Friday , October 25 2024

Editor

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद साई सुदर्शन की होगी टीम इंडिया में एंट्री

IPL भले ही खत्म हो गया है. लेकिन, फैंस को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के जरिए टी20 का रोमांच देखने को मिल रहा है. लीग की अभी शुरुआत ही हुई है. लेकिन, 21 साल के बैटर ने बल्ले से कोहराम मचा दिया है.

इस बैटर ने आईपीएल 2023 के फाइनल में अपना ट्रेलर दिखाया था और पूरी पिक्चर अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग में दिखा रहा है. जिस तूफानी अंदाज में ये बैटर खेल रहा है

तमिलनाडु के बाएं हाथ के बैटर साई सुदर्शन की. 21 साल के इस बैटर ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जिस अंदाज में बैटिंग की थी, ठीक वैसी ही बल्लेबाजी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी जारी है.

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 47 गेंद में 96 रन की पारी खेली थी. सुदर्शन ने इस पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के उड़ाए थे.  TNPL में भी वो अपनी टीम लाइका कोवई किंग्स के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे.

साई सुदर्शन ने चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ डिंडीगुल में खेले गए मैच में 127 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 43 गेंद में 64 रन की पारी खेली. साई ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. साई के इस प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम कोवई किंग्स ने 21 गेंद रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया.

शेयर बाजार में बनना हैं सफल ट्रेडर तो ट्रेडिंग करते समय इन बातों का रखे ध्यान

कोरोना महामारी के बाद भारतीय शेयर बाजार में निवेशक और ट्रेडर तेजी से बढ़े हैं।  डिमैट खातों की संख्या रिकॉर्ड 12 करोड़ पहुंच गई है। मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा युवा शेयर बाजार में निवश और ट्रेडिंग कर रहें हैं।

 उनमें बहुत सारे नुकसान भी उठा रहें हैं। इसकी वजह है, शेयर मार्केट के बारे में सही जानकारी की कमी और कही-सुनी बातों पर फैसला लेना।  उन्होंने एक सफल ट्रेडर बनने के लिए 4 नियम बताएं।

रंजन बताते हैं कि ट्रेडिंग को आमतौर पर निवेशक बड़ा ही कैजुअली लेते हैं,  ऐसा करना बिल्कुल गलत है। ट्रेडिंग को एक बिजनेस के तौर पर लेना चाहिए। जिस तरह हम कोई बिजनेस पूरी सिद्दत से करते हैं।

उसी तरह ट्रेडिंग में पहले सीखना चाहिए, उसके बाद ही इसमें हाथ आजमाना चाहिए। सिर्फ डिमैट अकाउंट खोलकर और चार्टिंग प्रोग्राम देखकर पैसा लगा देने से ही सफलता नहीं मिल सकती।

अधिकांश छोटे निवेशक अफवाहों को सच मानकर ट्रेडिंग स्ट्रेटजी बना लेते हैं और नुकसान करा लेते हैं।  सही टेक्निकल चार्ट की समझ होनी चाहिए। फिर उसके आधार पर ट्रेड लेने की कला डेवलप करनी होगी। तभी आप पैसा कमा पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको जोखिम लेने की रणनीति अपनानी होगी। ऐसा कर आप ट्रेडिंग में अपने संभावित नुकसान को कम से कम कर पाएंगे। साथ ही पोजिशन साइज भी तय कर पाएंगे। आप कितने रकम के साथ शेयर बाजार में सहज हैं।

BYJU’s ने फिर 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, बताई ये बड़ी वजह

शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू ने अपनी पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत करीब 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।  छंटनी के शिकार कर्मचारी विभिन्न विभागों से संबंधित हैं।

 नए कर्मचारियों के आने से कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 50,000 के आसपास बनी हुई है।छंटनी की यह नौबत कंपनी के यूएस क्लाइंट से लिए गए एक अरब अमेरिकी डॉलर के लोन को लेकर लीगल एक्शन के बाद आई।  BYJU’s कंपनी में एम्प्लाइज की संख्या 50 हजार के आसपास है क्योंकि इधर काफी संख्या में नए लोगों को अप्वाइंट भी किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा छंटनी कंपनी के कुल कर्मचारियों का लगभग दो प्रतिशत है। कंपनी में छंटनी का नया दौर एक अरब डॉलर के कर्ज भुगतान को लेकर अमेरिकी अदालत में जारी कानूनी विवाद के बीच शुरू हुआ है।

बायजू ने पहले कहा था कि वह अक्तूबर, 2022 से लेकर अगले छह महीनों में करीब 2,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।BYJU’s एजुकेशनल एप है। यहां ऑनलाइन लर्निंग की जा सकती है। वायजू रविंद्रन सहित उनके छह दोस्तों ने मिलकर इस लर्निंग ऐप का निर्माण किया था।

जूते-चप्पल जैसे 24 उत्पादों के लिए अनिवार्य होगा गुणवत्ता मानक, एक जुलाई से पालन करना जरुरी

