Saturday , October 26 2024

Editor

AI कलाकार अभिषेक गोलेचा के बारे में नहीं जानते होंगे आप, सोनाक्षी सिन्हा के ब्रांड को दी नई दिशा

टेक्नोलॉजी ने कला की दुनिया में कलाकारों के लिए एक नए आंदोलन लाई है।  टैलेंटेड AI कलाकार अभिषेक गोलेचा के बारे में जानते है, जो एक प्रसिद्ध AI कलाकार है, जिसकी मंत्रमुग्ध करने वाली रचनाओं ने दुनिया भर के दर्शकों को मोहित कर दिया है।

अभिषेक गोलेचा टेक्नोलॉजी एंड क्रिएटिविटी को एक साथ ला कर लोगो के दिलो में अपनी आर्ट से एक नई पहचान बनाई है। अपनी कलात्मक संवेदनाओं के साथ साथ अपनी बुद्धिमत्ता गहन की समझ को जोड़ते हुए, अभिषेक ने एक AI कलाकार के रूप में खुद के लिए एक जगह बनाई है। वह एक ऐसे व्यक्ति है जिसने सोनाक्षी सिन्हा के ब्रांड को एक रचनात्मकता दिशा दी है।

सोनाक्षी के ब्रांड के साथ अभिषेक की कलात्मक यात्रा किसी जादू से कम नहीं है। उनकी AI के द्वारा डिज़ाइन की गई मॉडल्स सोनाक्षी के ब्रांड की एक प्रमुख चेहरा बन गई हैं, जिससे फैशन इंडस्ट्री में इस ब्रांड को बहोत लोगो तक पहोचने में बहोत मद्दद की है, AI द्वारा डिज़ाइन की तस्वीरें बिलकुल अलसी लगती है जिससे लोग उसकी तरफ और भी ज्यादा आकर्षित हो रहे है|

जब सोनम कपूर ने ऐश्वर्या राय बच्चन को बोल दिया था आंटी, हुआ था काफी हंगामा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस के फैशन सेंस और स्टाइल के लोग दीवाने हैं। एक्ट्रेस अपनी बेबाकी और बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं।

सोनम कपूर की एक्टिंग और मासूमियत के लाखों दीवाने हैं।  सोनम की बोल्ड पर्सनालिटी को लोग काफी पसंद हैं। आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जब सोनम ने ऐश्वर्या राय बच्चन को आंटी बोल दिया था।

बात साल 2009 की है जब सोनम कपूर को लोरियल कंपनी का नया चेहरा बनाया गया था। वहीं ऐश्वर्या राय पिछले सालों कई सालों से इस कंपनी की ब्रांड अंबेसडर थी। ऐसे में सोनम कपूर को इसका चेहरा बनाने पर ऐश्वर्या राय थोड़ी नाराज हो गईं थी

सोनम कपूर से सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने पब्लिकी ऐश्वर्या को आंटी बोल दिया। सोनम कपूर ने कहा था ‘ऐश्वर्या गुजरे जमाने की आंटी हैं’। एक्ट्रेस के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद बात बढ़ने पर सोनम ने अपने बयान पर पर्दा डालने की कोशिश करते हुए कहा कि ‘ऐश्वर्या ने मेरे पापा अनिल कपूर के साथ काम किया है तो मैं उन्हें आंटी ही कहूंगी।’

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 में निभाएँगे भगवान शिव का अवतार

एक्ट्रेस यामी गौतम और एक्टर अक्षय कुमार ने  घोषणा की कि उनकी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 11 अगस्त को रिलीज होगी। अक्षय ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी साझा किया, जिसमें वह भगवान शिव के रूप में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने हाथ में डमरू पकड़ा हुआ है।

इसके ऊपर उन्होंने हिंदी में रिलीज डेट लिखी हुई है, जिसके नीचे ओएमजी 2 लिखा हुआ है। कैप्शन में उन्होंने लिखा: आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में, हैशटैग ओएमजी 2। यामी ने उसी पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

