Saturday , October 26 2024

Editor

प्रियंका गांधी ने जबलपुर से चुनावी अभियान का किया आगाज़, मध्यप्रदेश चुनाव में ये होगी रणनीति

ध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना की शुरुआत की।आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर से चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया।
प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से चुनाव का शंखनाद किया। उन्होंने ग्वारीघाट पर मां नर्मदा का पूजन करने के बाद शहीद स्मारक में जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका ने इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से लेकर महिलाओं, युवाओं के बारे में खुलकर बोला।
 प्रियंका के स्वागत में 30 फीट की गदा लगाई गई थी। बजरंग बली से लेकर हर हर महादेव के नारे लग रहे थे। प्रियंका ने मां नर्मदा की पूजा और आरती की। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बहुत साल हो गए, केंद्र में नौ साल हो गए, एमपी में 18 साल हो गए। ये राजनीति आपकी जरूरतों को नकार रही है। इधर-उधर की बातें की जाती हैं।

बारातियों से भरी बस पैरापिट तोड़कर हवा में झूलने लगी, मदद के लिए भिलाखते रहे लोग व फिर…

नसाली-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर सरपोली गांव के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। तेज रफ्तार से चल रही बरात की बस सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर हवा में झूलने लगी।

रुद्रप्रयाग जिले के सेमा गांव (स्यालसू) भरदार से बरात लेकर भिलंगना ब्लाक में ग्यारहगांव ङ्क्षहदाव के करखेड़ी गांव जा रही एक तेज रफ्तार बस सरपोली के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़ते हुए हवा में झूलने लगी। इस कारण बस में सवार 30 बरातियों में चीख-पुकार मच गई।

बस इस तरह फंस गई कि जेसीबी मशीन से नहीं निकल पाई। थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बरातियों को दूसरी बस से करखेड़ी भेजा। उन्होंने कहा कि बस चालक जितेंद्र सिंह नेगी पुत्र रणवीर सिंह निवासी कोटद्वार को मेडिकल कराया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

चीन ने दिया भारतीय पत्रकार को भारत वापस जाने का आदेश, यह है इसके पीछे की वजह

ड्रैगन ने देश में मौजूद आखिरी भारतीय पत्रकार को भारत वापस जाने के लिए कह दिया है। जिसके बाद एशिया की दोनों महाशक्तियों के बीच तनाव गहरा गया है।  पहले भारत ने यहां मौजूद चीन के रिपोर्टर के वीजा की अवधि को बढ़ाने से इनकार कर दिया था।

 चीनी अधिकारियों ने भारतीय रिपोर्टर को इसी महीने देश छोड़ने के लिए कहा है।  भारतीय पत्रकार देश में वापस आ जाएगा उसके बाद चीन में भारतीय मीडिया का कोई भी प्रतिनिधि नहीं रह जाएगा। बता दें कि साल 2023 की शुरुआत में चीन में चार भारतीय पत्रतार थे, जिसमे से दो पत्रकारों के वीजा नवीनीकरण से अप्रैल में चीन ने इनकार कर दिया था,  तीसरे पत्रकार ने बीते सप्ताह के आखिर में चीन छोड़ दिया है।

बीते माह चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा था कि भारत में एक चीनी पत्रकार बचा है, जिसके वीजा का नवीनीकरण होना है। उसके पहले भारत ने दो चीनी पत्रकारों के वीजा नवीनीकरण के आवेदन को खारिज कर दिया था।

Sara Ali Khan और Vicky Kaushal की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बनी 2023 की तीसरी हिट फिल्म

सारा अली खान और विक्की कौशल  ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही कमाई के मामले में लगातार अपनी पकड़ बना रही है.

फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं,  फिल्म के प्रति दर्शकों का रूझान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में फिल्म की कमाई बढ़ती ही जा रही है. फिल्म को संडे को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसी के साथ फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ की कमाई कर एक हिट फिल्म की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.  सारा-विक्की के इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया था.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ताजा आंकड़े ट्विटर पर शेयर किए हैं. आंकड़े शेयर करते हुए तरण ने लिखा ” ज़रा हटके ज़रा बचके एक हिट है. 10वें दिन फिल्म ने 50 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है.  फिल्म ने अपने सेकेंड वीक में शुक्रवार 3.42 करोड़, शनिवार 5.76 करोड़, रविवार 7.02 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई 53.55 करोड़ हो चुकी है.

तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में बताया कि इस साल हिंदी सिनेमा की दुनिया की ये तीसरी सबसे बड़ी हिट है. उन्होंने ट्वीट किया, “केरल स्टोरी ने पहले वीक में 37.35 करोड़ की थी जबकि सेकेंड वीकेंड 16.20 करोड़ ऐसे में सेकेंड वीक में फिल्म की टोटल कमाई 53.55 करोड़ के आप पास रही है.

अनुष्का शर्मा ‘चकदा एक्सप्रेस’ से सिल्वर स्क्रीन पर करेंगी वापसी, 5 साल बाद क्या मिलेगा वही प्यार

नुष्का शर्मा पिछले कई सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.  साल 2018 के बाद से वह सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. इसके बावजूद उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है.

अनुष्का शर्मा की नेट वर्थ 255 करोड़ रुपये बताई जाती है. एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी वह मोटी कमाई करती हैं. वह एक विज्ञापन के लिए 3 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करती हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा ‘चकदा एक्सप्रेस’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. ये एक बायोपिक फिल्म है जिसमें अनुष्का महिला क्रिकेट झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगी.

