Saturday , October 26 2024

Editor

HBD Kiran Bedi: पहली महिला आईपीएस बनने के साथ इंदिरा गांधी की कार पर ठोंक दिया था जुर्माना

महिला सशक्तीकरण की बेहतरीन मिसाल और देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी का जन्म 9 जून 1949 को पंजाब के अमृतसर में हुआ है। वे आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है।

इस कामयाबी का श्रेय वैसे तो वो अपने माता-पिता को देतीं हैं लेकिन हम उनकी कड़ी मेहनत को भी नजर अंदाज नहीं कर सकते। जिंदगी को अलग नजरिए से जीने का जुनून रखने वाली डॉ. किरण बेदी ने उपलब्धियों की शुरुआत टेनिस से की। ऑल इंडिया और ऑल एशियन टेनिस चैंपियनशिप विजेता बनने के बाद उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा में जाने का लक्ष्य तय किया।

किरण बेदी की शादी ब्रृज बेदी से हुई थी। जिन्हें खुद किरण बेदी ने प्रपोज किया था। किरण बेदी की एक बेटी साइना भी है जो कि एक सोशल वर्कर है और कई एनजीओ चलातीं हैं। उन्होंने एक कंपनी भी बनाई है जिसके अंतर्गत एक टीवी सीरियल भी बनाया है। इस टीवी सीरियल का नाम है ‘गलती किसकी है’, ये टीवी सीरियल किरण बेदी की किताब पर आधारित था।

उन्होंने आईपीएस बनने के बाद बहुत ही बेहतरीन काम किया। अपने कार्यकाल के दौरान वो कड़े फैसले लेने से भी बिल्कुल नहीं हिचकिचाईं। उनके तमाम कठोर निर्णयों का आज भी उदाहरण दिया जाता है। उन्होंने इस दौरान तमाम सुधारवादी काम भी किए। जिसके चलते 1994 में एशिया का नोबेल कहा जाने वाला ‘रेमन मैग्सेसे’ पुरस्कार उन्हें दिया गया।

Byjus में एक बार फिर हजारों की तदाद में कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी, आई बड़ी खबर

 बायजूस  छंटनी की तैयारी कर रही है। यह दूसरी बार होगा जब कंपनी लागत में कटौती करने के लिए यह कदम उठाएगी। ऑपरेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंपनी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है।

ईटी के मुताबिक निकाले जाने वाले कर्मचारियों में ज्यादातर ऑन-ग्राउंड सेल्स टीम्स के कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ हो सकते हैं। कंपनी इन्हें थर्ड पार्टी कर्मचारियों के रूप में नौकरी में रखती हैइस छंटनी से लगभग 1,000 कर्मचारियों प्रभावित हो सकते हैं। एक शख्स ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह कोई हैरानी की बात नहीं है .

इस साल की शुरुआत में बायजू ने लगभग 1000 कर्मचारियों को निकाल दिया था, जिनमें कई सीनियर स्ट्रेटेजी, टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट रोल्स में थे। इसके अलावा, पिछले अक्टूबर में कंपनी ने कम से कम 2500 कर्मचारियों की छंटनी की थी। बायजू के प्रवक्ता ने इस नई छंटनी को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

बिपरजॉय चक्रवात ने किया भारत का रुख, देश के इन राज्यों में मचेगी तबाही

अरब सागर में इस वक्‍त चक्रवात की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. ‘बिपरजॉय’ नाम का चक्रवात धीरे-धीरे भारत तरफ बढ़ रहा है.

 मौसम विभाग की मानें तो सबसे ज्‍यादा खतरा गुजरात को है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और गोवा को भी यह प्रभावित कर सकता है. बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटो में यह चक्रवात और विकराल रूप ले सकता है. गुजरात में राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन की 15 टीमों को तैनात किया गया है. साथ ही राज्‍य आपदा प्रबंधन की 11 टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मछुआरों को गहरे समुद्र से वापस लौटने के लिए कहा गया है.  तटीय इलाकों में हल्‍की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल यह तूफान पोरबंदर से 930 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम की ओर है. मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के चलते 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. जिसका असर तटीय इलाकों में हो सकता है.

Instagram ऐप एक बार फिर हुआ डाउन, यूज़र्स को आ रही अकाउंट एक्सेस करने में परेशानी

मेटा स्वामित्व वाला Instagram ऐप एक बार फिर डाउन हो गया है. यूजर्स को इंस्टाग्राम एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  56 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स को Instagram चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इससे पहले भी फोटो शेयरिंग ऐप पर टेक्निकल इश्यू की वजह से डाउन हो गया था. इंस्टाग्राम डाउन होने से दुनियाभर के इंस्टाग्राम यूजर्स प्रभावित हुए थे इसके हजारों यूजर्स को इंस्टाग्राम एक्सेस करने मे परेशानी का सामना करना पड़ा था.

