Saturday , October 26 2024

Editor

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आएँगे ये सुपरस्टार, कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट हुई जारी

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ इस समय सबसे बहुप्रतीक्षित शो है। यह रियलिटी शो एक साल बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापसी कर रहा है। इसका पहला सीजन साल 2021 में ऑनएयर हुआ था।

ऐसे में इस शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ का प्रोमो रिलीज हुआ था। वहीं फैंस भी शो के कंटेस्टेंट्स को जानने के लिए काफी उत्सुक हैं और आखिरकार मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ के कंटेस्टेंट्स की कंफर्म लिस्ट जारी कर दी है।

छोटी बहू फेम अविनाश सचदेव पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। अपने इंट्रो सीन में वह कहते हैं, ”लड़कियां मेरी लाइफ में आई और गई। प्यार में मेरा हाल बहल है। अविनाश की लव लाइफ काफी सुर्खियों में रही है। 2015 में शादी की थी हालांकि बाद में उनका तलाक हो गया।

आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी 2 में भी नजर आएंगी। आकांक्षा ‘विघ्नहर्ता गणेश’, ‘कैलेंडर गर्ल्स’ और ‘मिका दी वोटी’ जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं। मीका सिंह की पार्टनर बनकर आकांक्षा मीका द वोट शो की विनर रहीं।

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह चुकी पत्नी आलिया इन दिनों अपने मिस्ट्री मैन को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।

 

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर भडक उठे अशोक पंडित, यूजर को जान से मारने की दी थी धमकी

फिल्म निर्माता अशोक पंडित का ट्विटर अकाउंट कथित तौर पर एक ट्विटर यूजर को जान से मारने की धमकी देने के बाद निलंबित कर दिया गया है। एक यूजर ने पूर्व ट्विटर सीईओ जैक डोरसी के आरोप पर एक लेख ट्वीट किया था कि भारत सरकार ने 2021 के किसान विरोध के दौरान देश में इस प्लेटफॉर्म को बंद करने की धमकी दी थी।

इसके बाद इसको क्वोट करते हुए अशोक पंडित ने ट्वीट किया था, ‘आप भांगड़ा क्यों कर रहे हैं? चिंता मत करो, तुम्हारे जैसे सभी राक्षस मारे जाएंगे। हालांकि, इसके तुरंत बाद, उन्होंने अपना ट्वीट हटा भी दिया था।

अकाउंट सस्पेंड होने को लेकर अशोक ने ईटी टाइ्म्स से कहा, “देखिए 72 हूरें को देश से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, लेफ्ट लिबरल्स इकोसिस्टम ने इसके खिलाफ काम करना शुरू कर दिया है।

इतनी मजबूत फिल्म बनाने के लिए मुझे कमजोर किया जा सके। मैंने ट्विटर से मेरे अकाउंट पर पुनर्विचार करने और उसे बहाल करने की अपील की है। हम देश के प्रतिष्ठित और गंभीर फिल्म निर्माता हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे लिए भी महत्वपूर्ण है।

विजय देवरकोंडा संग रोमांस करती नजर आएंगी ये हसीना, सारा अली और अन्नया पांडे का कटा पत्ता

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी आने वाली फिल्म के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने निर्देशक परशुराम के साथ VD13 नाम से हाथ मिलाया है। फिल्म की शूटिंग आज हैदराबाद में एक आधिकारिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई।

इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बता दें मृणाल ठाकुर इससे पहले तमिल की सीता रामम में नजर आ चुकी हैं।इस फिल्म में मृणाल ने कमाल की एक्टिंग की थी।

इस फिल्म ने तमिल उद्योग में मृणाल की प्रभावशाली शुरुआत की। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। मेकर्स ने ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अपडेट दिया है।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शॉर्ट हेयरस्टाइल और कटी हुई दाढ़ी के साथ विजय नए लुक में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। उन्होंने पूजा समारोह में सफेद रंग के पजामे के साथ हरे रंग का कुर्ता पहना था।  मृणाल ठाकुर पीच कलर के एथनिक सूट में स्टनिंग लग रही थीं। यह फिल्म मृणाल की तीसरी तेलुगु फिल्म होगी।

