Friday , October 25 2024

Editor

Itel S23 भारत में हुआ लॉन्च, रैम और स्टोरेज के मामले में देगा कई स्मार्टफोन को टक्कर

Itel ने अपने नए एंट्री लेवल फोन Itel S23 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Itel S23 को खासतौर पर उनके लिए पेश किया गया है जो कम कीमत में अधिक रैम और स्टोरेज चाहते हैं। Itel S23 को 128 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी कहा जा सकता है।

Itel S23 की कीमत 8,799 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन की बिक्री 14 जून से अमेजन इंडिया से एक्सक्लूसिव तौर पर होगी। Itel S23 को 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में भी पेश किया गया है

Itel S23 का बैक पैनल रंग बदलने वाला है जो कि यूवी या सूर्य की रौशनी में बदलता है। फोन में 12nm Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है।

Itel S23 के साथ डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।  Itel S23 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग भी मिलती है। इसकी बैटरी को लेकर 15 घंटे के बैकअप का दावा है।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आई तेजी, जिसके कारण सोने-चांदी के दाम में हुआ बदलाव

भारत त्योहारों का देश है। यहां हर महीनें कोई ना कोई त्योहार सेलिब्रेट हो रहा होता है। अभी शादियों का सीजन चल रहा है। देश के लोगों को शादी के मौके पर गहने खरीदने का एक अलग शौक है।

अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आपको शायद कुछ दिन वेट कर लेना चाहिए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,050 रुपये के उछाल के साथ 74,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 440 रुपये की तेजी के साथ 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,964 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी तेजी के साथ 24.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बता दें कि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है।

भारतीय रुपया पर भी पड़ रहा है। विदेशी धन का निवेश बढ़ने के बीच शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 82.47 (अस्थायी) प्रति डॉलर हो गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया।

जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 5 नए रिचार्ज प्लान किये पेश, मिलेगा JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन

जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नए ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी ने 5 नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिनके साथ JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

‘जियो सावन प्रो’ के सब्सक्रिप्शन के साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड JioTunes, अनलिमिटेड डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो मिलेगा. उन्‍हें कोई ऐड नहीं देखना होगा. याद रहे कि ‘जियो सावन’ का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये प्रतिमाह की कीमत पर आता है. आइए एक-एक कर आपको सभी प्लान्स के बारे में जानकारी देते हैं.

सबसे कम कीमत का प्लान 269 रुपए का है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5 GB डेटा मिलेगा. दूसरा प्लान 529 रुपये में आएगा. इसमें 56 दिन की वैलिडिटी और 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. तीसरे प्लान की कीमत 589 रुपये रखी गई है.

सबसे कम कीमत का प्लान 269 रुपये का है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5 GB डेटा मिलेगा. दूसरा प्लान 529 रुपये में आएगा. इसमें 56 दिन की वैलिडिटी और 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा. तीसरे प्लान की कीमत 589 रुपये रखी गई है.

इंडिया आइडियाज समिट की अमेरिका में होगी बैठक, भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक व्यापारों पर दिया जाएगा जोर

मेरिका में 12 जून से इंडिया आइडियाज समिट का आगाज होने वाला है। सम्मेलन में अमेरिका के राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन और वाणिज्य सचिव गीना रायमंडो सहित बाइडन प्रशासन के अन्य आला-अधिकारी कांग्रेस नेतृत्व और कॉर्पोरेट खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे।

अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन का विषय विश्वास, लचीलापन और विकास रखा गया है। सम्मेलन में सुनिश्चित किया जाएगा कि कैसे भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक व्यापारों में हम इन सिद्धांतों को लागू कर सकते हैं।

यूएसआईबीसी अध्यक्ष अतुल केशप ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सोमवार 12 जून को अमेरिका के राज्य सचिव हमारे समूह से बात करेंगे। इसके अलावा राज्य के उप सचिव रिच वर्मा के साथ भी सत्र आयोजित किया जाएगा। हम यह देखना चाहते हैं कि दो स्वतंत्र लोगों के साथ खुशी और समृद्धि की अधिक से अधिक प्राप्ति की महत्वाकांक्षाओं को अमेरिका और भारत कैसे उठाते हैं। ऊर्जा उप सचिव डेविड तुर्क और ऊर्जा मुद्दों पर राष्ट्रपति के सलाहकार अमोस होचस्टीन शामिल होंगे और वे सत्र को संबोधित करेंगे

CTET 2023 की एग्जाम डेट हुई जारी, ओएमआर मोड में आयोजित करने का लिया फैसला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET 2023 की एग्जाम डेट जारी कर दी है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 17वां संस्करण रविवार, 20 अगस्त, 2023 को आयोजित किया जाएगा.

काफी समय बाद बड़ा बदलाव करते हुए सीबीएसई ने सीटेट की परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर (ओएमआर) आधारित मोड में आयोजित करने का फैसला लिया है. सीबीएसई ने सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in ऑफिशियल नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, “केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 17वें संस्करण के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि सीटेट परीक्षा अब ऑफलाइन मोड यानी पेन-पेपर (ओएमआर) में 20.08.2023 (रविवार) को पूरे भारत में निर्दिष्ट तरीके से आयोजित की जाएगी.” सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम 20 अगस्त 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.

