Friday , October 25 2024

Editor

#आस्क एसआरके में जब फैन ने पूछ लिया ऐसा सवाल, शाहरुख की बोलती हुई बंद

शाहरुख खान अपने फैंस के बेहद करीब हैं। वह उनसे जुड़ना, मिलना और बातें करना बहुत पसंद करते हैं। कई सारे फैंस तो इस फिल्म को देखने के लिए पड़ोसी देशों से भारत आए थे। फिल्म को लगातार मिल रहे प्यार को देखते हुए मेकर्स भी अलग-अलग तरह की स्ट्रेटिजी अपना रहे थे।

शाहरुख खान आस्क एसआरके सेशन के तहत फैंस संग इंटरैक्ट करते नजर आए और जनता के सवालों के जवाब दिए। शाहरुख खान से फैंस ने कई तरह के सवाल पूछे जिसका शाहरुख खान रोचकता के साथ जवाब देते नजर आए।

कोई उनके करियर से जुड़े सवाल करता नजर आया तो कोई उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछता दिखा। इस दौरान एक शख्स ने शाहरुख खान से इस बारे में पूछ लिया कि अब वह स्मोकिंग करते हैं कि नहीं। शाहरुख ने भी उस शख्स के सवाल का घुमावदार जवाब दिया।

शाहरुख ने अपने फैन से कहा, ‘हां मैंने झूठ बोल दिया…मैं खुद ही कैंसर स्टिक के धुएं से घिरा हुआ हूं।’ एक्टर के जवाब के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा- ‘कभी कुछ नहीं होगा.. #आस्क एसआरके हमेशा के लिए रहो क्योंकि दुनिया को प्यार की जरूरत है और आप ही हैं जो इसे बेतहाशा फैला रहे हैं।’

अनुषा दांडेकर ने कराई ओवरी की सर्जरी, पोस्ट के जरिए लड़कियों को दी ये सलाह

वीडियो जॉकी अनुषा दांडेकर ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ा एक अपडेट दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई है।

उन्हें ओवरी में लंप हो गया था।  उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि डॉक्टरों को इस प्रक्रिया के दौरान कई और लंप भी मिले हैं। उन्होंने अपनी रिकवरी को जर्नी को काफी गंभीर बताया है।

अनुषा दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर एक मेकअप फ्री सेल्फी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मैं सिर्फ हेलो कहने आई हूं। हाल ही में, मैंने मेरी ओवरी आए लंप की सर्जरी करवाई है। यह काफी गंभीर था। मैं खुशनसीब हूं।  जब यह प्रक्रिया हो रही थी, तब कई और लंप भी मिले लेकिन मैं लकी रही। सब कुछ ठीक है’।

अनुषा दांडेकर ने इस अवसर पर कई लड़कियों को सलाह भी दी है। उन्होंने जानकारी दी है कि लगातार गाइनेकोलॉजिस्ट से चेकअप कराते रहना चाहिए। मैं सभी लड़कियों से कहना चाहती हूं। साल में बिना फेल हुए जाती रहे ताकि आप अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा पर ध्यान दें। जब मैं 17 वर्ष की थी, मैं तब से कर रही हूं और आज मैं ठीक हूं’।

सुनील छेत्री के गोल के दम पर भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में पहुंचा भारत

रिश्माई खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री के गोल के दम पर भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के अपने दूसरे मुकाबले में  यहां वनुआतु को 1-0 से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का किया.

सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज छेत्री ने इस गोल के बाद इशारा किया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले है. उन्होंने गेंद को अपनी टी-शर्ट के अंदर डाल कर इस गोल को अपनी गर्भवती पत्नी को समर्पित किया. छेत्री की पत्नी भी स्टेडियम में मौजूद थी जो ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ा रही थी.

भारत ने इससे पहले शुक्रवार को अपने शुरुआती मैच में मंगोलिया को 2-0 से हराया था. भारत दो मैचों में छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है. टीम गुरुवार को अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में लेबनान का सामना करेगी.

टीम ने शुरुआती हाफ में 62 प्रतिशत समय तक गेंद को अपने नियंत्रण में रखा और गोल करने के 13 प्रयास किये. दुनिया में 164 वें स्थान पर काबिज वनुआतु की टीम इस दौरान एक बार भी भारतीय गोल पोस्ट पर निशाना नहीं साध सकी.

