Saturday , October 26 2024

Editor

फेस मास्क के नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन से मिलेगा निजात

हर महिला की यह ख्वाहिश होती है कि वह हमेशा ही अपनी उम्र से कम नजर आए। लम्बे समय तक यंग और ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए महिलाएं कई महंगे−महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, इससे उनकी स्किन भले ही यूथफुल नजर आए, लेकिन इसमें उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसे में वक्त आता है कि आप थोड़ा स्मार्टली सोचें। यंग स्किन पाने के लिए अगर आप चाहें तो घर पर ही कुछ फेस मास्क बना सकती हैं।

एक सही प्रकार के फेस मास्क के नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन, मुहांसे और ब्लैक हेड्स से निजात मिलती है. इसके अलावा फेस मास्क एलर्जी और रैसेज को भी दूर करता है. जब आप अपने चेहरे पर मास्क लगाते हैं और कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देते हैं तो इसके एक्टिव इंग्रीडिएंट स्किन लेयर के जरिए अंदर घुसते हैं और चेहरे की समस्याओं को दूर कर देते हैं. ग्लोइंग और यंग स्किन पाने के लिए सप्ताह में एक बार फेस मास्क जरूर लगाना चाहिए. चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है नेचुरल इंग्रीडिएंट के साथ घर पर फेस मास्क कैसे बनाया जा सकता है.

घर पर फेस मास्क बनाने के लिए आप किचन की सामग्री के अलावा कोई भी सब्जी या फल का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस मास्क को बनाने के लिए पानी की बजाय फ्लोरल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमे थेरेपी गुणों के अलावा नेचुरल ऑयल भी होता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

फटे होंठों को सही करने के लिए एक चम्मच शहद का इस तरह करें इस्तेमाल

नरम और गुलाबी होंठ एक ऐसी चीज है जिसकी हम सभी इच्छा करते हैं। यह न केवल आपकी उपस्थिति में सुधार करता है, बल्कि यह संकेत भी है कि आपके होंठ स्वस्थ हैं। फटे होंठ भद्दे हैं और गंभीर मामलों में रक्तस्राव का कारण बन सकते हैं।

चिपके या काले रंग के होंठ बहुतों के लिए चिंता का विषय हैं, लेकिन सरल उपायों से आप आसानी से अपने होंठों को हल्का कर सकते हैं, उन्हें नरम और गुलाबी बना सकते हैं।स्वाभाविक रूप से रसीले होंठ एक महिला की सुंदरता या पुरुष के अच्छे दिखने की एक आकर्षक विशेषता है। इसलिए, बहुत से लोग जिनके होंठ काले हैं, वे उन्हें हल्का करना चाहते हैं।

शहद का इस्तेमाल कर फटे होंठों को ठीक किया जा सकता है। एक चम्मच शहद में दो चम्मच चीनी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने होंठ पर लगाकर छोड़े दें। कुछ देर बाद उंगलियों से लिप स्क्रब करें।  शहद चीनी के पेस्ट से लिप्स सॉफ्ट और पिंक हो जाएंगे।

लिप्स की नमी बनाएं रखने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। दिन में चार से बार अपने लिप्स पर नारियल तेल जरुर लगाएं। नारियल तेल लगाने के बाद होंठ सूखने लगे तो फिर से नारियल तेल लगा लें इससे आपके लिप्स मुलायम हो जाएंगे।

फटे होठों को ठीक करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लिप्स पर ताजा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें, वहीं मार्केट में मिलने वाले जेल का इस्तेमाल ना करें क्योंकि केमिकल वाले जेल का इस्तेमाल करने से लिप्स काले हो सकते हैं। फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें इससे आपके लिप्स मुलायम हो जाएंगे।

गर्मियों में शरीर को ठंडक प्रदान करता हैं सत्तू, जानिए इसके कुछ फायदें

भारत में वर्षों से सत्तू का इस्तेमाल होता आ रहा है। भुने हुए चनों को पीसकर सत्तू को तैयार किया जाता है। भारत के राज्य बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सत्तू काफी प्रचलित है।

ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर अब शहरी क्षेत्रों में भी सत्तू का इस्तेमाल बढ़ा है। सत्तू का परांठे, लड्डू और लिट्टी-चोखा बनाने में उपयोग किया जाता है। गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के अलावा इसके बहुत से दूसरे फायदे भी हैं, जिनकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

1. यदि आप वजन कम करना चाहते हैं तो गर्मियों में सत्तू से बेहतर कुछ नहीं है. सत्तू आपके शरीर को एनर्जी देता है, साथ ही इसे लेने के बाद आपका पेट बहुत देर तक भरा रहता है. इसकी वजह से आपको जल्दी कुछ खाने की इच्छा नहीं करती.