उन्होंने लिखा: डेट को नोट कर लिजिए, ओएमजी 2 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहां मिलते हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी हैं। फिल्म ओह माय गॉड! की दूसरी इंस्टॉलमेंट है, जो 2012 में रिलीज हुई थी। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म गुजराती स्टेज-प्ले कांजी विरुद्ध कांजी पर आधारित थी। ओह माई गॉड 2 भारत में यौन शिक्षा पर आधारित है।

नेहा कक्कड़ की बर्थडे पार्टी में नहीं दिखे पति रोहनप्रीत सिंह, फैंस बोले-“दीदी भाइया से लड़ाई…”

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जहां उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल रही। इस मौके पर, सिंगर ने अपने घर पर एक चाय पार्टी रखी थी।

नेहा कक्कड़ ने पार्टी से तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए, जिसे देखते ही नेटिजन्स ने सवाल उठाना शुरु कर दिया। सबने रोहनप्रीत की गैर मौजूदगी नोटिस की।  रोहनप्रीत ने नेहा के जन्मदिन पर कोई पोस्ट तक नहीं किया। लिहाजा, जहां कई फैंस ने नेहा को उनके पोस्ट पर ‘हैप्पी बर्थडे’ की शुभकामनाएं दीं, कुछ नेटिज़न्स ने रिएक्शन देते हुए कमेंट किया कि.. ‘तस्वीरों में आपके पति कहां हैं’।

नेहा के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘जन्मदिन तो ठीक है लेकिन आपके जीवन साथी रोहन प्रीत नहीं है, आपके जन्मदिन पर आपके साथ’.. वहीं, दूसरे ने लिखा- ‘दीदी भाइया से लड़ाई हो गई है क्या.. दिखाई नहीं दे रहे हैं आपके बर्थडे पर…’

इंडस्ट्री में मेहनत करते वक्त जब चॉल में काटने पड़े थे जैकी श्रॉफ को दिन, लेकिन मिली थी ये बड़ी सुविधा

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी जिंदादिली और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।अभिनेता की सादगी इस हद तक कायम है कि जैकी मीडिया में ही अक्सर सबसे घुलते मिलते ही नजर आते हैं।  अभिनेता ने अपने संघर्षों के याद कर बताया कि इंडस्ट्री में मेहनत करते वक्त उन्हें चॉल में रहना पड़ा था।

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने भाई और माता-पिता को खोने के बाद पीछे मुड़कर देखा और वह अभी भी इस आघात के साथ जी रहे हैं। मुंबई की उस चॉल से बाहर निकलने से पहले ही जैकी श्रॉफ एक स्थापित स्टार बन गए थे।

अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपने संघर्षों का खुलासा किया और अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए उन्हें जी तोड़ मेहनत करनी पड़ी थीजैकी ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वह 33 साल तक चॉल में रहे.

उनकी भाषा और बोली अभी भी उस हिस्से में इतनी गहरी है, लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों के दौरान, जब वह फिल्मों में काम करने के बावजूद चॉल में रह रहे थे, तो उन्हें उनके पड़ोसियों ने उन्हें कुछ खास सेवाएं दी थी और उन्हें एक अलग से टॉयलेट भी दिया गया था।

2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से क्या छिनेगी ? जानिए यहाँ

पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप पर संकट के बादल मंडराने के बाद अब पीसीबी पर एक और बड़ी आफत आने वाली है. 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है.

पाकिस्तान में इसी साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का बवाल इसकी वजह है. इस विवाद के बाद अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से वेस्टइंडीज-अमेरिका शिफ्ट करने का प्लान बनाया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन स्थल भी बदल सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज-अमेरिका में होना है लेकिन इसे स्कॉटलैंड और आयरलैंड में आयोजित किया जा सकता है.

जिससे पाकिस्तान की मेजबानी छिननी तय है. बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने को तैयार नहीं है और दूसरे एशियाई क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को नकार चुके हैं.

भारत ने पुरुषों की एफआईएच हॉकी प्रो लीग में अर्जेंटीना को 3-0 से दी शिकस्त

कप्तान हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और अभिषेक के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन से भारत ने पुरुषों की एफआईएच हॉकी प्रो लीग में अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया और अंक तालिका में वापस शीर्ष पर पहुंच गया.

