Friday , October 25 2024

Editor

लखनऊ कचहरी में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना में मुख्‍तार अंसारी के करीबी की गोली मारकर हुई हत्‍या

यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। लखनऊ कचहरी में संजीव जीवा नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजीव जीवा को माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था। संजीव जीवा यूपी के पूर्व ऊर्जा मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे ब्रह्मदत्त द्विवेदी के हत्याकांड का आरोपी था।

इस गोलीबारी की घटना में दो बच्चियों और एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी है. गोली से जख्मी एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक बच्चा और पुलिस कांस्टेबल जख्मी है,  अस्पताल में चल रहा है. मृतक स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का अभियुक्त था जो कि मुख्तार अंसारी का करीबी भी बताया जा रहा है. दिनदहाड़े कोर्ट कैंपस में हुई शूटआउट की इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच के लिये पहुंची.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए थे, इनमें से 17 मामलों में संजीव बरी हो चुका था, जबकि उसकी गैंग में 35 से ज्यादा सदस्य हैं. संजीव पर जेल से भी गैंग ऑपरेट करने के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में उसकी संपत्ति भी प्रशासन द्वारा कुर्क की गई थी.हमलावर वकील के कपड़ों में आए थे।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज अपना दिन, देखें अपना राशिफल

मेष:पके छोटे भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा।आप एक घर खरीद सकते हैं।पैसे बचाने की कोशिश करें।विद्यार्थी का पढ़ाई में मन लगेगा।

वृष :प्रेमी के लिए आज आप अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं।पैतृक धन की प्राप्ति हो सकती है।आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।धार्मिक शास्त्रों के पठन-पाठन में रुचि रहेगी।

मिथुन :आपका सम्मान बढ़ेगा।खर्च किए गए धन की मात्रा में वृद्धि होगी।व्यवसाय को विकसित करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।मानसिक विचारों के कारण मन अशांत रहेगा।

कर्क:धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा।पारिवारिक समस्या का समाधान हो सकता है।शिक्षक के रूप में काम करने वाले लोगों को आर्थिक रूप से लाभ होगा।पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

सिंह:द्रव्य वस्तुओं के व्यापार में आर्थिक लाभ मिलेगा।विदेश प्रवास हो सकता है।व्यापार करने वाले लोगों की आय में वृद्धि होगी।क्रोध पर नियंत्रण।

कन्या :पत्रकार वर्ग के लोगों को कार्य में विशेष सफलता मिलेगी।वाहन चलाते समय सावधान रहें।महिलाओं का सम्मान करना।पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

तुला:चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत लोगों की आय में वृद्धि होगी।नई नौकरी के लिए आज बात कर सकते हैं, सफलता मिलेगी।कार्यक्षेत्र में आज आप कुछ नया करेंगे।गर्भवती महिलाएं आज अपना विशेष ध्यान रखें।

वृश्चिक:आपके काम से आपकी सफलता और यश में वृद्धि होगी।वाहन खरीदना आज अत्यावश्यक है।आपकी मेहनत हर काम में सफलता दिलाएगी।आय के स्रोत में वृद्धि होगी।

धनु:वाणी से हर कार्य में सफलता मिलेगी।वाहन चलाते समय बचत करेंअपनी मेहनत और भाग्य के बल पर आपको हर काम में सफलता मिलेगी।जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।

मकर:आर्थिक निवेश सावधानी से करें।व्यापारी वर्ग अपना कारोबार नए पैमाने पर शुरू कर सकता है।भाग्य आपका साथ दे।किसी भी कार्य के लिए अधिक प्रयास न करें।

कुंभ :अगर आप सरकार के सिलसिले में काम कर रहे हैं तो आज आपको आर्थिक लाभ होगा।छात्रों को आज अपनी पढ़ाई में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।छोटी दूरी की यात्रा होगी।संतान होने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

मीन :पुराने कार्यों की चिंता रहेगी।भगवान के भजन कीर्तन में रुचि रहेगी।किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में आपकी जीत होगी।दिया हुआ पैसा वापस कर दिया जाता है।

मुखर्जी नगर अग्निकांड पर बोले छात्र-“दोनों रास्ते बंद थे, लगा अब नहीं बचेंगे जान जोखिम में डालकर…’

दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद अंदर फंसे छात्रों को बचाने के लिए इलाक के ही कुछ लोग फरिश्ता बनकर सामने आए। उन्होंने ऊपर से कूद रहे छात्रों की जान बचाने के लिए गद्दों और बैग का फर्श तैयार किया, जिससे कि छात्रों को ज्यादा चोट न लगे।

  मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के समीप स्थित कोचिंग सेंटर में फंसे थे।  इमारत में एक ही एंट्री थी और एक ही एग्जिट। इस कारण जब आग लगने के बाद पूरी इमारत में धुआं-धुआं हुआ तो उस वक्त मौजूद करीब 600 छात्रों की जान पर बन आई थी।

अफरा-तफरी के बीच छात्र खुद ही कोचिंग सेंटर की खिड़कियों को तोड़कर रस्सी व तार के सहारे नीचे कूदने लगे। जैसे-जैसे आग पर काबू पाया जा रहा था, वैसे-वैसे फायर विभाग की टीम अंदर फंसे छात्रों को बाहर निकाल पास के अस्पतालों में भर्ती करा रही थी।

इमारत को अंदर से दो भागों में विभाजित किया गया है। एक हिस्से में मुश्किल से तीन फीट का जीना है, जो चौथी मंजिल तक जाता है। जबकि पिछले हिस्से में भी करीब इतना ही चौड़ा एक जीना बनाया गया है जो महज एक मंजिल तक ही था। इस कारण छात्रों के पास बाहर निकलने का कोई विकल्प नहीं मिला तो खिड़की तोड़ रस्सी के सहारे नीचे उतरने लगे।

गुजरात में भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से मची तबाही, 1000 गांव अंधेरे में डूबे

गुजरात में आया भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपने पीछे तबाही के गहरे निशान छोड़ गया है। तूफान आने के बाद को राज्य के तटीय इलाकों के गांवों में तबाही मच गई। कई जिलों में अब भी तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधारी बारिश जारी है।

तूफान के कारण हजारों पेड़ और सैकड़ों बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसके चलते करीब 1000 गांव अंधेरे में डूब गए हैं.मोरबी में पीजीवीसीएल के कार्यकारी अभियंता, जे.सी. गोस्वामी ने बताया, “तेज हवा से बिजली के तार और खंभे टूट गए, जिससे मालिया तहसील के 45 गांवों में बिजली गुल हो गई।”

अधिकारियों के अनुसार, चक्रवाती तूफान के कारण मोरबी के मलिया तालुका में दो बिजली स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “तटीय और रेगिस्तानी इलाकों में 300 से ज्यादा बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।”

इससे पहले गुरुवार की शाम गुजरात के तटीय इलाकों में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के कारण बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए, जबकि पिता-पुत्र सहित दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 22 लोग घायल हो गए।

असम में बाढ़ से हालात हुई गंभीर, अबतक 29 हजार लोग हुए बुरी तरह प्रभावित कई सड़कें और तटबंध हुए तबाह

सम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी  ने  असम में बाढ़ से हालात गंभीर हैं और छह जिलों के करीब 29 हजार लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने बताया कि असम और अरुणाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। 25 गांव बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं।

आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के अनुसार, जो गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, उनमें लखीमपुर, धेमाजी, डिब्रूगढ़, चाचर, नलबाड़ी और कामरूप जिले के गांव शामिल हैं। बाढ़ के पानी के चलते 215.57 हेक्टेयर फसल पानी में डूब गई है।  प्रशासन ने लखीमपुर में तीन राहत सेंटर बनाए हैं, जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को रखा गया है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को बचाने के लिए बचाव टीमें तैनात कर दी गई हैं। प्रभावितों में 6307 पशु, जिनमें पोल्ट्री भी शामिल हैं। बाढ़ के पानी के चलते चार तटबंध क्षतिग्रस्त हुए हैं और धेमई, बिस्वनाथ, गोलपाड़ा और लखीमपुर जिले में कई सड़कें भी बर्बाद हो गई हैं।

उत्तराखंड के छह जिलों में आज बदलेगा मौसम का मिजाज़, तेज गर्जन के साथ होगी हल्की बारिश

त्तराखंड के छह जिलों के कुछ इलाकों में आज (शुक्रवार) को तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।

 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकदार हवाएं चलने की आशंका जताई है।  मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बदल रहे मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।

जिसके चलते मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। उधर, अगले सप्ताह 20 से 25 जून के बीच उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे सकता है।

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले रिपब्लिकन सांसद बोले-“अमेरिका और भारत के बीच रिश्ता सिर्फ एक गठबंधन…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर उत्साहित रिपब्लिकन सांसद का कहना है कि अमेरिका और भारत के बीच रिश्ता सिर्फ एक गठबंधन नहीं है। एक रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक साझेदारी है।

सांसद सिंडी हाइड स्मिथ ने बताया कि अगले सप्ताह अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी का सम्मानित किया जाएगा। स्मिथ ने कहा कि भारतीय पीएम का दौरा दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंधों के महत्व को दिखाती है।

