Friday , October 25 2024

Editor

13 से 16 जून तक चीन की यात्रा करेंगे फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास 13 से 16 जून तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे.चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति अब्बास चीनी लोगों के पुराने मित्र और अच्छे दोस्त हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की देखभाल के तहत, चीन-फिलिस्तीन संबंध मजबूत विकास की गति को बनाए हुए हैं, दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास मजबूत हैं.

दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती लगातार गहरी हो रही है. चीन फिलिस्तीन के साथ मिलकर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच संपन्न आम सहमतियों के अनुसार दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रवत संबंधों को नए स्तर पर बढ़ाना चाहता है.

वांग वनपिन ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक स्थायी सदस्य के रूप में, चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर फिलिस्तीनी मुद्दे के शीघ्र ही व्यापक है.

फराह खान ने ‘साजन जी घर आए’ गाने को लेकर किया खुलासा-“सलमान खान से ज्यादा उनके डुप्लीकेट…”

फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’  का लगभग हर गाना आइकॉनिक था। इसी लिस्ट में ट्रैक ‘साजन जी घर आए’  तो सभी को याद होगा।इस सॉन्ग को लेकर इसकी कॉरियोग्राफर फराह खान  ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने एक रियालिटी शो के दौरान खुलासा किया कि सलमान खान  और काजोल पर फिल्माए गए इस गाने को सलमान खान से ज्यादा उनके डुप्लीकेट रितजी ने परफॉर्म किया था।

 फराह खान को डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में देखा गया। इस शो से ही उनका एक लेटेस्ट क्लिप काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह होस्ट जय भानुशाली के साथ गाने के किस्से को साझा कर रही हैं।

इस दौरान फराह ने खुलासा किया कि ‘साजन जी घर आए’  के ज्यादातर सीन सलमान के डुप्लीकेट रितजी ने किए थे, जिन्होंने अमन की भूमिका निभाई थी, क्योंकि वह कुछ ही घंटों के लिए आते थे।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा इस आलीशान रिसॉर्ट में लेंगे 7 फेरे, शादी के लिए ये डेट हुई पक्की

 आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई 13 मई को दिल्ली में हुई थी. अब काफी समय से फैंस एक्ट्रेस की शादी की डेट सामने आने का इंतजार कर रहे हैं.

परिणीति के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. दोनों लव बर्ड्स राजस्थान पहुंचे हैं और माना जा रहा है कि दोनों ने अपनी शादी की जगह भी फाइनल कर ली है. खबर है कि राघव और परिणीति उदयपुर में सात फेरे लेंगे.

राजस्थान के कई रिजॉर्ट्स देखने के बाद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को उदयपुर का ‘द ओबरॉय उदयविलास’ काफी भा गया है और वह जल्द ही उनके साथ डील लॉक करने वाले हैं. बता दें, ‘द ओबेरॉय उदयविलास’ पिछोला झील के तट पर स्थित है.

लग्जरी रिसॉर्ट में हरे-भरे लॉन, मेवाड़ स्टाइल में बना आंगन, फव्वारे, आलीशान लग्जरी सुइट के साथ बहुत सी ऐसी खास चीजें हैं, जो इसकी खूबसूरती को ज्यादा बेहतर बनाता है.

परिणीति चोपड़ा के फैंस काफी समय से एक्ट्रेस की शादी की डेट जानने को बेताब हैं.  अपनी शादी का वेन्यू भी फाइनल कर लिया है.  राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बीते महीने दोनों ने सगाई भी खूब धूमधाम से की थी. काफी समय से परिणीति और राघव राजस्थान के अलग जगहों पर अपनी शादी का वेन्यू तय करने में लगे हुए थे.

 

शो ‘तारक मेहता…’ की जेनिफर मिस्त्री ने किया खुलासा-“असित मोदी ने बच्चों को किया गया प्रताड़ित”

र्चित टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज रौशन सिंह सोढ़ी के किरदार से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल शो के निर्माता असित मोदी पर लगाए गए शोषण के आरोपों को लेकर खबरों में हैं।

जेनिफर ने असित मोदी पर कई आरोप लगाए हैं। अब एक बार फिर उन्होंने प्रोड्यूसर पर नया आरोप मढ़ा है। इस बार जेनिफर ने असित पर बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

