Friday , October 25 2024

Editor

Satpura Bhawan में घंटो की मेहनत के बाद आग पर पाया गया काबू, 12 हजार फाइलें जलकर राख

सतपुड़ा भवन में लगी आग के कारण अहम सरकारी दस्तावेजों को बड़ा नुकसान पहुंचने की आशंका है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सचिवालय के सामने स्थित राज्य सरकार के सतपुड़ा भवन की बिल्डिंग में सोमवार दोपहर करीब 4 बजे आग लग गई।

सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर सोमवार शाम को अचानक आग लग गई थी, जो तेजी से फैसली हुई छठवीं मंजिल तक पहुंच गई थी। नगर निगम, पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू करने में मंगलवार सुबह पांच बजे कुछ हद तक सफल हुई, लेकिन आग को पूरी तरह नहीं बुझा पाई। सुबह छह बजे सतपुड़ा भवन के पश्चिमी ब्लॉक के पिछले टॉवर से आग की लपटें रुक-रुककर उठ रही थी।

देखते-देखते तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग छठी मंजिल तक पहुंच गई है। आग कितनी विकराल है इसका अंदाजा इसी से होता है कि दर्जनों दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में नाकाम रही हैं। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एयरफोर्स से मदद मांगी है। सतपुड़ा भवन की चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल पर लगी आग को बुझाने लगातार पानी डाले जाने के बाद भी धुएं का गुबार उठता रहा। मौके पर दमकल के करीब 50 वाहन, पानी के करीब 300 टैंकर मौजूद हैं।

आज 70 हजार नव नियुक्त सरकारी कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 70 हजार नव नियुक्त सरकारी कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेगें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित भी करेंगे।

देशभर में 43 स्थानों पर यह रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/संघ शासित प्रदेशों में बंपर भर्तियां की गई है।

– रेल मंत्रालय

– लेखा परीक्षा और लेखा विभाग

– परमाणु ऊर्जा विभाग

– गृह मंत्रालय

– स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय

रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में रोजगार मेला एक अहम कदम है। नए नियुक्त किए गए कर्मचारियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है।

भारत के मैदानी इलाकों में तरसा सकती हैं बारिश, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से बिगड़े मौसल के हाल

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि भारत के मैदानी इलाकों में इस बार बारिश तरसा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई के पहले हफ्ते तक मैदानी इलाकों में ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है।

मध्य और उत्तर पश्चिमी भारत में 6 जुलाई तक सूखे जैसे हालात रह सकते हैं।  इस दौरान 60 प्रतिशत से भी कम बारिश होने की आशंका है। 30 जून से 6 जुलाई के दौरान देश में होने वाली बारिश में 54 प्रतिशत की कमी आएगी। दक्षिण पेनिनसुला क्षेत्र में एक जून से होने वाली बारिश में 53 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

मध्य भारत में 80 प्रतिशत और उत्तर पूर्वी भारत में 53 प्रतिशत कम बारिश होगी। बारिश में कमी की वजह चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को माना जा रहा है। बिपरजॉय की वजह से भारत के भीतरी इलाकों में मानसून नहीं पहुंच पाया है। चक्रवाती तूफान के धीमा पड़ने के बाद भी दबाव कम रहेगा, जिससे भी मानसून उत्तर पश्चिम भारत में देरी से पहुंचेगा।

यूपी में कई रैलियों को संबोधित करेंगे शाह-नड्‌डा, 27 जून को बीजेपी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे PM मोदी

उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव  धर्मपाल सिंह ने सोमवार को पुष्टि की कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भारतीय जनता पार्टी के कैडरों को ‘महा जनसम्पर्क अभियान’  के तहत संबोधित करेंगे।

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी जून के अंत तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में जनसभाओं को संबोधित करने की उम्मीद है। भाजपा नेता ने बताया कि राज्य भर के पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी के वर्चुअल संबोधन में शामिल होंगे।

बैठक में वाराणसी, मछलीशहर, चंदौली व भदोही लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे। सिंह ने कहा, “20 जून को केंद्रीय मंत्री वाराणसी, भदोही, चंदौली और मछलीशहर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।”

उन्होंने कहा कि 20 से 30 जून तक भाजपा घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी। इस महीने में पार्टी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और 23 जून को पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भी मनाएगी। पार्टी पीएम के रेडियो शो मन की बात का भी प्रचार प्रसार करेगी।

बांदीपोरा जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को किया गया अरेस्ट, दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद

म्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेस ने बांदीपोरा जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने उस आतंकवादी के पास से दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड भी बरामद किया है.

इस बात की जानकारी बांदीपोरा पुलिस ने आज जम्मू-कश्मीर को दी.  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा पुलिस ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स और 45Bn सेंट्रल रिजर्व पुलिस फाॅर्स के साथ बहाराबाद हाजिन में लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.

सामने आयी जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी सहयोगी के पास से दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए आतंकवादी सहयोगी पर आर्म्स एक्ट और यूए(पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी हैं, मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले व्हाइट हाउस का बयान-“भारत और अमेरिका एक दूसरे को सहयोग करते हैं”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना होंगे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति भवन का कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है और क्वाड के अंदर हमारा उत्कृष्ट सहयोग है।

व्हाइट हाउस में पदस्थ जॉन किर्बी, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए काफी उत्सुक हैं। यहां एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्वाड में भारत और अमेरिका एक दूसरे को सहयोग करते हैं। हमारे बीच रक्षा साझेदारी भी काफी महत्वपूर्ण है।

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में नौ सालों में अमेरिका के तीन राष्ट्रपतियों से मुलाकात की है। इस बार पीएम को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी दूसरी बार संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक जगदीप अहलूवालिया ने कहा था कि भारतीय प्रवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजकीय दौरे और अमेरिकी कांग्रेस में संयुक्त संबोधन के वजह से काफी रोमांचित हैं।

चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ ने मचाया पाकिस्तान में तांडव, कराची में बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका

क्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान में भारी तबाही मचा सकता है. चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के 15 जून को गुजरात और कराची तट में टकराने की संभावना है. पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कराची में बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है.