 

अर्जुन तेंदुलकर समेत 20 ऑलराउंडरों को बीसीसीआई ने एनसीए बुलाया, उच्चस्तरीय क्रिकेट के लिए होंगे तैयार

क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर समेत 20 ऑलराउंडरों को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बुलाया है। खेल के सभी विभागों में दखल रखने वाले इन क्रिकेटरों का एनसीए में वीवीएस लक्ष्मण व अन्य विशेषज्ञों की अगुवाई में कौशल निखारा जाएगा।
 इन क्रिकेटरों को निखारकर उच्चस्तरीय क्रिकेट के लिए तैयार करने की है। ऑलराउंडरों का यह विशेष शिविर 20 दिन तक आयोजित किया जाएगा।रणजी ट्रॉफी में गोवा और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर को अगस्त माह से शुरू होने वाले शिविर के लिए बुलाया गया है। साल के अंत में अंडर-23 एमर्जिंग एशिया कप होना है।
इस ऑलराउंडर शिविर को लगाने के पीछे एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण का दिमाग है। उनका मकसद विभिन्न प्रारूपों में सभी विभागों में दखल रखने वाले क्रिकेटर तैयार करना है। सूत्रों का कहना है कि शिविर के लिए आमंत्रित किए गए सभी क्रिकेटरों पूर्णरूप से ऑलराउंडर नहीं है, इनमें कुछ बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं और कुछ गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हैं।

ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी से वापस लिया अपना नाम, अभिमन्यु ईश्वरन होंगे टीम के कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में एक महीने से भी कम समय बाकी रह गया है लेकिन ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी के लिये पूर्वी क्षेत्र की टीम से नाम वापिस ले लिया है. भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन टीम के कप्तान होंगे जबकि भारत के पूर्व स्पिनर शाहबाज नदीम उपकप्तान होंगे.

पूर्वी क्षेत्र की चयन समिति के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा, ”वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये भारतीय टीम में था और केएस भरत अंतिम एकादश में चुना गया तो हमने क्षेत्रीय चयन समिति के समन्वयक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा था कि क्या हम ईशान का चयन कर सकते हैं.”

उन्होंने कहा, ” वह सीमित ओवरों में भारत के लिये लगातार खेलता आया है तो उसे कप्तानी मिलनी थी. चक्रवर्ती ने फोन पर उससे पूछा और हमें बताया कि वह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलना चाहता. हमें नहीं बताया गया कि वह चोटिल है या नहीं. बस इतना बताया गया कि वह नहीं खेलना चाहता.” उनकी जगह अभिषेक पोरेल को चुना गया.

 

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच में फील्डर से हुआ कुछ ऐसा जिससे सबके उड़े होश

क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन भी ऐसा कुछ हो गया कि जिसने देखा वो हैरान रह गया.

बांग्लादेश ने पहले दिन  खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 362 रन बना अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.35वें ओवर की. गेंदबाज थे जहीर खान. 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर उनके सामने थे महामुदुल हसन जॉय.

जहीर की लेग स्पिन को जॉय ने हट कर गली की तरफ खेल दिया और रन भाग दिए.  फील्डर ने थ्रो फेंका जिसे दूसरे फील्डर ने बीच रास्ते में पकड़ नॉन स्ट्राइकर छोर पर फेंक दिया. लेकिन वहां पर कोई फील्डर गेंद को पकड़ने के लिए मौजूद नहीं था और गेंद लॉन्ग ऑन पर बाउंड्री की तरफ जाने लगी. गेंद हालांकि बाउंड्री की तरफ नहीं गई.

लॉन्ग ऑन की तरफ से जब दोबारा थ्रो आया था उसे भी किसी फील्डर ने नहीं पकड़ा क्योंकि थ्रो काफी खराब था.इन सभी के बीच जॉय और उनके जोड़ीदार नजमुल हसन शंटो ने पांच रन ले लिए थे. ये देख अफगानिस्तान के फील्डर एक-दूसरे को देखते रहे.साथ ही दर्शकों के साथ बांग्लादेश का सपोर्टिंग स्टाफ भी ड्रेसिंग रूम में जमकर हंसा.