भारत लंदन में कुछ मैच हारने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया था,  वापसी करने के बाद उसने बेल्जियम (5-1) और ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट के जरिए 4-2 से हराया. उसने बुधवार को यहां नीदरलैंड से 1-4 की हार के साथ शुरूआत की.

पहले हाफ में गोलरहित रहने के बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में मैच का पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया, जिस पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अंत में गतिरोध तोड़ने के लिए निचले दाएं कोने में एक शक्तिशाली ड्रैग फ्लिक लगाया.

ट्रैप अच्छा नहीं था, लेकिन फिर भी अमित रोहिदास लड़खड़ाती हुई गेंद को पकड़ने में कामयाब रहे और गोल के ऊपरी बाएं हिस्से में एक शानदार ड्रैग फ्लिक ड्रिल किया.

पाकिस्तानी फैन से मिले हरभजन सिंह, घुटनों के बल बैठकर दिया ऑटोग्राफ

ओवल पर उधर भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच चल रहा है. जंग इस बात को लेकर है कि टेस्ट का नया बादशाह कौन बनेगा? और, इधर हरभजन सिंह एक पाकिस्तानी फैन के लिए घुटनों के बल बैठ गए.

ओवल में जिसके लिए हरभजन घुटनों के बल बैठ गए वो फैन पाकिस्तान का एक बच्चा था. वो बच्चा शारीरिक रूप से असक्षम था. व्हिल चेयर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच देखने ओवल आया था. ऐसे में जब उसने हरभजन को देखा तो उनके ऑटोग्राफ की इच्छा जताई. हरभजन ने उसकी उसी इच्छा को घुटनों के बल बैठकर पूरा किया.

 पाकिस्तानी फैन के साथ हरभजन सिंह का ये वीडियो अब वायरल हो चुका है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे हरभजन सिंह एक छोटे से बल्ले पर उसे अपना ऑटोग्राफ दे रहे हैं. फैन से भज्जी की मुलाकात खत्म ही होने वाली थी तभी किसी ने उससे पूछा कि हरभजन सिंह किसके दोस्त हैं? इस पर उसने शोएब अख्तर का नाम लिया.

सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, फटाफट यहाँ चेक करें ताज़ा भाव

 सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज सोना बंद भाव 59587 रुपये के मुकाबले 458 रुपये महंगा होकर 59960 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।

आज चांदी में 1560 रुपये का जबरदस्त उछाल आया है। चांदी 73559 रुपये प्रति किलो पर खुली। आज 22 कैरेट सोने का भाव 54923 रुपये और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 59720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

अब 14 कैरेट सोना 35077 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 44970 रुपये पर पहुंच गया है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।

Gold 999 (24 कैरेट) 59960 1798.8 61,758.80 67,934.68
Gold 995 (23 कैरेट) 59720 1791.6 61,511.60 67,662.76
Gold 916 (22 कैरेट) 54923 1647.69 56,570.69 62,227.76
Gold 750 (18 कैरेट) 44970 1349.1 46,319.10 50,951.01
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35077 1052.31 36,129.31 39,742.24
Silver 999 73559 2206.77 75,765.77 83,342.35

आज EVM में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत, शाम 5 बजे तक चलेगा बिहार निकाय चुनाव

बिहार निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज शाम 5 बजे तक चलेगा. पहली बार फेशियन रिकॉग्निशन सिस्टम लगाया गया है. आज के मतदान में कुल 4031 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 11 जून को तीसरे चरण की काउंटिंग होगी.

 नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत आज बिहार नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. इसके तहत 21 जिलों के 45 अनुमंडल अंतर्गत 58 नगर पालिकाओं में मतदान हो रहे हैं. तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर 1673 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 805 पदों पर निर्वाचन के लिए मतदान हो रहे हैं.

 : मतदान प्रक्रिया में इस बार कुल 4431 उम्मीदवार सम्मिलित हो रहे हैं. इनमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 2197 है, जबकि महिला उम्मीदवारों की संख्या 2234 है. 9 उम्मीदवार चुनाव में पहले से ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

जिसमें आम निर्वाचन 2023 के तहत आठ उम्मीदवार वार्ड पार्षद के निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि उप निर्वाचन के लिए वार्ड पार्षद पद पर एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 11 जून को मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.