जूते-चप्पल जैसे फुटवियर उत्पादों के बड़े एवं मझोले स्तर के विनिर्माताओं और सभी आयातकों को एक जुलाई से 24 उत्पादों के लिए अनिवार्य गुणवत्ता मानकों का पालन करना होगा। चीन जैसे देशों से खराब गुणवत्ता वाले उत्पादों का आयात रोकने के लिए ये मानक लागू किए जा रहे हैं।

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने सोमवार को कहा, फिलहाल ये गुणवत्ता मानक बड़े व मझोले स्तर के विनिर्माताओं और आयातकों के लिए ही लागू किए जा रहे हैं।

एक जनवरी, 2024 से छोटे स्तर के फुटवियर विनिर्माताओं को भी इनका पालन करना होगा।  सरकार ने 2020 में 24 फुटवियर एवं संबंधित उत्पादों के लिए क्यूसीओ को अधिसूचित किया था। बाद में इसकी समयसीमा तीन बार बढ़ाई गई।

इन मानकों में फुटवियर बनाने में इस्तेमाल होने वाले चमड़े, पीवीसी व रबड़ जैसे कच्चे माल के अलावा सोल एवं हील के बारे में भी निर्देश दिए गए हैं। ये मानक रबड़ गम बूट, पीवीसी सैंडल, रबड़ हवाई चप्पल, स्पोर्ट्स शूज और दंगा-रोधी जूते पर लागू होंगे।

UPSSSC ने 288 डेंटल हाइजि‍निस्ट के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन  ने 288 डेंटल हाइजि‍निस्ट के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.

इस संबंध में विस्‍तृत नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.  उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 27 जुलाई तक जमा कर सकेंगे.

कुल 288 डेंटल हाइजीनिस्‍ट के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

 चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के तहत दंत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा विभाग में डेंटल हाइजीनिस्ट के पर भरे जाएंगे. कुल 288 रिक्तियां विज्ञापित हैं जिनके लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.

ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं
यूपीएसएसएससी डेंटल हाइजि‍निस्ट भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही अप्‍लाई कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25/- रुपये का भुगतान भी करना होगा.

PSSSB ने क्लर्क सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती का एडमिट कार्ड किया जारी

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब  ने क्लर्क सह डाटा एंट्री ऑपरेटर  के पद के लिए हॉल टिकट जारी किया है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा। पीएसएसएसबी क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर  परीक्षा 25 जून को आयोजित होने वाली है।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Click here to download Admit Card/ Roll No for Exam Dated 25/06/2023 for the post of Clerk Cum Data Entry Operator (CCDEO) under Advertisement No. 03/2022” लिंक पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इसके बाद पीएसएसएसबी क्लर्क हॉल टिकट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

एग्जाम पैटर्न

पीएसएसएसबी क्लर्क परीक्षा में उम्मीदवारों को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का जवाब देना होगा। इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे। परीक्षा परीक्षा 2 घंटे 50 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

स्ट्रीट स्टाइल दही के शोले बनाने के लिए यहाँ देखें इसकी रेसिपी

 सामग्री

1/2 कप चक्का दही, 3 बड़े चम्मच कटा हुआ प्याज, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर, 1 छोटा चम्मच सूखे आम का पाउडर, 3 बड़े चम्मच धनिया पत्ती 1 कप पनीर, 3 बड़े चम्मच कटी हुई शिमला मिर्च (हरी मिर्च), 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आवश्यकता अनुसार नमक और 6 स्लाइस ब्रेड स्लाइस की जरूरत होगी.

एक कटोरी लें. पनीर और हंग कर्ड डालें. अब इसमें कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर और हरा धनिया डालें. इन सारी सामग्री से मिश्रण तैयार करने के लिए इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं.

अब ब्रेड स्लाइस के बीच में 1-2 टेबल स्पून स्टफिंग डालें और सभी किनारों को एक साथ लाएं. पानी की कुछ बूंदें डालें और एक छोटी बॉल की तरह बनाएं. इन बॉल्स को सील करने के लिए धीरे से दबाएं. ऐसे ही और स्टफ्ड बॉल्स बना लीजिए.

अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें स्टफ्ड बॉल्स डाल दें. इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें. क्रिस्पी होने पर इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए और चटनी के साथ सर्व कीजिए. ऐसे तैयार हो जाएंगे स्वादिष्ट दही के शोले. आप दही के शोले की स्वादिष्ट रेसिपी को सुबह या शाम के नाश्ते में भी बना सकते हैं.

