Friday , October 25 2024

Editor

सीएम धामी ने किया राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण। इस दौरान सीएम ने चिकित्सालय परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियो को परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के निर्देश दिए।

 साथ ही मरीजों के तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल में मौजूद संसाधनों, डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता, एवं खाने-पीने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

सीएम ने अस्पताल में मौजूद मरीजों के लिए बन रहे खाने को स्वयं जाकर देखा।  उन्होंने रजिस्ट्रेशन डेस्क में जाकर प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली।

अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ संबंधित जांच के लिए अस्पताल आए मरीजों को लंबी लाइन में ना लगाना पड़े इसके लिए रजिस्ट्रेशन डेस्क की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाए।

सीएम ने इमरजेंसी वार्ड में जाकर वहां मौजूद डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, से भी वार्ता की। मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही विभिन्न आधुनिक मशीनों के बारे में भी जानकारी ली।

हेमा शर्मा ने सलमान खान को लेकर किया बड़ा खुलासा-“सेट पर मेरे साथ मारपीट की गई…”

‘दबंग 3’ की एक्ट्रेस हेमा शर्मा ने सलमान खान के खिलाफ चौंकाने वाले दावे किए हैं। एक्ट्रेस ने भाईजान के सुरक्षाकर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

हेमा ने यह भी दावा किया है कि सेट पर उनके साथ मारपीट की गई, उन्हें अपमानित किया गया और कुत्ते की तरह बाहर निकाल दिया गया।  हेमा शर्मा भावुक हो गईं और अपने हालिया इंटरव्यू में साफ किया कि वह कभी भी सलमान खान से दोबारा नहीं मिलना चाहेंगी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं वास्तव में दबंग 3 में काम करना चाहती थी और मैंने उस फिल्म में काम करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ किया, क्योंकि मैं सलमान खान सर से मिलना चाहती थी।’

शूटिंग के लम्हों को याद कर हेमा ने आगे कहा, ‘मेरा पहला सीन सलमान सर के साथ था। इसलिए, मैं इस अवसर के लिए बहुत खुश थी।’ हालांकि, जिस सीन में हेमा दिखाई दी थीं वह सलमान के बिना शूट किया गया था, जिससे वह काफी निराश हो गई थीं। एक्ट्रेस ने जोड़ा, ‘शूट खत्म होने के बाद मैं सिर्फ सलमान सर से एक बार मिलना चाहती थी।’

राघव जुयाल संग दो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे गुनीत मोंगा, एक्टर ने किया खुलासा

भिनेता राघव जुयाल ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा कपूर के साथ सिर्फ एक नहीं,  दो प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। राघव की सिख एंटरटेनमेंट के साथ पहली सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ है और दूसरी फिल्म का शीर्षक फिलहाल तय नहीं किया गया है.

गुनीत के साथ दोनों ही प्रोजेक्ट में राघव लीड रोल निभाते नजर आएंगे। राघव का कहना है कि गुनीत के साथ काम करना न सिर्फ समृद्ध करने वाला है, बल्कि मजेदार भी है। राघव ने कहा कि गुनीत मैम एक परम प्रिय हैं। वह उद्योग के उन कुछ लोगों में से एक हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरी मदद की।

राघव ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि गुनीत ने उन्हें दो प्रोजेक्ट की शूटिंग के बीच समय संतुलित करने में मदद की। दरअसल, राघव ‘ग्यारह ग्यारह’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए काम कर रहे थे।

उनका शूटिंग शेड्यूल ज्यादा हो गया था। बीच में उन्हें डेंगू भी हो गया था और तब गुनीत ने उनसे आराम करने और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कहा था।

जल्द फिल्म पोस्टमैन पर काम शुरू करेंगे आकाशदीप साबिर, डाकिया की सच्ची कहानी पर होगी स्टोरी

क्टर-डायरेक्टर आकाशदीप साबिर जल्द ही एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम होगा ‘पोस्टमैन’। यह फिल्म पोस्टमैन उमाकांत मिश्रा की वास्तविक कहानी पर आधारित होगी। डाकिया उमाकांत मिश्रा पर कानपुर के जिला मुराद में राजेंद्र नगर डाकघर से 57 रुपये चोरी करने का आरोप लगाया गया था।

मामला कोर्ट तक पहुंचा था और तीन सौ से अधिक तारीखों के बाद 2013 में उमाकांत मिश्रा निर्दोष साबित हुए। अब उन पर फिल्म बन रही है।कानपुर में 57 रुपये के गबन के आरोप से पोस्टमैन उमाकांत मिश्रा को बाइज्जत बरी होने में करीब 29 साल का लंबा वक्त लगा।

वर्षों तक खिंचे इस मुकदमे में गवाह न होने पर आखिरकार कोर्ट को उन्हें बाइज्जत बरी करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुकदमे पर मिश्रा के करीब 17 हजार रुपये भी खर्च हो गए। इस फिल्म में मिश्रा के साथ हुए अन्याय को दिखाने का प्रयास किया जाएगा।

‘किसी को निर्दोष साबित होने में इतना लंबा वक्त लग रहा है। किसी व्यक्ति को सॉरी कहने में आप उससे दोहरे आजीवन कारावास की बराबर इंतजार करा रहे हैं। न्याय विभाग ने उनके साथ जो हैरान करने वाला अन्याय किया उसी पर फिल्म आधारित है।

 

अमीषा पटेल ने किया सिविल कोर्ट में सरेंडर, चेक बाउंस मामले में तोड़ी चुप्पी

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। मगर, इसके अलावा एक और मामले में उनका नाम मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है और यह मामला है चेक बाउंस का।

अभिनेत्री ने रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया, जहां से उन्हें जमानत दे दी गई। इस मामले में अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। सात अप्रैल 2023 को अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में वॉरंट जारी किया गया था। झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने दोनों पर यह केस दर्ज कराया था।

अमीषा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ‘झूठी शिकायत गलत मकसद से की गई थी।’ अमीषा पटेल ने बीते शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। सीनियर डिवीजन जज डीएन शुक्ला ने अमीषा को जमानत दी। अमीषा पटेल को 21 जून को फिर से कोर्ट में पेश होना है।  मामला 2018 का है, जब अजय कुमार सिंह ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया।

फिल्म ‘आरआरआर’ फेम स्टार राम चरण के घर आने वाली हैं खुशियाँ, कल होगी उपासना की डिलीवरी?

