Friday , October 25 2024

Editor

कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी, देखें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 76 डॉलर प्रति बैरल के पार है. इस बीच देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट 76.61 डॉलर प्रति बैरल है. 18 जून को भी पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर का नाम पेट्रोल का रेट (रुपये प्रति लीटर) डीजल का भाव (रुपये प्रति लीटर)
भोपाल ₹108.65 ₹93.90
भुवनेश्वर ₹103.19 ₹94.76
चंडीगढ़ ₹96.20 ₹84.26
देहरादून ₹95.31 ₹90.03
गांधीनगर ₹96.64 ₹92.30
हैदराबाद ₹109.66 ₹97.82
जयपुर ₹108.78 ₹93.72
नोएडा ₹96.64 ₹89.93
पटना ₹107.95 ₹94.21
पोर्ट ब्लेयर ₹84.10 ₹79.74

भारत डायनमिक्स लिमिटेड ने 100 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

रकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा उम्मीदवारों के लिए भारत डायनमिक्स लिमिटेड ने 100 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा:-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता:-
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास बीटेक, बीई, एमटेक, एमई की डिग्री होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया:-
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के जरिए किया गया जाएगा. रिटन एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

आवेदन शुल्क:-
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपये निर्धारित किया गया है. जबकि एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं.

IIT मद्रास भर्ती 2023 के लिए जल्द करें अप्लाई, मिलेगा इतना वेतन

IIT मद्रास ने IIT मद्रास भर्ती 2023 के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की घोषणा की है, जिसमें योग्य उम्मीदवारों को मुख्य परिचालन अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

संगठन: IIT मद्रास भर्ती 2023

पद का नाम: मुख्य परिचालन अधिकारी

कुल रिक्ति: 1 पद

नौकरी स्थान: चेन्नई

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06/07/2023

आधिकारिक वेबसाइट: IITM.ac.in

योग्यता: IIT मद्रास भर्ती 2023 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास B.A, B.Sc, या B.Tech/B.E डिग्री होनी चाहिए। योग्यता मानदंड नौकरी के आवेदनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इस पद के लिए आवश्यक योग्यताएं पूरी करते हैं।

आवेदन करने के चरण:

आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: IITM.ac.in
IIT मद्रास भर्ती 2023 अधिसूचना का पता लगाएँ।
अधिसूचना में उल्लिखित सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने के लिए अधिसूचना में दिए गए निर्देशों का पालन करें।

गर्मियों में शरीर को ठंडक देगा फालसे का शरबत, देखें इसकी रेसिपी

फालसे का शरबत बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स

फालसा-250 ग्राम

पानी-100 मिली

जीरा-1 छोटा चम्मच

फालसे का शरबत बनाने की आसान रेसिपी

गर्मियों में फालसे का टेस्टी और बेहतरीन जूस बनाने के लिए आपको ताजे फालसे चाहिए। इन फालसों को अच्छी तरह से पानी से साफ करें, ब्लेंडर में 100 एमएल पानी डालें। उसमें फालसे डाल दें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। अब इसमें जीरा डालकर फिर से ब्लेंड करें, एक गिलास में इसे निकाल कर सर्व कर सकते हैं। आप इसमें बर्फ भी डाल सकते हैं। फालसे का शरबत पीने से सेहत को कई फायदे होंगे, इसे आप किसी भी समय पी सकते हैं। वहीं, अगर आपको पेट संबंधी कोई भी समस्या परेशान कर रही है, तो फालसा इन समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित होगा।

 

झुर्रियों की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता हैं ये जूस

मकती और दाग-धब्बों से मुक्त त्वचा हर कोई चाहता है। त्वचा की अच्छी देखभाल के लिए जीवनशैली में बदलाव सबसे जरूरी है। इसके अलावा डाइट पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी है।

