Friday , October 25 2024

Editor

रोहनप्रीत संग अपने रिश्ते में अनबन की खबरों पर नेहा कक्कड़ का रिएक्शन शेयर की ये तस्वीर

 मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ दिनों से पति रोहनप्रीत संग अपने रिश्ते में अनबन की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई थी। कहा जा रहा था कि नेहा और रोहन के रिश्ते में दरार जा चुकी है।

अब तक नेहु-प्रीत ने इन खबरों पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी थी, लेकिन अब सिंगर ने पति संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर ट्रोलर्स के मुंह पर तमाचा मारा है। रोहन संग लविंग केमिस्ट्री की तस्वीरें शेयर कर नेहा ने साबित कर दिया है कि दोनों एक साथ हैं.

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति रोहनप्रीत के साथ चार तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों को एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में रोहन अपनी वाइफ के गाल पर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

नेहा भी अपने पति संग सिर जोड़ कर खूबसूरत पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा- पति संग बेस्ट हॉलीडे बिताने के बाद टाउन में वापस। @rohanpreetsingh इन तस्वीरों को शेयर कर नेहा ने हार्ट इमोजी भी लगाई है।

प्रियंका चोपड़ा का खुलासा-“मैं अपने पति पर निर्भर थी, जब मैं सिटाडेल वेब सीरीज…”

ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा के करियर के सितारे इन दिनों बुलंदियों के शिखर पर हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही प्रियंका की हॉलीवुड सीरीज ‘सिटाडेल’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं।

 प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ और वर्क लाइफ को बैलेंस करने के अपने कुछ अनुभवों का खुलासा करते हुए बताया कि जब से उनकी बेटी मालती चोपड़ा-जोनस का जन्म हुआ है, तब से उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं।

प्रियंका ने कहा, ‘अपने साथी और अपने परिवार के साथ संतुलन की भावना का होना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि बाकी की बुरी भावनाओं को दूर किया जा सके। मैं अपने पति पर निर्भर थी, और जब मैं सिटाडेल वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थी तो निक मेरे पास आए थे, लेकिन काम-जीवन संतुलन सच में बहुत महत्वपूर्ण है।’

उन्होंने कहा, ‘यह मेरा करियर है और यही मैं जीने के लिए करती हूं, लेकिन जो महत्वपूर्ण है उसे प्राथमिकता देने के लिए समय निकालने में खुद का तैयार होना भी काफी महत्वपूर्ण है।” प्रियंका ने पहले यह भी कहा था कि वह एक बड़ी हसलर हुआ करती थी, जो हर समय काम करती थी और मुश्किल से अपने लिए समय निकाल पाती थी।’

फिल्म आदिपुरुष के कुछ ऐसे डायलॉग्स जिनसे भड़का फैंस के बीच क्रोध

नोरंजन जगत के मशहूर स्टार्स प्रभास , कृति सेनन , सनी सिंह , देवदत्त नागे  और सैफ अली खान  स्टारर फिल्म आदिपुरुष  को क्रिटिक्स ने पसंद नहीं किया है तथा सोशल मीडिया पर भी इसे जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

फिल्म की सबसे अधिक ट्रोलिंग उसके डायलॉग्स के कारण हो रही है, आइये आपको बताते है ऐसे ही 6 डायलॉग्स, जिसके कारण इसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

1. “कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की”

2. “ए! तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया, मरेगा बेटे आज तू अपनी जान से हाथ धोएगा।”

3. “जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे उनकी लंका लगा देंगे”

4. “आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं”

5. “मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है”

6.’रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले, वरना आज खड़ा है कल लेटा हुआ मिलेगा।’

सनी देओल के बेटे करण की शादी में जमकर नाचे रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें

भिनेता सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल और उनकी पत्नी पूजा देओल की शादी में कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। करण काफी समय से दिशा आचार्य के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। करण देओल-दृश्य आचार्य के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए हैं।

करण और दिशा का संगीत समारोह था, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। संगीत फंक्शन में रणवीर सिंह अपने डांस से शादी के बंधन में बंध गए।  फंक्शन में जाते ही सबसे पहले सनी देओल को गले लगाया और फिर अपने बेटे करण देओल को गले से लगाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह अपनी बहन रितिका सिंह भवनानी के साथ सनी देओल के बेटे करण देओल के संगीत समारोह में शामिल हुए।  उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण अपने वर्क कमिटमेंट्स के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।

 

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का किया ऐलान, ये खिलाडी होंगे प्लेयिंग 11 में शामिल

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पीसीबी द्वारा घोषित 16 सदस्यीय स्कवॉड में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शामिल किया गया है,  लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है।

पाकिस्तान द्वारा घोषित टीम में दो युवा चेहरों को जगह दी गई है।नॉर्दर्न का प्रतिनिधित्व करते हुए हुरैरा ने 11 मैचों में 73.14 की औसत से सर्वाधिक 1024 रन जड़े। वहीं आमिर जमाल भी बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जिन्होंने डोमेस्टिक में सभी को इंप्रेस किया है।

पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने आखिरी बार जुलाई 2022 में टेस्ट मैच खेला था। वह भी श्रीलंका के खिलाफ गॉल में था, जहां उन्हें घुटने में चोट लगी थी।

अक्टूबर में टी20 विश्व कप में वापसी की लेकिन फाइनल में उनके घुटने में फिर से चोट लग गई। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने लाहौर कलंदर्स की कप्तानी करते हुए लगातार दूसरी बार पीएसएल खिताब अपने नाम किया।

जो रूट ने डॉन ब्रैडमैन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोडा, शतक लगाते ही सभी खिलाड़ियों से निकले आगे

इंग्लैंड टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और एक के बाद एक क्रिकेट के रिकॉर्ड भी बना रहे हैं.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने शानदार शतक बनाया.

