Friday , October 25 2024

Editor

न्यूजीलैंड के लिए 15 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले जेरेमी कोने की वो पारी थी गजब !

जेरेमी कोने ने न्यूजीलैंड के लिए 15 टेस्ट मैचों में कप्तानी की.  उसके शतक जमाने के बाद गेंदबाजों के लिए उसे आउट करना मुश्किल हो जाता था. 13 साल के अपने टेस्ट करियर में उसने जब-जब ट्रिपल फीगर में स्कोर किया, कभी आउट नहीं हुआ.

 उसके असली कमालों में तो वो घटना दर्ज है, जब उसने 8 घंटे में इंग्लैंड का इरादा तोड़कर अपनी टीम के लिए संकटमोचक का काम किया था. हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जेरेमी कोने की, जिनके लिए 21 जून की तारीख भी उतनी ही खास है.

अपनी कप्तानी में उन्होंने न्यूजीलैंड को पहली ऐसी टीम बनाया, जिसने एक ही सीजन में ऑस्ट्रेलिया को दो बार टेस्ट सीरीज में धूल चटाई.  जो काम वो 1983-84 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले वेलिंगटन टेस्ट में कर चुके थे वो बेमिसाल था.

वेलिंगटन टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के 229 रन पर सिमटने के बाद इंग्लैंड ने 463 रन की बड़ी लीड ले ली. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का आगाज भी डगमगाया ही रहा. कीवी टीम के 4 विकेट 165 रन पर चटक चुके थे. हार दरवाजे पर खड़ी दिख रही थी. और, जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी तभी जेरेमी कोने ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी इनिंग खेली.

रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर बनी भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी, हुरुन इंडिया की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। वहीं, अडाणी समूह की कोई भी कंपनी शीर्ष 10 में शामिल नहीं है।

बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500′-2022 लिस्ट  को जारी किया है। एक्सिस बैंक के प्राइवेट बैंकिंग बरगंडी प्राइवेट और हुरुन इंडिया ने साझा रूप से सूची तैयार की है। इसमें 30 अक्टूबर 2022 से 30 अप्रैल 2023 तक के आंकड़ों को शामिल किया गया है।

लिस्ट में 16.3 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ रिलायंस पहले नंबर पर है। 11.8 लाख करोड़ रुपये के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) दूसरे पायदान पर है। वहीं, 9.4 लाख करोड़ के साथ एचडीएफसी तीसरे पायदान पर काबिज है। अडाणी ग्रुप के आठ कंपनियों की वैल्यू आधे से भी कम हो गया है।

वैल्यू 10.25 लाख करोड़ रुपये से घटकर 9.5 लाख करोड़ रुपये हो गई है।  भारत की टॉप 500 कंपनियों की टोटल वैल्यू में 6.4% की मामूली गिरावट आई है। इसके साथ वैल्यू 212 लाख करोड़ रुपए पर हो गई है। अक्टूबर 2022 में यह आंकड़ा 227 लाख करोड़ थी।

करोड़ों किसानों के लिए आई बड़ी खबर, केंद्र सरकार ने 14वीं किस्त जारी करने से पहले किया ये बदलाव

पीएम किसान की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार ने 14वीं किस्त जारी करने से पहले पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in)में चार बड़े बदलाव किए हैं।

बदलाव नंबर-1: अब पीएम किसान पोर्टल पर बेनिफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका बदल गया। अब स्टेटस देखने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानना जरूरी होगा। इसके लिए पोर्टल पर दिए गए Beneficiary Status पर क्लिक करें। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड डालना पड़ेगा। इसके बाद गेट डेटा पर क्लिंक करें। आपका स्टेटस आपके सामने होगा।

बदलाव नंबर-2: पीएम किसान के लाभार्थियों के लिण् एक सुविधा दी गई है। अब इसी पोर्टल पर आधार के अनुसार अपने नाम की स्पेलिंग ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप Name Correction as Per Aadhaar पर क्लिक करें। नाम करेक्ट करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें और अगले पेज पर दी गई जगह में आधार कार्ड पर जैसा नाम लिखा है, वैसा डाल दें।

यहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल, फटाफट चेक करें अपने शहर का हाल

आज 21 जून 2023 और दिन बुधवार है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज भी आम लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 21 जून 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल के आज के भाव जारी कर दिए हैं।

जिसमें आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस तरह आज लगातार 396वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले 13 महीनों से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

 

राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है।

SIHFW ने असिस्टेंट रेडियोग्राफर सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

राजस्थान के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फेमिली वेलफेयर (SIHFW) ने असिस्टेंट रेडियोग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन के पदों पर बंपर नौकरियां निकाली है.  कुल 3000 से ज्यादा भर्तियां है. जिसमें लैब टेक्नीशियन की 2007 वैकेंसी और असिस्टेंट रेडियोग्राफर पद के लिए 1067 वैकेंसी है.

महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 30 जून 2023

आवश्यक शैक्षिक योग्यता:-
असिस्टेंट रेडियोग्राफर- 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ में रेडियोग्राफी कोर्स किया होना चाहिए. इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान.
लैब टेक्नीशियन- साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होने के साथ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया होना चाहिए. इसके अतिरिक्त देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान.

आयु सीमा:-
लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर पद के लिए आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

क्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, खमरिया में ITI किए हुए युवाओं के लिए नौकरी का अवसर है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने डैंजर बिल्डिंग वर्कर के पदों पर वेकेंसी निकाली है.

पदों का विवरण:-
अनारक्षित- 80
ओबीसी-एनसीएल – 30
एससी-30
एसटी-40
इडब्लूएस-20
एक्स सर्विसमैन-20

आयु सीमा:-
इस भर्ती के लिए आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. ओबीसी, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को अधिकतम आयु सीमा में क्रमश: 3 साल, 5 साल और तीन साल की छूट मिलेगी. इसके लिए आवेदन फ्री है.

ऐसे करें आवेदन:-
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में डैंजर बिल्डिंग वर्कर पद पर काम करने के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. आवेदन फॉर्म भरकर इसे जरुरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना है- The General Manager,

क्या करना होगा काम ?
डैंजर बिल्डिंग वर्कर के पद पर भर्ती होने के बाद मिलिट्री एक्सप्लोसिव और एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग व हैंडलिंग करना होगा.

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन आईटीआई में मिले स्कोर और ट्रेड टेस्ट/प्रैक्टिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. ट्रेड टेस्ट का आयोजन खमरिया में ही आयोजित किया जाएगा.

घर पर बनाए होटल जैसे छोले भटूरे, देखें इसकी रेसिपी

छोले भटूरे बनाने की सामग्री

2 कप चने

चाय पत्ती

सूखा आवंला

 

1 तेजपता

1 दालचीनी स्टिक

2 इलाइची

1 टी स्पून जीरा

1 बड़ी इलाइची

8 काली मिर्च के दाने

3 लौंग

2 प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ

1 टी स्पून लहसुन

1 टी स्पून अदरक

1 टी स्पून हल्दी पाउडर

1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1 टी स्पून यीस्ट

1/2 टी स्पून चीनी

2 कप मैदा

1/2 कप गेंहू का आटा

छोले भटूरे बनाने की विधि

-एक बर्तन लें और छोले के साथ चाय पत्ती और सूखे आवंला डालकर उबाल लें।

-एक पैन लें और उसमें तेल डालें। तेल गर्म होने के बाद उसमें तेजपता, दालचीनी, जीरा, काली मिर्च और लौंग डालें।

-अब इसमें प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। इसमें लहसुन, अदरक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।

-मिश्रण में पानी मिलाएं और अब इसमें उबले हुए छोले और कटा हुआ टमाटर डालें।

-इसे अच्छे से मिलाने के बाद दूसरे कुकर में निकाल लें। हरा धनिया डालकर प्रेशर कुकर में पकाएं।

-अब एक बाउल में यीस्ट लें और थोड़ी चीनी और पानी डालें। इसे अच्छे से मिलाएं।

-एक बड़े बाउल में मैदा लें, थोड़ा सा गेंहू का आटा, नमक और यीस्ट को मिक्स करें। इसे हल्का सा मिक्स करके पानी मिलाएं।

-इसे मिलाकर आटा गूंथ लें।

-अब इस आटे को गीले कपड़े से ढककर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें ताकि उसमें खमीर आ जाए।

