Friday , October 25 2024

Editor

लेवेंडर की सुगंध दिमाग को रिलेक्स करने व अच्छी नींद के लिए हैं फायदेमंद

योग  व्यायाम आपको बहुत सुकून देते हैं इसी के साथ वो आपकी स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते हैं योग से आपको मानसिक सुकून मिलता है जिससे आप तनाव मुक्त रहते हैंतनाव मुक्त रहते हैं तो आपको बीमारी का खतरा भी कम होता है लेकिन इनके अतिरिक्त आप चाहें तो अलग-अलग फ्लेवर के सेंट  इत्र का प्रयोग कर अपने मूड को बेहतर बना सकते हैं आज हम कुछ ऐसे ही फ्लेवर बताने जा रहे हैं जिससे आपको सुकून मिलेगा  आप टेंशन फ्री हो जायेंगे

लेवेंडर – स्पा आदि में एक महत्वपूर्ण इंग्रीडिएंट के तौर पर प्रयोग होने वाले लेवेंडर की सुगंध दिमाग को रिलेक्स करने  अच्छी नींद में बहुत योगदान करती है आप चाहें तो सोने से पहले इसका सुगंध वाला लोशन लगाकर या फिर इसका सेंट कमरे में छिड़कें, इससे आपको नींद अच्छी आएगी

ग्रीन एप्पल – अगर आपको सिरदर्द की समस्या है तो ग्रीन एप्पल सूंघे

मिंट – आपने भोजन में तो मिंट को शामिल किया ही होगा इसके अतिरिक्त आप मिंट की सुगंध वाले सेंट का प्रयोग करें यह दिमाग को शांत करने का कार्य करता है

गुलाब – हाल में किए गए एक शोध के अनुसार गुलाब अपनी स्वीट स्मैल के कारण अधिकांश लोगों को बेहद पसंद होता है लोग इसकी सुंगध को खुशी, प्यार से भी जोड़कर देखते हैं एक-दूसरे को गुलाब देना पसंद करते हैं यह तनाव कम करने का कार्य करता है

मासिक धर्म के दर्द को कम करने के साथ शरीर को कई लाभ देता हैं कच्चे पपीता

कच्चे पपीते के कई तरह के व्यंजन तो आपने खाए होंगे लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कच्चा पपीता आपके पूरे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक फल है. कच्चा पपीता लीवर को मजबूत बनाता है.

 

पीलिया में लीवर काफी खराब हो जाता है इसलिए इसकी सब्जी या सलाद के रूप में खाने से पीलिया रोगियों को काफी फायदा पहुंचता है.कच्चे पपीते में मौजूद पैपिन की भरपूर मात्रा प्राकृतिक रूप से कब्ज ठीक करने में बहुत सहायक है. अगर आप इस समस्या से पीडि़त हैं तो कच्चे पपीते को अपनी डाइट में शामिल करें.

-मधुमेह के रोगियों को कच्चे पपीते का जूस पीने से रक्त शर्करा के स्तर को बहुत कम किया जा सकता है। ये शरीर में इंसुलिन की मात्रा को बहुत बढ़ाता है।

-जो मां स्तनपान करवा रही हैं, उनके लिए कच्चा पपीता बेहद ही गुणकारी माना जाता है। इससे दूध बढ़ाने में सहायता मिलती है।

-कच्चे पपीते में ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं जो पेट में गैस बनने से रोकते हैं और पाचन में सुधार करते हैं। ये शरीर में विषाक्त पदार्थों से राहत दिलाता है।

-कच्चा पपीता महिलाओं के गर्भाशय में संकुचन लाती है और मासिक धर्म के दर्द को कम कर सकती है।

-कच्चे पपीते में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: आज की ऊर्जा आपको अपने प्रियजनों के साथ संबंधों को गहराई से जोड़ेगी। अपने प्रियजनों को सुनने के लिए समय निकालें, उनकी जरूरतों को समझें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करें।

वृषभ: यह दिन अपने आप पर ध्यान केंद्रित करने का है। आज खुद के लिए कुछ समय निकालें। उन सभी असुरक्षाओं को जाने दें जो आपको वापस पकड़ रही हैं। अपने गुणों को अपनाएं।

मिथुन: आज आपके शब्दों में एक जादुई आकर्षण है जो आपके आस-पास के लोगों के दिलों को लुभाता है। यदि प्रतिबद्ध है तो अपने साथी को अपनी इच्छाओं के बारे में बताएं।

कर्क: अप्रत्याशित जगहों पर प्यार मिल सकता है। आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें। यदि आप एक प्रतिबद्ध रिश्ते में हैं तो अपने साथी के साथ गहरे स्तर पर जुड़ने का प्रयास करें।

सिंह: आप नए लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं और अपने साथी के साथ भविष्य की कल्पना कर सकते हैं। यदि अविवाहित हैं, तो अपने लक्ष्यों को रखें और जो आप चाहते हैं उसके लिए समझौता करें।