बच्चों को किया गया प्रताड़ित!
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जेनिफर ने खुलासा किया है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर बच्चों को भी काफी प्रताड़ित किया जाता था। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कहा कि ‘शो में ‘टप्पू सेना’ को प्रताड़ित किया गया था। ‘टप्पू सेना’ जिसमें ‘टप्पू’ के किरदार में भव्य गांधी, ‘पिंकू’के किरदार में झील मेहता, ‘गोगी’ की भूमिका में समय शाह नजर आए थे। वहीं कुश शाह ने ‘गोली’ का किरदार निभाया था। टप्पू सेना को परेशान करने का दावा करते हुए जेनिफर ने बताया कि बच्चे सेट पर पढ़ते थे और सेट से सीधे एक्जामिनेशन हॉल जाते थे।

 

आयशा श्रॉफ के साथ हुआ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस, पुलिस ने दर्ज़ की शिकायत

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. मामले को लेकर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

जैकी श्रॉफ की वाईफ आयशा श्रॉफ के साथ 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है.  एलन फर्नांडिस नाम के व्यक्ति ने उनके साथ 58 लाख रुपये का फ्रॉड किया है. जिसके पश्चात् वो पुलिस स्टेशन रिपोर्ट लिखाने पहुंचीं. अपराधी के खिलाफ IPC की धारा 420, 408, 465, 467 एवं 468 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस बिना देरी किए मामले की छानबीन में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2018 में एलन को एमएमए मैट्रिक्स कंपनी में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. एमएमए मैट्रिक्स जिम है, जिसे टाइगर श्रॉफ एवं उनकी मां आयशा चलाते हैं.  अपराधी ने इंडिया और इंडिया से बाहर 11 टूर्नामेंट का प्लान बनाया था. इस आयोजन के लिए उन्होंने कंपनी से बड़ी रकम भी ली थी. टूर्नामेंट के लिए कंपनी के अकाउंट में दिसंबर 2018 से जनवरी 2023 तक 58,53,591 रुपये जमा किए गए थे.

फिल्म ‘चुप चुप के’ को आज 17 साल हुए पूरे, नेहा धूपिया ने शेयर की कुछ सीक्रेट स्टोरी

शाहिद कपूर, करीना कपूर, नेहा धूपिया और परेश रावल अभिनीत फिल्म ‘चुप चुप के’ को आज 17 साल पूरे हो गए हैं।इस फिल्म को लेकर नेहा धूपिया बात करती नजर आईं। नेहा का कहना है इस फिल्म की उनके दिल में खास जगह है। ऐसे में इस फिल्म के 17 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाना तो बनता है।  मौके पर नेहा धूपिया एक्टर शाहिद कपूर से बात करती नजर आईं।

एक्ट्रेस का कहना है, ‘आज ‘चुप चुप के’ के 17 साल पूरे होने का जश्न मनाना बिल्कुल जायज है। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। वर्षों से इस फिल्म को जो प्यार और सपोर्ट मिला है, मैं उसके लिए अभिभूत हूं।

फिल्म ‘चुप चुप के’ के एक्टर शाहिद और नेहा धूपिया की दोस्ती करीब 25 साल पुरानी है। नेहा का कहना है, ‘संयोग से 25 साल से मेरे दोस्त शाहिद के साथ इस खास मौके पर बातचीत और भी खास है। हमने सेट पर और बाहर खूबसूरत यादें साझा कीं, जो हमेशा याद रखी जाएंगी।

इस दौरान नेहा धूपिया ने करीना कपूर संग भी अपनी ट्यूनिंग पर बात की। नेहा प्यार से करीना को ‘मामा’ बुलाती हैं। फिल्म ‘चुप चुप के’ की शूटिंग के वक्त को याद कर नेहा ने करीना की प्रतिभा की खूब तारीफ की।

चॉल से निकलकर भारतीय सिनेमा में धूम मचाने वाले इस दिग्गज कलाकार को क्या जानते हैं आप ?

70-80 के दशक का एक अभिनेता, जो अपने अभिनय से ज्यादा अपने डांस के लिए जाना जाता रहा. हिंदी सिनेमा का पहला डांसिंग सुपरस्टार, जो ‘जंपिंग जैक’ के नाम से मशहूर था.

चॉकलेटी लुक वाला एक बॉलीवुड स्टार, जिनके साथ उनके दौर की सभी अभिनेत्रियां जोड़ी बनाना चाहती थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही. इन्होंने अपनी दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने की कोशिश की.

