Friday , October 25 2024

Editor

कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के बिगड़े बोल-“पीएम मोदी जी के पिता भी आ जाएं तो कोई आपत्ति नहीं…”

ध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।  कांग्रेस नेता ने चैलेंज देते हुए पीएम मोदी के पिता पर भी टिप्पणी कर दी। एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि पीएम मोदी जी आ ही रहे हैं, पीएम मोदी जी के पिता भी आ जाएं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं, एमपी में बदलाव की बयार है।

 एमपी कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर टिप्पणी कर दी। अरुण यादव ने कहा कि मोदी जी के पिता भी आना चाहें तो आ जाएं उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चैलेंज देने के लहजे में अरुण यादव ने कहा कि मोदी राज्य में आ ही रहे हैं, नड्डा जी आ ही रहे हैं, मोदी जी के पिता भी आना चाहें तो आ जाएं उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। चैलेंज देते हुए अरुण यादव ने कहा की एमपी में कांग्रेस के बदलाव की बयार है।

छत्तीसगढ़: बाजार में आग लगने से 55 अस्थायी सब्जी की दुकानें जलकर हुई राख

त्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एक बाजार में  आग लगने से कम से कम 55 अस्थायी सब्जी की दुकानें जलकर खाक हो गईं। कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार ने बताया कि घटना बुधवार सुबह बिलासपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवारी बाजार की है।

उन्होंने आगे कहा कि सुबह आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया। कई साल पुराने बुदवारी बाजार में कंक्रीट के 15 बड़े चबूतरे हैं, जिन पर 100 अस्थायी बड़ी और छोटी सब्जी बेचने की दुकानें स्थित हैं।

उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो पाया है। कुमार ने कहा, “हमने नुकसान के आकलन के लिए एक टीम बनाई है और निर्देशों के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

‘बिपरजॉय’ के गुजरात तट की ओर बढ़ने से लैंडफॉल और भारी बारिश की आशंका

गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास शक्तिशाली चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की संभावित दस्तक से पहले अधिकारियों ने राज्य के तटीय इलाकों से अब तक लगभग 50 हजार लोगों को निकालकर अस्थायी आश्रय शिविरों में स्थानांतरित किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने’बिपरजॉय’ के गुजरात तट की ओर बढ़ने के साथ सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का सामना करना पड़ा। ‘बिपरजॉय’ के गुरुवार शाम एक ‘बेहद शक्तिशाली चक्रवाती तूफान’ के रूप में  मुंबई मौसम विभाग के प्रमुख सुनील कांबले ने बताया है कि बिपरजॉय अभी इस समय कहां पर है।

यह मांडवी और कराची के बीच 15 जून को लैंडफॉल कर सकता है। इसकी वजह से अगले 24 घंटों में कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी बारिश होगी।राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सुबह समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया तालुक में सबसे ज्यादा 121 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

आज का दिन 12 राशियों के लिए लाया हैं बड़ी खुशखबरी, देखिए अपना राशिफल

राशिफल-

मेष-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति नकारात्‍मक, संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सूर्यदेव को जल देते रहें।रोजी रोजगार में मध्‍यम गति से आप आगे चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, सरकारी तंत्र से समस्‍या, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है और भाग्‍य साथ देगा आपका। लाल वस्‍तु का दान करें।संतान पक्ष से भी बेहतर स्थिति है।

मिथुन-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में अभी सुधार शुरू हुआ है लेकिन 31 मई का दिन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा नहीं है। प्रेम में पहले से बेहतर स्थिति है।

कर्क-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही स्थिति में चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-मन परेशान रहेगा। भावुक बने रहेंगे। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें, नुकसान होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। मन परेशान रहेगा।

तुला-घरेलू सुख बाधित है। गृहकलह के संकेत हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। जो भी आपने सोच रखा है उसे लागू करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-वाणी अनियंत्रित न होने दें। पूंजी का निवेश अभी न करें। कुटुम्‍बीजनों से थोड़ी अनबन हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति में सुधार होगा।

मकर-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम में सुधार है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-मन परेशान रहेगा वित्‍तीय स्थिति को लेकर। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

 

कांग्रेस कमेटी की बैठक में बोले नेता-“बीजेपी लैंड जिहाद के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने…”

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति की जूम बैठक में प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम कर रही है।

उत्तरकाशी जिले के पुरोला में घटी घटना पर चर्चा करते हुए नेताओं ने एक सुर में कहा कि भाजपा एवं उसके अनुषांगिक संगठनों की ओर से जिस प्रकार देवभूमि के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है, वह राज्य हित में नहीं है।

बैठक में कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई।  कांग्रेस शासनकाल में किए गए विकास कार्यों को जनता के सम्मुख प्रमुखता से रखा जाएगा।

अमेरिका की राजकीय यात्रा पर ये होगा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम, हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह कई हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में शामिल होंगे. पीएम मोदी का इस दौरे पर बहुत व्यस्त शेड्यूल है,

जहां वह कम से कम एक दर्जन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे.  अमेरिकी कांग्रेस के कुछ प्रमुख सदस्यों के साथ-साथ चुनिंदा शीर्ष अमेरिकी सीईओ से बातचीत भी कर सकते हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है.

पीएम मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे, जहां व​ह संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ समारोह का नेतृत्व करेंगे, जो भारतीय परंपराओं की दुनिया में धमक को दर्शाएगा.   पीएम का व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद द्विपक्षीय बैठकें, प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता और नेताओं द्वारा प्रेस बयान दिए जाएंगे.

इससे पहले वह 2016 में यूएस कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं. एक अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम जॉन एफ कैनेडी सेंटर में होगा जहां पीएम मोदी यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण भाषण देंगे.