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने बिपरजॉय को हद गंभीर चक्रवाती तूफान बताया है. चक्रवात अरब सागर में पाकिस्तान और भारत के समुद्र तटों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

सिंध सीएम ने कहा कि लोगों को निकालने के लिए पाकिस्तानी नेवी की मदद ली जा रही है. अब तक थट्टा में 500 गांव वालों को निकाला जा चुका है. जबकि 1500 लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.  शाह बंदर से 2000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

कराची में डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) ने समुद्र के किनारे के इलाकों में लोगों से 13 जून तक स्वैच्छा से घर खाली करने की अपील की है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात पिछले 12 घंटे से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.

अरशद वारसी ने किया खुलासा- “मेरे बच्चे और बीवी नहीं देखते मेरी सीरीज, ज्यादातर काम…”

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘असुर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर के फैंस इस सीरीज को देखकर प्यार व्यक्त कर रहे हैं।

 अरशद ने खुलासा किया है कि अबतक उनकी पत्नी मारिया गोरेटी, बच्चे जेने और जेके ने उनकी सीरीज नहीं देखी है। अरशद ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी को उनका ज्यादातर काम पसंद नहीं है, और वह घर पर कोई स्टार नहीं हैं।

अरशद वारसी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘गोरेटी ने असुर नहीं देखी है, और मुझे नहीं लगता कि वह इसे देखने में रुचि भी रखती हैं। गोरेटी को डरावनी चीजें पसंद नहीं हैं। इतना ही नहीं उन्हें मेरा ज्यादातर काम पसंद नहीं है, और वह इसे लेकर बहुत स्पष्ट हैं।’

अरशद वारसी ने कहा कि वह जानती हैं कि मैं एक अच्छा एक्टर हूं। हालांकि, वह सोचती हैं कि मैं अक्सर खराब प्रोजेक्ट करता हूं। वहीं, अरशद ने अपने बच्चों का नजरिया साझा करते हुए कहा, ‘मेरी बेटी और मेरे बेटे ने भी असुर नहीं देखी है। घर में कोई मेरे बारे में बात नहीं करता। मैं कोई सितारा नहीं हूं। उनका एक अलग दृष्टिकोण है, वे एक अलग पीढ़ी हैं। फिल्मों और कहानियों को लेकर उनका नजरिया काफी अलग होता है। मुझे आशा है कि वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।’

Kartik Aaryan संग फिल्म ‘आशिकी 3’ में रोमांस करती नजर आएंगी ये हॉट एक्ट्रेस

कार्तिक आर्यन  इन दिनों रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘आशिकी 3’  को लेकर चर्चा में हैं. अनुराग बसु  की डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के लिए कार्तिक का नाम तो पिछले काफी समय से सामने आ रहा है, लेकिन फिल्म की हीरोइन को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही थी, लेकिन अब फिल्म की फीमेल लीड के लिए एक एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है.

 एक्ट्रेस फातिमा सना शेख  ने डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ मिरर सेल्फी शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि आपके सेट पर आने का इंतजार नहीं कर पा रही. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन संग नजर आ सकती हैं.

 कुछ महीने पहले ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्म में दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ लीड रोल निभाती नजर आ सकती हैं. ईटाइम्स ने सूत्र के हवाले से लिखा था- ”जिन हीरोइनों ने कार्तिक के साथ पहले काम कर लिया है, वो इस फिल्म में नजर नहीं आएंगी और कोई नई हीरोइन को भी इस फिल्म में नहीं लिया जाएगा क्योंकि फीमेल लीड का किरदार थोड़ा कठिन है.”

तमन्ना भाटिया ने इस शख्स संग कन्फर्म किया रिलेशनशिप, आखिरकार एक्ट्रेस को मिल गया प्यार

मन्ना भाटिया और विजय वर्मा के अफेयर की बात काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई है. अक्सर दोनों साथ में किसी इवेंट या फंक्शन में दिख जाते है. उनके अफेयर की बात तब शुरू हुई जब उन्हें गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी में किस करते हुए देखा गया.

 दोनों ने अपने रिश्ते पर चुप्पी बनाए रखी. एक्ट्रेस ने पहली बार विजय संग अपने रिलेशनशिप पर बात की.तमन्ना और विजय फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में साथ में काम कर रहे है और इसकी शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए.

फिल्म कैम्पैनियन के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आप किसी के लिए इसलिए अट्रैक्ट हो सकते है क्योंकि वो सिर्फ आपको को-स्टार है. मुझे लगता है कि अगर किसी को किसी के प्यार में पड़ना है,  इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है कि वे काम क्या करते है. मेरा मतलब है कि ऐसा होने का कारण यह नहीं है.”

तमन्ना ने विजय को लेकर कहा कि, ”वह ऐसा इंसान है जिनके साथ मैं बहुत ही व्यवस्थित तरीके से हूं. अगर आपको एक साथी ढूंढना है तो आपको ऐसी बहुत सी चीजें करनी पड़ सकती हैं जो उस व्यक्ति की समझ को पूरा करती हैं. लेकिन मैंने एक दुनिया बनाई और उस दुनिया को वो इंसान मेरे कुछ कहने से ही समझ गया. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसकी मैं फ्रिक करती हूं. वो मेरा हैप्पी पैलेस है.”