Thursday , October 24 2024

Editor

आज का राशिफल: 19 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपके भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी। नौकरी में आपकी कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है। आपके कुछ बेफिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी सकती हैं, जिससे आपको धन संबंधित समस्याएं आ सकती हैं। आपको यदि कोई पैरों से संबंधित समस्या चल रही थी, जिसे आप नजरअंदाज कर रहे थे, तो वह बढ़ेगी।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन मिलता दिख रहा है। आपको किसी काम को लेकर जीवनसाथी से बातचीत करनी होगी। यदि आपको कोई समस्या चल रही थी, तो उससे छुटकारा मिलेगा। आज आप अपने से ज्यादा औरों के कामों में ध्यान लगाएंगे, जिससे आपके काफी काम लटके सकते हैं। आपकी संतान की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती हैं, जिससे आपको कोई टेंशन बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपके कामों में पूरा साथ देंगे और आप संतान के भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आप अपने घरेलू जिम्मेदारियों में फंसे रहने के कारण अपने बिजनेस पर ध्यान थोड़ा कम देंगे। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है, लेकिन आपको किसी सरकारी योजना में निवेश करना बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। आपकी सोच समझ से आपके काफी काम पूरे होंगे। आप अपने खर्चों को सोच समझकर करें।
कर्क राशि: 
कर्क राशि के जातक भविष्य के लिए कोई योजना बना सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है। आपको कोई काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपके बॉस से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने माता-पिता से मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत करनी होगी। जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आप दोनों एक दूसरे की बातों को समझेंगे, जिससे आपका रिश्ता और गहरा होगा। कार्यक्षेत्र में आपका कोई काम बनते-बनते रह सकता है। आपके अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। परिवार में खुशियां रहेगी, क्योंकि आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप अपने बिजनेस में कोई बदलाव करेंगे और आपको अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा धन खर्च करेंगे। आपके ऊपर यदि कुछ कर्ज था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं। आप अपने किसी मित्र से धन उधार बहुत ही सोच विचार कर लें। आप अपनी जिम्मेदारियां को लेकर ढील न दें। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको यदि कोई टेंशन लंबे समय से चल रही थी, तो वह दूर होगी। आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। संतान से जुड़ा कोई मुद्दा आज सुलझेगा। आपकी किसी पुरानी गलती से आपको पछतावा होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आप अपने घर की जरूरतों की चीजों की खरीदारी पर भी अच्छा धन खर्च करेंगे। रोजगार की तलाश में लगे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के प्रयासों में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई में ढील देने से बचना होगा। आपको लाभ की योजनाओं पर भी पूरा ध्यान देना होगा और आपको किसी काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है। आप कोई बड़ा जोखिम लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी संतान के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, जहां आपको उनके मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करनी होगी। जीवनसाथी को किसी नई नौकरी के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ थोड़ा ज्यादा रहेगा, जिससे आपको उन्हें करने में कुछ कठिनाईयां आएंगी। आपका मन इधर-उधर के कामों का पर लगेगा। आपकी कोई पुरानी बीमारी के आज उभरने की संभावना है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आज आपकी आय में वृद्धि होगी। आपको किसी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपने बिजनेस को लेकर कोई बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको यदि सेहत संबंधित कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। भाई-बहन आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे और परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप यदि किसी के साथ पार्टनरशिप में कोई काम करने की सोचेंगे, तो वह भी आप कर सकते हैं और आपका यदि कोई लेनदेन से संबंधित मामला अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है।

हर साल 10 करोड़ कमाने वाले 63 फीसदी बढ़े, 58200 भारतीयों की कमाई पांच करोड़ रुपये से अधिक

देश में अमीरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर साल 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वालों की संख्या पिछले पांच वर्षों में 63% बढ़कर करीब 31,800 पहुंच गई है। इस दौरान सालाना पांच करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या में 49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनकी संख्या बढ़कर 58,200 पहुंच गई है।

सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 10 लाख ऐसे लोग हैं, जिनकी सालाना आय 50 लाख से अधिक है। ऐसे लोगों की संख्या में पिछले पांच वर्षों में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 से 2023-24 के बीच अमीरों की कमाई तेजी से बढ़ी है। यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसी दौरान कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को आर्थिक क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया था।

31,800 लोगों के पास 38 लाख करोड़ की संपत्ति
रिपोर्ट में बताया गया है कि अमीर लोगों की बढ़ती संख्या के साथ उनकी संयुक्त आय भी तेजी से बढ़ी है। 10 करोड़ से अधिक कमाने वाले 31,800 लोगों की कुल आय वित्त वर्ष 2018-19 से 2023-24 के बीच 121% की सालाना चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।

पांच करोड़ रुपये अधिक कमाने वालों की संयुक्त आय पांच साल में 106 फीसदी बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।
50 लाख रुपये से अधिक कमाने वालों के पास कुल 49 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो पांच साल में 64 फीसदी बढ़ी है।

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; सेसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 25400 के नीचे

अमेरिकी फेड के ब्याज दरों पर बहुप्रतीक्षित फैसले से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में गिरावट आई। इस दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखीशुरुआती कारेबार में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 130.24 अंक गिरकर 82,949.42 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 37.75 अंक गिरकर 25,380.80 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स और सन फार्मा सबसे ज्यादा पिछड़ गईं। बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे।एशियाई बाजारों में, टोक्यो में तेजी रही, जबकि शंघाई में गिरावट रही। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले रुख पर बंद हुए।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, “आज रात आने वाले फेड के फैसले पर दुनिया भर के बाजार की नजर टिकी हुई है। शायद फेड की कार्रवाई से अधिक महत्वपूर्ण फेड की टिप्पणी और संदेश होगा।”एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को खरीदार बन गए और उन्होंने 482.69 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत घटकर 73.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी जारी रखते हुए बीएसई का सूचकांक 90.88 अंक या 0.11 प्रतिशत चढ़कर 83,079.66 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 34.80 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 25,418.55 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटकर शून्य; पेट्रोल, डीजल और एटीएफ पर सरकार ने लिया ये फैसला

सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल टैक्स) को घटाकर प्रति टन ‘शून्य’ कर दिया है। यह निर्णय 18 सितंबर से प्रभावी है।

यह कर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है और दो सप्ताह के अंतराल पर यानी हर पखवाड़े औसत तेल कीमतों के आधार पर इसकी समीक्षा की जाती है। इस तरह का आखिरी संशोधन 31 अगस्त को हुआ था, जब कच्चे पेट्रोलियम पर अप्रत्याशित कर 1,850 रुपये प्रति टन निर्धारित किया गया था।

डीजल, पेट्रोल और जेट ईंधन या एटीएफ के निर्यात पर भी एसएईडी को ‘शून्य’ पर बरकरार रखा गया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि नई दरें 18 सितंबर से प्रभावी होंगी।

भारत ने पहली बार 1 जुलाई 2022 को अप्रत्याशित लाभ पर कर लगाया था, और इस प्रकार वह उन देशों में शामिल हो गया था जो ऊर्जा कम्पनियों के असाधारण लाभ पर कर लगाते हैं।

अगले दो दशकों में भारत वैश्विक ऊर्जा मांग में 25% का योगदान देगा, गैसटेक में बोले हरदीप पुरी

भारत के ऊर्जा मंत्री हरदीप पुरी ने ह्यूस्टन में विश्व की ऊर्जा जरूरतों पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित एक बहुराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि अगले दो दशकों में भारत वैश्विक ऊर्जा मांग में 25 प्रतिशत का योगदान देगा।52वीं गैसटेक प्रदर्शनी और सम्मेलन मंगलवार को जॉर्ज आर ब्राउन कन्वेंशन सेंटर में भारत सहित विश्व के पांच प्रमुख ऊर्जा मंत्रियों की रणनीतिक अंतर्दृष्टि के साथ शुरू हुआ।