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स को लॉगइन करने में, कंटेंट डाउनलोड करने जैसी कई परेशानी आ रही हैं. इससे कितने यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि वो अपने डिवाइस पर इंस्टाग्रम एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इसमें यूजर्स को फीड, स्टोरी और पोस्ट डालने में हो रही दिक्कतय शामिल हैं. कुछ यूजर्स को लॉगइन करने और कुछ को फीड रिफ्रेश करने करने परेशानी आ रही है.

BHEL ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) ने हाल ही में ट्रेड अपरेंटिस रिक्तियों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह ब्लॉग पोस्ट बीएचईएल ट्रेड अपरेंटिस 2023 ऑनलाइन फॉर्म के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करता है .

महत्वपूर्ण तिथियाँ:ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 29-05-2023 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12-06-2023 आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 21-06-2023

आयु सीमा:

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा: 27 वर्ष
  • ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए अधिकतम आयु सीमा: 30 वर्ष
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा: 32 वर्ष

पात्रता मापदंड:BHEL ट्रेड अपरेंटिस रिक्ति के लिए आवेदन करने में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना चाहिए:

  • हाई स्कूल (10वीं कक्षा) योग्यता
  • प्रासंगिक व्यापार में आईटीआई

रिक्ति विवरण:BHEL ट्रेड अपरेंटिस रिक्ति 2023 विभिन्न ट्रेडों में कुल 170 पदों की पेशकश करता है। नीचे दी गई तालिका उपलब्ध पदों के बारे में विवरण प्रदान करती है:

आज शाम घर पर बनाए टेस्टी स्पाइसी चीज़ पिज़्ज़ा रोल्स, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री :

मैदा – 2 कप
ओलिव आईल – 2 टेबल स्पून
ड्राई एक्टिव खमीर – 1 छोटी चम्मचचीनी – 1 छोटी चम्मच
नमक – ½ छोटी चम्मच

मोजेरीला चीज़ – कद्दूकस की हुई
पिज्जा सॉस – ¼ स्वीट कॉर्न – ¼ कप
बंद गोभी – ½ कप
काली मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
नमक – ¼ छोटी चम्मच
ओलिव आईल – 1 छोटी चम्मच

विधि :

बड़े बर्तन में मैदा लेकर इसमें चीनी, नमक, ड्राई एक्टिव खमीर और ओलिव तेल डालकर मिक्स करके गुनगुने पानी से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए. तैयार आटे को 10 मिनट तक मसल-मसल कर चिकना होने तक गूंथिये और तेल लगाकर ढक दीजिए और कुछ समय बाद लोई बनाकर तैयार कर लीजिये.

लोई बोर्ड पर मैदा छिड़क कर लोई को मोटाई में गोल बेल लीजिए और इसके ऊपर पिज्जा सॉस की पतली सी लेयर बिछाकर आधे पिज्जा पर तैयार स्टफिंग और आधे पर मोजेरीला चीज़ को कद्दूकस करके इस पर डालिये और पिज़्ज़ा को फोल्ड करके बंद करके किनारों को दबा दीजिए और बेकिंग ट्रे में रखकर ओवन को 180 डि.से. पर 10 मिनिट के लिये सैट करके इन्हे बेक कीजिए.

10 मिनिट के बाद पिज्जा को चैक कीजिये, पिज्जा को पलट कर 5 मि. इसी तापमान पर फिर से बेक कीजिये,पिज्जा रोल बनकर के तैयार है.

महिलाओँ को चेहरे पर बार-बार एक्सट्रा ऑयल जमा होने की समस्या से मिलेगा छुटकारा

आज के समय में हर महिला स्किन से जुड़ी कई समस्या से परेशान रहती है। इनमें से ही एक परेशानी है स्किन का ज्यादा ऑयली होना। कुछ महिलाओँ को चेहरे पर बार-बार एक्सट्रा ऑयल जमा होने की समस्या से जुझना पड़ता है। इससे राहत पाने के लिए वैसे तो मार्किट में कई तरह की क्रिम, मॉश्चराइर, फेस मास्क आदि मिलते है। मगर ये कुछ समय के लिए असर दिखाते है।

फेस पैक बनाने की सामग्री

मुल्तानी मिट्टी- 2 टेबलस्पून
पपीते का पल्प- 1 टेबलस्पून
शहद- 1 टेबलस्पून

फेस पैक बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में पपीते का पल्प निकालें और उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
– थोड़े समय के बाद एक अलग कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, पपीते का पल्प और शहद को डालें।
– सभी सामग्री को मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट तैयार कर लें।

कैसे लगाएं?