2. आजकल बाहर का खानपान या फिर ज्यादा चिकनाई युक्त और मसालेदार भोजन करने की वजह से ज्यादातर लोगों को गैस, एसिडिटी वगैरह की समस्या होती है. उनका पाचन तंत्र इस तरह के खाने से गड़बड़ा जाता है. सत्तू प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत है, ये पेट की इन सभी समस्याओं को दूर करने में काफी कारगर है. साथ ही लिवर को भी दुरुस्त करता है.

3. गर्मियों में सत्तू का सेवन करने से लू से बचाव होता है. शरीर का तापमान नियंत्रित रखता है और पेट को ठंडक पहुंचाता है. यदि शरीर में खून की कमी है तो सत्तू को रोजाना पीने से ये परेशानी दूर हो जाती है.

4. डायबिटीज और बीपी के मरीजों के लिए सत्तू का सेवन काफी लाभकारी है. सत्तू शरीर में बढ़ रहे ब्लड शुगर लेवल को कम करता है.

सांस से बदबू की समस्या की वजह से क्या आप दिनभर करते हैं माउथवॉश ?

अगर आपको लगता है कि मुंह में कोई बीमारी नहीं होती, तो आप गलत हैं. बाहर की कुछ भी चीज़ खाने से आपको मुंह से जुडी परेशानी हो सकती है. ऐसे ही मुंह का ध्यान नहीं रखते हैं तो बैक्टीरिया एकत्रित होने लगते हैं.

साथ ही सांस से बदबू की समस्या आने लगती है. सांस की बदबू दूर करने के लिए लोग माउथवॉश का इस्तेमाल करने लगते हैं. किसी भी चीज का ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए हानिकारक होता है साथ ही माउथवॉश में एल्कोहल होने की वजह से यह आपके लिए हानिकारक होता है. ये आपके मुंह को ठीक तो कर देता है लेकिन आपको बीमारी में भी जकड़ सकता है.

बैक्टीरिया को ख़त्म करता है
माउथवॉश के इस्तेमाल से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया ख़त्म होते हैं. इसके साथ ही ये मुंह में बनने वाले सभी ढीले कणों को भी साफ़ करने में मदद करता है.

कैविटीज़ को बढ़ने से रोकता है
माउथवॉश का इस्तेमाल करने से आपके दांतों में कैविटीज़ होने की सम्भावना कम होती है. साथ ही पहले से मौजूद कैविटीज़ को बढ़ने से रोकने में भी ये सहायता करता है.
मुंह के छालों को दूर करता है
माउथवॉश का रोज़ाना इस्तेमाल करने से मुंह के छालों को दूर करने में मदद मिलती है.

मुंह की दुर्गन्ध दूर करता है
मुंह की दुर्गन्ध को दूर करने में माउथवॉश ख़ास भूमिका निभाता है. इसके इस्तेमाल से मुंह की दुर्गन्ध दूर होने के साथ ही सांसो की ताजगी भी बढ़ती है.

मशरूम आपकी हड्डियों की मजबूती के लिए हैं फायदेमंद

मौसम के अनुसार ही खाद्य पदार्थो को अपने आहार में शामिल करना अच्छा होता है इससे शरीर को सभी पोषण तत्वों की आवश्यताओ की पूर्ति की जा सकती है, और इन्ही में से मशरूम जो की सेहत के साथ साथ स्वाद का भी बहुत ख्याल रखती है।

मशरूम एक स्वास्थ्यवर्धक और औषधिवर्धक खाद्य पदार्थ है जिसका सेवन करने से शरीर निरोगी रहता है। मशरूम की सब्जी हर किसी को पसंद होती है। यह स्वाद में बहुत लाजवाब होती है। आज हम आपको मशरूम खाने के फायदों के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में…..