अनुष्का शर्मा का खुद का प्रोडक्शन है, जिसका नाम Clean Slate Filmz है. अपने प्रोडक्सन हाउस के तले ‘एनएच 10’, ‘फिल्लौरी’, और परी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं. इसके अलावा अनुष्का ने कई नामी कंपनियों में करोड़ों रुपये इनवेस्ट किए हैं.

22 सालों बाद भी फिल्म गदर ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर कमाये इतने करोड़

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर: एक प्रेम कथा, सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत, 2001 में अपनी रिलीज के समय एक ऐतिहासिक सफलता थी. गदर भारतीय बॉक्स ऑफिस और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म के रूप में उभरी.

22 सालों बाद, गदर फिर से 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. वो लगातार थियेटर जाकर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देख रहे हैं.

एक प्रेम कथा ने अपने री-रिलीज़ वीकेंड में 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30 लाख रुपये कमाये. दूसरे दिन इसने 45 लाख और तीसरे दिन 55 लाख रुपये का बिजनेस किया.

जिस दिन गदर रिलीज होने वाली थी, उस दिन तारा सिंह कई शहरों में जाकर फिल्म के प्रमोशन करते देखे गये. बता दें कि अब जल्द ही गदर 2 भी धमाल मचाने वाली है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

रोडीज के ऑडिशन में थारा भाई जोगिंदर ने 18 करोड़ रुपये के हुए घोटाले का खुलासा किया…

‘थारा भाई जोगिंदर’ के नाम से फेमस जोगिंदर सोशल मीडिया की दुनिया में छाए रहते हैं। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक पर जोगिंदर का जलवा है। जोगिंदर का छाती और हाथ मारते हुए ‘यो थारा भाई जोगिंदर’ कहना काफी फेमस है।

रोडीज के जिस एपिसोड में जोगिंदर नजर आने वाले हैं वह अभी टेलीकास्ट नहीं हुआ है। रोडीज के ऑडिशन में जोगिंदर कुछ खास कमाल करने में कामयाब नहीं हुए। वह गैंग लीडर्स को इम्प्रेस नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।

गैंग लीडर गौतम गुलाटी ने जोगिंदर को अपना फीडबैक शेयर करते हुए कहा कि जोगिंदर, मुझे आपका स्वभाव काफी अच्छा लगा। मुझे लगता है कि आप कमाल के इंसान हो लेकिन एक रोडीज के तौर पर, मैं निराश हूं, जब आपने हार मान ली।

अपने डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं खतीजा रहमान, इस अपकमिंग तमिल फिल्म में आएंगी नजर

 ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान जल्द ही अपकमिंग तमिल फिल्म मिनमिनी के साथ म्यूजिक कंपोजर के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं.

खतीजा ने अब तक सिर्फ सिंगिंग में ही अपना हुनर दिखाया था.  अब वह अपने पापा की तरह कुछ नया करने जा रही हैं. डायरेक्टर हलिता शमीम ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.  खतीजा संग एक खूबसूरत तसवीर भी शेयर की.

खतीजा के साथ काम करने की खबर को साझा करते हुए, हलीता ने लिखा, “मिनमिनी के लिए खतीजा रहमान, इतने टैलेंटेड प्रतिभा के साथ काम करके बहुत खुश हूं… सुरीली गायिका एक शानदार संगीतकार भी हैं.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “कितना रोमांचक!!! मुझे खतीजा का गाना बहुत पसंद है और अब हमें उनका नया संगीत कंपोज करते हुए भी सुनने को मिलेगा.!! ज़बरदस्त! ऑल द बेस्ट खतीजा एंड टीम !!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”खतीजा पूरी तरह अपने पापा जैसी मल्टी टैलेंटेड हैं”.

यश राज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म से डेब्यू करेंगे अहान पांडे

भारत के सबसे सम्मानित प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा, ने भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारों को खोजने की अपनी रुचि को लगातार साबित किया है।

हमारी पीढ़ी को देश को दो सबसे बड़े सितारे अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह दिए हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया है। वह अब अहान पांडे पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे है क्योंकि आदि का मानना है कि अहान अपनी काबिलियत से आने वाले वर्षों में भारत के शीर्ष सितारों में से एक के रूप में निकल सकते है।

एक सूत्र ने बताया, “अहान को अपना बिग बॉलीवुड ब्रेक मिल गया है और यह यश राज फिल्म्स के बैनर के तहत है! अहान के लिए इससे बड़ी बात नहीं हो सकती थी।”

आदित्य चोपड़ा उन्हें तैयार कर रहे हैं और उनकी फिल्म अगले साल की शुरुआत में देखने को मिलेगी। आदि ने उसे यश राज फिल्म्स टैलेंट डिवीजन में साइन किया है, जिसने ऐतिहासिक रूप से अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर जैसे कुछ अविश्वसनीय कलाकारों का करियर बनाया है।”

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में मिली हार के साथ खत्म होगा इस भारतीय खिलाडी का कैरियर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत भिड़ंत हुई। ओवल में खेले गए मैच के तहत भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना कम हो गईं हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तेज गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव ने अपनी प्रदर्शन से फैंस के साथ साथ टीम मैनेजमेंट को निराश किया।

मुकाबले की पहली पारी में उमेश यादव को कोई सफलता नहीं मिली हालांकि दूसरी पारी में 2 विकेट लेने में सफल रहे। माना जा रहा है कि इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकता है।

उमेश यादव वनडे और टी-20 प्रारूप में भी टीम इंडिया के लिए लगातार मुकाबले नहीं खेल रहे हैं, उन्हें किसी किसी सीरीज में खेलने का मौका मिलता है। उमेश यादव अगर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होते हैं तो उनके पास फिर सन्यास का विकल्प ही बचेगा।