IPL से अलविदा लेने के बाद LPL 2023 में नजर आएँगे सुरेश रैना, ऑक्शन लिस्ट में दिया नाम

Lanka Premier League 2023 के ऑक्शन में जब टीमों के बीच मिस्टर IPL सुरेश रैना को खरीदने की होड़ मचेगी, तो गर्मी का बढ़ना लाजमी है.सुरेश रैना ने भी LPL 2023 के ऑक्शन लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा दिया है.

लंका प्रीमियर लीग के लिए कई खिलाड़ियों को टीमों ने पहले से ही साइन कर लिया है.  ऑक्शन में नहीं उतरेंगे. उन्हीं में एक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी हैं.  सुरेश रैना बाबर आजम के साथ खेलेंगे या खिलाफ, इसका पता तो ऑक्शन के बाद ही चलेगा.

   टूर्नामेंट की शुरूआत 31 जुलाई से होगी, जिसमें कुल 5 टीमों के बीच मुकाबला होगा. श्रीलंका क्रिकेट ने सोमवार को ऑक्शन में हिस्सा ले रहे सभी इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेटरों के नामों की लिस्ट जारी की.

जहां उन्होंने गुजरात जायंट्स और खासकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ना सिर्फ ढेर सारे रन बनाए बल्कि कई कीर्तिमान भी स्थापित किए. रैना की गिनती IPL के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है और इसकी गवाही उनके आंकड़े भी देते हैं.

 

रविचंद्रन अश्विन के साथ हुए बुरे बर्ताव पर बोले सुनील गावस्कर-“भारत में किसी अन्य शीर्ष क्रिकेटर…”

 दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत में किसी अन्य शीर्ष क्रिकेटर के साथ ऐसा चौंकाने वाला बर्ताव नहीं किया गया है, जैसा शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ किया गया।
 द ओवल में वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों से हार हुई। अश्विन के प्लेइंग इलेवन में होने या न होने की दुविधा डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रन-अप में चर्चा का एक बड़ा विषय बना, क्योंकि भारत की गेंदबाजी नियंत्रण में नहीं थी.
गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा, आधुनिक युग में किसी भी अन्य शीर्ष-श्रेणी के भारतीय क्रिकेटर के साथ अश्विन के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया गया है, क्योंकि पहले के समय में उन्होंने घास वाली पिच पर रन नहीं बनाए थे या अगर उन्होंने सूखी स्पिन की अनुकूल पिच पर रन नहीं बनाए थे? निश्चित रूप से नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के पांच बल्लेबाजों में से अश्विन को 2021 और 2022 में इंग्लैंड में होने वाले भारत के मैचों से भी बाहर कर दिया गया था, जिसका कारण परिस्थितियों का हवाला दिया गया था।

सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका के खिलाफ सेबी की सख्त करवाई, छोड़ना होगा निदेशक पद

बाजार नियामक सेबी ने एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लि. (जेडईईएल) के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पुनीत गोयनका पर किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय पद (केएमपी) पर रहने पर रोक लगा दी है।

जेडईईल के फंड को दूसरी कंपनियों में लगाए जाने के मामले में दोषी पाए जाने पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को दोनों पर यह कार्रवाई की है।

सेबी ने अंतरिम आदेश में कहा, नियमों के कथित उल्लंघन के समय जेडईईएल के चेयरमैन चंद्रा और निदेशक गोयनका ने अहम प्रबंधकीय पद पर रहते हुए अपनी स्थिति का दुरुपयोग किया। निजी लाभ के लिए जेडईईएल के फंड को महज दो दिन में ही 13 कंपनियों में लगाया गया था।

नियामक ने कहा, जेडईईएल के शेयरों का मूल्य 2018-19 में 600 रुपये था। 2022-23 तक यह गिरकर 200 रुपये के करीब आ गया। कंपनी के लाभ में होने के बावजूद शेयर मूल्य में आई गिरावट से पता चलता है कि जेडईईल में सब कुछ ठीक नहीं था।

यहां मिल रहा आज सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल, देखें अपने शहर का ताजा भाव