-थोड़ा सा आटा लेकर इसकी रोटी बना लें।

-एक पैन में तेल गर्म करके इन्हें फ्राई कर लें। इन्हें गर्मागर्म सर्व करें।

कमजोर आंखों की वजह से हो गए हैं काले घेरे तो रात में सोने से पहले लगाएं आई क्रीम

बेदाग चेहरा न सिर्फ खुद में आत्‍मविश्‍वास भरता है बल्कि दूसरों को आकर्षित करता है। लेकिन थकान, स्‍ट्रेस, कमजोर आंखों की वजह से आंखों के आसपास काले घेरे होने की समस्या हो जाती है। ये डार्क सर्कल्‍स चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं।

नींबू में ब्‍लींचिंग गुण पाए जाते हैं जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते है। टमाटर और नींबू को एक समान मात्रा में लेकर मिक्‍स कर लें। अब इस रस को आंखों के आसपास लगाएं और हल्‍के हाथों से 15 मिनट के लिए मालिश करें। इसके बाद पानी से आंखों को धो लें।

आई क्रीम लगाएं

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आंखों के नीचे आई क्रीम लगाएं. आई क्रीम लगाने से आंखें मॉश्चराइज रहती हैं. आई क्रीम लगाना सिर्फ आंखों के लिए नहीं आपकी स्किन केयर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आंखों के आसपास की त्वचा जितना मॉश्चराइज रहेगी उतनी आपके आंखें अच्छी रहेगी.

जेड रोलर का करें इस्तेमाल

आप चेहरे और आंखों के आसपास के एरिया में जेड रोलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा अपनी डेली रूटी में स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाते समय उंगलियों के आसपास हल्के- हल्के हाथों से मसाज करें. जेड रोलर का इस्तेमाल करने से आंखों की आसपास की स्किन हेल्दी रहेगी. साथ ही चेहरा भी खिला- खिला दिखेगा.

ग्रीन टी बैग

आंखों के आसपास की स्किन को स्वस्थ रखने के लिए ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको आंखों पर 10 मिनट के लिए टी बैग रखना होगा. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट त्वचा के सेल्स को बूस्ट करने का काम करते हैं. हफ्ते में 2 से 3 दिन ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं.

नारियल तेल और कपूर का ये ब्यूटी हैक आपको दिलाएगा मुंहासे से निजात

कपूर का इस्तेमाल आप पूजा में करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपूर का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी किया जाता है। स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के साथ ग्लोइंग स्किन के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जाता है। कपूर एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कप नारियल तेल में दो चम्मच कपूर को बारीक करके मिलाएं। एक चम्मच लेकर इसे अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें। इसे धोने की जरूरत नहीं है। नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है, जो बैक्टीरिया को दूर रखने और मुंहासे के इलाज में मदद करने में कारगर है।

आधा चम्मच कपूर का तेल लेकर इसमें एक बड़ा चम्मच बेसन और दो बड़े चम्मच गुलाब जल को अच्छी तरह ले मिलाएं और अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद अपने फेस को पानी से धों लें। बेसन आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। बेसन डेड स्किन को भी हटाता है और स्किन को फ्रेश भी करता है।

अनचाहे बाल हटाने के लिए रेजर का करते हैं इस्तेमाल तो आपको हो सकती हैं ये परेशानियों

महिलाएं शरीर के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग और शेविंग जैसे तरीके अपनाती है. देखा जाए तो वैक्सिंग की तुलना में शेविंग द्वारा बाल हटाया जाना एक आसान प्रक्रिया है. पैरों के बाल हाथों के बाल की तुलना में काफी सख्त होते हैं.

इसलिए इसे रेजर की मदद से आसानी से हटाया जा सकता है. लेकिन, रेजर के इस्तेमाल के बाद आपको कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

अगर आप पैर के बालों को शेप करने के लिए नॉर्मल रेजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे ड्राई शेप ना करें. यह शेविंग का आसान तरीका होता है लेकिन इससे स्किन डैमेज होने का खतरा रहता है. इससे आपको रैशेज और खुजली की परेशानी हो सकती है. इसलिए शेक करने से पहले पैर पर क्रीम या जेल लगाएं और फिर शेव करें.

गलत दिशा में रेजर यूज करने से आपको इनग्रोन हेयर या रेजर बर्न हो सकता है. अपने पैरों को शेव करते वक्त हमेशा नीचे से ऊपर की और जाए. इसके साथ ही ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसके उपर रेजर यूज करने से बचें.