Friday , October 25 2024

Editor

अमेरिका द्वारा जिनपिंग को तानाशाह बताए जाने पर भड़का ड्रैगन-“बेहद बेतुकी और गैर-जिम्मेदाराना…”

मेरिकी राष्ट्रपति द्वारा शी जिनपिंग को तानाशाह बताए जाने पर चीन भड़क गया है। ड्रैगन ने जो बाइडेन की इन टिप्पणियों को ”बेहद बेतुकी और गैर-जिम्मेदाराना” बताया है।  अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीजिंग की यात्रा समाप्त की जिसे ऐतिहासिक स्तर पर कमजोर हो गये रिश्ते को सुधारने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा था।

मगर इस बीच जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति को सीधे निशाने पर लेकर यह जता दिया कि ड्रैगन किसी गलतफहमी में नहीं रहे।चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बुधवार को कहा कि कैलिफोर्निया में धन जुटाने के एक कार्यक्रम में दिये गये बाइडन का बयान ‘‘पूरी तरह तथ्यों के खिलाफ और कूटनीतिक प्रोटोकॉल का गंभीर रूप से उल्लंघन करने वाले हैं।’’

ब्लिंकन की यात्रा का उद्देश्य दोनों महाशक्तियों के बीच तनाव को कम करना था लेकिन प्रतीत होता है कि इसमें कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। ब्लिंकन ने इस यात्रा में शी से भी मुलाकात की थी।  उन्होंने कहा, ‘‘तानाशाहों के लिए यह बहुत बड़ी शर्मिंदगी है, जब उन्हें पता नहीं हो कि क्या हुआ।

पीएम मोदी ने UNO में 180 देशों के सामने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 180 देशों के सामने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करने पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूरी तैयारी की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी योग करेंगे। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में पीएम मोदी ने कहा, हम यहां संयुक्त राष्ट्र में, पूरी मानवता के मिलन बिंदु पर एकत्रित हुए हैं।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “पिछले साल पूरी दुनिया 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए एक साथ आई थी … पूरी दुनिया को देखना अद्भुत है योग के लिए फिर से साथ आएं।”

वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष सबा कोरोसी ने कहा कि मैंने सीखा है कि जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं वे एक ही नियम का पालन करती हैं और वह है संतुलन हासिल करना। सबा कोरोसी ने कहा कि योग हमारे शारीरिक प्रदर्शन को बदल देता है, लेकिन यह हमारे अंदर अलग मानसिक और बौद्धिक प्रदर्शन को जगा सकता है। हमारी दुनिया को संतुलन और आत्म-नियंत्रण की जरूरत है। योग इसे हासिल करने के तरीकों में से एक है।

समीर वानखेड़े से जुड़ी जांच के सिलसिले में अब सीबीआई करेगी शाहरुख-आर्यन से पूछताछ

शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े से जुड़ी एक जांच के सिलसिले में सीबीआई पिता पुत्र के बयान को दर्ज कराने के लिए बुला सकती है।

आर्यन को एनसीबी ने पिछले साल एक कथित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। तब वानखेड़े इस मामले में जांच अधिकारी थे।वानखेड़े के कहने पर आरोपी किरण गोसावी और सैनविले डिसूजा ने शाहरुख से 25 करोड़ रुपये की मांग की थी.

11 मई को सीबीआई ने वानखेड़े, समेत कई एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ 25 करोड़ रुपये की रिश्वत के लिए प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की थी। इन लोगों पर आरोप है है कि इन्होंने आर्यन को नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

वानखेड़े इन आरोपों के शुरू से ही बेबुनियाद ठहराते आए हैं। अपने बचाव में वह कथित तौर पर शाहरुख द्वारा भेजे गए संदेशों का भी हवाला दे चुके हैं। इस केस को लेकर वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की है।

सीबीआई ने उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई की है। फिलहाल, वानखेड़े को इस केस में उच्च न्यायालय की तरफ से 23 जून तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी गई है।

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मच अवेटिड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहनी’ का टीजर हुआ आउट

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मच अवेटिड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहनी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर दोनों साथ नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंड तो बनती हैं।

फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है। जिसका टीजर भी हाल ही में रिलीज हुआ है जो काफी शानदार है।फिल्म का टीजर सामने आते है रणवीर सिंह छा गए हैं। 10 सेकेंड के टीजर में रणवीर सिंह के सभी इमोशन्स बखुबी दिखें हैं। जिसे देख फैंस भी एक्टर पर फिदा हो गए हैं।

उनकी परफोर्मेंस से साबित हो रहा है कि एक बार फिर मास हीरो वापस आ गया है। अपनी हर फिल्म में दमदार एक्टिंग करने वाले रणवीर इस बार भी अपनी परफोर्मेंस से सभी हैरान कर दिया है फैंस को एक्साइटिड कर दिया है।टीजर में रणवीर सिंह आलिया भट्ट संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं।  फिल्म में आलिया भट्ट संग रणवीर की जोड़ी भी कमाल की लग रही हैं।

कार्तिक आर्यन की अप्कामिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आएंगी कियारा आडवाणी

भिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। आज इस फिल्म का गाना ‘सुन सजनी’ रिलीज हो गया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

कार्तिक आर्यन अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।नाच-गाने से भरपूर फिल्में बॉलीवुड का ट्रेडमार्क रही हैं। अब फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के जरिए फिर से डांस और गाने वाली फिल्मों के युग की वापसी हो रही है।

‘सत्यप्रेम की कथा’ फैमिली ड्रामा और लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है। इसके अलावा इसमें गीत-संगीत और नृत्य का भी अच्छा तड़का लगाया गया है।

कार्तिक आर्यन ने ‘सुन सजनी’ गाने के लॉन्च इवेंट के दौरान कहा, ‘हिंदी फिल्मों में डांस और गानों को प्रमुखता से दिखाया गया है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ अब उसी युग की वापसी की दिशा में एक कोशिश है।

आज रिलीज हुए ‘सुन सजनी’ गाने में कियारा लाल रंग का लहंगा पहने गुजराती लुक में नजर आ रही हैं। वहीं, कार्तिक भी ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं और ढोल की थाप पर थिरक रहे हैं।

सतीश कौशिक की बेटी वंशिका संग टाइम स्पेंड करते दिखे अनुपम खेर, पिता की तरह की देखभाल

नुपम खेर अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक की बेटी वंशिका कौशिक के साथ आजकल अच्छा खासा टाइम बिता रहे हैं। अपना पहला इंस्टाग्राम रील बनाने से लेकर वीकएंड के दौरान बाहर जाने तक, अनुपम एक पिता की तरह वंशिका की देखभाल कर रहे हैं।

इस बीच दिग्गज अभिनेता ने अब वंशिका से वादा किया है कि जब वह बड़ी होंगी तो वह उन्हें फिल्मों में लॉन्च करेंगे। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात का एलान किया है। इस वीडियो में अनुपम सतीश की बेटी से कई मुद्दों पर बात करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में अनुपम वंशिका से पूछते नजर आते हैं कि बड़ी होकर क्या अभिनेत्री बनना चाहती हैं? इस पर वह जवाब देती हैं कि उन्हें अभी नहीं पता है।  अनुपम को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर वंशिका कभी भी  अनुपम न सिर्फ उन्हें निजी तौर पर एक टीचर के रूप में प्रशिक्षित करेंगे बल्कि, उन्हें फिल्मों में भी लॉन्च करेंगे।

फिल्म बॉस में काम कर चुके शिव पंडित का बर्थडे आज, बन चुके हैं अक्षय कुमार के ऑनस्क्रीन भाई

शेरशाह, शैतान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बॉस में काम कर चुके शिव पंडित आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अक्षय कुमार के ऑनस्क्रीन भाई को फैन्स ने जन्मदिन की बधाई दी है.

 1984 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में जन्मे शिव पंडित ने टेलीविजन की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी शो में शिव पंडित ने लोगों का खूब दिल जीता. इसके बाद लगातार कई साल मेहनत करते रहे और टीवी में कई सीरियल्स में काम किया.