TNPSC ने युवाओं के लिए रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने हाल ही में सिविल जज रिक्ति की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। यदि आप इस रिक्ति में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

पंजीकरण शुल्क: रुपये। 150/-

प्रारंभिक परीक्षा शुल्क: रुपये। 100/-

मुख्य परीक्षा शुल्क: रुपये। 200/-

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / निराश्रित विधवा / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: शून्य

महत्वपूर्ण तिथियाँ

अधिसूचना की तिथि: 01-06-2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30-06-2023

विंडोज सुधार की अंतिम तिथि: 05 से 07-07-2023

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 19-08-2023

मुख्य परीक्षा की तिथि: 28 और 29-10-2023

आयु सीमा (01-07-2023 तक)

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / एमबीसी / डीसी / बीसी / बीसीएम / सभी जातियों की निराश्रित विधवाओं के लिए अधिकतम आयु: 42 वर्ष

योग्यता: उम्मीदवारों के पास स्नातक (कानून) होना चाहिए।

रिक्ति विवरण

क्र.सं. पद का नाम कुल

1 सिविल जज 245

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए ।

आज शाम नाश्ते में घर पर बनाए टेस्टी स्ट्रीट स्टाइल चटपटी चाट, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री: 
रोटियां- 4-5 (ठंडी/बासी रोटियां)
आलू- 1 (उबला और मैश किया हुआ)
टमाटर- 2

काले चने- 3/4 कप(उबले हुए)प्याज- 2
दही- 1 कटोरी(फेंटा हुआ)
जीरा पाउडर- 1 बड़ा चम्मच(भुना हुआ)
लाल मिर्च पाउडर-1 छोटा चम्मच
अनार के दाने- 1/4 कप
काला नमक- 1 छोटा चम्मच
सादा नमक

विधि
सबसे पहले रोटियों को बीच से चौकोर काट लें। फिर कड़ाही में तेल गर्म करके इसमें रोटियों के टुकड़ों को तल लें। इन्हे सुनहरा होने पर तेल से निकाल लें। अब इन टुकड़ों को ठंडा होने के लिए रख दें। फिर एक बोल में काले चने, उबले आलू, प्याज, टमाटर डालें। इसके बाद रोटी के टुकड़े करके बोल में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण को सर्विंग प्लेट में डालकर इसके ऊपर बारीक कटा प्याज, टमाटर, चटनी, दही, हरा मिर्च, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, सादा नमक और आख़िर में मनपसंद नमकीन या सेव और हरा धनिया डालकर सर्व करें।

इस सरल घरेलू फेस पैक की मदद से आपको मिलेगी ग्लोविंग स्किन

आज के समय में हर महिला स्किन से जुड़ी कई समस्या से परेशान रहती है। इनमें से ही एक परेशानी है स्किन का ज्यादा ऑयली होना। कुछ महिलाओँ को चेहरे पर बार-बार एक्सट्रा ऑयल जमा होने की समस्या से जुझना पड़ता है। इससे राहत पाने के लिए वैसे तो मार्किट में कई तरह की क्रिम, मॉश्चराइर, फेस मास्क आदि मिलते है। मगर ये कुछ समय के लिए असर दिखाते है।

फेस पैक बनाने की सामग्री

मुल्तानी मिट्टी- 2 टेबलस्पून
पपीते का पल्प- 1 टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून

फेस पैक बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में पपीते का पल्प निकालें और उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
– थोड़े समय के बाद एक अलग कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, पपीते का पल्प और शहद को डालें।
– सभी सामग्री को मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट तैयार कर लें।

कैसे लगाएं?

– सबसे पहले चेहरे को ताजे पानी या रोज वॉटर से साफ करें।
– अब इस फेस मास्क को हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन से मसाज करते हुए लगाएं।
– 15-20 मिनट या पैक के सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए ही उतारे।
– उतारते समय चेहेर को ज्यादा रगड़े न नहीं तो स्किन में रेशैज हो सकते है।
– इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो कर दोबारा रोज वॉटर से टोनिंग करें।
– आप चाहे तो वॉटर बेस्ड मॉश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकती है।

बेकिंग सोडे सिर्फ खाने के लिए नहीं बल्कि इस चीज़ में भी हैं फायदेमंद

अक्सर हाथों से बार-बार खाना खाने, पोषक तत्वों की कमी होने से  फंगस जमा होने से नाखून पीले पड़ जाते हैं नींबू के छिलके को डाइरेक्ट नाखूनों पर रगड़ें या फिर एक मग गुनगुने पानी में एक नींबू का रस डाल लें
अब इस पानी में हाथों को 15 से 20 मिनट तक डुबोएं रखें बीच-बीच में आप फाइलर से भी नाखूनों को साफ कर सकते हैं बाद में हाथों को तौलिए से पोंछ लें  फिर इसके मॉइश्चराइजर लगा लें

त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए किसी ब्यूटी क्रीम से कम नहीं हैं ये चीज़

फिटकरी आमतौर पर अधिकतर लोगों के घरों में होती है और न भी हो तो ये बहुत ही आसानी से बाजार में मिल जाती है। फिटकरी को पानी में डालने पर वह पानी को साफ करती है, यह तो कई लोग जानते होंगे लेकिन क्या आप फिटकरी के दूसरे इस्तेमाल और गुणों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो आप भी जानिए फिटकरी के 3 लाभदायक घरेलू उपाय –

1 त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए फिटकरी एक बढ़िया उपाय है। आप चाहें तो नियमित रूप से चेहरे पर फिटकरी से मसाज करें या फिर फिटकरी केपानी से चेहरे को साफ करें। त्वचा बेदाग हो जाएगी।

2 अगर आपके दांतों में दर्द है और आपको उससे निजात नहीं मिल रहा, तो फिटकरी का पाउडर संबंधित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने पर आपको दांत दर्द से निजात मिल जाएगा।

3 शरीर पर जमी गंदगी और कीटाणुओं को समाप्त करने के लिए फिटकरी के पानी से नहाना बहुत अच्छा उपाय है। ऐसा करना आपके शरीर से पसीने की बदबू को भी कम करता है।