Friday , October 25 2024

Editor

प्रभास और कृति की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के कुछ दृश्यों पर जताई गई आपत्ति, फिल्म के खिलाफ FIR दर्ज

प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ जब से रिलीज हुई है, तब से जबर्दस्त चर्चा में है। चर्चा की वजह है फिल्म से जुड़े विवाद।

फिल्म के कुछ दृश्यों पर भी आपत्ति जताई जा रही है और एक तबका लगातार फिल्म का विरोध कर रहा है। मेकर्स की मुसीबत और बढ़ गई है, क्योंकि फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। आज लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है। ‘आदिपुरुष’ फिल्म की स्टारकास्ट, डायलॉग राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा ने यह तहरीर दी है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने मांग रखी है कि अगर नेपाल में फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बैन किया जा सकता है, तो उत्तर प्रदेश सरकार भी फिल्म को बैन करे।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेकर्स पर फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है और कहा है कि फिल्म में सनातन धर्म का अपमान किया गया है। भगवान राम, हनुमान जी और सीता माता का गलत चित्रण और गलत डायलॉग दिखाकर उन्हें भी अपमानित किया गया।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से जुड़ीं रानी मुखर्जी? एक्ट्रेस संग चिल करते नजर आए करण जौहर

रण जौहर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के जरिए बतौर निर्देशक कमबैक कर रहे हैं।  फिल्म निर्माता ने रानी मुखर्जी के साथ एक खास तस्वीर साझा की है। पोस्ट का कैप्शन जबर्दस्त सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि फैंस इसे अपकमिंग फिल्म से जोड़ कर देख रहे हैं।

 

करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में करण और रानी मुखर्जी पार्क में बैठे नजर आ रहे हैं। रानी ब्लू डेनिम आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटो को साझा करते हुए फिल्ममेकर ने कैप्शन में लिखा है, ‘रानी मुखर्जी क्या आप रानी चटर्जी के लिए तैयार हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का भी इस्तेमाल किया है।

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के किरदार का नाम रानी चटर्जी है। वहीं, करण के इस पोस्ट को देखकर फैंस कयास लगाने लगे हैं कि शायद रानी मुखर्जी भी इस मूवी का हिस्सा बनने जा रही हैं।

करण का पोस्ट ट्विटर पर भी छाया हुआ है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ करण जौहर फैंस को सरप्राइज देंगे?’ दूसरे ने लिखा, ‘करण की नई फिल्म में रानी मुखर्जी?’

 

सीता को लेकर संवाद पर आपत्ति, काठमांडू के मेयर ने कहा-“नहीं दिखायी जायेगी भारतीय फिल्म”

श्रीराम पर बनी फिल्म आदिपुरुष पर नये विवाद लगातार खड़े हो रहे हैं. अब नेपाल ने भी इस फिल्म पर आपत्ति जतायी है और भारतीय फिल्मों को काठमांडू में बैन कर दिया है.

काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि काठमांडू महानगर क्षेत्र में कोई भी भारतीय फिल्म नहीं दिखायी जायेगी और सभी सिनेमाघरों को इस प्रतिबंध के बारे में सूचित कर दिया गया है.

आदिपुरुष फिल्म रिलीज से एक दिन पहले मेयर ने ‘सीता भारत की बेटी है’ वाले बयान को हटाने के लिए तीन दिन का वक्त दिया था. महापौर ने तीन दिनों के भीतर संवाद संपादित नहीं करने पर सभी भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी भी दी. आदिपुरुष काठमांडू में रिलीज नहीं हुई,  निर्माता संवाद को संपादित करने के लिए सहमत हो गये हैं.

काठमांडू के इस मेयर ने मांग की है कि न केवल नेपाल के लिए बल्कि भारत के लिए भी संवाद को संशोधित करने की जरूरत है. काठमांडू मेट्रोपॉलिटन में सभी भारतीय फिल्मों पर तब तक प्रतिबंध रहेगा जब तक कि इस फिल्म में से ‘आपत्तिजनक’ हिस्से को हटा नहीं दिया जाता. नेपाल के फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कहा कि “सीता को भारत की बेटी” बताने वाले संवाद को बदलने के बाद ही सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने की अनुमति दी जायेगी.