कन्या: अपनी साझेदारी की नैतिक बुनियाद पर विचार करने का दिन है। यदि आप अविवाहित हैं तो उन मूल्यों पर विचार करें जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं।

तुला: आज का दिन यह आकलन करने का उपयुक्त समय है कि आप अपनी भावनात्मक और शारीरिक ऊर्जा को कहां निवेश करते हैं। नए लोगों से मिलने और संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए प्रयास करें।

वृश्चिक: यदि आप प्रतिबद्ध हैं तो आज अपने साथी के साथ टीम वर्क करने पर ध्यान दें। यदि अविवाहित हैं तो किसी विशेष व्यक्ति से मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

धनु: जिम्मेदारी लें और अपने प्रेम जीवन को व्यवस्थित करें। चाहे अविवाहित हों या प्रतिबद्ध, अपने विचारों को व्यवस्थित करने से एक अधिक परिपूर्ण संबंध का मार्ग प्रशस्त होगा।

मकर: आज के दिन मतभेदों को गले लगाओ और उनमें सुंदरता की सराहना करो। अपने साथी के व्यक्तित्व का सम्मान करें जो आपके संबंध को मजबूत करेगा।  तो स्वतंत्र होने के आनंद को अपनाएं और इस अवसर का उपयोग अपनी इच्छाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए करें।

कुंभ: अपने घर को प्यार की जगह बनाएं। एक ऐसी जगह बनाएं जहां आप और आपका साथी एक-दूसरे की बाहों में आराम और शांति पा सके। उन छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान दें जो आपके घर को अनोखा बनाती हैं।

मीन: आज आपको एक अप्रत्याशित ऑनलाइन सेटिंग में संभावित प्यार मिल सकता है। तिबद्ध है तो एक साथ फिल्म देखने की योजना बनाएं।

राहुल गांधी ने साधा निशाना-“पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए लाखों युवाओं की उम्मीदें कुचल रही सरकार”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर एक बार फिर हमला किया। उन्होंने रविवार को दावा किया कि सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए लाखों युवाओं की उम्मीदें कुचल रही है।

उन्होंने कहा कि पीएसयू भारत का गौरव और रोजगार के लिए हर युवा का सपना हुआ करता था, लेकिन आज वे सरकार की प्राथमिकता नहीं हैं। देश के पीएसयू में नौकरियां 2014 में 16.9 लाख थीं, जो अब कम होकर 2022 में मात्र 14.6 लाख रह गई हैं।

राहुल ने कहा कि उद्योगपतियों का ऋण माफ और पीएसयू से सरकारी नौकरियां साफ। ये कैसा अमृतकाल है? उन्होंने सवाल किया कि अगर यह वाकई में ‘अमृतकाल’ है तो नौकरियां इस तरह गायब क्यों हो रही हैं?

उन्होंने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में 1,81,127, भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) में 61,928, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में 34,997, दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में 29,140, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में 28,063 और ओएनजीसी (तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड) में 21,120 नौकरियां कम हुई हैं।

उन्होंने कहा कि देश इस सरकार के शासन में रिकॉर्ड बेरोजगारी से जूझ रहा है, क्योंकि लाखों युवाओं की उम्मीदों को कुछ पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए कुचला जा रहा है।

2024 इलेक्शन: शिवपाल सिंह यादव ने पॉलिटिक्स प्लान को लेकर बटोरी सुर्खियाँ, आजमगढ़ से होंगे उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव के पॉलिटिक्स प्लान को लेकर यूपी के सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

शिवपाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वह आजमगढ़ से उम्मीदवार हो सकते हैं बीजेपी पर काफी हमलावर हो गए हैं। उन्होंने बिजली कटौती को लेकर सरकार पर हमला बोला था।  उन्होंने किसानों के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह फेल बताया।

शिवपाल ने लिखा, ‘किसानों के मुद्दे पर यह तथाकथित ट्रिपल इंजन की सरकार फेल है। नहरों में पानी नहीं है, ट्यूबल चलाने के लिए बिजली नहीं है और बाकी बची कसर नीलगाय व सांड पूरी कर रहे हैं। ट्रिपल इंजन मतलब विफल सरकार!’

शिवपाल आजमगढ़ के दौरे पर थे। वहां उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार बिजली, पानी, बढ़ती महंगाई और रोजगार में फेल हैं। आजमगढ़ लोकसभा से भी उम्मीदवार का जल्द ही एलान होगा।

पुलिस इंस्पेक्टर बनकर रोडवेज बस में चेकिंग कर रहा था बदमाश, सर्राफ से लूटा दो लाख का सोना

मेरठ के मेट्रो प्लाजा के पास बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस इंस्पेक्टर बनकर रोडवेज बस में चेकिंग के बहाने सर्राफा व्यापारी से सवा दो लाख रुपये का सोना, जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

 पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बड़ौत निवासी सर्राफा व्यापारी राजकुमार वर्मा मेरठ के शहर सर्राफा बाजार में शनिवार सुबह सोना खरीदने आए थे। वह बड़ौत जाने को दोपहर मेट्रो प्लाजा के पास रोडवेज बस में सवार हुए।