क्‍योंकि इसमें कैलोरी बहुत कम होती है और इसमें ढेर सारा पोषण होता है। नाश्ते में त्वचा के अनुकूल फलों और सब्जियों का जूस लेने से भी पेट भरता है और शरीर को प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, स्वस्थ वसा, विटामिन और पोषक तत्व मिलते हैं। जो त्वचा को स्वस्थ और अच्छा बनाए रखने में मदद कर सकता है।

सेब और पुदीने की पत्तियों से बना यह रस मीठा और स्फूर्तिदायक होता है। इसमें पेक्टिन होता है, जो आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है। जबकि पुदीना त्वचा की अशुद्धियों को साफ करने का काम करता है।

जूस ब्लड सर्कुलेशन को नॉर्मल रखता है। जिससे झुर्रियों की समस्या नहीं रहती है। ये कुछ ऐसे जूस हैं जो त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इसके अलावा चुकंदर और बादाम का जूस, तरबूज और अंगूर, टमाटर, गाजर का जूस भी त्वचा के लिए बहुत अच्छा हो सकता है।

हाथों की सुन्दरता को बढाने के लिए हफ्ते में एक बार ट्राई करें ये स्क्रब

महंगी क्रीम खरीदने की या सैलून या पार्लर में जाकर मैनीक्योर कराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप अपने घर पर अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं और अपने हाथों को बहुत ही सुंदर बना सकती हैं।

आपको हफ्ते में एक बार अपने हाथों को स्क्रब जरूर करना चाहिए। स्क्रब बनाने के लिए आप को चाहिए एक चम्मच बेकिंग सोडा, इसमें आधा नींबू का रस डाल दीजिए। नींबू का रस डालते ही इसमें बबल आने लगेंगे।

बबल खत्म होने के पहले ही आपको नींबू की मदद से इस मिश्रण को अपने हाथों पर लगाना है और उस नींबू से ही हाथों पर मसाज करते रहे।  यह आप 2 से 3 मिनट तक स्क्रब कीजिए। उसके बाद इसे तीन मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दीजिए। 3 मिनट के बाद आप इसे पानी से धो लीजिए।

इस पैक के लिए आपको चाहिए एक से डेढ़ चम्मच बेसन, इसमें दो चुटकी हल्दी, अब इसमें एक से डेढ़ चम्मच ताजा मलाई इसमें डालकर एक पेस्ट बना लीजिए। यह गाढ़ा गाढ़ा पेस्ट आप अपनी स्किन पर, हाथों पर, पैरों पर, कोहनी पर या जहां पर भी आपकी स्किन डार्क है या टैनिंग हो गई है वहां पर इसको लगाइए। 15 से 20 मिनट तक इस पैक को लगा रहने दीजिए।

चुटकियों में आपके चेहरे से पिम्पल्स के निशान हटाएगा ये नुस्खा

पिम्पल होने के कई सारे कारण है जैसे की त्वचा का ऑयली होना, खून साफ़ ना होना, उम्र का प्रभाव आदि.

नारियल तेल और कपूर

एक चम्मच नारियल का तेल ले और इसमें एक कपूर की गोली मिलाएं और इसे अपने चेहरे में आधे घंटे के लिए फिर धो दे. हफ्ते भर के अंदर आपके पिम्पल्स गायब हो जायेगे.

मुल्तानी मिट्टी

नहाने से एक घंटे पहले पूरे चेहरे में मुल्तानी मिट्टी लगायें और फिर नहाते वक्त इसे धो दे, जिससे पिम्पल्स दूर होंगे.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को नियमित अपने बालों में लगाने से आपके चेहरे में मौजूद पिम्पल्स दूर हो जायेगे और आपका चेहरा भी खिल उठेगा.

तुलसी और निम्बू

तुलसी के पत्तो को सुखकर इनका पाउडर बनाले और इसमें एक नीम्बू मिलाएं और इसे अपने अपने चेहरे में दस मिनट के लिए लगाये और फिर धो दें.

भीषण गर्मी के कहर के बीच जानिए हीट स्ट्रोक के लक्ष्ण

तेज गर्मी के चलते के चलते लू लगने का खतरा रहता है, जिससे जान भी जा सकती है. इस समय यूपी और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का जमकर कहर देखने को मिल रहा है.