* मशरूम में विटामिन’बी’ होता है जो कि भोजन को ग्‍लूकोज़ में बदल कर ऊर्जा पैदा करता है। विटामिन बी-2 और बी-3 भी मैटाबॉलिज्‍म को दुरुस्त रखते हैं। इसलिए मशरूम खाने से मैटाबॉलिज्‍म बेहतर बना रहता है।

आंखों के लिए बेहद फायदेमंद हैं खीरा, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स ने बताई ये वजह

सब्जियों को कैसे खाते हैं और अपने रोजाना के भोजन में क्या शामिल करते हैं, उसका प्रभाव आपके संपूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ता है. गाजर और खीरा कुछ ऐसी सब्जियां हैं जो अनेक गुण वाली हैं और किसी भी शक्ल में, कच्चा या पकाकर खाई जा सकती हैं. आप उन्हें अपने सलाद, मिठाई में शामिल कर सकते हैं या यहां तक कि मुख्य डिश के तौर भी खा सकते हैं.

बहुत से घरों में हर मील के साथ खीरे को सलाद के तौर पर खाया जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खीरा नहीं खाते खासतौर पर रात के वक्त। न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स का भी यही कहना है कि हमें रात में खीरे को खाने से बचना चाहिए। यहां हम आपको इसके पीछे की वजह बता रहे हैं।

ये आपकी आंखों के लिए भी अच्छा होता है और आंखों की रोशनी में सुधार करने के लिए साबित है. बीटा कैरोटीन एक प्रमुख बड़ा फैक्टर है कि क्यों गाजर कैंसर के खतरे को कम करने से जुड़ता है. कैंसर रोकने और आंखों की रोशनी में सुधार करने के लिए ये जरूरी है. लाल और नारंगी रंग में गाजर को पाया जा सकता है. उसमें करीब 41 कैलोरी और कम प्रोटीन का मान होता है.

जिन लोगों के पेट में अक्सर कोई न कोई दिक्कत रहती है उनके लिए खीरा नुकसानदेह हो सकता है। खीरे में cucurbitacin नाम का एक पावरफुल इन्ग्रीडिएंट पाया जाता है जिससे बदहजमी की समस्या हो सकती है। पाचन में थोड़ी सी भी दिक्कत से पेट में गैस की समस्या हो सकती है। जिन लोगों में Irritable Bowel Syndrome(IBS) की समस्या होती है डॉक्टर्स उन्हें सलाह देते हैं कि डाइजेशन को ठीक रखने के लिए वे खीरा न खाएं या कम मात्रा में खाएं।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष राशि– मन परेशान रहेगा लेकिन कोई नुकसान नहीं होगा। खर्च की अधिकता परेशान करेगी। सर दर्द, नेत्र पीड़ा संभव है लेकिन कोई विशेष बात नहीं है। प्रेम संतान अच्छा है, व्यापार भी अच्छा है, पीली वस्तु पास रखें।

वृषभ राशि– आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी, शुभ समाचार की प्राप्ति, रुका हुआ धन वापस। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा। पीली वस्तु का दान करें।

मिथुन राशि– कोर्ट कचहरी में विजय, व्यापारिक लाभ, उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद, प्रेम की स्थिति अच्छी, स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम है, अभी बाकी सारी स्थितियों में सुधार शुरु हो चुका है। हरी वस्तु पास रखें।

कर्क राशि– भाग्य साथ देगा, यात्रा में लाभ होगा, धार्मिक बने रहेंगे, स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी, व्यापार भी अच्छा। पीली वस्तु पास रखें।

सिंह राशि– चोट चपेट लग सकता है, किसी परेशानी में पड़ सकते हैं, परिस्थितियां प्रतिकूल है, बचकर पार करें। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान मध्यम, व्यापार अच्छा रहेगा। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि– जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, चली आ रही परेशानी दूर होगी। नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी, स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम अच्छा, संतान अच्छा, व्यापार अच्छा, सब कुछ बहुत अच्छा। बहुत खुशहाल जीवन जिएंगे। भगवान विष्णु को प्रणाम करते रहें।

तुला राशि– शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे, गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी, बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। पीली वस्तु का दान करें।

वृश्चिक राशि– प्रेम में तू तू मैं मैं संभव है, बच्चों के सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम संतान मध्यम, व्यापार लगभग ठीक रहेगा। हरी वस्तु का दान करें।

धनु राशि– भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी भी संभव है लेकिन गृह कलह भी संभव है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, प्रेम संतान अच्छा रहेगा, व्यापार भी अच्छा रहेगा भगवान विष्णु को प्रणाम करें।

मकर राशि– किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा, रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे, स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार बहुत अच्छा। भगवान विष्णु को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि– जुबान अनियंत्रित ना होने पाए, स्वास्थ्य बहुत अच्छा, प्रेम संतान की स्थिति सुधर चुकी है, व्यापार थी बहुत अच्छा। निवेश करने से थोड़ा बचें। भगवान विष्णु को प्रणाम करें। पीली वस्तु का दान करें।

मीन राशि– नायक–नायिका के भाग्य चमकते हुए दिखाई पड़ रहे हैं, स्वास्थ्य में सुधार, प्रेम संतान की स्थिति बहुत अच्छी, व्यापार बहुत अच्छा। अपने स्वजनों को इकट्ठा करके चलेंगे। पीली वस्तु पास रखें। शुभ होगा।

AAP ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में आज किया महारैली का आयोजन

 आम आदमी पार्टी की शुरुआत जिस दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई थी, वहीं से अब AAP केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. AAP ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया है.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के नेताओं से इस मुद्दे पर समर्थन देने का आग्रह किया था. इसके लिए वह एक-एक विपक्ष के नेताओं से मुलाकात भी की. उन्होंने कांग्रेस से भी अपील की कि अगर यह बिल राज्यसभा में आए तो वह उसका बहिष्कार करे.

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आदिल अहमद खान ने बताया कि अभी तक आप ने 10 विपक्षी पार्टियों से मुलाकात की है, जिन्होंने समर्थन देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि AAP की ये महारैली साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल का काम करेगी. क्योंकि, यह रैली मोदी का जाना तय करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे और विपक्षी दलों से भी उम्मीद है कि जब ये बिल राज्यसभा में जाएगा तो वह हमारा समर्थन करेंगे और ये बिल संसद में औंधे मुंह गिरेगा. ऐसे ही साल 2024 में भी मोदी सरकार औंधे मुंह गिरेगा.  हम लोगों तक पहुंच रहे हैं और इस अध्यादेश की वजह से हर दिन होने वाले प्रभाव के बारे में भी बता रहे हैं.

मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद शांति बहाली की कोशिशें जारी, 15 जून तक इंटरनेट बंद

णिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच भड़की हिंसा के बाद शांति बहाली की लगातार कोशिशें की जा रही है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने शांति समिति का गठन किया हो तो वहीं सुरक्षाबलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.

सुरक्षाबल फिलहाल हिंसा के दौरान चोरी किए गए हथियारों की तलाश में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में इंफाल में बीजेपी विधायक के घर के बाहर एक ड्रॉप बॉक्स भी रखा गया था  वे उसे इस बॉक्स में लाकर रख दें. जानकारी के मुताबिक इसमें अब तक 130 हथियार जमा हो चुके हैं.

इस बीच राज्य सरकार ने मणिपुर में इंटरनेट पर रोक की अवधि भी बढ़ा दी है. सरकार ने अब 15 जून तक मणिपुर में इंटरनेट बंद कर दिया है. इससे पहले शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा नेम मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से मुलाकात की थी .

मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी राज्य के 4 दिनों के दौरे पर गए थे. इस दौरान भी उन्होंने लोगों से हिंसा के दौरान लूटे गए हथियारों को वापस करने की अपी की थी.

पीएम मोदी-“ऐसे देश की सेवा करके गर्व महसूस होता है, जो अडिग संकल्प के साथ…”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उन्हें एक ऐसे देश की सेवा करके गर्व महसूस होता है, जो अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और इस बात पर जोर दिया कि देश की हर छलांग लोगों की ताकत और भावना का प्रमाण है.

ट्विटर पर ‘9ईयर्स ऑफ इंडिया फर्स्ट’ हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र में उनके नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशाल जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “एक ऐसे राष्ट्र की सेवा करके गर्व होता है, जो अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. बहुपक्षीय मंचों से लेकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ तक, हर छलांग हमारे लोगों की ताकत और भावना की प्रमाण है.”

प्रधानमंत्री ने ‘पहले राष्ट्र’ की नीति का पालन करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने के अपनी सरकार के दृष्टिकोण पर एक लेख भी साझा किया.