Friday , October 25 2024

Editor

रेखा और हेमा मालिनी की दोस्ती में नहीं रहा कॉम्पटीशन, ‘जय-वीरू’ जैसी हैं दोनों की स्टोरी

हिंदी सिनेमा की सदाबहार, दिग्गज, बेहतरीन, और खूबसूरत दो अदाकाराएं, जिन्होंने इस बात को साबित कर दिया कि लड़कियां दोस्ती बहुत अच्छे से निभा सकती हैं.

दोनों के बीच कनेक्शन साउथ की फिल्मों से भी है.  दोनों अपनी अदाकारी से साबित कर दिया कि वह एक्टिंग में बेस्ट क्यों हैं. दोनों की उम्र 74 साल और 68 साल हो गई है, लेकिन दोनों की खूबसूरती बरकरार है. अब तक शायद आप समझ गए होंगे. बात कर रहे हैं एवर ग्रीन ब्यूटी रेखा और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की.

हेमा मालिनी और रेखा 70 और 80 के दशक की महशूर अदाकाराएं रही हैं, जिन्होंने 90 और 2000 के दशक में भी कई फिल्मों में काम किया है. दोनों साउथ से ताल्लुक रखती हैं और खूबसूरती में आज भी टॉप एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं. 

 दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब है. दक्षिण भारतीय परिवार से संबंध रखने वाली दोनों एक्ट्रेसेस ने हिंदी सिनेमा में काम करने से पहले दोनों ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम किया था. 

पंजाबी फीचर फिल्म से किरण खेर ने की थी अपने करियर की शुरुआत, यूँ हुआ था शादीशुदा एक्टर से प्यार

 बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर  आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. किरण को बॉलीवुड सितारों ने जन्मदिन की बधाई दी है. 14 जून 1955 को पंजाब के चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में जन्मी किरण के पति अनुपम खेर भी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं.

1983 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद किरण खेर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद वह 1996 में श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम में नजर आईं. वह खूबसूरत, दोस्ताना, फना, वीर-जारा, मैं हूं ना और देवदास जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

किरण कई टीवी रियल्टी शोज में जज भी रह चुकी हैं. किरण ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई चंडीगढ़ से की है. उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडियन थिएटर में स्‍नातक किया है.

उनकी दो बहनें व भाई था. उनके भाई अमरदीप की 2003 में एक ऐक्सीडेंट में मृत्‍यु हो गयी. उनकी बहन कंवल ठक्कर कौर हैं जोकि एक अर्जुन अवार्ड विनर बैडमिंटन खिलाडी हैं.

तो ये हैं काजोल की लाडली बेटी न्यासा का बॉयफ्रेंड, हर फोटो में साथ आता है नजर

न्यासा देवगन पार्टी गर्ल हैं और अक्सर उन्हें कई पार्टीज में देखा जाता है. वे बीते दिनों ओरी के साथ अपनी फोटोज को लेकर खूब चर्चा में आई थीं. ओरी के साथ ही पार्टी फोटोज में एक और लड़का नजर आता है.

न्यासा और ओरी के साथ फोटोज में हमेशा जो लड़का नजर आता है उसका नाम है वेदांत महाजन. खबरों की मानें तो वेदांत और न्यासा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर हर पार्टी में साथ स्पॉट किए जाते हैं. 

न्यासा अब 20 साल की हो गई हैं. उन्होंने सिंगापुर में यूनाइटेड कॉलेज ऑफ साउथईस्ट ​एशिया से पढ़ाई की है और अब वे स्विट्जरलैंड के ग्लिन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से आगे की पढ़ाई कर रही हैं.

वेदांत एक बिजनेसमैन हैं और इवेंट कम्पनी चलाते हैं. 25 साल के वेदांत कई स्टार किड्स की फ्रेंड लिस्ट में शामिल हैं. न्यासा और वेदांत की डेटिंग की खबरें आजकल अक्सर सामने आती रहती हैं. 

