Saturday , October 26 2024

Editor

42 साल की उम्र में फ्लोरल प्रिंट साड़ी में अदाएं दिखाती नजर आई नेहा धूपिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया 42 साल की हैं.उम्र 40 के पार जाने पर भी उनकी खूबसूरती बरकरार है. एक्ट्रेस के फैशन सेंस की हर कोई तारीफें करता है. एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने साड़ी लुक में बेहद शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

नेहा धूपिया ने स्लीवलेस एथनिक सिल्क साड़ी कैरी की है. उनकी साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट किया गया है, उनके फ्लोरल पैटर्न में येलो, ब्लू, वॉयलेट और ग्रीन शेड नजर आ रही है. साड़ी लुक के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की हैं.

ब्लैक ऑफ शोल्डर जंपसूट में नेहा धूपिया का फैशन सेंस बेहद अलग रहा है. डीप नेकलाइन ब्लैक ड्रेस में नेहा धूपिया बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने ग्लोसी मेकअप के साथ मैचिंग के इयररिंग्स कैरी किए हैं.

स्टनिंग फ्लोरल ड्रेस में नेहा धूपिया फैशन गोल्स सेट करते नदर आ रही हैं. मैरून काफ्तान पर फ्लोरल प्रिंट में उनका लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है.समर सीजन में वैसे भी बोल्ड कलर का ट्रेंड ज्यादा रहता है. नेहा धूपिया की ब्राइट येलो ड्रेस परफेक्ट मैच से कम नहीं है.

आज नाश्ते में सर्व करें मिंट पनीर चीज बाइट, देखें इसकी रेसिपी

मिंट पनीर चीज बाइट बनाने के लिए सामग्री

मिंट पनीर चीज बाइट बनाने के लिए 300 ग्राम कद्दूकस किया हुआ पनीर, ½ कप कद्दूकस की हुई चीज, 20-25 ताज़े पुदीने के पत्ते, आधा कप चावल का आटा, आधा कप बारीक कटा हुआ प्याज, 1-2 बारीक कटी हरी मिर्च, आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स, 1-2 बड़ा चम्मच ताजा कटा हरा धनिया, नमक स्वादानुसार और तलने के लिए थोड़ा तेल लें.

मिंट पनीर चीज बाइट बनाने की रेसिपी

सबसे पहले किसी बड़े बाउल में कद्दूकस किया हुआ पनीर लें. फिर इसमें प्याज, हरी मिर्च, काली मिर्च पाउडर, नमक, चिली फ्लेक्स मिक्स कर लें. फिर इसमें चीज एड करें और इसमें हरा धनिया और पुदीना के पत्ते भी मिक्स कर दें.

फिर इस मिश्रण में चावल का आटा मिलाएं. अब इन सब चीजों को अच्छे से मैश करते हुए एक साथ मिक्स करें और इसका डो तैयार कर लें. फिर इस डो से एक बड़ी लोई लेकर इसको लम्बा लम्बा रोल कर लें.

फिर इसके छोटे-छोटे पीस काट लें और हाथों से इसको राउंड शेप देकर बाइट तैयार कर लें. फिर कढ़ाई में तेल लेकर इसको गर्म करें और इन बाइट्स को मीडियम हाई फ्लेम पर डीप फ्राई कर लें. आपके मिंट पनीर चीज बाइट तैयार हैं. आप इनको हरी चटनी या टमैटो सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं.

Citroen C3 में मिलता है 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन तो वही Tata Punch में मौजूद हैं ये फीचर्स

इन दिनों बाजार में एसयूवी कारों की हाई डिमांड है। इसी सेगमेंट की धांसू कार Citroen C3 में 315 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।  Tata Punch का दमदार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन इसे हाई माइलेज देता है।

इस जानदार कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह शानदार SUV कार शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Citroen C3 के बाजार में लाइव और फील दो वेरिएंट मिलते हैं।

Citroen Turbo C3 feel DT शुरूआती कीमत 8.25 लाख रुपये एक्स शोरुम पर मार्केट में मिल रही है। कार का puretech 110, 1.2 लीटर टर्बो इंजन 5,500 RPM पर 110 PS की पावर और 1,750 RPM पर 190NM का टॉर्क जेनरेट करता है।कार में डुअल टोन समेत 10 कलर ऑप्शन हैं।

Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें MT और AMT दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। पंच मैनुअल और ऑटोमेटिक में 20.09 kmpl kmph की माइलेज देती है।

बालों को लंबा और घना करने के साथ साथ डैंड्रफ की परेशानियों को दूर करेगा रीठा

रीठा का इस्‍तेमाल आयुर्वेद में बरसों से किया जाता रहा है. इसका इस्‍तेमाल बालों को लंबा और घना करने के साथ साथ डैंड्रफ की परेशानियों को दूर करने, हेल्‍दी बनाने, ग्रोथ को अच्‍छा करने और सफेद होते बालों की समस्‍या को दूर करने के लिए भी किया जाता रहा है.

