Saturday , October 26 2024

Editor

दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे CM धामी, शिरोर में की मंडुआ की बुआई

अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रविवार सुबह उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में मंडुआ की बुआई की।

ग्राम सिरोर नेताला में सीएम सुबह भ्रमण पर निकले और ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने खेतों में पावर वीडर से जुताई की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है।

प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग ₹73 करोड़ रुपये की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद एमएसपी पर कर रही है और किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।

पाकिस्तान में बिपरजॉय तूफान से मचा कहर आपदा में अबतक 25 लोगों की मौत, 145 घायल

 अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय यानी ‘वीएससीएस’ से भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही हुई है। भारी बारिश के चलते गुजरात तट के साथ ही पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है।

यह तूफान फिलहाल बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बन गया है। यह मुंबई के लगभग 600 किमी दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर के 530 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची के 830 किमी दक्षिण में केंद्रित है।

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 145 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण कई मकान गिर गए।

जिससे कई पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गये। उधर, कराची पोर्ट ट्रस्ट ने वीएससीएस “बिपरजॉय” के कारण जहाजों और बंदरगाह सुविधाओं की सुरक्षा के लिए ‘आपातकालीन दिशानिर्देश’ जारी किए हैं।  केपीटी ने एक बयान में कहा कि शिपिंग गतिविधियां निलंबित रहेंगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने किया बड़ा खुलासा-“चीन क्यूबा में एक जासूसी अड्डे का संचालन…”

 चीन कम से कम 2019 से क्यूबा में एक जासूसी अड्डे का संचालन कर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने  यह दावा किया। उन्होंने कहा कि चीन खुफिया सूचनाएं जुटाने की अपनी क्षमताएं बढ़ाने के वैश्विक प्रयासों के तहत क्यूबा में एक जासूसी अड्डे का संचालन कर रहा है।

अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियां चीन के पिछले कुछ वर्षों से क्यूबा से जासूसी करने और वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर गोपनीय जानकारियां जुटाने के प्रयास में शामिल होने की बात से वाकिफ हैं।

बाइडन प्रशासन ने अपने जासूसी अभियान को विस्तार देने की चीन की कोशिशों को नाकाम करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।  अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के जनवरी 2021 में पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद खुफिया एजेंसियों ने उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को सूचित किया था वैश्विक स्तर पर अपना प्रभाव बढ़ाने के प्रयासों के तहत दुनियाभर में रसद, बुनियादी ढांचा और खुफिया जानकारियां एकत्रित करने की अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही है।

फिल्म ‘गणपत पार्ट 1’ को लेकर टाइगर श्रॉफ ने दिया बड़ा अपडेट, फैंस से किया यह वादा

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत पार्ट 1’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आए दिन वह एक्टर से इस फिल्म से जुड़े अपडेट्स मांगते नजर आते हैं. आज टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी साझा की है।

टाइगर ने अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करते हुए ‘गणपत’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है और इसके साथ लिखा है, ‘गणपत फिल्म पर कोई अपडेट नहीं होने के कारण आपके बहुत सारे मैसेज देख रहा हूं… मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं। मैं आप सभी से वादा कर सकता हूं कि आपका ये इंतजार बेकार नहीं जाएगा। ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. आप सभी को ढेर सारा प्यार।

‘गणपत’ का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतरेगी। फिल्म पांच भाषाओं- हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु में रिलीज होगी।  मेकर्स ने इस साल फरवरी में टाइगर श्रॉफ के पावर पैक अनाउंसमेंट वीडियो के साथ ‘गणपत’ की रिलीज डेट का खुलासा किया था।

शाहिद कपूर इस फिल्म के लिए सिर्फ 25 करोड़ रुपये करेंगे चार्ज, सामने आई ये वजह

‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों और ‘फर्जी’ जैसी शानदार वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके शाहिद कपूर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं।

 अभिनेता ने फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के लिए 40 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।  शाहिद ने मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के लिए अपनी फीस 15 करोड़ रुपये कम कर दी है।दिलचस्प बात यह है कि यह सब उसी भयावह रात के दौरान होता है।

फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. साथ ही क्रिटिक्स ने भी इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है।पूजा हेगड़े मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज की आगामी फिल्म में शाहिद कपूर के साथ भी नजर आएंगी।

शाहिद के फीस कम करने के फैसले से इंडस्ट्री के अन्य अभिनेताओं को अपनी फीस पर फिर से विचार करने के लिए प्रेरित करेगा। फिल्म निर्माता और निर्माता शाहिद के फैसले का उदाहरण दे रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म का नाम ‘कोई शक’ बताया जा रहा है।

हंसिका मोटवानी ने किया खुलासा-“बड़े-बड़े डिजाइनर्स कपड़े देने से मना कर देते…”

हंसिका मोटवानी आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं। टीवी के मशहूर शो शाका लाका बूम बूम से मश्हूर हुईं अभिनेत्री को आज भला कौन नहीं जानता है।

उन्होंने भारतीय सिनेमा में शानदार काम किया है, खासतौर से साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के काफी चाहने वाले हैं। पिछले साल अभिनेत्री ने एक बिजनेसमैन से शादी भी कर ली है।