उनकी टेस्ट पारी की सर्वाधिक रनों वाली पारी साबित हुयी. ऐसा करके उन्होंने न सिर्फ अपने देश के खिलाड़ी एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा बल्कि इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच की पारी के दौरान सबसे अधिक बार सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

इस पारी के दौरान जो रूट ने 30वां टेस्ट मैच शतक लगाते हुए न सिर्फ डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड से आगे निकले, बल्कि टेस्ट मैच की पारियों में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक बार सर्वोच्च स्कोरर बनने वाले खिलाड़ी बन गए.

इस उपलब्धि को हासिल करते हुए उन्होंने ऐसा करते हुए उन्होंने अपने ही देश के क्रिकेट खिलाड़ी एलिस्टर कुक और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अभी टीम के लिए 58-58 बार सर्वोच्च स्कोर बनाया.

अर्जेंटीन के कप्तान लियोनेल मेसी के साथ फैन ने किया कुक ऐसा चीनी पुलिस ने किया अरेस्ट

पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली अर्जेंटीना का शानदार प्रदर्शन जारी है.चान की राजधानी बीजिंग में खेले गए एक फ्रेंडली मुकाबले में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया.

इस मुकाबले में अर्जेंटीन के कप्तान लियोनेल मेसी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल दागा. इस मुकाबले के दौरान एक 18 साल के युवा फैन ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

उस फैन ने मुकाबले के दौरान लियोनेल मेसी से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर एंट्री ली थी. मैदान पर पहुंचकर उसने अपने आइडल लियोनेल मेसी को गले लगा लिया था. मेसी भी अपने फैन के इस जज्बे को देखकर आश्चर्यचकित थे.

फैन अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज के साथ भी हाइ-फाइव करता है. इसी बीच सुरक्षाकर्मी भी उस फैन का पीछा कर रहे होते हैं. भागने के चक्कर में फैन का पैर फिसल जाता है और उसे सुरक्षाकर्मी पकड़कर मैदान से बाहर ले जाते हैं.

 

एनएसई निफ्टी के शेयरों में मजबूती से क्या होगा इन्वेस्टर्स को कोई लाभ ?

रेलू शेयर बाजार में बीते एक हफ्ते के दौरान बढ़िया तेजी दिखी। इस हफ्ते  सेंसेक्स में एक फीसदी से अधिक का उछाल आया। इस दौरान सेंसेक्स 700.50 (1.12%) अंकों की बढ़त के साथ 63,384.58 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

 12 जून को सेंसेक्स 62,960.73 के लेवल पर खुला था। बीते एक हफ्ते के दौरान यह 63,520.36 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। बता दें कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 63,583.07 जबकि पिछले 52 हफ्तों का लो 50,921.22 है

50 शेयरों के इंडेक्स निफ्टी की बात करें तो शुक्रवार को समाप्त हुए हफ्ते (12 जून से 16 जून) के दौरान शु्क्रवार को यह 230.55 (1.24%) अंकों की बढ़त के साथ 18,826.00 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का सकारात्मक असर दिखा।इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।

RBI के नियमों को न मानना इस बैंक पर पड़ा भारी, लगा 20 लाख रुपये का भारी भरकम जुर्माना

गोल्ड लोन प्रदान करने वाली भारत की प्रमुख गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी  मणप्पुरम फाइनेंस को रिजर्व बैंक  की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।

भारतीय रिजर्व बैंक  ने गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए निर्धारित नियमों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर मणप्पुरम फाइनेंस  पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

RBI ने  कहा कि सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी पर यह जुर्माना विनियामक अनुपालन में खामियों के आधार पर लगाया गया है। इसका इरादा ग्राहकों के साथ किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को परिभाषित करने का नहीं है।

आरबीआई ने संस्थान की मार्च, 2021 तक वित्तीय स्थिति को देखते हुए इसका वैधानिक परीक्षण किया था। इस दौरान पता चला कि मणप्पुरम फाइनेंस ने 90 दिन से ज्यादा समय से लंबित बकाये को गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत नहीं किया था।

 

राशन कार्ड को अभी तक आधार कार्ड से नहीं करवाया हैं लिंक ? तो पढ़ लें ये खबर

 घर के लिए दाल चावल आटा इत्यादि व तेल गरीबों को सरकार सब्सिडी के रूप में देती है। हालांकि, यह राशन कार्ड के ऊपर दिया जाता है। पासपोर्ट और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज़ों के अलावा, राशन कार्ड पहचान और निवास की पुष्टि के रूप में भी कार्य करता है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, केंद्र ने आधार को राशन कार्ड से जोड़ने की समय सीमा 30 जून, 2023 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दी है।

कई बार देखा गया है कि एक व्यक्ति अपने हिस्से से अधिक और वह जो राशन का हकदार नहीं है वो भी अन्य जरूरतबंद लोगों को वंचित करते हुए राशन प्राप्त करते हैं।

आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़कर, सरकार व्यक्तियों को डुप्लीकेट राशन कार्ड प्राप्त करने से रोक सकेगी। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, जो राशन लेने के लिए अयोग्य हैं और फिर भी गलत तरीके से राशन दे रहे हैं।