 भीषण गर्मी के कहर के चलतेउत्तर प्रदेश और बिहार में लोगों की मौत भी हो रही है.गर्मियों के मौसम में फिजिकल हेल्थ को ज्यादा केयर की जरूरत होती है. यहां हम आपको लू लगने के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी देंगे.

क्या है हीट स्ट्रोक?

लू यानी हीट स्ट्रोक तब होता है जब शरीर का टेंपरेचर रेग्युलेशन मेकेनिज्म ज्यादा गर्मी का सामना करने में विफल हो जाता है. ज्यादा गर्मी के कारण हमारी बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है, जिसके चलते येमेकेनिज्म ठीक से काम नहीं करता.

हीट स्ट्रोक के लक्षण

  • शरीर का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा होना
  • चक्कर आना और चिड़चिड़ापन महसूस होना
  • दिल की धड़कन बढ़ना और सांस लेने में दिक्कत आना
  • मसल्स क्रैंप और कमजोरी

शरीर में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाए

र्तमान समय में अत्यधिक शुगर वाले पदार्थ केक, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, चॉकलेट के सेवन से शरीर मे कैल्शियम की कमी  है। और इस समस्या से आजकल के युवा वर्ग के लोग भी पीड़ित रहते हैं।

शरीर में कैल्शियम की कमी होने से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। और घुटनों और जोड़ों में दर्द होने लगता हैं। शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए लोग कैल्शियम की गोलियां खाते हैं।

कैल्शियम की कमी होने से शरीर में हमेशा कमजोरी बनी रहती है। और हाथों और पैरों में दर्द रहता है।  इस नुस्खे से हाथ, पैर में दर्द और कमजोरी की समस्या भी दूर हो जाएगी। आइए जानते हैं। इसे खाने से शरीर में कभी नहीं होगी कैल्शियम की कमी, हाथ, पैर, कमर दर्द सब होगा खत्म।

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए एक कटोरी में सफेद तिल लेकर इन्हें मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को किसी एयर टाइट कंटेनर में रख दें। अब एक गिलास साधारण पानी लेकर इसमें सफेद तिल के पाउडर का एक चम्मच डालकर सेवन करें। इस नुस्खे को सुबह शाम करें। इससे शरीर में कैल्शियम की कमी दूर हो जाएगी। और शरीर की कमजोरी भी दूर हो जाएगी

मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों की आंखों पर बनने लगता हैं धुंधला बिम्ब

मोतियाबिंद  एक आम आंखों की समस्या है, जिसमें आंख के प्राकृतिक लेंस धुंधले या अस्पष्ट हो जाते हैं। आसान भाषा में समझें तो इस स्थिति में दिखना कम हो जाता है।

 तेज रोशनी में भी देखने में दिक्कत होती है। जो कई लोगों में बढ़ती उम्र के साथ देखने को मिलती है।  प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल जून महीने को मोतियाबिंद जागरूकता माह के रूप मनाया जाता है।

अगर किसी को मोतियाबिंद हो जाए तो, उस व्यक्ति का साफ देख पाना मुश्किल हो सकता है। समय के साथ मोतियाबिंद अंधेपन का कारण बन सकता है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह समस्या अक्सर बढ़ती हुई उम्र के लोगों को ज्यादा परेशान करती है।

हमारे लिए रेटिना से दिमाग तक जाती है, ताकि हमें इस बात का पता चल सके कि, हम क्या देख रहे हैं। आईरिस के पीछे मौजूद लेंस प्रोटीन से बना होता है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे यह प्रोटीन बदलने लगता है और देखने की क्षमता कम होती चली जाती है।

अगर आपको कुछ परेशानी हो रही है, तो उसका इलाज चश्मा पहनकर भी किया जा सकता है। मोतियाबिंद के बढ़ने की वजह से लोगों को रात में गाड़ी चलाते वक्त साफ देखने में समस्या महसूस हो सकती है।  इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानना जरूरी है।