छह जुलाई को आयोजित होगा भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव, जानिए क्या होगा प्रोसेस

निर्वाचन अधिकारी ने  जारी अधिसूचना में घोषणा की कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के बहुप्रतीक्षित चुनाव छह जुलाई को होंगे। यह घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार को चुनाव प्रक्रिया को गति देने के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने के एक दिन बाद हुई है।

यह भी सूचित किया गया कि चुनाव के परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। निर्वाचक मंडल के गठन के लिए प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से दो-दो नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है और 22 जून तक समीक्षा पूरी कर ली जाएगी।

प्रत्येक राज्य इकाई दो प्रतिनिधि भेज सकती है और प्रत्येक प्रतिनिधि का एक वोट होगा। इस तरह डब्ल्यूएफआई चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल में 50 वोट होंगे।

चुनाव के लिए नामांकन 23 जून से जमा कराए जा सकेंगे और नामांकन जमा कराने की अंतिम तारीख 25 जून है। नामांकन की समीक्षा 28 जून को होगी।

बांग्लादेश आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी टेस्ट मैच, तमीम इकबाल नहीं आएँगे नजर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। लेकिन इससे पहले ही बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है। उसके स्टार ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

बांग्लादेश के धाकड़ बल्लेबाज तमीम इकबाल पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं, उंगली की चोट की वजह से शाकिब अल हसन पहले से ही टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं।  वह टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। ट्रेनिंग के दौरान तमीम ने जकड़न महसूस की।

बीसीबी के चीफ सेलेक्टर मिनहाजुल अबेदिन ने कहा कि तमीम इकबाल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया जाएगा। बांग्लादेश के लिए टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करने वाले महमूदुल हसन और जाहिर हसन ओपनिंग कर सकते हैं। अफगानिस्तान ने अभी तक क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेले हैं। अफगानिस्तान की टीम ने अपना पिछला टेस्ट साल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

फॉर्मूला 1 में मर्सिडीज के साथ अपने अनुबंध को नवीनीकृत करेंगे लुईस हैमिल्टन

लुईस हैमिल्टन ने अभी तक फॉर्मूला 1 में मर्सिडीज के साथ अपने अनुबंध को नवीनीकृत नहीं किया है, जो इस सीज़न के अंत में समाप्त हो रहा है। इसने उन अफवाहों को जन्म दिया, जिन्होंने इसे फेरारी के लिए एक संभावना के रूप में इंगित किया – कुछ ऐसा जिसे उसने फिर से नकार दिया

 ब्रिटान ने आश्वासन दिया कि नवीनीकरण एक ऐसा मुद्दा है जिस पर ध्यान दिया जा रहा है: ‘हम अपने अनुबंध को नवीनीकृत करने पर काम कर रहे हैं। जब हम बातचीत करते हैं तो हमेशा अटकलें लगाई जाती हैं। लेकिन मुझे यह भी नहीं पता कि वह कहानी कहां से आई है। जब तक वे इसे मेरे मुंह से नहीं सुनेंगे, तब तक यह केवल अटकलें होंगी। ‘ 

हैमिल्टन ने माना कि वर्तमान प्रक्रिया में अधिक समय लग रहा है: ‘एक बार फिर, हम इस सब को अंतिम रूप देने के लिए टोटो [वोल्फ, मर्सिडीज के कार्यकारी निदेशक] के साथ काम कर रहे हैं। अगर इसमें थोड़ा अधिक समय लग रहा है.

16 जून तक के लिए स्थगित हुई गो फर्स्ट की सभी उड़ाने, यात्रियों को इतना पैसा मिलेगा वापस

नकदी संकट से जूझ रहे किफायती विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने अपने सभी उड़ानों को 16 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि उड़ान कैंसिल करने के एवज में यात्रियों के पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

यह पहला मौका नहीं है जब इस विमानन कंपनी ने अपनी उड़ानें कैंसिल की है. इससे पहले 12 जून तक विमानन कंपनी ने उड़ाने रद्द कर दी थी. इससे पहले तीन मई को भी गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानें बंद कर दी थी.

कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से 16 जून 2023 तक गो फर्स्ट की उड़ानें रद्द हैं. कंपनी ने अपने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद बी जताया है. साथ ही कहा है कि उड़ान संबंधी जानकारी के लिए साइट पर विजिट कर सकते हैं.