बालों को साफ करने के लिए

रीठा की मदद से आप बिना किसी शैंपू या सा‍बुन के ही बालों को जड़ से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप रात में गर्म पानी में एक मुट्ठी रीठा डालकर छोड़ दें और सुबह इसे हाथों से मसल लें.  इसे उबालकर भी मसल सकते हैं.

ये मैश हो जाए तो बीज निकाल लें और आपका शैंपू तैयार है. अब आप इसे गीले बालों और जड़ों में लगाएं और हल्‍के हाथों से मसाज करें. फिर पानी से धो लें. बाल क्‍लीन और शाइनी रहेंगे.

रीठा हेयर मास्‍क

आपके बाल अगर कमजोर हो गए हैं तो आप इसे हेयर टॉनिक की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप रीठा के साथ साथ आधी आधी मात्रा में आंवला और शिकाकाई मिलाएं और इन तीनों को गर्म पानी में रात भर छोड़ दें.

पाउडर का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं. सुबह इसे मसलें और पेस्‍ट बना लें.  हेयर मास्‍क की तरह बालों में लगाएं. 1 घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. आप हर हफ्ते इसे बालों में लगा सकते हैं और फायदे देख सकते हैं.

विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए खाने में इन खाद्य पदार्थों को शामिल करें

विटामिन डी का प्राकृतिक स्रोत धूप है, लेकिन गर्मी के इस मौसम में लोग धूप से दूर ही रहते हैं। ऐसे में कुछ ऐसे फूड्स हैं जिन्हें डाइट में शामिल कर पूरा किया जा सकता है।

सबसे बड़ा कारण यह है कि गर्मियों में धूप इतनी तेज होती है कि लोगों को स्किन टैन होने का डर सताता है। अगर शरीर को पर्याप्त धूप नहीं मिलती है तो विटामिन डी की कमी शुरू हो जाती है.

अंडा
विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए आपको अपने नाश्ते में अंडे को शामिल करना चाहिए, प्रोटीन से भरपूर अंडे की जर्दी और कैल्शियम से शरीर में विटामिन डी की कमी को दूर किया जा सकता है।

मशरूम
मशरूम खाने से शरीर में विटामिन डी की कमी दूर होती है। विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए शाकाहारियों के लिए मशरूम एक बेहतर विकल्प है। मशरूम की सब्जियां, सूप, सैंडविच सभी स्वादिष्ट लगते हैं.

पालक
हरी पत्तेदार सब्जियों में सबसे पहला नाम पालक का है, जिसे कई तरह से बनाकर खाया जा सकता है. पालक खाने से शरीर को विटामिन डी भी मिलता है। इसलिए अपनी डाइट में पालक और अन्य हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें।

पुदीने की चाय का सेवन करने से मिलेगा बढ़ते वजन से छुटकारा

 पुदीने का इस्तेमाल अक्सर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, यही वजह है कि लोग इसकी मदद से न सिर्फ चटनी बनाते हैं, बल्कि इसका पाउडर बनाकर कई व्यंजनों में इसका इस्तेमाल करते हैं।

मीठी नींद आएगी : कुछ लोगों को रात में ठीक से नींद नहीं आती है। पुदीने की चाय आपकी इस समस्या को आसानी से दूर कर सकती है। पुदीने की चाय का सेवन करने से जब आप आराम महसूस करते हैं तो आपकी नींद की गुणवत्ता में भी सुधार होता है।

एकाग्रता बढ़ाएँ: कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि जो लोग पुदीने की चाय का सेवन करते हैं उनमें अपेक्षाकृत अधिक एकाग्रता शक्ति होती है। इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए धीरे-धीरे पुदीने की चाय पिएं।

वजन घटना: अगर आप अपने शरीर में कुछ अतिरिक्त वजन कम करना चाहते हैं तो अपने आहार में पुदीने की चाय को शामिल करें।  जब आप इसका सेवन करते हैं तो यह आपकी अतिरिक्त भूख को नियंत्रित करता है और आप अतिरिक्त कैलोरी लेने से बचते हैं।

कहीं आपके वजन बढ़ने की वजह तो नहीं सेब? भूल से भी न करें इस समय सेवन

सेब खाने का स्वाद मीठा और खट्टा होता है इसलिए इस को बच्चे से लेकर बूढ़े तक खाना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि इस फल को खाली पेट खाने के अनगिनत फायदे हैं।

सेब एक ऐसा फल है जो कई पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है  इस फल को खाने से पहले आपको सही समय पता होना चाहिए, क्योंकि सेब में कूलिंग इफेक्ट होता है और आप इसे कभी भी नहीं खा सकते हैं।