हंसिका ने भी बाकी अभिनेताओं की तरह अपने करियर के दौर में काफी संघर्ष का सामना किया है। उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब डिजाइनर्स उनको कपड़े देने से मना कर देते थे।

हंसिका मोटवानी ने उस दौर को याद करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखी। एक्ट्रेस ने कहा, एक दौर ऐसा भी था जब बड़े-बड़े डिजाइनर्स उनको कपड़े देने से मना कर देते थे। क्योंकि उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम किया है। हंसिका ने बताया कि अब वही डिजाइनर्स उनको कपड़े देने के लिए बेताब हुए पड़े हैं।

सोनाक्षी सिन्हा के हाथ लगी थी ये बड़ी फिल्म लेकिन इस वजह से कर दिया इनकार

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भले ही इस बात की कुबत न रखती हो कि अकेले अपने दम पर फिल्म हिट करा सके। फिल्मों में इतने समय से काम कर चुकी सोनाक्षी सिन्हा को इस बात की इतनी समझ तो आ चुकी है कि, किस निर्देशक के साथ फिल्में करनी हैं .

किसके साथ नहीं करनी है। अपनी इसी समझ और सोच के चलते कभी- कभी उन्हें ऐसी फिल्मों से भी हाथ धोना पड़ता है,जिसकी कहानी उन्हें मन मुताबिक तो मिल गई,लेकिन निर्देशक मन मुताबकि नहीं मिला।

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने करियर पर नजर डाले तो ‘अकीरा’ और नूर जैसी ही कुछ फिल्में थी, जिसमे सोनाक्षी सिन्हा खुद को साबित कर सकती थी कि बिना स्टारस्पोर्ट के वह दर्शकों को अकेला सिनेमा हाल तक खीच सकती हैं।

इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हश्र हुआ कि निर्माताओं को लगने लगा कि सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा को लेकर फिल्म बनाने में कोई समझदारी नहीं है। इसलिए सोनाक्षी सिन्हा के नाम पर दांव खेलने से निर्माता- निर्देशक बचने लगे।

फिल्म Zara Hatke Zara Bachke ने 9वें दिन किया इतना कलेक्शन, मिला शानदार रेस्पोंस

अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’  को लेकर फैंस में पहले से ही बहुत क्रेज था। ये फिल्म शुक्रवार यानी 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सारा और विक्की की इस फिल्म को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इसी के साथ अब इस फिल्म का 9वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ गया है। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपनी रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 5.50 करोड़ रुपयों का अनुमानित कलेक्शन किया है। इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 46.27 करोड़ रुपये हो गया है। विक्की और सारा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त पकड़ बना रखी है। साथ ही ये फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

Madhu Mantena गर्लफ्रेंड इरा त्रिवेदी संग आज लेंगे सात फेरे, वेडिंग फंक्शन की हुई शुरुआत

बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर मधु मंटेना  आज यानी 11 जून को अपनी गर्लफ्रेंड इरा त्रिवेदी  से शादी करने जा रहे हैं. मधु और इरा की प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गई है.

मेहंदी सेरेमनी में फिल्म इंडस्ट्री से कई बड़े स्टार्स आए, जिन्होंने फंक्शन में चार-चांद लगा दिया. मधु की ये दूसरी शादी है. इरा से पहले उन्होंने मसाबा गुप्ता  से शादी रचाई थी, लेकिन दोनों की शादी सिर्फ 3 साल तक ही चली.

मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी मुंबई में साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इरा एक योगा शिक्षक और लेखिका है. शादी के बाद कपल रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाले है, जिसमें उनके दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स शामिल होंगे.

मधु मंटेना ने पहले नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता से शादी किया था. 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंधे और 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों की शादी सिर्फ 3 साल ही चली. हाल ही में मसाबा ने सत्यदीप मिश्रा से शादी की.

 

 

यूईएफए चैंपियंस लीग 2023: इंटर मिलान को हराकर मैनचेस्टर सिटी ने की जीत दर्ज

  इस्तांबुल के अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम में यूईएफए चैंपियंस लीग 2023 का फाइनल मुकाबला मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान के बीच में हुआ।

कांटे की टक्कर वाले मैच में मैनचेस्टर सिटी ने दूसरे हाफ में एक गोल दागकर शानदार जीत दर्ज की और इस लीग की ट्रॉफी अपने नाम की फुटबॉल टीम मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। हालांकि, दूसरे हाफ में 68 वें मिनट पर मैनचेस्टर सिटी के रोड्री ने शानदार गोल दागकर 1-0 की बढ़त टीम को दिलाई।

2 मिनट बाद ही इंटर मिलान के नेराज़ुर्री के फेडेरिको डिमार्को ने बराबरी करने की कोशिश की, लेकिन उसका लूपिंग हेडर क्रॉसबार से टकरा गया। अंत में इंटर मिलान के पास एक गोल दागकर स्कोर बराबर करने का मौका था। लुकाकू ने बेहतर प्रयास भी किया.

गोलकीपर ने शानदार बचाव किया और 1-0 से मैनचेस्टर सिटी ने इस मैच को जीत लिया। इंटर मिलान ने 2010 का खिताब जीतने के बाद से अपने पहले फाइनल में भाग लिया था। वहीं, एडर्सन ने मैनचेस्टर सिटी की उनकी पहली चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीत ली।