दूसरा यात्रियों का कंफर्म टिकट होने के बाद भी यात्रा रद्द हो जा रही है. इससे पहले 12 मई तक उड़ानें रद्द रहने के दौरान दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के हवाई टिकट के भाव आसमान छूने लगे थे. बीते बुधवार को पटना से दिल्ली के बीच का किराया 10 हजार के पार चला गया था. वहीं मुंबई से बेंगलुरु का हवाई किराया 12 हजार के पार पहुंच गया था.

पीएलआई योजना से 3.25 लाख रोजगार हुआ पैदा, निर्यात बढ़ाने में मदद

त्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से देश में उत्पादन बढ़ाने के साथ रोजगार पैदा करने और निर्यात बढ़ाने में मदद मिली है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने  इस योजना की वजह से 2021-22 में विनिर्माण क्षेत्र में 76 फीसदी ज्यादा यानी 21.34 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया।

सचिव ने बताया, योजना के तहत 14 क्षेत्रों से अब तक 733 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इनसे 3.65 लाख करोड़ के निवेश की उम्मीद है। मार्च, 2023 तक वास्तव में 62,500 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है, जिससे 6.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक का उत्पादन/बिक्री हुई है। खास बात है कि करीब 3.25 लाख रोजगार पैदा हुए हैं।

डीपीआईआईटी सचिव ने कहा कि पीएलआई योजना के कारगर साबित नहीं होने पर संबंधित विभाग उसमें कुछ बदलाव कर सकते हैं। साथ ही, संबंधित मंत्रालयों को इस पर नजर रखनी होगी कि योजना के तहत आवंटन कम है या लाभार्थी कंपनी अपना प्रदर्शन कायम नहीं रख पा रही हैं।

Forbes List: दुनिया की शीर्ष 2000 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला 45वां स्थान

वैश्विक स्तर पर सुस्ती और महंगाई के साथ ऊंची ब्याज दरों के बावजूद भारतीय कंपनियों ने लंबी छलांग लगाई है। दुनिया की शीर्ष 2000 कंपनियों में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 45वें स्थान पर है।

फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 सूची के मुताबिक, भारतीय कंपनियों में रिलायंस शीर्ष पर है।एचडीएफसी लि. 232वें स्थान पर है। एलआईसी 363वें स्थान पर है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) 384 से खिसककर 387 पायदान पर आ गई है। इस सूची में अदाणी समूह की तीन कंपनियां भी शामिल हैं, जिनकी रैंकिंग 1000 से ऊपर है।

जेपी मॉर्गन शीर्ष पर
अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन 3.7 लाख करोड़ डॉलर के साथ सूची में पहले स्थान पर है। 2011 के बाद यह पहली बार शीर्ष पर है। अमेरिका में बैंकों के डूबने के कारण इसे फायदा मिला है। इसने फर्स्ट रिपब्लिक को खरीदा जिससे इसकी संपत्तियां बढ़ गईं।

कंपनी रैंकिंग
एक्सिस बैंक 423
एनटीपीसी 433
एलएंडटी 449
एयरटेल 478
कोटक बैंक 502
इंडियन ऑयल 540
इन्फोसिस 554
बैंक ऑफ बड़ौदा 586
कोल इंडिया 591
टाटा स्टील 592
हिंडालको 660
वेदांता 687

वरिष्ठ वैज्ञानिक रिक्तियों पर जल्द करें आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी

ICRISAT (अर्द्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान) वर्तमान में वरिष्ठ वैज्ञानिक रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है।

नौकरी विवरण

संगठन: आईसीआरआईएसएटी
पद का नाम: वरिष्ठ वैज्ञानिक
कुल रिक्ति: 1 पद
वेतन: खुलासा नहीं
नौकरी स्थान: पटना
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/06/2023
आधिकारिक वेबसाइट: icrisat.org

आवेदन करने के चरण: आईसीआरआईएसएटी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए, इन सरल चरणों का पालन करें:

चरण 1: आईसीआरआईएसएटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: icrisat.org

चरण 2: आईसीआरआईएसएटी भर्ती 2023 अधिसूचना पर ।

स्टेप 3: निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ें।

चरण 4: आधिकारिक अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें या आवेदन पत्र डाउनलोड करें।