पिंपल्स को हटाने के लिए ऐपल साइडर विनिगर नहीं हैं किसी दवा से कम

पिंपल की प्रॉब्लम वैसे तो महिलाओं को अधिक होती है लेकिन इससे पुरूष भी अछूते नहीं। ऑयली स्किन, गलत खानपान तो कभी धूप, धूल, प्रदूषण जैसी चीज़ें इसके होने के कारण होते हैं। पिंपल्स वैसे तो कुछ दिनों में खुद ही खत्म हो जाते हैं लेकिन कई बार ये बहुत लंबे समय तक चेहरे पर बने रहते हैं और दाग छोड़ जाते है।

पिंपल्स को हटाने के लिए लोग कई प्रकार के प्रोड्क्टस का उपयोग करते हैं लेकिन फिर भी इस समस्या से निजात नहीं मिल पाती है ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें उपयोग करके कुछ ही दिनों में आप साफ और बेदाग त्वचा पा सकते हैं।

 बेकिंग सोडा

– एक टीस्पून बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना ले।

– अब इसे पिंपल पर लगाएं और करीब पांच मिनट बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें।

– इसके बाद में चेहरे पर टोनर लगाएं। ध्यान रहे कि यदि आपको बेकिंग सोडा लगाने के बाद परेशानी महसूस होती है तो तुरंत चेहरा धो ले।

ऐपल साइडर विनिगर

– ऐपल साइडर विनिगर के साथ पानी को अनुपात में मिक्स करें। कॉटन से इसे पिंपल प्रभावित एरिया पर लगाएं।

– करीब दस मिनट बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कैरट सीड ऑइल आपके चेहरे को दिलाएगा निखार

गर्मियां आते ही बालों का झड़ना और स्किन का ड्राई होना जैसी समस्या शुरू हो जाती हैं. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए ज़्यादातर लोग सरसों या फिर नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं. मगर आज हम आपको कुछ ऐसे ही अन्य ऑयल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन और बालों के लिए बहुत उपयोगी हैं.

 

कैरट सीड ऑइल एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई और सी की मात्रा काफ़ी होती है, जो आपकी स्किन और बालों के लिए फ़ायदेमंद है. इसके एंटी फ़ंगल और एंटी बैक्टीरिया गुणों से स्किन इंफ़ैक्शन का ख़तरा कम होता है.

1. दाग-धब्बे और झुर्रियां हटाएं
अगर आप अपने चेहरे की चमक पाना चाहती हैं तो कैरट सीड ऑयल की 2-3 बूंदें लेकर किसी कैरियर तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. फिर मसाज करें. करीब 15 मिनट तक तेल को लगा रहने दें. इसके बाद सामान्य पानी से चेहरे को धो लें. ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियां व दाग धब्बे हटते हैं.

2. चेहरे पर आएगा निखार
कैरट सीड ऑयल को आप चेहरे पर क्ले मास्क में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको मास्क में कैरट सीड ऑयल की 2-3 बूंदें डालना है और चेहरे पर अप्लाई करना होगा. फिर जब चेहरा सूख जाए तो उसे धो लें. इससे चेहरे पर निखार आएगा.

3. बालों के लिए भी लाभकारी
अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं तो आप कैरट सीड ऑयल की कुछ बूंदें अपने कंडीशनर में मिलाकर रख सकते हैं. इससे बालों में नमी और चमक बनी रहेगी.

धूल और टैनिंग से यदि आपकी स्किन भी हो रही हैं खराब तो इस तरह रखें इसका ध्यान

जब यह अच्छी त्वचा की बात आती है, तो कई टन फेस वॉश और मॉइस्चराइज़र होते हैं, जो ट्रिक करने का दावा करते हैं, लेकिन हर कोई उत्पादों के एक समूह पर एक सुंदर भाग्य खर्च नहीं कर सकता है।

 

आप इसके बजाय अपनी दवा कैबिनेट या पेंट्री में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं और स्पष्ट त्वचा के लिए घरेलू उपचार का उपयोग कर सकते हैं। यह इन समाधानों को आजमाने के लिए चोट नहीं पहुंचा सकते हैं, क्योंकि वे प्राकृतिक हैं और आपके लिए एक पैसा भी खर्च नहीं होगा।

1. कभी कभी ज्यादा देर तक धुप में रहने और वायु प्रदूषण के कारण हमारे चहेरे की रौनक खो जाती हे जिससे चहेरे पर दाग धब्बे बन जाते हे। इन सब से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिटटी बोहत लाभदायक होती हे और दही के साथ मिलाकर लगाने से निखार आता हे।

2. मुहासे आज सबसे बड़ी प्रॉब्लम बनती जा रही हे त्वचा की अच्छे से देखभाल नहीं होने के कारण ये हमारे चहेरे की सुंदरता को नष्ट कर देते हे। इसके लिए मुल्तानी मिटटी और निम का पेस्ट साथ में मिला कर लगाने से मुहासों में राहत मिलती हे।

3. उम्र के बढ़ने से हमारे चहेरे पर झुर्रियों का आना सम्भाविक होता हे जिससे आप का चेहरा रोनक खोने लगता है। .लेकिन मुल्तानी मिटटी का पैक लगाने से इस समस्या का कुछ हद तक समाधान किया जा सकता है।

4. मुल्तानी मिटटी के उपयोग बालो की सुंदरता को बनाये रखने में भी किया जाता है। जिससे बाल मजबूत घने और काले रहते है। इस पैक का उपयोग सप्ताह में एक बार जरूर करना चाहिए। मुल्तानी मिटटी के साथ साथ दही और नीबू को मिलाकर लगाने से ज्यादा लाभ मिलता है।