– सबसे पहले चेहरे को ताजे पानी या रोज वॉटर से साफ करें।
– अब इस फेस मास्क को हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन से मसाज करते हुए लगाएं।
– 15-20 मिनट या पैक के सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए ही उतारे।
– उतारते समय चेहेर को ज्यादा रगड़े न नहीं तो स्किन में रेशैज हो सकते है।
– इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो कर दोबारा रोज वॉटर से टोनिंग करें।
– आप चाहे तो वॉटर बेस्ड मॉश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकती है।

नाखून के पीलेपन को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट हैं फायदेमंद

अक्सर हाथों से बार-बार खाना खाने, पोषक तत्वों की कमी होने से  फंगस जमा होने से नाखून पीले पड़ जाते हैं लड़कियों के साथ सस्ते नेल पेंट लगाना या फिर बहुत लंबे समय तक नेल पेंट को नाखूनों से ना हटाने पर भी कुछ ऐसा ही होता है ऐसे में लड़कियां नाखून की सफाई के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करती है लेकिन हम आपको कुछ सरल से घरेलू नुस्खें बता रहे है जिनसे आप सरलता से नाखून के पीलेपन को छुड़ा सकते हैं

त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए फिटकरी का इस तरह करें इस्तेमाल

फिटकरी आमतौर पर अधिकतर लोगों के घरों में होती है और न भी हो तो ये बहुत ही आसानी से बाजार में मिल जाती है। फिटकरी को पानी में डालने पर वह पानी को साफ करती है, यह तो कई लोग जानते होंगे लेकिन क्या आप फिटकरी के दूसरे इस्तेमाल और गुणों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो आप भी जानिए फिटकरी के 3 लाभदायक घरेलू उपाय –

1 त्वचा के दाग धब्बे हटाने के लिए फिटकरी एक बढ़िया उपाय है। आप चाहें तो नियमित रूप से चेहरे पर फिटकरी से मसाज करें या फिर फिटकरी केपानी से चेहरे को साफ करें। त्वचा बेदाग हो जाएगी।

2 अगर आपके दांतों में दर्द है और आपको उससे निजात नहीं मिल रहा, तो फिटकरी का पाउडर संबंधित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने पर आपको दांत दर्द से निजात मिल जाएगा।

3 शरीर पर जमी गंदगी और कीटाणुओं को समाप्त करने के लिए फिटकरी के पानी से नहाना बहुत अच्छा उपाय है। ऐसा करना आपके शरीर से पसीने की बदबू को भी कम करता है।

खाली पेट सुबह-सुबह ग्रीन टी पीने से होता हैं नुकसान ?

हम सभी जानते हैं कि ग्रीन टी के ढेर सारे फायदे हैं जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं. सिर्फ आपकी सेहत ही नहीं, यह आपकी त्वचा और बालों को भी बेहतर बना सकती है. इसलिए, यह कई लोगों के लिए एक पसंदीदा बन गया है.

हम में से अधिकतर लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि ग्रीन टी का सेवन सुबह-सुबह करने से यह हमारे लिए अधिक फायदेमंद हो सकता है। मेटाबॉलिज्म की क्रिया को शुरू करने में ग्रीन टी मददगार है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

लेकिन, आपको इसके लाभों को प्रभावित करने के लिए एक निश्चित तरीका होना चाहिए. इससे पहले कि आप एक कप ग्रीन टी पिएं, क्या आप जानते हैं कि दिन में कई बार ऐसा होता है कि आपको ग्रीन टी नहीं पीनी चाहिए?

अगर आप खाली पेट सुबह-सुबह ग्रीन टी पीते हैं, तो इसमें मौजूद मजबूत एंटीऑक्सिडेंट और पॉलीफेनोल्स हमारे शरीर के गैस्ट्रिक एसिड का उत्पादन बढ़ाने लगता है, जिसके कारण आपको पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है।

अगर आप अनिद्रा की शिकायत से परेशान हैं। तो सोने से पहले ग्रीन टी का सेवन करने से बचें। हालांकि, ग्रीन टी में दिमाग को शांत करने का गुण मौजूद होता है। लेकिन सोने से पहले इसका सेवन आपकी नींद में बाधा उत्पन्न करता है। क्योंकि ग्रीन टी में कैफीन होता है, जो मेलाटोनिन हार्मोन को रिलीज करने में बाधा उत्पन्न करता है।