सेब हमारे शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद करता है आपको एक बात बता दें कि अगर आप रोज सुबह एक सेब खाते हैं तो आपका इम्युनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है।  अलावा सीमित मात्रा में सेब का सेवन करने से भी कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं।

सेब खाने का सही समय सुबह खाली पेट होता है पेट से संबंधित हो या दिल से संबंधित, अगर आप सही समय पर सेब खाते हैं तो यह सभी बीमारियों को दूर कर सकता है। सेब में मौजूद फाइबर आपके ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित रखता है।

सेब में मौजूद पोषक तत्व आपके शरीर में ग्लूकोज की कमी को पूरा करने में बहुत मदद करते हैं। कई लोगों को पेट में कब्ज की भी शिकायत रहती है, लेकिन अगर आप सुबह खाली पेट एक सेब खाएं तो यह कब्ज की समस्या को दूर करने में आपकी मदद करता है।

औषधीय गुणों से भरपूर मूली आपको दिलाएगी कई बिमारियों से निजात

मूली की कुछ किस्मे बसंत और गर्मियों में भी उगती हैं। सफ़ेद मूली भारत में सबसे अधिक पाई जाने वाली किस्म है, जो स्प्रिंग-समर सीजन में मिलती है। मूली की अन्य किस्में भी हैं, जिसमें गुलाबी और कभी-कभी काले रंग की मूली शामिल है।

कच्ची मूली खाना और मूली का रस पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद है। मूली के अंदर कई पोषक तत्वों की मौजूदगी होने से, शरीर को फायदा होता है। आयुर्वेद में मूली को औषधीय गुणों से भरपूर कहा गया है, क्योंकि कई सारे रोगो के इलाज में मूली का सेवन करना लाभदायी माना जाता है।

मूली में शरीर के लिए जरूरी प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड, आयरन, फॉस्फरस, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम, जिंक, फ्लोराइड, सेलेनियम और विटामिन सी की उपलब्धि है।

हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है और कही बीमारियों से दूर रखने में सहायता करता है। मूली को काट के सलाद के रूप में खाया जाता है और उसके पत्तो की सब्जी भी बनाई जाती है। इसलिए मूली से सलाद और सब्जी दोनों बन सकती है।

आज का दिन 12 राशियों के लिए लाया हैं बड़ी खुशखबरी, देखिए अपना राशिफल

राशिफल-

मेष-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति नकारात्‍मक, संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सूर्यदेव को जल देते रहें।रोजी रोजगार में मध्‍यम गति से आप आगे चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, सरकारी तंत्र से समस्‍या, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है और भाग्‍य साथ देगा आपका। लाल वस्‍तु का दान करें।संतान पक्ष से भी बेहतर स्थिति है।

मिथुन-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में अभी सुधार शुरू हुआ है लेकिन 31 मई का दिन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा नहीं है। प्रेम में पहले से बेहतर स्थिति है।

कर्क-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही स्थिति में चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। संतान की स्थिति भी अच्‍छी है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-मन परेशान रहेगा। भावुक बने रहेंगे। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें, नुकसान होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। मन परेशान रहेगा।

तुला-घरेलू सुख बाधित है। गृहकलह के संकेत हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। जो भी आपने सोच रखा है उसे लागू करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-वाणी अनियंत्रित न होने दें। पूंजी का निवेश अभी न करें। कुटुम्‍बीजनों से थोड़ी अनबन हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति में सुधार होगा।

मकर-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम में सुधार है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-मन परेशान रहेगा वित्‍तीय स्थिति को लेकर। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

 

बिहार-झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का आज ट्रायल हुआ पूरा, 5.45 घंटे में तय किया सफर

बिहार-झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ने सोमवार को ट्रायल रन पूरा कर लिया है। इसने सोमवार सुबह 6.55 मिनट पर पटना से चलना शुरू किया था और दोपहर 12.47 पर रांची पहुंच गई।

ट्रेन ने करीब 410 किलोमीटर का सफर ट्रेन ने 5.45 घंटे में ही पूरा कर लिया। इस सफर के लिए 6 घंटे का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन ट्रेन इससे पहले ही मंजिल तक पहुंच गई।

हालांकि रांची पहुंचने से पहले ही विवाद शुरू हो गया। भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग से बरकाकाना तक ट्रेन में सफर किया। ट्रायल ट्रेन में सांसद के सफर पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

पटना से सोमवार सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर यह ट्रेन रांची के लिए रवाना हुई। पटना से रांची के बीच 6 स्टेशन पर वंदे भारत रुकेगी। जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में स्टॉपेज दिया गया है।  बरकाकाना जंक्शन पर ही केवल ठहराव का समय निर्धारित किया गया है। बाकी के चार स्टेशनों पर स्टॉपेज का समय तय किया जाना है।