‘विजन, नवाचार और कार्रवाई के माध्यम से ऊर्जा में परिवर्तन’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में वैश्विक ऊर्जा स्थिरता और तीव्र डीकार्बोनाइजेशन की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया।

अपने मुख्य भाषण में केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य में भारत की बढ़ती प्रभावशाली भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “यदि वैश्विक मांग एक प्रतिशत बढ़ रही है, तो हमारी मांग तीन गुना तेजी से बढ़ रही है। अगले दो दशकों में भारत ऊर्जा मांग में वैश्विक वृद्धि में 25 प्रतिशत का योगदान देगा।”

उन्होंने भारत की चुनौती को “ऊर्जा त्रिविधता” के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने उपलब्धता, सामर्थ्य और सफल हरित परिवर्तन के बीच संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया। पुरी ने कहा, “हमें हरित परिवर्तन को प्रबंधित करने और इसमें सफलता प्राप्त करने की अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है।”

सम्मेलन के उद्घाटन मंत्रिस्तरीय पैनल में अमेरिका, भारत, मिस्र, नाइजीरिया और तुर्की के अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक और उद्योग चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया।अमेरिका के ऊर्जा संसाधन मामलों के सहायक विदेश मंत्री जेफ्री पायट ने वैश्विक ऊर्जा प्रवाह को स्थिर करने और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने में संयुक्त राज्य अमेरिका की भूमिका पर जोर दिया।

किसानों के लिए 24475 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी, चंद्रयान-4 मिशन पर कैबिनेट ने लिया यह फैसला

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों का एलान किया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की कैबिनेट ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए एक के बाद एक योजनाओं को मंजूरी दी है।

एनपीके उर्वरकों पर 24,475 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी
उन्होंने कहा, “आज एनपीके उर्वरकों (Nitrogen, Phosphorus, and Potassium) के लिए 24,475 करोड़ रुपये की सब्सिडी आवंटित करने को मंजूरी दी गई है। पूरी दुनिया में आपूर्ति शृंखला और वैश्विक कीमतों में जो व्यवधान चल रहा है उससे किसानों को अछूता रखने के लिए सरकार ने बड़े निर्णय लिए हैं। खासकर मध्य पूर्व और रूस-यूक्रेन में संघर्ष से पैदा हुई चुनौतियों से किसानों को अप्रभावित रखने के लिए कैबिनेट ने पोषक तत्व आधारित सब्सिडी आवंटित करने का यह निर्णय लिया है।”

किसानों की मदद के लिए पीएम-आशा पर खर्च होंगे 35,000 करोड़
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान- पीएम-आशा के लिए 35,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत आदिवासी कल्याण के लिए 79, 156 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है।

भारत चांद पर भेजेगा मानव मिशन
कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “चंद्रयान-4 मिशन में और अधिक तत्वों को जोड़ने के लिए विस्तारित किया गया है। अगला कदम चंद्रमा पर मानव मिशन भेजना है। इसके लिए सभी प्रारंभिक कदमों को मंजूरी दे दी गई है। वीनस ऑर्बिटर मिशन, गगनयान फॉलो-ऑन और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन तथा अगली पीढ़ी के लॉन्च व्हीकल विकास को भी मंजूरी दी गई है।”

चंद्रयान 4 पर खर्च होंगे 2,104 करोड़ रुपये
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनैट की ब्रीफिंग के दौरान बताया कि चंद्रयान 4 के विस्तारित मिशन पर 2,104 करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी गई है। चंद्रयान 4 के विस्तारित मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल चांद पर जाकर वापस आएगा। केंद्रीय कैबिनेट ने वीनस ऑर्बिटर मिशन और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन के पहले माड्यूल को भी मंजूरी दी।

शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त पर लगाम; सेंसेक्स 131 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

शेयर बाजार में बीते दो दिनों से जारी बढ़त पर बुधवार को लगाम लग गई। आईटी, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट के कारण फेड के फैसले के पहले प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर पड़ गए।

