Saturday , October 26 2024

Editor

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेषः-आज मेष राशिवालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। मन प्रसन्न होगा। यात्रा में लाभ होगा। व्यापार आपका अच्छा दिख रहा है।

वृषभः- आज वृषभ राशिवालों को शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे। व्यापार में तरक्कीा करेंगे। प्रेम और व्या‍पार में अच्छे चल रहे हैं।

मिथुनः- आज मिथुन राशिवालों का भाग्यवश कुछ काम सुलझेगा। रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, व्यापार पूरा-पूरा साथ देगा।

कर्कः- आज कर्क राशिवालों की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम और व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

सिंहः- आज सिंह राशिवालों को जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजगार में तरक्की करेंगे। प्रेम और व्यापार भी आपका अच्छा दिख रहा है।

कन्याः।- आज कन्या राशिवाले विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा परेशान रह सकता है। प्रेम मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से आप धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे।

तुलाः- आज तुला राशिवाले भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम मध्यम है। व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

वृश्चिकः- आज वृश्चिक राशिवालों के कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। कलह से बचें। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। प्रेम मध्यम, व्या‍पार करीब-करीब ठीक चलेगा।

धनुः- आज धनु राशिवाले व्यापार में तरक्की करेंगे। अपनों का साथ होगा। ध्यान दें। प्रेम मध्यम, व्यापार बहुत अच्छा है। भगवान शिव की अराधना करना आपके लिए अच्छां होगा।

मकरः- आज मकर राशिवाले रोजगार में तरक्की करेंगे। धर्नाजन होगा। कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी लेकिन आर्थिक और वाणी का कोई रिस्क न लें। किसी को रुपए-पैसे न दें और वाणी से संतुलित रहें।

कुंभः- आज कुंभ राशिवाले सितारों की तरह चमक रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्धता होगी। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। प्रेम, व्यापार अच्छाे दिख रहा है।

मीन :-कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी लेकिन आर्थिक और वाणी का कोई रिस्क न लें। किसी को रुपए-पैसे न दें और वाणी से संतुलित रहें।प्रेम मध्यम, व्या‍पार करीब-करीब ठीक चलेगा।

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ की अंतरिक्ष से कुछ तस्वीरें आई सामने, देखकर उड़ जाएंगे होश

प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के आज रात गुजरात के कच्छ जिले और पाकिस्तान के कराची तट से टकराने की संभावना है। इसके मद्देनजर भारत और पाकिस्तान, दोनों पुख्ता तैयारियां करने में जुटे हैं।

गुजरात सरकार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है तथा छह जिलों में आश्रय केंद्र स्थापित करेगी।

इस बीच अंतरिक्ष से चक्रवात बिपरजॉय की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिससे इसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।  यह तस्वीरें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। इनमें चक्रवात बिपरजॉय अरब सागर के ऊपर विकराल रूप दिखाता नजर आ रहा है।

अल नेयादी ने लिखा, “जैसा कि मैंने अपने पिछले वीडियो में वादा किया था, अब मैं अरब सागर में बन रहे चक्रवात #बिपरजॉय की कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं, जिन्हें मैंने दो दिनों में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से क्लिक किया था।” दो दिन पहले, अल नेयादी ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें अरब सागर के ऊपर विशाल तूफान का निर्माण दिखाया गया था और यह भारतीय तट की ओर बढ़ रहा था।

 

 

पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में मचा बवाल, वाम-कांग्रेस के तीन समर्थकों को मारी गोली

श्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मरने वाला व्यक्ति सीपीएम का उम्मीदवार था जो चोपड़ा के प्रखंड विकास कार्यालय (BDO) में अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा था।

 वामपंथी और कांग्रेस उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने के लिए बीडीओ कार्यालय की ओर मार्च कर रहे थे, तभी जुलूस पर कथित रूप से गोलीबारी की गई।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दावा किया कि तीनों घायल व्यक्ति वाम मोर्चा और कांग्रेस के समर्थक हैं। तीनों को उस वक्त गोली मारी गई जब वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए चोपड़ा ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे। एक अधिकारी ने कहा कि तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन लोग घायल हुए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा ने घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें इस संबंध में अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा ब्लॉक में कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों पर अभी-अभी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने गोली चलाई। वाम-आईएनसी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) के समर्थक पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे।’’

तूफान बिपरजॉय के टकराने का यूपी-दिल्ली पर भी पड़ेगा असर, मिलेगा तेज़ गर्मी से छुटकारा

 चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तट से टकराने वाला है। गुरुवार देर शाम तक तूफान के टकराने की संभावना है।बिपरजॉय के चलते देशभर के कई प्रदेशों का मौसम प्रभावित हुआ है।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी बारिश होगी। वेदर फॉरकास्टिंग एजेंसी स्काइमेट ने बताया है कि बिपरजॉय साइक्लोन के लैंडफॉल के चार दिनों में इन राज्यों में झमाझम बारिश होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। बिपरजॉय के चलते आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है।

स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने एनडीटीवी से कहा, “18-19 जून तक, डिप्रेशन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के करीब होगा। इन स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी और हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा होने की उम्मीद है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह चक्रवाती तूफान, हालांकि, पाकिस्तान और भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ेगा, जिससे देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में कम बारिश होगी। अगले दो हफ्तों में, हम उन हिस्सों में ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं करते हैं। चक्रवात बिपरजॉय अब मानसून के प्रवाह से पूरी तरह अलग हो गया है और इस साल के मॉनसून या इसके प्रदर्शन पर चक्रवात का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उत्तराखंड: नकली दवाओं के सौदागरों का भंडाफोड़, 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज

त्तराखंड में नकली दवाओं के सौदागरों को नेटवर्क टूट नहीं रहा है। लगातार कार्रवाई के बाद भी ये लोग जनता की जान से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। तीन साल के दरम्यान 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं।

20 से ज्यादा गोदाम और बंद पड़ीं फैक्टरियों पर छापा मारा गया है। बावजूद इसके अभी तक मामले सामने आ रहे हैं।  सरकार भी कई बार चिंता जाहिर कर चुकी है, मगर इस धंधे पर नकेल कसने के लिए स्थायी हल नहीं निकल पा रहा है।

इसका गढ़ हरिद्वार क्षेत्र को माना जाता है। मंगलौर और इससे सटे इलाकों में कई फैक्टरियां और गोदाम बंद हो चुके हैं। इन्हीं का फायदा उठाकर नकली दवाओं के ये सौदागर यहां चोरी-छिपे कारोबार करते हैं।

तीन साल पहले एसटीएफ ने इन पर कार्रवाई शुरू की तो नेटवर्क सहारनपुर और इसके आसपास के जिलों में भी फैला मिला। हरिद्वार के इन क्षेत्रों में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस 20 से ज्यादा गोदामों में छापा मार चुकी है।

भूकंप के जोरदार झटकों से सहमा फिलीपींस, घरों से बाहर भागे लोग, 6.2 रही तीव्रता

पिछले कुछ महीनो में दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। पिछले कुछ समय में कई देशों में अलग अलग जगहों पर भूकंप के झटके लगे हैं। आज फिलीपींस में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

भूकंप के ये झटके फिलीपींस की राजधानी मनीला के साउथवेस्ट के हुकाय में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रही। भूकंप स्थानीय समयानुसार गुरुवार, 15 जून सुबह करीब 10 बजकर 19 मिनट (भारतीय समयानुसार आज, सुबह 7 बजकर 49 मिनट) पर आया। अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने इस भूकंप की पुष्टि की।

फिलीपींस की राजधानी मनीला के साउथवेस्ट में हुकाय में आज आए इस भूकंप का झटका काफी तेज़ था कि इससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के तेज झटके लगने के बाद लोग भागकर अपने-अपने घरों और बिल्डिंग्स से बाहर निकल गए।

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। इस साल तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई थी। यहां भूकंप की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी।

अमेरिका की अदालत ने 41 वर्षीय भारतीय मूल के डॉक्टर की प्रैक्टिस पर लगाई रोक, ये हैं पूरा मामला

मेरिका की एक अदालत ने 41 वर्षीय भारतीय मूल के डॉक्टर पर प्रैक्टिस करने से रोक लगा दी है।  डॉक्टर पर अपने ही परिवार की हत्या के प्रयास का आरोप है। रेडियोलॉजिस्ट धर्मेश ए पटेल पर जनवरी में हत्या के तीन मामलों का आरोप लगाया गया था।
आरोपी पर अपनी पत्नी और दो बच्चों को जानबूझ कर चट्टान से नीचे गिराने का आरोप है।

कैलिफोर्निया के मेडिकल बोर्ड द्वारा पटेल को अभ्यास करने से रोकने के प्रस्ताव को सैन मेटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश राहेल होल्ट ने मंजूरी दे दी।अदालत में बहस के दौरान न्यायाधीश के इस कदम को आवश्यक करार दिया गया। मेडिकल बोर्ड के प्रस्ताव में कहा गया कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए पटेल को आपराधिक मामलों की लंबितता के दौरान अभ्यास करने से प्रतिबंधित किया जाए।