बाइक सवार दो युवकों ने मेट्रो प्लाजा के सामने बस रुकवा ली। उन्होंने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर बस में सवार लोगों की चेकिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी का बैग चेक किया और बातों में फंसा लिया। उनके बैग में रखा ढाई लाख का सोना व सोने से बने जेवर व नकदी गायब कर दी।

बाइक पर सवार होकर दिल्ली रोड की तरफ चले गए। सर्राफा व्यापारी ने बैग चेक किया तो उसमें रखा सोना व हजारों रुपये गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को दुखी करने वाली खबर आई सामने, पीएम मोदी के कार्यक्रमों में हुआ बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। ऐसे में भारतीय अमेरिकी बड़े उत्साहित हैं। वे उनसे मिलने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

पीएम मोदी वाशिंगटन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने वाले थे, जिसका भव्य आयोजन होने की उम्मीद थी। पीएम मोदी के व्यस्त शेड्यूल के चलते सभा के समय में कमी की गई है।  कुछ चुनिंदा लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21-24 जून तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी अब विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं।

बरई ने साल 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2019 में ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शिकागो में एक मेगा कार्निवल जैसे कार्यक्रम की योजना बनाई थी। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी, जो पहले कभी नहीं देखी गई। यह उत्साह और गर्व का दिन था।

भ्रष्टाचार के मामले में अयोग्य ठहराए गए थे नवाज शरीफ अब ‘घर वापसी’ की तैयारी शुरू

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंबे समय से इंग्लैंड में रह रहे हैं लेकिन अब उनकी घर वापसी की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल पाकिस्तान की सीनेट में एक विधेयक पास हुआ है, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को सदन का सदस्य बनने के लिए जीवन भर अयोग्य घोषित नहीं किया जा सकेगा।

नवाज शरीफ (73 वर्षीय) को साल 2017 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने अयोग्य घोषित कर दिया था। इस आदेश के मुताबिक नवाज शरीफ जीवनभर सांसद बनने के लिए अयोग्य हो गए थे। नवंबर 2019 में नवाज शरीफ इलाज के लिए लंदन गए और तब से वहीं रह रहे हैं। लंदन जाने से पहले नवाज शरीफ अल-जजीजिया भ्रष्टाचार मामले में सात साल जेल की सजा काट रहे थे।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, शुक्रवार को यह विधेयक पास कर दिया गया और इस विधेयक में सांसदों की अयोग्यता को पांच साल तक सीमित कर दिया गया है।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ को स्वदेश लौटने, आगामी आम चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करने और देश का प्रधानमंत्री बनने की अपील की थी।

बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले दिन ही कंटेस्टेंट की इस भूल की वजह से काफी गुस्से में नजर आएं सलमान खान

 सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 से एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान स्टेज पर शो को प्रेजेंट करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वो काफी गुस्से वाले मूड में नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस ओटीटी 2 का जो प्रोमो सामने आया है उसमें सलमान खान काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं, गुस्से में कुछ बातें बोल रहे हैंवीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं- किसी को सही और गलत नहीं जानना है।

सलमान के इतना कहने पर शो में बैठे कुछ लोग उनसे माफी मांगते नजर आ रहे हैं। अब शो में माफी मांगने वाले कंटेस्टेंट नहीं लग रहे हैं तो कौन हो सकते हैं? शो में कुछ नयापन दिखाने के लिए बिग बॉस के सेट पर मेहमानों को बुलाया गया हो.

उनके साथ कुछ गलत हो गया हो। अब किस पर भड़के सलमान! ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा। कल यानी 17 जून से ये शो रात 9 बजे से टेलीकास्ट किया गया है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने डायलॉग के कारण विवादों से घिरी, लेखक मनोज मुंतशिर बोले-“रामायण का रूपांतरण नहीं…”

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने के बाद से ही अपने डायलॉग के कारण विवादों में घिरी हुई है। एक तरफ जहां फिल्म के खराब निर्देशन के लिए संजय राउत को ट्रोल किया जा रहा है.

इन डायलॉग के लिए मनोज मुंतशिर लगातार यूजर्स के निशाने पर हैं। हाल ही में मनोज ने डायलॉग को लेकर सफाई पेश की थी। अब उन्होंने यह कह दिया है कि यह फिल्म रामायण है ही नहीं, बल्कि केवल इससे प्रेरित है।

 फिल्म के रिलीज होने के बाद पहले दिन फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो की, लेकिन कुछ दृश्यों और डायलॉग को लेकर फिल्म और मेकर्स की आलोचना भी हुई।

कई सेलेब्स ने फिल्म को खराब बताते हुए कहा कि रामायण को गलत तरीके से दिखाया गया है।  अब इस पर हाल ही में दिए इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने कहा कि यह फिल्म महाकाव्य रामायण नहीं है और न ही इसका रूपांतरण है। फिल्म को लेकर रामायण से प्रेरणा लेकर बनाया गया है।