स्कर विनिंग फिल्म ‘आरआरआर’ फेम साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।  20 जून को उपासना अपने पहले बच्चो को जन्म देंगी।

उपासना अपने पति और एक्टर राम चरण के साथ अस्पताल पहुंच गई हैं। हाल ही में दोनों को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में जाते हुए स्पॉट किया गया है। उपासना प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गई हैं और कल अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। इस खबर को सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि उपासना पिंक टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रही हैं। वहीं, राम चरण कैजुअल लुक में हैं। दोनों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी अस्पताल में आते देखा जा सकता है।

यह वीडियो विरल भियानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। इस पर फैंस कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऑल द बेस्ट।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘कपल की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।’

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को खिलाई मां की बनाई हुई बर्फी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने खुलासा किया है कि हाल में जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की उनके आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ आए थे तो उन्होंने जेलेंस्की को अपनी मां की बनाई हुई बर्फी खिलाई थी।
सुनक ने साक्षात्कार में बताया कि वह पिछले महीने हाई स्ट्रीट फार्मेसी को बढ़ावा देने से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की नई सरकारी योजना की शुरुआत करने कुछ देर के लिए अपने गृह नगर साउथम्पटन गए थे।

उन्होंने कहा, मैंने अपने माता-पिता को यह नहीं बताया था कि मैं साउथम्पटन आया हुआ हूं। जब मेरी मां को इस बारे में पता चला तो वह बहुत नाराज हुईं क्योंकि उन्होंने मेरे लिए बर्फी बना रखी थी। हालांकि बाद में एक फुटबॉल मैच के दौरान उन्होंने मुझे वह बर्फी दी।

सुनक ने कहा, इत्तेफाक से सोमवार के दिन राष्ट्रपति जेलेंस्की मुझसे मिलने आए और हमने बात की। वह भूखे थे। लिहाजा, मैंने उन्हें मां की बनाई बर्फी खिलाई, इससे मां को बहुत खुशी हुई।

जानें PM मोदी की अमेरिका यात्रा में क्या होगा खास? ऐसा रहेगा यूएस दौरे का पहला दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को भारत-यूएस संबंधों में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें रक्षा और महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी सहित सभी क्षेत्रों में बेहतर सहयोग के लिए कई समझौते किए जा सकते हैं.

पीएम मोदी 2014 के बाद से 6वीं बार अमेरिका का दौरा करने जा रहे हैं. तीन राष्ट्रपतियों से मुलाकात कर चुके हैं, जिसमें बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन हैं. पीएम का स्वागत करने के लिए बाइडेन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री 20 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे और एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर भारतीय अमेरिकियों की ओर से उनका स्वागत किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

वे अमेरिका की कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करेंगे. इससे पहले सिर्फ दो नेताओं ने ही ऐसा किया है, जिसमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का नाम शामिल है.

प्रधानमंत्री 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करने वाले है. इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज का कहना है कि प्रधानमंत्री महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

एशेज सीरीज के पहला टेस्ट मुकाबले में दस बल्लेबाजों ने मिलकर दोहराया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों ही टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए इस मैच में 281 रनों का लक्ष्य मिला है।

 मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए पांजवें दिन 174 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 7 विकेट लेने होंगे।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहे इस मैच में इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों ने एक अनोखा कारनामा किया। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस मैच की दूसरी पारी में 273 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।  14 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड के दस बल्लेबाजों ने ऐसा किया हो।

इस मैच में भी इंग्लैंड की टीम अपने बैजबॉल वाले अंदाज में खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मैच के पहले ही दिन 393 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को वह सिर्फ 7 रन पीछे ही रोक सके।

एक के बाद एक बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए और इंग्लैंड की टीम सिर्फ 281 रनों का ही लक्ष्य दे सकी। वो तो टीम के कप्तान बेन स्टोक्स, स्टार बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रुक ने कुछ रन बना दिए। उनकी टीम की लाज बच गई। मैच काफी रोमांचक स्थिति में है। पांचवें दिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है।

फुटबॉल महासंघ के सचिव ने दी जानकारी, मैच से 1 दिन पहले पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को मिला भारत का वीजा

 भारत और पाकिस्तान के बीच दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैंपियनशिप का महा मुकाबला 21 जून को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होना है।

एक दिन पहले पाकिस्तान फुटबॉल टीम को भारत का वीजा दिया गया। इस समय पाकिस्तानी टीम मॉरीशस में है। ऐसे में टीम वहां से जल्द फ्लाइट लेना चाहती है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम मैच से 12 घंटे पहले बेंगलुरु में लैंड कर सकती है।

पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को वीजा मिलने पर अखिल भारतीय महासंघ एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि “पाकिस्तान टीम को उनका वीजा मिल गया।”

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान फुटबॉल टीम 4 देशों के साथ टूर्नामेंट के लिए मॉरीशस गई थी, जहां से वह सीधे भारत लैंड करेगी। पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) ने  लिखा “भारत में जल्द मिलते हैं।”

पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ तैयारी की कमी के चलते मैच को रीशेड्यूल करने की मांग भी कर सकता है। हालांकि, इस तरह के किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जा सकता है।