नियामकों ने पटेल की पत्नी द्वारा की गई टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि उसने (पत्नी) कर्मचारी से कहा कि पटेल ने जानबूझ कर ऐसा किया है।कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार, पटेल की पत्नी ने बताया कि वह परेशान है।  उसने कहा था कि वह चट्टान से गाड़ी चलाकर आ रहा है और वहां से वह जानबूझ कर चला गया।

विक्की कौशल ने शेयर की कैटरीना संग तस्वीर, बालकनी में करते दिखे रोमांस

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सक्सेस का जबरदस्त अंदाज में स्वाद चखते दिखाई दे रहे हैं। वहीं फिल्म के डिट होने के बाद अब विक्की कौशल पत्नी कैटरीना कैफ के साथ घर पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

इस खास पलों की एक तस्वीर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विक्की और कैटरीना अपने सी फेसिंग घर की बालकनी में खड़े एक दूसरे को निहार रहे हैं और बेहद प्यारी सी स्माइल दे रहे हैं। विक्की ने अपनी इस खूबसूरत सी तस्वीर को शेयर करते हुए प्यार, घर और नजर वाला इमोजी बनाया है जिससे उनकी फीलिंग्स साफ पता चलती हैं।

विक्की कैटरीना की इस तस्वीर पर फैंस दिल खोलकर लाइक और कमेंट की बसरात कर रहे हैं। घंटे भर में इस तस्वीर पर करीब 8 लाख लाइक्स आ चुके हैं। इसके साथ ही ये आकंड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है।

नवाजुद्दीन से मिलने यहां पहुंच गईं कंगना, एक्टर देखते ही इस काम के लिए हो गए थे राजी

प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ का निर्माण करने वाली कंगना रनौत ने इस अनोखे रोमांटिक ड्रामा में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कास्ट करने के बारे में एक मजेदार कहानी साझा की है।

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शेरू के रोल के लिए नवाजुद्दीन से संपर्क करने के बारे में बताया कि, “मैं उनका नंबर ढूंढ रही थी और लोग कह रहे थे कि वह आने वाले पांच सालों तक कुछ भी साइन नहीं करेंगे।  मैंने सोचा अगर वह कुछ ऐसा सुनते हैं जो उन्हें पसंद हो तो वह साइन कर सकते हैं। मैं किसी तरह नवाजुद्दीन का नंबर लेने में कामयाब रही। इसके बाद मैंने उन्हें मैसेज किया और कहा कि मैं उनसे मिलना चाहती हूं।”

एक्ट्रेस ने अपने हीरो की तलाश को याद करते हुए कहा, “नवाजुद्दीन बेंगलुरु में थे। उन्होंने मुझे आने के लिए कहा, और मैं उनसे मिलने के लिए बेंगलुरु पहुंच गई। उन्हें आश्चर्य हुआ कि मैं वास्तव में उनसे मिलने बेंगलुरु पहुंची थी। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास एक स्क्रिप्ट है। और, उन्होंने मुझसे कहा कि अब आप यहां हैं तो स्क्रिप्ट की किसे जरूरत है। ‘टीकू वेड्स शेरू’ के लिए नवाजुद्दीन के साथ मेरी पूरी बातचीत यही थी।”

 

सलमान खान की इस फिल्म में लास्ट मिनट पर किया गया रिप्लेस, अविका गौर ने किया खुलासा

टीवी के प्रसिद्ध सीरियल ‘बालिका वधु’ से लोगों के दिलों में जगह बनानी वाली अभिनेत्री अविका गौर इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। टीवी पर निभाई गई अपनी भूमिका से लोगों का दिल जीतने वाली अविका गौर जल्द 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट में नजर आएंगी।

ऐसे में अभिनेत्री लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और ऐसे ही एक साक्षात्कार में अविका गौर ने साझा किया कि उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ में लास्ट मोमेंट में रिप्लेस कर दिया गया था। अविका ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं था जब उन्हें सलमान खान की फिल्म में रिप्लेस किया गया था क्योंकि उन्हें ‘अंतिम’ के दौरान भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था।

लास्ट मिनट पर किया गया रिप्लेस
अविका गौर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने फिल्म के लिए न नहीं कहा था लेकिन किसी का भाई किसी की जान की टीम ने उन्हें रिप्लेस कर किया था और वह नहीं जानती कि क्यों। यह एक लास्ट मिनट रिप्लेसमेंट था।’ अभिनेत्री ने साझा किया कि भूमिका के लिए उन्हें कंफर्म कर दिया गया था और सारा पेपर वर्क भी की गई थी, बस डॉक्यूमेंट साइन करना रह गया था। वह बोलीं, ‘हमें बस एक फोन आया कि वे किसी और के साथ जा रहे हैं। मैं अगले दिन फिल्म साइन करने जाने वाली थी।’