिरदर्द है तो नीलगिरी के तेल से सिर में मालिश कराएं। इस दौरान आंखें बंद रखें तो ज्यादा फायदा होगा।
  • सिरदर्द में राहत के लिए अदरक का उपयोग बहुत ही लाभदायक है। अदरक को पानी में डालकर उबालें और फिर उससे भाप लें, इससे आपको फायदा होगा।
  • इसके अलावा अदरक के रस और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर दिन में एक या दो बार पिएं।
  • पुदीने की पत्तियों का रस निकालकर सिर पर लगाएं, सिर दर्द में आराम मिलता है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, अवश्य देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

समलैंगिक लड़की से बेटी का पीछा छुड़ाने के लिए तांत्रिक को दिए थे माँ ने लाखो रूपए लेकिन फिर…

यूपी के शाहजहांपुर की समलैंगिक लड़की की खीरी के जंगल में हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या में युवती की सहेली और सुपारी लेने वाले तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मोहम्मदी के जंगल से पुलिस ने युवती का कुछ सामान और गहने भी बरामद किए हैं।  सहेली की मां ने ही समलैंगिक लड़की से बेटी का पीछा छुड़ाने के लिए तांत्रिक को डेढ़ लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी।

तांत्रिक लड़की को जंगल में ले गया। वहां दो मंत्र पढ़े और आंखें बंद कर लेटने को कहा। फिर चादर ओढ़ाकर गड़ासे से उसकी गर्दन काट दी। दो महीने से लापता लड़की का कंकाल रविवार को खीरी के मोहम्मदी रेंज के जंगल में मिला था।

रामचन्द्र मिशन के मिश्रीपुर के परविन्दर ने तहरीर दी थी कि बहन पूनम उर्फ प्रिया 18 अप्रैल से लापता है। आरसी मिशन थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज थी। चौकी प्रभारी सराय काइयां शिवम कुमार ने जांच की।

पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रामनिवास को गिरफ्तार किया। तांत्रिक से जेवर बरामद किये। तांत्रिक की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल गंड़ासा, मोबाइल आदि बरामद किये। मुकदमे में सह आरोपी प्रीति सागर को भी 20 जून को पुवायां से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तांत्रिक और लड़की को कोर्ट में पेश किया।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का यूपी बिहार में दिखा असर, भीषण गर्मी के बाद मिलेगी राहत

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून आ चुका है और अब उत्तर, पश्चिम व मध्य भारत में मॉनसून की झमाझम बारिश का इंतजार हो रहा है।

इस बार ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की दस्तक में देरी हुई है। तूफान बिपरजॉय को जिम्मेदार बताया गया, जिसकी वजह से मॉनसून प्रभावित हुआ। हालांकि, अब मॉनसून के लिए स्थिति अनुकूल बन चुकी हैं और तेजी से यह आगे की ओर बढ़ रहा है।

मौसम विभाग ने बुधवार को खुशखबरी देते हुए बताया है कि मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। यह अगले दो से तीन दिनों में दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के बचे हुए हिस्से, ओडिशा के कुछ बचे हुए हिस्से, गंगीय बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ेगा।

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 25 जून को भारी बारिश होने जा रही है।बिहार और झारखंड में 21 व 22 जून को कई जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली-एनसीआर में 28-30 जून के बीच मॉनसून की दस्तक हो सकती है।

बिपरजॉय तूफान के असर की वजह से पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश होग। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में भी आज बारिश देखने को मिलेगी।  दो दिनों के बाद बिपरजॉय से बना सिस्टम नेपाल की ओर बढ़ जाएगा.

वॉइस नोट के जरिए हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी, रैपर ने कहा-“बहुत डरा हुआ हूं…”

शहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने धमकी दी है। सिंगर औऱ रैपर हनी सिंह को गोल्डी बराड़ की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के बारे में बताया जाता है कि वो अभी कनाडा में छिपा हुआ है।

हनी सिंह ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस के विशेष सेल से की है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मुख्य आरोपी है। इस वक्त वो फरार चल रहा है।

धमकी मिलने के बाद सिंगर हनी सिंह दिल्ली के स्पेशल सेल के कमिश्नर से मिले और अपनी शिकायत दर्ज कराई। हनी सिंह ने पुलिस को वो वॉइस नोट भी सौंप दी है जिसके जरिए उन्हें धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पहली बार ऐसी कोई धमकी मिली है। हनी सिंह ने आगे कहा कि मैं बहुत डरा हुआ हूं। इसके बाद हनी सिंह ने बताया कि उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। मौत से किसको डर नहीं लगता। मुझे जिंदगी में सिर्फ एक ही चीज से डर लगता है और मुझे मौत से डर लगता है।

हनी सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि मैंने पुलिस को सभी सबूत दिये हैं। मुझे अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कुछ फोन आए थे और वॉइस नोट्स आए थे। मैंने आप सभी से भी कुछ भी नहीं छिपाया है। जल्दी ही और विस्तृत जानकारी दूंगा।

गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण हुआ बड़ा हादसा, गंभीर रूप से झुलसी महिला

त्तरकाशी के कोटियाल गांव में गैस सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लग गई। इस दौरान घर के अंदर एक महिला बुरी तरह से झुलस गई। महिला को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून में हायर सेंटर रेफर कर दिया।
आग से घर के कमरों और खिड़की दरवाजों को भी नुकसान हुआ है।प्रेमवती नौटियाल हमेशा की तरह शाम को खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गई। हो सकता है कि उन्होंने चूल्हे का बटन पूरी तरह बंद नहीं किया हो।
सिलिंडर से गैस पूरी रात लीक होती रही और सुबह महिला ने जब कमरा खोलकर गैस जलाने की कोशिश की तो वहां जोरदार धमाका हुआ। तहसीलदार धनी राम डंगवाल ने राजस्व टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना किया।