हफ्ते के तीसरे काराबेारी दिन सेंसेक्स 131.43 (0.15%) अंकों की गिरावट के साथ 82,948.23 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 41.00 (0.16%) अंक फिसलकर 25,377.55 पर पहुंच गया। क्लोजिंग से पहले सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर क्रमश: 83,326.38 और 25,482.20 पर पहुंचने में सफल रहे।

बुधवार के कारोबारी सत्र के बाद बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्टी में बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान 200 अंकों के दायरे में कारोबार होता दिखा। इस दौरान, इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स 6.2% बढ़कर 13.37 पर पहुंच गया। निफ्टी के शेयरों की बात करें तो 33 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और विप्रो टॉप लूजर्स की श्रेणी में रहे।

बारिश के मौसम में बनाकर खाएं मूंग दाल के पकौड़े, सभी को आएंगे पसंद

बारिश के मौसम का जिक्र आते लोगों के जहन में तमाम तरह के खाने का ख्याल आने लगता है। खासतौर पर अगर इस मौसम में अदरक वाली चाय और पकौड़े मिल जाएं, तब तो दिन ही बन जाता है। ज्यादातर लोग बारिश के इस मौसम में अपने और अपने घर वालों के लिए आसान तरीके से स्वादिष्ट बेसन के पकौड़े बनाते हैं। ऐसे में अगर आप बेसन के पकौड़े खा-खाकर बोर हो गए हैं, तो मूंग दाल के पकौड़े ट्राई करें।

लोगों को लगता है कि मूंग दाल के पकौड़े बनाने में काफी मेहनत लगती है, जबकि मूंग दाल के पकौड़े बनाना काफी आसान है। आइए आपको भी इस खास पकौड़ों को बनाने की आसान विधि बताते हैं, ताकि आप भी बारिश के मौसम में इसका लुत्फ उठा सकें। इसे बनाकर हरे धनिए की चटनी और अदरक वाली चाय के साथ परोसें, ताकि इसका स्वाद कई गुना बढ़ जाए।

सामग्री
मूंग दाल (धुली हुई) – 1 कप
हरी मिर्च – 2-3 (बारीक कटी हुई)
अदरक – 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
हरा धनिया – 2 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)
नमक – स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून
जीरा – 1/2 टीस्पून
हींग – एक चुटकी
तेल – तलने के लिए

विधि

मूंग दाल के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। जब दाल अच्छी तरह से भीग जाए, तो उसका पानी निकाल कर उसे सूखा लें। ध्यान रखें इसमें पानी नहीं बचना चाहिए, वरना पकौड़े का पेस्ट पतला हो जाएगा।
पानी निकालने और दाल को सुखाने के बाद इसे मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें। पिसी हुई मूंग दाल में हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, नमक, लाल मिर्च पाउडर, जीरा और हींग डालकर अच्छे से मिलाएं।
सभी चीजें अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद एक कड़ाही में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो मिक्सचर को पकौड़े के आकार में गर्म तेल में डालें। पकौड़े को बार-बार पलटते हुए हर तरफ से सुनहरे रंग के होने तक तलें।

अक्षरा सिंह के पास है साड़ियों का बेहद खूबसूरत कलेक्शन, डालें एक नजर

मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो अपने गानों के साथ-साथ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती रहती हैं। अक्षरा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। लोगों को उनका हर अंदाज काफी पसंद आता है।

वैसे तो उनके ऊपर हर आउटफिट जचता है, लेकिन जब बात आती है साड़ी की, तो साड़ी में वो बला की खूबसूरत लगती हैं। अक्षरा सिंह के पास साड़ियों का बेहद ही खूबसूरत कलेक्शन है। ऐसे में आप बिना सोचे उनके कलेक्शन पर नजर डालकर अपने लिए खरीदारी कर सकती हैं। यहां हम आपको अक्षरा सिंह का खूबसूरत साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।

