Saturday , October 26 2024

Editor

WTC 2023: फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस पर उठाए सवाल, कहा- ‘अब इस प्लेयर को बनाओ कैप्टन’

र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीत लिया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से शिकस्त दी। लोगों ने कप्तान रोहित शर्मा को आड़े हाथों ले लिया और फाइनल हारते ही फैंस ने रोहित से कप्तानी छोड़ने की मांग की है।

 WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से भी कमाल दिखाने में विफल रहे। उन्होंने पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए। सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस पर भी सवाल उठाए।

भारतीय टीम की हार के बाद फैंस रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने की सलाह देते दिखे। लीजा नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा कि आलसी, अनफिट रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने और हार्दिक को भारत का वनडे कप्तान बनाने का समय आ गया है।

 

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब किया अपने नाम

Novak Djokovic ने रिकॉर्ड 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर पुरुषों के टेनिस में एक नया मानक स्थापित किया। नोवाक जोकोविच ने रविवार को पेरिस में खेले गए फ्रेंच ओपन के फाइनल में नॉर्वे के युवा खिलाड़ी कैस्पर रुड को हराकर खिताब अपने नाम किया।

सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रूड को 7-6(1), 6-3, 7-5 से मात दी। करियर का तीसरा रोलैंड गैरोस खिताब जीतने में कामयाब रहे जोकोविच को लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल ने खास संदेश भेजा। खुद नडाल, टूर्नामेंट में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सके।

इतिहास रचने वाले नोवाक जोकोविच को नॉर्वे के खिलाड़ी के सामने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रूड ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन अनुभवी नोवाक जोकोविच ने शानदार वापसी की।

पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेट का फैसला टाई-ब्रेकर में हुआ। जोकोविच शुरू में टाईब्रेकर में 1-4 से पीछे थे, लेकिन उन्होंने अपने अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन किया और लाजवाब शॉट्स की मदद से टाईब्रेकर 13 मिनट में जीत लिया।

इस शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप का 27 जून से भारत में संचालन होगा बंद, देखिए यहाँ

शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप टिकी 27 जून से भारत में संचालन बंद कर देगा. उपयोगकर्ता अब अपने पसंदीदा शॉर्ट-वीडियो या लाइव स्ट्रीम को प्लेटफॉर्म पर देख या बना नहीं पाएंगे.

टिकी के देश में 3.5 करोड़ मासिक उपयोगकर्ता हैं. कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा, भारतीय समयानुसार, 27 जून 2023 को रात 11.59 बजे से सभी टिकी फंक्शन और सेवाएं बंद हो जाएंगी. टिकी ऐप अब ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा.

हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि भारत और सिंगापुर में स्थित हमारे सर्वर से उपयोगकर्ताओं के सभी डाटा स्थायी रूप से डिलीट कर दिए जाएंगे.टिकी ने कहा, इसके अतिरिक्त, कृपया 27 तारीख से पहले आपके पास मौजूद किसी भी टी क्वोइन को निकालना न भूलें. आप ऐप से उन्हें खुद निकाल सकेंगे.  हम कोई सहायता प्रदान करने में सक्षम नहीं होंगे.टिकी का बाहर निकलना ऐसे समय में आया है जब भारत में लघु-वीडियो ऐप्स की लोकप्रियता में विस्फोट हुआ है.

एक दिन में आप एटीएम मशीन से कितने पैसे निकाल सकते हैं ? जानिए यहाँ

डिजिटल बैंकिंग के जमाने में ज्‍यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. हालांकि कई तरह की जरूरतों के लिए कैश की जरूरत पड़ती है. ऐसे में एटीएम से पैसे निकालना पड़ता है.

कैश विड्रॉल और पर्चेच ट्रांजैक्शन के लिए आपके रूपे कार्ड की लिमिट बैंक पर निर्भर करती है. इसके अलावा, बैंक एटीएम और पीओएस मशीन ट्रांजैक्शन के लिए डेली लिमिट भी कय करते हैं और यह कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. रूपे डेबिट कार्ड के लिए एनुअल सब्सक्रिप्शन फीस बैंकों पर निर्भर करता है.

RuPay Debit Card निम्नलिखित वैरिएंट में उपलब्ध होते हैं-

>> सरकारी योजनाएं

>> क्लासिक

>> प्लैटिनम

>> सेलेक्ट

आइए बैंकों की वेबसाइटस् के मुताबिक, कार्ड की डेली कैश और ट्रांजैक्शन पर एक नजर डालते हैं.

कच्चे तेल की कीमतों में आज गिरावट हुई दर्ज, देखें इसकी कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज गिरावट दिख रही है. WTI क्रूड 0.29 डॉलर गिरकर 69.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.35 डॉलर की गिरावट के साथ 74.44 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है.

देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.80 रुपये और डीजल 94.40 रुपये प्रति लीटर

– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

भारत में निवेश के मामले में यूएई को हासिल हुआ ये स्थान, द्विपक्षीय संबंधों और नीतिगत सुधारों का असर

भारत में निवेश करने के मामले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है। पिछले साल मई में दोनों देशों के बीच मुफ्त कारोबार एग्रीमेंट हुआ था। पिछले वित्त वर्ष में यूएई से भारत में 3.35 अरब डॉलर का निवेश आया जो 2021-22 में महज 1.03 अरब डॉलर था।
उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 में भारत में निवेश करने के मामले में यूएई सातवें स्थान पर था। सिंगापुर 17.2 अरब डॉलर के साथ पहले स्थान पर है

दोनों देशों के बीच निवेश के तेजी से मजबूत होने का श्रेय मजबूत द्विपक्षीय संबंधों, यूएई से निवेश प्रतिबद्धताओं में वृद्धि व व्यापार करने में आसानी के लिए नीतिगत सुधारों को दिया जा सकता है।

यूएई से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कारकों में से एक 18 फरवरी, 2022 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर करना भी है। यूएई भारतीय बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 75 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (GBU), गौतमबुद्ध नगर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरियां निकली है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर की 419 वैकेंसी है. इसके लिए अधिक जानकारी गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पोर्टल https://www.gbu.ac.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.