शिव पंडित ने टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया और फिल्मों का मन बना लिया. साथ ही फिल्मो के लिए लगातार ऑडिशन देते रहे. शिव पंडित को पहली बड़ी फिल्म मिली 2013 में आई बॉस. इस फिल्म में शिव पंडित ने अक्षय कुमार के छोटे भाई का किरदार निभाया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

फिल्म में शिव पंडित के साथ अदिति राव हैदरी भी नजर आईं थीं. दोनों की कैमिस्ट्री फिल्म में खूब जमी थी. हालांकि बड़ी फिल्म मिलने के बाद भी शिव पंडित फिल्मों की दुनिया में अभी तक कोई खास स्टार्डम हासिल नहीं कर पाये हैं.

2017 में कैंसर से हुआ था इस एक्ट्रेस का निधन जिसने बॉलीवुड में ‘मां’ का रोल निभाकर बटोरी सुर्खियाँ

गर बॉलीवुड इंडस्ट्री में मां के किरदार में कोई अभिनेत्री सबसे ज्यादा फिट बैठती है तो वो थीं रीमा लागू. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता.

 साल 2017 में कैंसर से उनका निधन हो गया.रीमा लागू ने 90 के दशक के क्लासिक टीवी सिटकॉम श्रीमन श्रीमति और तू तू मैं में, कयामत से कयामत तक, मैंने प्यार किया, रंगीला, हम आपके हैं कौन..!, कुछ कुछ जैसी फिल्मों के लिए बहुत लोकप्रियता हासिल की.

रीमा लागू का असली नाम नयन भड़भड़े था. उनकी मां प्रसिद्ध मराठी अभिनेत्री मंदाकिनी खदबड़े थीं. पढ़ाई के समय से ही उन्हें एक्टिंग करने का काफी शौक था. जिसके बाद उन्होंने मराठी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की.

महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, वास्तव: द रियलिटी एक एक्शन-क्राइम फिल्म है, जिसमें संजय दत्त, नम्रता शिरोडकर और रीमा लागू ने अभिनय किया है. इस फिल्म में रीमा लागू ने संजय दत्त की मां की भूमिका निभाई थी, जो अंत में उन्हें गोली मार देती है.

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला में इतने रन से बनाई बढ़त, क्या मिल पाएगी जीत ?

ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया है। जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।

मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले उस्मान ख्वाजा को मैन ऑफ मैच चुना गया है। जिन्होंने पहली पारी में 141 रन और दूसरी पारी में 65 रन बनाए। ख्वाजा में अपनी पारी में कुल 518 गेंदों का सामना किया।

बैजबॉल क्रिकेट के जरिए ऑस्ट्रेलिया को चौंकाने की बात कहने वाली इंग्लिश टीम को पैट कमिंस और नॉथन लियान की नौंवे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी ने बेकार कर दिया। कप्तान पैट कमिंस  की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली। 2 विकेट से पहला एशेज टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।

बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए इंग्लैंड ने मैच के पहले ही दिन 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 386 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पहली पारी में इंग्लैंड को 7 रन की लीड मिल गई।

वनडे क्रिकेट में दो बार हैट्रिक ले चुके हैं ये भारतीय गेंदबाज़, अपने प्रदर्शन से उडाए होश

भारत ने दुनिया को एक से बढ़कर एक गेंदबाज दिए हैं। इनमें कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, अनिल कुंबले और जहीर खान के नाम शामिल हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ चार गेंदबाज ही भारत के लिए वनडे क्रिकेट में हैट्रिक ले पाए हैं।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने पहली हैट्रिक साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन मैदान पर ली थी। तब उन्होंने हैट्रिक के लिए मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस के विकेट हासिल किए थे।

कुलदीप ने अपनी दूसरी हैट्रिक साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी। तब उन्होंने हैट्रिक के लिए अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और साई होप के विकेट चटकाए थे।भारत के लिए अभी तक वनडे क्रिकेट में चार गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है।

चेतन शर्मा ने साल 1987, कपिल देव ने साल 1991 और मोहम्मद शमी ने साल 2019 में हैट्रिक ली थी। इसके अलावा चौथा नाम कुलदीप यादव का है। इन चार प्लेयर्स के अलावा अभी तक और कोई भारतीय बॉलर वनडे क्रिकेट में हैट्रिक नहीं ले पाया है।