मिसीसिपी से रिपब्लिकन सांसद ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच का संबंध सिर्फ एक गठबंधन नहीं है। यह एक रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन के सम्मान की मजबूत नींव पर बने हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21-24 जून तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे। मोदी का 22 जून को वाशिंगटन में राजकीय अतिथि के रूप में स्वागत होगा। उसी दिन वह अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

कनाडा में एक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत, दस लोग घायल पुलिस ने ट्विटर पर दी जानकारी

नाडा के मैनिटोबा प्रांत में  एक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दस लोग घायल हो गए हैं। कनाडा के पुलिस ने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि विनपिंग के पश्चिमी क्षेत्र कारबेरी के नजदीक एक जबरदस्त सड़क दुर्घटना हुआ।

जानकारी के मुताबिक, एक छेटी ट्रक और दिव्यांग लोगों को ले जा रही एक विशेष वाहन के बीच टक्कर हुई। उन्होंने कहा, “पंद्रह लोगों के मरने की पुष्टि हुई है,” जबकि 10 अन्य को विभिन्न चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया, मैंने आज तक किसी भी गाड़ी में इस तरह भीषण आग लगते नहीं देखा। उन्होंने आगे कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद सेमी ट्रक सड़क के किनारे गिरा था और दूसरी वाहन में आग लग गई थी। बताते चलें कि अधिकारी इस सड़क दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।

फिल्म आदिपुरुष आज होगी सिनिमाघरों में रिलीज़, इस वजह से फिल्म को आप थियेटर में करें एन्जॉय

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष अब दर्शकों के सामने आ चुकी है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा चल रही थी, अब अंततः यह सिनेमाघरों में है और सभी फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हैं।

आदिपुरुष दुनियाभर में 5 भाषाओं में रिलीज होने वाली है। फिल्म के शुरुआती शो शुक्रवार (16 जून) सुबह 4 बजे से शुरु हो रहे हैं। लिहाजा, जल्द ही सोशल मीडिया फैंस के रिएक्शंस से भरने वाला है।

यह फिल्म श्रीराम की गाथा रामायण पर आधारित है। फिल्म में सीताहरण से लेकर लंका दहन तक की घटना दिखाई जाएगी। और रामायण को आप कितनी ही बार क्यों ना देख लें.. कोई दो राय नहीं है कि हर आप उसके इमोशन से खुद को जुड़ा पाते हैं। आदिपुरुष से भी आप ऐसी ही उम्मीद कर सकते हैं।

जब आदिपुरुष के निर्माताओं ने इस साल की शुरुआत में इसका पहला ट्रेलर जारी किया, तो इसे अपने वीएफएक्स की वजह से कुछ ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।  उसके बाद मेकर्स फिल्म के वीएफएक्स की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए और 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

फिल्म में भगवान श्रीराम के रूप में प्रभास, सीता के किरदार में कृति सैनन, लक्ष्मण की भूमिका में सनी सिंह, हनुमान के रोल में देवदत्त नागे और रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आएंगे। इस स्टारकास्ट को देखने के लिए भी थियेटर की ओर जरूर रूख कर सकते हैं।

 

मिथुन चक्रवर्ती का 73 वां जन्मदिन आज, गलियों में डांस करके जुटाते थे पैसा ऐसे मिली फिल्मों में एंट्री

फिल्म इंडस्ट्री के डिस्को डांसर कहे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती जैसा स्टार आज तक नहीं हुआ है। कमाल की अदाकारी, डांस और डॉयलॉग से सबके दिलों पर राज करने वाले मिथुन दा आज अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

अपने एक्टिंग के शौक के चलते वे कोलकाता छोड़कर मुंबई आ गए और जूनियर ए​क्टर के तौर पर अपना कॅरियर शुरू किया।  मिथुन दा कोलकाता में थे, तो वहां की गलियों में डांस करते थे और पैसा जुटाते थे।

मिथुन चक्रवर्ती फिल्मों में कदम रखने से पहले डांसिंग दिवा हेलेन के असिस्टेंड रह चुके हैं। 1982 में मिथुन दा की फिल्म डिस्को डांसर आई, जिससे वह रातों—रात फेमस हो गए और डिस्को डांसर कहे जाने लगे।

उन्होंने 350 फिल्मों में काम किया और एक दशक से ज्यादा समय पर बॉलीवुड पर राज किया, लेकिन 1993 से 1998 के बीच एक समय ऐसा भी आया, जब इस डिस्को डांसर को दो वक्त का खाना मिलना भी मुश्किल हो गया।

फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और आज फिल्में नहीं करने के बाद भी वह 240 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।वह मोनार्क ग्रुप के मालिक हैं और उनका होटल का भी बिजनेस है साथ ही एक प्रोडक्शन हाउस भी है।