जरूरी शैक्षिक योग्यता:-
एमटेक/एम प्लान/एमबीए, एमएससी, एमए/एमएसडब्लू या इसके समकक्ष.

वेतनमान:-
सिर्फ मास्टर्स डिग्री वाले उम्मीदवारों को हर महीने 40 हजार रुपये मिलेंगे. पीएचडी डिग्री होल्डर कैंडिडेट्स को 45000 रुपये प्रति माह.

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स के अप्लीकेशन की स्क्रीनिंग एक कमेटी करेगी. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा.

आवेदन शुल्क:-
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. एससी/एसटी और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. इसे क्रॉस आईपीओ या बैंक ड्रॉफ्ट के जरिए जमा करना है.

AIIMS कल्याणी ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 AIIMS, कल्याणी ने अपनी नवीनतम भर्ती अधिसूचना के माध्यम से सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि: 31-05-2023

आयु सीमा: AIIMS कल्याणी सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2023 के लिए ऊपरी आयु सीमा 30-05-2023 तक 45 वर्ष है। कृपया ध्यान दें कि अनारक्षित रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में कोई छूट नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

योग्यता: आवश्यक उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी) या समकक्ष होना चाहिए। AIIMS कल्याणी सीनियर रेजिडेंट पद के लिए आवश्यक योग्यताओं का आधिकारिक अधिसूचना में विस्तार से उल्लेख किया गया है। विशिष्ट पात्रता मानदंड के लिए अधिसूचना का संदर्भ लेना सुनिश्चित करें।

आवेदन कैसे करें: AIIMS कल्याणी सीनियर रेजिडेंट 2023 के लिए AIIMS कल्याणी सीनियर रेजिडेंट 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को दिए गए चरणों का पालन करना होगा:

 

बेड़मी पूरी घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

बेड़मी पूरी बनाने की सामग्री:
200 ग्राम गेंहू का आटा
धुली उड़द दाल (भिगोई हुई)
1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

1/4 टीस्पून हल्दी
2 टीस्पून धनिया पाउडर
1 टीस्पून सौंफ पाउडर
चुटकीभर हींग
तेल तलने के लिए
पानी आटा गूंदने के लिए

बेड़मी पूरी बनाने की विधि:
– सबसे पहले दाल को मिक्सर जार में डालकर पीस लें. ध्यान रहे कि पानी का ज्यादा इस्तेमाल न करें.
– अब आटे में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, सूखे अदरक का पाउडर, धनिया पाउडर, हींग, नमक, सौंफ पाउडर, तेल और पिसी हुई दाल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें.
– अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंद लें. हाथों को चिकना कर आटे को एक और बार अच्छे से गूंदें.
– गूंदे हुए आटे की लोइयां तोड़कर इन्हें बेल लें.
– मीडियम आंच में एक कड़ाही में तेल गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही पूरियां डालकर सुनहरा होने तक दोनों साइड से तल लें.
– तैयार है बेड़मी पूरी. आलू की सब्जी और अपनी पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें.

बालों के लिए इस्तेमाल करें सही प्रोडक्ट नहीं होगी कभी हेयरफॉल की समस्या

आए दिन अधिकतर लोग बाल झड़ने की समस्या से दो चार होते हैं. बाल झड़ने के भी कई कारण होते हैं और ये जब भी शुरू होता है हर किसी की टेंशन बढ़ जाती है. हर किसी को अपने बालों की चिंता जरूर सताती है लेकिन साथ ही इससे निजात पाने के कई उपाय भी होते हैं.

कई बार ये घरेलू उपचार से या खुद ही ठीक हो जाते हैं तो कई बार यह चिकित्सीय समस्या बन जाती है. इसके कई तरह के इलाज होते हैं लेकिन आपको पहले अपने डॉक्टर या इस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल की सलाह ले सकते हैं.

1- बालों के लिए इस्तेमाल करें सही प्रोडक्ट

आपका समझना बहुत जरूरी है कि आपके बालों के लिए कौन सा प्रोडक्ट ठीक है. अगर इस वक्त आपके इस्तेमाल किये गए प्रोडक्ट आपके बालों में फायदा नहीं ला रहा तो अभी आप उन्हें बदलने का फैसला ले. शैम्पू बदलें, कंडीश्नर को बदलें. सभी प्रोडक्ट को बदल दें.

2- हैल्थी रुटीन फॉलो करें

दो दिन में एक बार तेल लगाकर मसाज करें

शैम्पू के बाद कंडीश्नर लगाना ना भूले

रोज अपने बालों को ना धोये

बालों को नैचूरल तरीके से सुखाये हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना छोड़े

गीले बालों को नहीं काड़े.

3- खानपान पर नजर रखें

अच्छा खाना आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अंडे, सोयाबीन, नट्स आपको बेहद फायदा करेंगे.

4- होममेड मास्क

बालों के लिए होममेड मास्क तैयार करें. आमला, अंडा, एलो वेरा, नीम का मास्क काफी फायदा करेगा.