भारतीय महिला को लात मारने वाले चीनी युवक को मिली सिंगापुर ने दी ऐसी भयानक सजा

कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय महिला को लात मारने वाले चीनी युवक को अब सजा मिलने वाली है। सिंगापुर में चीनी मूल के एक युवक ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय महिला को ठीक तरीके से मास्क न पहनने पर अपशब्द कहे और उसके साथ मारपीट भी थी।

 इस शख्स को मामले में  दोषी करार दिया गया है। 32 वर्षीय वोंग जिंग फोंग ने मई 2021 में चो चू कांग में नॉर्थवेल परिसर के पास 57 साल की हिंडोचा नीता विष्णुबाई के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया था।

वोंग को आगामी 31 जुलाई को सजा सुनाई जा सकती है। सुनवाई के दौरान विष्णुबाई ने अदालत में गवाही दी कि वह तेजी से चो चू कांग स्टेडियम की तरफ जा रही थी, जहां वह एक फास्टफूड रेस्तरां में काम करती थी और इस दौरान उसने अपना मास्क नाक से नीचे खिसका रखा था। गवाही के मुताबिक, स्टेडियम की तरफ जाते समय वोंग और उसकी मंगेतर ने विष्णुबाई को पीछे से आवाज लगाई

अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि विष्णुबाई ने वोंग और उसकी मंगेतर को समझाया कि वह तेजी से चल रही है, जिससे उसे बहुत पसीना आ रहा है और उसकी सांस भी फूल रही है।

क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस, आया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

साल 2013 में सुपरस्टार मोहनलाल और जीतू जोसेफ क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम’ के लिए एक साथ आए थे। यह फिल्म इतनी ज्यादा सफल रही कि इसे हिंदी में अजय देवगन, तमिल में कमल हासन और तेलुगू में वेंकटेश के साथ बनाया गया।

 दृश्यम के निर्माताओं ने तीसरी किस्त के लिए इसके हिंदी क्रिएटर्स के साथ एक समझौता किया है। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक ‘दृश्यम 3’ हिंदी और मलयालम के क्रिएटर्स के बीच डेवलपमेंट स्टेज में पहुंच गई है।

अभिषेक पाठक और उनके लेखकों की टीम ने कथित तौर पर दृश्यम 3 के लिए मूल कथानक को क्रैक कर लिया है।  जीतू जोसेफ और उनकी टीम को यह पसंद आया है और अब वे इसे एक पटकथा में विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

दृश्यम की हिंदी और मलयालम टीम दोनों फिल्मों की एक साथ शूटिंग करने और उन्हें पूरे भारत में एक ही तारीख पर रिलीज करने के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ मिलकर काम कर रही है। जहां मोहनलाल मलयालम में जॉर्ज कुट्टी की अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे, वहीं अजय हिंदी में विजय सालगांवकर बने नजर आएंगे।

इस एक्ट्रेस ने 22 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कमाया नाम और पैसा, नौ वर्ष पूरे होने पर सेलिब्रेट की सफलता

महज 22 की उम्र में वर्ष 2014 की फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इंडस्ट्री में नौ वर्ष पूरे कर लिए हैं।

कियारा ने अपने अबतक के करियर में ‘एमएस धोनी’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘कबीर सिंह’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।  अपने नोटबुक की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें लिखा हुआ है, ‘मेरे सभी शुभचिंतकों को मैं तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने इन नौ वर्षों में मुझे सपोर्ट किया और मुझे प्यार दिया। आप सभी के बिना यह जर्नी ऐसी नहीं होती। मैं खुशनसीब हूं कि आपके परिवार का और आपकी जिंदगी का हिस्सा बन पाई। मेरे सभी उतार-चढ़ाव में साथ देने के लिए धन्यवाद।’

कियारा ने इसमें आगे जोड़ा है, ‘दिल में आशा और आंखों में सपने लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं, जिससे मैं आपका मनोरंजन कर सकूं और आपको खुशियां दे सकूं। अपने काम के साथ-साथ मैं सीखना और ग्रो करना जारी रखूंगी। सभी को ढेर सारा प्यार।’

गणेश आचार्य ने यूँ मनाया 49वां जन्मदिन, 19 वर्ष की उम्र में बने थे डांस कोरियोग्रफर

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता और डांस कोरियोग्रफर गणेश आचार्य को आज के समय में कौन नहीं जानता है. वह हमेशा ही किसी न किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते है.

वहीं वह आज अपना 49वां जन्मदिन मन रहे है. गणेश आचार्य ने अपने एक से बढ़ कर एक डांस मूव्स के चलते अपने फैंस का दिल भी जीत चुके है.  गणेश आचार्य का जन्म सन 14 जून 1971 को मुंबई में हुआ था. गणेश के पिता गोपी हिंदी सिनेमा के कोरियोग्राफर थे.

करियर: गणेश के पिता की मौत के बाद के बाद घर में पैसो की दिक्क्त के चलते गणेश ने अपनी पढ़ाई छोड़कर डांस सीखना शुरू कर दिया. महज 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने कड़ी मेहनत कर डांस अकादमी खोली और 19 वर्ष की उम्र में वह एक बेहतरीन डांस कोरियोग्राफर बन गए. उन्होंने अपने हिंदी सिनेमा में बतौर कोरियोग्रफर की शुरुआत 21 साल की उम्र में फिल्म अनाम से की.

कोरियोग्राफी के बाद गणेश ने निर्देशन की दुनिया में अपनी किस्मत आज्मंर की सोची और फिल्म स्वामी निर्देशित की. यह फिल्म वर्ष 2007 में रिलीज हुई, उन्होंने इन दोनों सितारों के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म एबिसिडी2 को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया.