Saturday , October 26 2024

Editor

*यूपी*

 

कलेक्टर की शक्तियों में इज़ाफ़ा हुआ

*यूपी*

कलेक्टर की शक्तियों में इज़ाफ़ा हुआ

जिलों में सड़क पर केबिल डालने,सीवर डालने की DM देगे परमिशन

DM की अध्यक्षता में एक समिति का होगा जिलो में गठन

यूटिलिटी से सम्बंधित प्रस्ताव को DM करेगा मंजूर

मनमाने तरीके से सड़क खोद कर नही काम कर सकते है ठेकेदार

जिलों में सड़क पर केबिल डालने,सीवर डालने की DM देगे परमिशन

 

DM की अध्यक्षता में एक समिति का होगा जिलो में गठन

 

  1. यूटिलिटी से सम्बंधित प्रस्ताव को DM करेगा मंजूर

 

मनमाने तरीके से सड़क खोद कर नही काम कर सकते है ठेकेदार

लखनऊ-दिल्ली सीएम केजरीवाल ने टीम के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ बैठक की,शिवपाल यादव भी रहे मौजूद !!*

*उत्तर प्रदेश-*

 

*लखनऊ-दिल्ली सीएम केजरीवाल ने टीम के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ बैठक की,शिवपाल यादव भी रहे मौजूद !!

*उत्तर प्रदेश-*

 

*लखनऊ-दिल्ली सीएम केजरीवाल ने टीम के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ बैठक की,शिवपाल यादव भी रहे मौजूद !!लखनऊ-दिल्ली सीएम केजरीवाल ने टीम के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ बैठक की,शिवपाल यादव भी रहे मौजूद !!*

इटावा । अवैध खनन पर सैफई पुलिस की बड़ी कार्यवाही   एक जेसीबी मशीन और 4 टैक्टर किए गए सीज, जेसीबी चालक और एक अन्य किया गया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज

 

इटावा । अवैध खनन पर सैफई पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 

एक जेसीबी मशीन और 4 टैक्टर किए गए सीज, जेसीबी चालक और एक अन्य किया गया गिरफ्ता

 

सैफई इलाके के कुइया गांव में किया जा रहा था मिट्टी खनन

 

एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में सैफई के पुलिस उपाधीक्षक नागेंद्र चौबे की अगुवाई में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

 

गैर कानूनी ढंग से किया जा रहा था मिट्टी खनन

 

खनन करने वालो ने नही ले रखी थी खनन विभाग से कोई अनुमति

 

सात सात आठ आठ फुट किया गया है मिट्टी का खनन

 

सभी आरोपियों के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत की जा रही है कड़ी कार्रवाई

 

रिपोर्टर रजत सिंह इटावा।

B

इटावा जनपद

 

*अधिकारी मस्त जनता त्रस्त*

 

*बिजली विभाग की बड़ी घूसखोरी*

*बिजली विभाग क़े कर्मचारियों क़े हौसले बुलंद*

 

घर पर किसी क़े न होने पर दीवार क़े ऊपर चढ़कर उखाड़ा मीटर

 

*बिना कोई सूचना क़े उखाड़े जाते है मीटर*

 

*पैसा नहीं देने पर दरवाज़े से उखाड़ ले गये मीटर*

 

इकदिल मे बिजली विभाग क़े संविदा कर्मचारियो की वसूली से जनता परेशान

 

आये दिन जनता से करते है वसूली पैसा न देने पर कनेक्शन काटने की देते है धमकी

 

इकदिल बिजली विभाग क़े जेई क़े इशारे पर होती है वसूली इन कर्मचारियों को जेई का संरक्षण

 

कोई लिखित नोटिस दिए बिना उखाड़ ले गये मीटर

 

कनेक्शन धारक स्वाती सिंह ने जब मीटर उखाड़ कर ले जाने की शिकायत जेई इकदिल से की तो जेई साहब का कहना है की मेरे पास मीटर उखाड़ने का आदेश है

जब आदेश दिखाने क़े लिए कहा गया तो दिखाने से मना कर दिया

 

स्वाती सिंह ने अवैध वसूली व बिना सूचना चना क़े मीटर उखाड़ने की सूचना थाना इकदिल मे दी

 

इकदिल कस्बे मे अनगिनत कनेक्शन ऐसे है जिनपर 20हजार से लेकर एक लाख तक का बकाया है जिन पर जेई इकदिल की मेहरबानी है उनपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती

 

क्योंकि वहाँ से…….

इटावा जनपद

*अधिकारी मस्त जनता त्रस्त*

*बिजली विभाग की बड़ी घूसखोरी*
*बिजली विभाग क़े कर्मचारियों क़े हौसले बुलंद*

घर पर किसी क़े न होने पर दीवार क़े ऊपर चढ़कर उखाड़ा मीटर

*बिना कोई सूचना क़े उखाड़े जाते है मीटर*

*पैसा नहीं देने पर दरवाज़े से उखाड़ ले गये मीटर*

इकदिल मे बिजली विभाग क़े संविदा कर्मचारियो की वसूली से जनता परेशान

आये दिन जनता से करते है वसूली पैसा न देने पर कनेक्शन काटने की देते है धमकी

इकदिल बिजली विभाग क़े जेई क़े इशारे पर होती है वसूली इन कर्मचारियों को जेई का संरक्षण

कोई लिखित नोटिस दिए बिना उखाड़ ले गये मीटर

कनेक्शन धारक स्वाती सिंह ने जब मीटर उखाड़ कर ले जाने की शिकायत जेई इकदिल से की तो जेई साहब का कहना है की मेरे पास मीटर उखाड़ने का आदेश है
जब आदेश दिखाने क़े लिए कहा गया तो दिखाने से मना कर दिया

स्वाती सिंह ने अवैध वसूली व बिना सूचना चना क़े मीटर उखाड़ने की सूचना थाना इकदिल मे दी

इकदिल कस्बे मे अनगिनत कनेक्शन ऐसे है जिनपर 20हजार से लेकर एक लाख तक का बकाया है जिन पर जेई इकदिल की मेहरबानी है उनपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती

क्योंकि वहाँ से…….

 

 

*दैनिक देश मोर्चा इटावा*

8

 

 

 

*दैनिक देश मोर्चा इटावा*

ग्रीष्मकालीन प्रदर्शनी में संकीर्तन के बीच गौरांग व नित्यानंद महाप्रभु ने किया वायु नौका विहार*  

*ग्रीष्मकालीन प्रदर्शनी में संकीर्तन के बीच गौरांग व नित्यानंद महाप्रभु ने किया वायु नौका विहार*

*इटावा।श्री श्री गौर निताई परिवार के भक्तों ने भगवान गौरांग महाप्रभु व नित्यानंद महाप्रभु को आनंद देने के लिए जल नौका विहार के बाद मंगलवार की देर शाम ग्रीष्मकालीन प्रदर्शनी में वायु नौका विहार कराया।इस दौरान दिव्य हरि नाम संकीर्तन की हर तरफ गूंज रही, प्रदर्शनी में आए दर्शक श्रद्धालुओं के साथ हरि नाम संकीर्तन पर खूब झूमे।प्रदर्शनी में चारों तरफ हरि हरि बोल के जयघोष गुंजायमान होते रहे।प्रदर्शनी के दुकानदारों ने भी भगवान के ऊपर खूब पुष्प बर्षा की।*

 

*ब्रज में गर्मी के दिनों में भगवान को शीतलता देने के लिए नौका विहार महामहोत्सव आयोजित किए जाते हैं।इसी प्रकार के महोत्सव अब यहॉ भी श्री श्री गौर निताई परिवार के द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।भगवान को जल नौका विहार के बाद अब बायु नौका विहार भी कराया गया।पंडित मनुपुत्र दास भगवान गौरांग महाप्रभु व नित्यानंद महाप्रभु को भक्तों के साथ लेकर ग्रीष्मकालीन प्रदर्शनी में पहुंचे थे।*

 

*सबसे पहले भगवान को नाव वाले झूले में विराजमान किया गया यहां पर पंडित मनुपुत्र दास के साथ में प्रदर्शनी ठेकेदार टीपू यादव ने भगवान का पूजन अर्चन किया और इसके बाद भक्तों ने भगवान के साथ नाव बाले झूले का जमकर आनंद उठाया।भगवान को नाव वाले झूले में झूलता हुआ देखकर जो भी दर्शक प्रदर्शनी देखने आए थे वह टकटकी लगाए निहारते रहे।*

 

*भक्तों के द्वारा झूले में बैठकर बाद्य यंत्रों के बीच झूमते हुए हरिनाम संकीर्तन किया गया।भगवान ने भक्तों के साथ प्रदर्शनी का भी भ्रमण किया इसके बाद प्रदर्शनी के इंदिरा चौक में हरि नाम संकीर्तन की धूम मची रही।भक्तों के साथ प्रदर्शनी देखने आए दर्शकों ने हरि नाम संकीर्तन किया और खूब थिरके।कई दर्शक तो प्रदर्शनी छोड़कर हरिनाम संकीर्तन में डूबे हुए नजर आए।*

 

*पंडित मनुपुत्र दास ने सभी को हरि नाम संकीर्तन की महिमा बताई और तन व मन को पूरी तरह से स्वस्थ रखते हुए हरि नाम संकीर्तन करने को कहा।कार्यक्रम के बाद सभी को शरबत व फल का प्रसाद वितरित किया गया।*

आज रात से चम्बल नदी के पुल पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा-अधि. अभियंता*

*आज रात से चम्बल नदी के पुल पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा-अधि. अभियंता

 

*इटावा।अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो.नि.वि. ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राष्ट्रीय मार्ग सं.-92 (इटावा-भिण्ड-ग्वालियर) मार्ग के किमी. 78.00 में स्थित चम्बल नदी सेतु क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में भारी वाहनों का आवागमन दिनांक 08 जून 2023 की रात्रि 12ः00 बजे से पूर्णतयाः प्रतिबंधित किया जाना निश्चित था परन्तु वर्तमान में उक्त सेतु के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाना अति आवश्यक हो गया है।*

 

*अतः सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 07 जून, 2023 के रात्रि 12ः00 बजे से उक्त सेतु से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाता है।हल्के वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा।*

 

*उक्त अवधि में जनपद भिण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन जालौन अथवा शिकोहाबाद होते हुए भिण्ड जायेंगे या उदी चौराहे से चकरनगर सहसों-फूफ होते हुए भिण्ड जायेंगे तथा जनपद भिण्ड से आगरा/कानपुर की ओर आने वाले भारी वाहन शिकोहाबाद अथवा जालौन होते हुए आयेंगे या फूफ-सहसों- चकरनगर से उदी चौराहा होते हुए इटावा आयेंगे।*

*प्रेस सूचना*

  • *पुलिस सहायता केंद्र का 9 जून को लोकार्पण करेंगे एसएसपीपुलिस सहायता केंद्र का 9 जून को लोकार्पण करेंगे एसएसपी*

इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा द्वारा सेवा संकल्प दिवस के अवसर पर दिनांक 9 जून 2023 दिन शुक्रवार समय प्रात 11:00 बजे बस स्टैण्ड परिसर इटावा पर नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का लोकार्पण किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रवक्ता इक़रार अहमद ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कर कमलों द्वारा संपन्न किया जाएगा विशिष्ट अतिथि श्री कपिल देव सिह पुलिस अधीक्षक नगर इटावा,श्री अमित कुमार नगर क्षेत्राधिकारी इटावा, श्री पी आर पांडेय क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम इटावा की गरमाई उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने व्यापारियों से कार्यक्रम में समय से उपस्थित रहने की अपील की है।

सूचना

*प्रेस सूचना*

 

*पुलिस सहायता केंद्र का 9 जून को लोकार्पण करेंगे एसएसपी*

*प्रेस सूचन*

*पुलिस सहायता केंद्र का 9 जून को लोकार्पण करेंगे एसएसपी*

इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा द्वारा सेवा संकल्प दिवस के अवसर पर दिनांक 9 जून 2023 दिन शुक्रवार समय प्रात 11:00 बजे बस स्टैण्ड परिसर इटावा पर नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का लोकार्पण किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रवक्ता इक़रार अहमद ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कर कमलों द्वारा संपन्न किया जाएगा विशिष्ट अतिथि श्री कपिल देव सिह पुलिस अधीक्षक नगर इटावा,श्री अमित कुमार नगर क्षेत्राधिकारी इटावा, श्री पी आर पांडेय क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम इटावा की गरमाई उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने व्यापारियों से कार्यक्रम में समय से उपस्थित रहने की अपील की है।

इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा द्वारा सेवा संकल्प दिवस के अवसर पर दिनांक 9 जून 2023 दिन शुक्रवार समय प्रात 11:00 बजे बस स्टैण्ड परिसर इटावा पर नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का लोकार्पण किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुये अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रवक्ता इक़रार अहमद ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कर कमलों द्वारा संपन्न किया जाएगा विशिष्ट अतिथि श्री कपिल देव सिह पुलिस अधीक्षक नगर इटावा,श्री अमित कुमार नगर क्षेत्राधिकारी इटावा, श्री पी आर पांडेय क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम इटावा की गरमाई उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने व्यापारियों से कार्यक्रम में समय से उपस्थित रहने की अपील की है।

इटावा 07 जून, 2023 – जिला मजिस्टेªट/निर्वाचन अधिकारी (जि0यो0स0) ने राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना में निर्धारित समय सारिणी के अन्तर्गत जिला योजना समिति, नियमावली, 2008 एवं आयोग द्वारा निर्गत सामान्य निर्देश में दिये गये निर्देशों के

इटावा 07 जून, 2023 – जिला मजिस्टेªट/निर्वाचन अधिकारी (जि0यो0स0) ने राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना में निर्धारित समय सारिणी के अन्तर्गत जिला योजना समिति, नियमावली, 2008 एवं आयोग द्वारा निर्गत सामान्य निर्देश में दिये गये निर्देशों क अनुसार जिला योजना समिति निर्वाचन-2023 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को कार्यकारी/आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

उन्होंने अनारक्षित वर्ग के कुल 03 पदों हेतु सुश्री ज्योत्सना बन्धु उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर इटावा को सहायक निर्वाचन अधिकारी, आरक्षित वर्ग के कुल 02 पदों हेतु राजेश कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी न्यायिक भरथना/चकरनगर को सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं रामदयाल उप जिलाधिकारी न्यायिक सैफई/ताखा को आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

उन्होंने नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आयोग द्वारा दिये गये निर्देश एवं समय-सारिणी तथा व्यवस्था के अनुसार नामांकन प्रक्रिया से मतगणना तक निर्वाचन की समस्त कार्यवाही चयनित निर्धारित स्थलों न्यायालय कक्ष अतिरिक्त मजिस्टेªट इटावा, यायालय कक्ष नगर मजिस्टेªट इटावा पर सुचारू रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।