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने किया खुलासा-“बिग बॉस ओटीटी में जाने के लिए पति ने…”

लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 शुरू हो गया है। इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इस बार शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने भी हिस्सा लिया है।

निजी जिंदगी में आलिया और नवाजुद्दीन की जिंदगी में काफी दिक्कतें चल रही हैं और मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है।होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत कर दी है।  आलिया ने कहा, ‘नवाज ने इस फैसले में मेरा साथ दिया और हमारे बच्चों की देखभाल करने के लिए भी कहा। उन्होंने मुझे केवल बिग बॉस ओटीटी 2 पर फोकस करने के लिए कहा है।’

आलिया ने रियलिटी शो में एंट्री करते ही अपना परिचय देते हुए कहा, ‘मेरी पहचान हमेशा से एक स्टार वाइफ की रही है। जब आपके रिश्ते की कोई इज्जत नहीं होती तो वह रिश्ता कमजोर हो जाता है।  तो आप इसे बाहर चिल्लाते हैं और मैंने भी ऐसा ही किया। मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी की सभी परेशानियों को खत्म करना चाहती हूं और इसलिए मैं बिग बॉस में हूं।’

फिल्म ”किसी का भाई किसी की जान” नहीं आई दर्शकों को पसंद, बनी 10 सालों में सबसे खराब ओपनर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ”किसी का भाई किसी की जान” की रिलीज का आज तीसरा दिन है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है। फिल्म को रिलीज के पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

सभी को उम्मीद थी कि फिल्म रिलीज के दिन अच्छी कमाई करेगी।  पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े कम थे, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन में बड़ा उछाल देखने को मिला है। ऐसे में फैंस की उम्मीदें बढ़ा गई हैं।

फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, दग्गुबाती वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विजेंदर सिंह नजर आए हैं।  दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का भी फिल्म में एक छोटा सा रोल है।

किसी का भाई किसी की जान फिल्म ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की है।  ”किसी का भाई किसी की जान” ने रिलीज के दूसरे दिन यानी ईद पर 25 करोड़ का कलेक्शन किया है।

सलमान खान की इस फिल्म को ईद के मौके पर फैंस ने खूब प्यार दिया है। फिल्म ने दो दिनों में करीब 40 करोड़ कमा लिए हैं। सबकी निगाहें अब रविवार के आंकड़ों पर टिकी हैं।

आशीष विद्यार्थी ने किया खुलासा, जब सांवले रंग को लेकर लोग करते थे मजाक बुलाते थे-“कालू”

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी को उनकी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड में नहीं बल्कि साउथ फिल्मों में भी आशीष अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं.

आशीष विद्यार्थी ने पिछले कुछ सालों में ऐसे दमदार रोल निभाए हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उनके रंग का जमकर मजाक उड़ाया जाता था. यहां तक कि उन्हें कालू कहकर बुलाया जाता था. ये खुलासा आशीष विद्यार्थी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

आशीष विद्यार्थी ने बताया कि सांवले रंग को लेकर लोग उन पर भद्दे कमेंट करते थे, जिससे उन्हें बहुत बुरा लगता था. उन्होंने बताया, ‘मैं दिल्ली में बड़ा हुआ, तो उस वक्त लोग मेरे रंग को लेकर कमेंट करते थे. आज भी कहते हैं. कई बार प्यार से कहते हैं तो कई बार ऐसे ही कह देते हैं. मैंने ये पाया कि ज्यादातर लोगों के मुंह तो बंद नहीं कर सकते है.

आशीष विद्यार्थी ने आगे बताया, ‘मेरा मानना है कि वो उसे गाली मानकर मुझे बोल रहा है, लेकिन मैं हूं काला. हां मैं काला हूं. तुम मुझे गाली समझकर कह रहे हो, लेकिन मुझे ये गाली नहीं लग रही है. मुझे ये बात खुद को समझानी पड़ी. मुझे बहुत बुरा लगता था. मैं इंतजार नहीं कर सकता कि दुनिया मुझे सही तरीके से पुकारे.’

चार टीमों के टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ नहीं हुआ एक भी गोआल, फाइनल में लेबनान को हराकर जीता मैच

भारत ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया।कलिंगा स्टेडियम पर 12,000 फुटबॉल प्रेमियों के बीच खेले गये खिताबी मुकाबले में सुनील छेत्री  और लल्लियंज़आला छांगटे  ने भारत के गोल किये।

भारत और लेबनान के बीच गुरुवार को खेला गया लीग चरण मुकाबला शून्य गोल पर समाप्त हुआ था। फाइनल के पहले हाफ में भी दोनों में से कोई टीम गेंद को नेट में नहीं पहुंचा सकी। लेबनान पर लगातार दबाव रखने के बावजूद भारत को खाता खोलने के लिये संघर्ष करना पड़।

कप्तान छेत्री ने पांचवें मिनट में सहल अब्दुल समद को क्रॉस दिया  लेबनान के बॉक्स में खड़ सहल इसका फायदा नहीं उठा सके। मैच के 22वें मिनट में लेबनान के कप्तान हसन मातूक भारतीय गोल के पास आये लेकिन उनका खराब निशाना भारत के लिये हानिरहित था।

पहले हाफ में गोल पर एक भी निशाना न लगा सकने वाली भारतीय टीम ने दूसरा हाफ शुरू होते ही खाता खोल लिया। भारत का पहला गोल करने के लिये निखिल पुजारी ने बॉल छांगटे को पास की।

2013 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद क्या इस बार इतिहास रचेगी टीम इंडिया ?

इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास खिताब जीतने का मौका रहने वाला है।टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में ट्रॉफी जीती थी।

ऐसे में 10 साल के बाद खिताब जीतने का मौका रहने वाला है। विराट कोहली का बल्ला जब भी चलता है तब-तब भारत के मैच जीतने के मौके बढ़ जाते हैं। वैसे भी विराट कोहली बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में अच्छा करते हैं ।उनका बल्ला पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ भी चलता है। विराट कोहली ने तीनों प्रारूप के तहत शतक जड़ा और वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह -घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं । उनकी पीठ की सर्जरी हो चुकी है ।वह एनसीए में हैं और जल्द टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं। शुभमन गिल – युवा स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी हैं।

गिल ने बेहद कम समय में भारतीय टीम में अपनी अलग जगह बनाई है। हाल ही के समय में शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और इसलिए उनको विश्व कप में मौका मिलने की पूरी संभावना है । भारत के लिए गिल विश्व कप में तहलका मचा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के एशेज टेस्ट मैच के बीच बारिश ने दिखाया रंग, पहली पारी में पिछड़ गई ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले एशेज टेस्ट मैच में जबरदस्त टक्कर चल रही है. बारिश ने अपना खेल शुरू किया और आधे दिन का खेल बर्बाद कर दिया. दूसरे सेशन में कुछ ओवर फेंके गए. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू भी की, मगर बारिश के कारण इंग्लैंड की दूसरी पारी में 10.3 से ज्यादा ओवर का खेल नहीं हो पाया.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 35 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं. जो रूट और ओली पोप क्रीज पर हैं. इंग्लैंड ने बारिश के कारण खेल रुकने से पहले ही अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. जैक क्राउली और बेन डकेट सस्ते में पवेलियन लौट गए थे.

तीसरे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी को 311 रन से आगे बढ़ाते हुए की. ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन का पहला झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा. जो 66 रन पर आउट हुए. उनके बाद ओली रॉबिनसन ने ख्वाजा की पारी को भी 141 रन पर रोक दिया.

क्राउली महज 7 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार हो गए. जबकि डकेट 19 रन पर पैट कमिंस की गेंद पर गली में कैमरन ग्रीन को अपना कैच थमा बैठे. ऐसे में चौथे दिन इस जोड़ी से काफी ज्यादा उम्मीद रहेगी, क्योंकि इंग्लैंड की कोशिश मजबूत बढ़त लेने की होगी.

CM विजयन द्वारा हुआ दुबई में केरल स्टार्टअप मिशन में पहले ‘इनफिनिटी सेंटर’ का उद्घाटन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने  दुबई में केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के पहले ‘इनफिनिटी सेंटर’ का उद्घाटन किया।  उन्होंने कहा कि केरल में स्टार्टअप संस्कृति राज्य के युवाओं के दृष्टिकोण को बदल रही है।

युवा नौकरी करने के बजाय नौकरी देने वाले बनना चाहते हैं।स्टार्टअप के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत मिलेगी बल्कि चालू वित्त वर्ष में 20,000 से अधिक नौकरियां पैदा करने में भी मदद होगी।

केएसयूएम की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्यक्रम विदेशी बाजार में केरल के स्टार्टअप के लिए मंच प्रदान करने वाले केंद्रों की शुरुआत करेगा और इसके तहत अनिवासी भारतीयों को केएसयूएम से जुड़कर उद्यमी बनने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में स्टार्टअप संस्कृति के साथ युवाओं का नजरिया बदल रहा है और सरकार का आईटी विभाग भी नई पीढ़ी को इसके लिए जागरूक कर रहा है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आगे कहा कि उनकी सरकार केरल में दो और आईटी पार्क शुरू करेगी। पिनाराई ने कहा कि तिरुवनंतपुरम को कोल्लम, एर्नाकुलम को अलप्पुझा और कोराट्टी और कोझिकोड को कन्नूर से जोड़ने वाला एक आईटी कॉरिडोर खोला जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि इनफिनिटी सेंटर का लक्ष्य एनआरआई के लिए केरल स्थित स्टार्टअप्स और केएसयूएम के साथ विभिन्न सहयोग अवसरों के माध्यम से खुद को उद्यमिता सपोर्ट में लाने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनना है।