 

 

10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट करना हैं तो फॉलो करें ये सिम्पल स्टेप्स

 अगर आपके पास भी आधार कार्ड है और वह 10 साल पुराना हो गया है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट कराना होगा। कुछ महीने पहले तक आधार अपडेट की जरूरत नहीं होती थी,  सरकार ने कहा है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है या 10 साल में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट कराना होगा।

अपडेट करना होगा। आधार अपडेट की सुविधा 14 जून तक मुफ्त है और उसके बाद पैसे देने पड़ सकते हैं। आधार को फ्री में अपडेट करने का आज आखिरी मौका है। इसके बाद आपको आधार अपडेट के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं।

आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार केंद्र पर आधार अपडेट के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाता है, लेकिन यूआईडीएआई के मुताबिक यह सेवा 14 जून तक मुफ्त है। पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर कार्ड दे सकते हैं। मोबाइल या लैपटॉप से यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे दी गई ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

boAt ने अपने ग्राहकों के लिए पेश की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 7 दिनों का बैकअप

देसी ब्रांड boAt ने अपनी नई ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच के तौर पर boAt Ultima Call को लॉन्च कर दिया है। वॉच में स्क्वायर शेप डायल के साथ मैटेलिक और सिलिकॉन स्ट्रैप का ऑप्शन मिलेगा।

वॉच में ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 मॉनिटर भी शामिल है। वॉच में 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में वॉच 7 दिन तक चलती है।

नई बोट अल्टिमा कॉल में 1.83 इंच का बड़ा एचडी 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट है, साथ ही इसमें हाई क्वालिटी के इन-बिल्ट माइक और डायल पैड की सुविधा भी मिलती है.

Quest Days Sale में iQOO स्मार्टफोन की खरीद पर मिलेगा तगड़ा ऑफर, देखिए यहाँ

पिछले महीने मिली Quest Days Sale में सफलता के बाद, स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने जून के लिए अपने iQOO क्वेस्ट डेज़ सेल के एक नए स्मार्टफोन वर्जन की घोषणा कर दी है।

इस सेल के दौरान iQOO अपने स्मार्टफोन्स पर 20,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। सेल में iQOO 9 Pro 5G, iQOO 11 5G और कई सारे स्मार्टफोन पर दिलचस्प ऑफर मिल रहे हैं।

iQOO क्वेस्ट डेज़ सेल 13 जून से 19 जून तक होने वाली है, जो एक हफ्ते चलेगी। स्मार्टफोन ब्रांड ग्राहकों को सेल के दौरान 3 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ अपने पसंदीदा स्मार्टफोन खरीदने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान कर रहा है।

iQOO, iQOO Z6 Lite 5G 128GB वेरिएंट, iQOO Z7s 5G और iQOO Neo 7 5G पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। iQOO Z6 Lite 5G को भारत में दो वेरिएंट – 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में क्रमशः 13,999 रुपये और 15,499 रुपये में लॉन्च किया गया था।

NTA ने NEET UG परीक्षा 2023 के रिजल्ट किये आउट, ऐसे करें चेक

NTA ने NEET UG परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है।  नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट – neet.nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर जा सकते हैं।

एनटीए ने बताया कि तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1.39 लाख, महाराष्ट्र में 1.31 लाख और राजस्थान में एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र देश के दो सबसे अधिक आबादी वाले राज्य हैं, जबकि राजस्थान भी जनसंख्या के मामले में शीर्ष दस राज्यों में शामिल है।

आंध्र प्रदेश के वरुण बोरा ने NEET UG 2023 परीक्षा में टॉप किया है। वरुण अपने स्कूल के दिनों से ही टॉपर रहे हैं और न केवल उनका परिवार उनकी उपलब्धि से खुश है, बल्कि उनके शिक्षक, स्कूली बच्चे और पूरा आंध्र प्रदेश है।