आज 13 जून 2023 और दिन मंगलवार है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज भी आम लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 13 जून 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल के आज के भाव जारी कर दिए हैं।

फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

राजस्‍थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल  बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है। पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 11 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रदेश के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिल्प करागीर प्रशिक्षण योजना के तहत आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र 11 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रवेश प्रक्रिया की पहली मेरिट सूची 20 जुलाई को घोषित की जाएगी।राज्य में सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी आईटीआई और इन संस्थानों में संबद्ध व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सूची ‘https://admission.dvet.gov.in‘, ‘www.dvet.gov.in‘ और ‘www.ncvtmis.gov.in‘ वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विवरण : अवधि

  • ऑनलाइन प्रवेश आवेदन : 11 जुलाई तक
  • प्रवेश फार्म का निर्धारण : 19 जून से 11 जुलाई
  • पहले दौर के प्रवेश और आवेदनों को अंतिम रूप देने के लिए व्यवसाय और संगठन द्वारा विकल्प और वरीयता प्रस्तुत करना: 19 जून से 12 जुलाई
  • प्रारंभिक मेरिट सूची जारी होने की तिथि : 13 जुलाई
  • फाइनल मेरिट लिस्ट जारी : 16 जुलाई
  • पहले प्रवेश दौर के लिए चयन सूची की घोषणा : 20 जुलाई
  • प्रथम सूची चयनित प्रवेश एवं मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि : 21 से 25 जुलाई

डाक जीवन बीमा विभाग में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

डाक जीवन बीमा भर्ती ने डाक जीवन बीमा, मुंबई के तहत रिक्त पदों की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए एजेंट के खाली पदों को भरा जाएगा। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार डी.टी. 21 जून 2023 को नीचे दिए गए पते पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना चाहते हैं।

संगठन – डाक जीवन बीमा, मुंबई
पद भरा जाना है – एजेंट
आवश्यक शैक्षिक योग्यता –
1. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय / राज्य सरकार बोर्ड / संस्थान से 10 वीं पास होना चाहिए।
2. अनुभव आवेदकों को बीमा क्षेत्र के साथ-साथ विपणन क्षेत्र में भी अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा – 18 से 50 वर्ष
नौकरी स्थान – मुंबई
चयन प्रक्रिया – साक्षात्कार
तिथि – 21 जून 2023

चयन प्रक्रिया –
1. उपरोक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से होगी।
2. उम्मीदवारों को संबंधित (Postal Life Insurance Recruitment) तिथि पर दिए गए पते पर साक्षात्कार में शामिल होना चाहिए।
3. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों।

 

घने और लंबे आईलैशेज के लिए अब नहीं लगाने होंगे आर्टिफिशियल आईलैशेज

आंखों भी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती हैं. ग्लैमरस या अट्रैक्टिव नजर आने के लिए आंखों पर भी आईलाइनर, काजल जैसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि हर किसी के पास घने और लंबे आईलैशेज हो. ब्यूटीफुल नजर आने के लिए महिलाएं या लड़कियां आर्टिफिशियल आईलैशेज तक लगाती हैं.

बालों को घना और लंबा बनाने के लिए कास्टर ऑयल एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है. क्योंकि इसमें विटामिन ई, ओमेगा-6 फैटी एसिड और दूसरे न्यूट्रिएंट्स होते हैं. इसे आईलैशेज पर रूई की मदद से लगाएं .

बालों की देखभाल में नारियल का तेल लंबे समय से इस्तेमाल में लिया जा रहा है. कोकोनट ऑयल में पाए जाने वाला लौरिक एसिड बालों की ग्रोथ को दुरुस्त करता है. आईलैशेज को नारियल तेल से पोषण देने के लिए इसे भी रात में रूई की मदद से बालों पर लगाएं और सुबह फेस को वॉश करके क्लीन कर दें.

आप चाहे तो ग्रीन टी से भी आईलैशेज को घना, काला और लंबा बना सकती हैं. ग्रीन टी के नुस्खे को अपनाने के लिए पहले इसे पानी में उबाल लें. ठंडा होने पर इस पानी को लैशेज पर लगाएं. हफ्ते में तीन बार ऐसा करें और फायदा देखें.