डिजाइनर साड़ी

अगर आपको डिजाइनर साड़ी पहनना पसंद है तो इस साड़ी का चयन करें। अक्षरा सिंह ने इस डिजाइनर साड़ी के साथ काफी खूबसूरत सा अलग डिजाइन का ब्लाउज पहना है, जिस वजह से उनका साड़ी लुक और भी खूबसूरत लग रहा है।

बनारसी सिल्क साड़ी

नई दुल्हनों के लिए अक्षरा सिंह की ये साड़ी बेस्ट रहेगी। इस तरह की साड़ी आप ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन भी खरीद सकती हैं। अगर आप ऐसी साड़ी लेना चाहती हैं तो इसकी क्वालिटी का खास ध्यान रखें। बनारसी साड़ी काफी महंगी आती है, ऐसे में इसकी क्वालिटी चेक करके ही साड़ी खरीदें।

रेडी टू वियर साड़ी

बहुत सी लड़कियों को साड़ी पहनना नहीं आता है। ऐसे में आप रेडी टू वियर साड़ी का चयन कर सकती हैं। अक्षरा सिंह के जैसी रेडी टू वियर साड़ी न सिर्फ आपकी को बढ़ा देगी, साथ ही में इसे पहनने से आपको किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी।

ब्लैक साड़ी

अगर आपको ब्लैक रंग पसंद है तो ऐसी साड़ी का चयन करें। काले रंग की साड़ी पर अगर काले रंग से ही काम होगा, तो साड़ी की खूबसूरती भी कई गुना बढ़ जाती है। ऐसी साड़ी के साथ भी अपने बालों को खुला ही रखें। इससे आपका लुक प्यारा दिखेगा।

करी पत्ते के पानी से मिलते हैं गजब के स्वास्थ्य लाभ, जानिए सेवन का सही तरीका

करी के पत्ते, जिन्हें अक्सर भारतीय व्यंजनों में मसाले और स्वाद के लिए उपयोग किया जाता है, केवल स्वाद में ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य लाभों से भी भरपूर होते हैं। करी के पत्ते में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के समग्र स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। इसका नियमित सेवन आपके शरीर के कई अंगों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रख सकता है। हालांकि इसका संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए करी के पत्ते के सेवन का सही तरीका पता, समय और मात्रा का खास ध्यान रखें।

करी के पत्ते में पाए जाने वाले पोषक तत्व

करी के पत्ते पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और इनमें कई विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर के लिए आवश्यक होते हैं। करी पत्ते में विटामिन-ए, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और फाइबर के गुण होते हैं। ये सभी सेहत के लिए काफी लाभकारी हैं। विटामिन ए आंखों की रोशनी के लिए तो वहीं विटामिन सी इम्यूनिटी की मजबूती और त्वचा की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें पाए जाने वाला कैल्शियम हड्डियों और दांतों को मजबूत करता है और आयरन रक्त में हीमोग्लोबिन के स्तर को बनाए रखने और एनीमिया से बचाने में सहायक है। फाइबर पाचन तंत्र और वजन नियंत्रित करने में असरदार होता है।

करी के पत्ते के सेवन का सही तरीका

करी के पत्तों को पानी में उबालकर या रातभर भिगोकर उसका पानी पीने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। यह एक प्राकृतिक औषधि के रूप में काम करता है और शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। यहाँ इसके कुछ प्रमुख फायदे दिए गए हैं-

करी पत्ते के सेवन के फायदे

वजन घटाने में सहायक: करी के पत्ते के पानी में वसा को कम करने की क्षमता होती है। यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर में अतिरिक्त फैट को बर्न करने में मदद करता है।डायबिटीज को नियंत्रित करना: करी के पत्ते का सेवन रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद एंटी-डायबिटिक गुण रक्त शर्करा को स्थिर बनाए रखते हैं, जिससे डायबिटीज के रोगियों के लिए यह लाभकारी होता है।पाचन तंत्र को बेहतर बनाना: करी के पत्ते का पानी पाचन को सुधारने में मदद करता है। यह पेट में एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक होता है।