जितेंद्र भारतीय सिनेमा का एक ऐसा नाम, जिन्होंने अपनी अदाकारी ही नहीं, अपने डांस से अपनी पहचान बनाई. एक चॉल से निकलकर भारतीय सिनेमा में धूम मचाने वाले इस दिग्गज कलाकार की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है.

7 अप्रैल 1942 में अविभाजित अमृतसर में माता कृष्णा कपूर और पिता अमरनाथ के घर एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम रवि कपूर रखा गया. जन्म के करीब 1 महीने बाद ही इनका परिवार अमृतसर छोड़कर मुंबई चला आया.

सैंट सेबेस्तियन गॉन हाई स्कूल में हुई. ये इत्तेफाक ही रहा की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह सिद्धार्थ कॉलेज में उन्होंने दाखिला लिया तो उनकी इनकी दोस्ती हुई बॉलीवुड के ‘काका’ यानी राजेश खन्ना से. जितेंद्र के पिता और चाचा दोनों ही फिल्मों के लिए इमिटेशन ज्वेलरी बनाकर बनाने और बेचने का का काम करते थे. फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर आर्टिफिशियल ज्वेलरी को लेकर जितेंद्र को भेजा जाता था.

इंटरकॉन्टिनेंटल कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने मंगोलिया को हराया, पॉइंट्स टेबल पर मिला दूसरा स्थान

भारत में खेले जा रहे इंटरकॉन्टिनेंटल कप के दूसरे मुकाबले में भारत और मंगोलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस टूर्नामेंट के पहले दिन टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत करी। भारत ने अपने पहले मैच में मंगोलिया को रौंद दिया।

भारतीय टीम ने मंगोलिया के खिलाफ इस मैच को 2-0 के अंतर से जीत लिया।टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मैच में सहल अब्दुल समद और लल्लिंजुआला छांगटे ने भारत की ओर से गोल दागे।

सहल अब्दुल समद ने दूसरे और लल्लिंजुआला छांगटे ने 14वें मिनट में गोल किया  रैंकिंग में 101वें स्थान पर काबिज भारत ने 183वें रैंकिंग मंगोलिया को हरा दिया।

साल 2018 में चैंपियन बने भारत ने मैच के अधिकांश समय पर अपना दबदबा बनाए रखा और गोल करने के कई मौके बनाए। भारतीय टीम दूसरे हाफ में कई मौके मिलने के बाद भी गोल करने में विफल रही जो मुख्य कोच इगोर स्टिमक के लिए चिंता का सबब होगा।

Novak Djokovic ने 23वें गैंड स्लैम खिताब की ओर बढाया कदम, फ्रेंच ओपन जीतकर रचेंगे इतिहास

नोवाक जोकोविच  ने अपने अनुभव और शानदार फिटनेस का इस्तेमाल करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया. जोकोविच ओवरऑल 34वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं.

इस जीत के साथ नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 23वें गैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. अल्काराज ने इस दौरान शानदार शॉट लगाकर दूसरे सेट को अपने नाम किया.  इसके बाद उन पर थकान हावी हो गया और ग्रैंड स्लैम में अपना 45वां सेमीफाइनल खेल रहे विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के खिलाड़ी को जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. 

पहला सेट 3-6 से गंवाने के बाद कार्लोस  दूसरे सेट में शानदार वापसी की. बाएं पैर में क्रैम्प आने के बाद कार्लोस लय को आगे बरकरार नहीं रख सके.खिताबी जीत के बाद जोकोविच स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल से आगे निकल जाएंगे. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की इन जोड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, फाइनल में भी संभाली पारी

 ब्रिसबेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर. अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर. लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

ये कुछ ऐसी साझेदारियां हैं, जिन्होंने पिछले दो सालों में भारत को अलग-अलग टेस्ट मैचों में मुश्किल हालात से बचाया. कुछ वैसे ही, जैसे ओवल मे अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने बचाया और पिछले दो साल की यही कहानी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज पहली पारी में फ्लॉप रहे. सिर्फ 71 रन तक रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली आउट हो गए थे. 152 रन तक रवींद्र जडेजा और केएस भरत भी लौट गए थे. यानी 6 विकेट आउट.

इसके बावजूद भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए, जिसकी वजह अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच 109 रनों की साझेदारी थी. इतना ही नहीं, रहाणे के आउट होने के बाद भी भारत ने 35 रन और जोड़े. यानी कुल मिलाकर आखिरी 4 विकेटों ने 134 रन भारत के लिए बटोरे और टीम को मुकाबले लायक स्थिति में रखा.