Friday , October 25 2024

Editor

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन करेगा उप जिलाधिकारी चकरनगर व क्षेत्राधिकारी चकरनगर का सम्मानग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन करेगा उप जिलाधिकारी चकरनगर व क्षेत्राधिकारी चकरनगर का सम्मान

*************************

लखना l इटावा l ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद इकाई द्वारा चंबल घाटी क्षेत्र के चकरनगर तहसील के उपजिलाधिकारी मलखान सिंह तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस राकेश वशिष्ठ को सम्मानित किया जाएगा यह जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव द्वारा दी गई l

श्री श्रीवास्तव ने बताया की चंबल घाटी के इस अति पिछड़े क्षेत्र में जनता की बेहतर सेवा एवं विकास कार्यों में विशेष अभिरुचि को देखते हुए उपरोक्त दोनों अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है यह सम्मान समारोह कल दिनांक 8 जून 2023 दिन गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे तहसील सभागार में संपन्न होगा श्री श्रीवास्तव ने जनपद के सभी पत्रकारों से यह विनम्र अनुरोध किया है सभी पत्रकार समय का विशेष ध्यान रखते हुए ठीक 11:00 बजे चकरनगर तहसील सभागार में पहुंचने का कष्ट करें ताकि यह सम्मान समारोह सही समय पर संपन्न किया जा सके पत्रकार बंधुओं से विशेष अनुरोध है कि वह समय का विशेष ध्यान रखें l

इटावा 07 जून, 2023 – जिला मजिस्टेªट/निर्वाचन अधिकारी (जि0यो0स0) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जिला इटावा के नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न कराय जायेगा। जिसमें नामांकन दिनांक 17 जून, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराहन 04ः00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच दिनांक 17 जून, 2023 को अपरान्ह 04ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापसी दिनांक 21 जून, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे तक, मतदान दिनांक 25 जून, 2023 को पूर्वाह्न 08ः00 बजे से अपराहन 04ः00 बजे तक एवं मतगणना दिनांक 25 जून, 2023 को अपराहन 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्वाचन ‘‘उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली, 2008‘‘ के अनुसार सम्पन्न होगा। इस निर्वाचन में मतदान गुप्त मत द्वारा होगा। जिला योजना समिति के सदस्यों के मतपत्र यथा स्थिति निर्धारित प्रपत्रों के अनुसार होंगे। उक्त निर्वाचन के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुलें रहेंगे।

शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त ,पांच घायल

   फोटो:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर में घायलों का इलाज चलता हुआ
_____
जसवंतनगर(इटावा)।शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गई। ये सवारियां एक ऑटो में सवार थीं। ऑटो चालक समेत सभी सवारियां घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर में भर्ती कराया गया है।
    बताया गया है कि मंगलवार  दोपहर1बजे सिरसागंज में  आयोजित एक विवाह समारोह में  भाग लेकर शिवमं उम्र 20 वर्ष पुत्र कैलाश, छवि उम्र 18 वर्ष पुत्री राम प्रसाद निवासी गण दतावली,श्यामा देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी राम सिंह निवासी मैंनपुरी,राजेस्वरी उम्र 50 वर्ष पत्नी रामप्रकाश निवासी प्रथ्वीपुरा थाना इकदिल तथा  ऑटो ड्राइवर विकास उम्र 18 वर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी जमुनावाग जैसे ही सरायभूपत गांव के समीप पहुचे, पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। चालक समेत सवारियां घायल हो गई।
  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की  एंबुलेंस इन चारो और चालक को  उ अस्पताल ले आई, जिनका डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। वही डीसीएम चालक अपने वाहन को भगा ले गया।
  *वेदव्रत गुप्ता

दिव्यांगता शिविर में 13 पात्रों को प्रमाणपत्र,16 को उपकरण मिलेंगे

 फोटो:-विकासखंड सभागार में आयोजित दिव्यांगता पंजीकरण शिविर में मौजूद टीम
जसवंतनगर(इटावा)। मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा के निर्देश पर मंगलवार को यहां विकास खंड कार्यालय पर मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया गया।
  इस शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा दिव्यांग उपकरण जैसे  ट्रायसायकिल, सुनने की कान मशीन आदि उपकरण प्रदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया।
   कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि इस दिव्यांग कैंप में मेडिकल टीम के डॉक्टर हड्डी रोग विशेषज्ञ अभिषेक स्वर्णकार, कान रोग विशेषज्ञ जेपी चौधरी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ आनंद मोहन, तथा सीएमओ कार्यालय के योगेश कुमार की मौजूदगी में विकलांगों का परीक्षण किया गया।
कुल मिलाकर 13  पुरुषों तथा बच्चों को विकलांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।अन्य दो दर्जन विकलांगों को जांच पड़ताल के लिए इटावा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
   उन्होंने बताया कि इस कैंप में 16 महिला पुरुष व बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिन्हें कान की मशीनें विकलांग रिक्शा तथा 80 साल से ऊपर के महिला पुरुषों को बैटरी के रिक्शे प्रदान करने के  लिए चयनित कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
    इस कार्यक्रम में  विधिक सेवा प्राधिकरण के राजेन्द्र सिंह यादव तथा लालमन बाथम के अलावा 50 से ज्यादा दिव्यांग महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता

भगवान को समर्पित पुष्प भी हीरा से भी ज्यादा बेशकीमती: प्रतीक सागर

_____
फोटो:- प्रवचन देते प्रतीक सागर जी महाराज 
जसवंतनगर( इटावा)मुनि श्री108 प्रतीक सागर जी महाराज ने मंगलवार को अपने प्रवचनों में कहा है कि भगवान को समर्पित पुष्प भी एक हीरे से भी ज्यादा वेशकीमती होता है। गुरु या भगवान की भक्ति में कभी अहंकार का समावेश नही होना चाहिए। परमात्मा तक पहुँचने का जो भी माध्यम सार्थक साबित हो,उसी से अनुराग करना चाहिए।
     महाराज जी इन दिनों जसवंतनगर के जैन मोहल्ला स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान हैं और नित्य प्रति अपने प्रवचनों से श्रद्धालु जनों को भक्ति और ज्ञान की गंगा में ओतप्रोत कर रहे हैं
   उन्होंने कहा कि परम ब्रह्म की भक्ति से ही सुंदर रूप व उत्तम भोग सामग्री हासिल होती है।कितना भी दिखावा कर लो, धर्म की सात्विकता का तो सिर्फ अंतिम समय मे ही पता चलता है। किसने कितना धर्म किया है?..जीवन ,की इस परीक्षा का परिणाम,मरण समय ही पता पड़ता है। यदि उत्तम मरण होगा,तो निश्चित तौर पर उतनी अच्छी गति का अधिकारी वह मनुष्य होगा।
     उन्होंने कहा कि मृत्यु के समय सगे संबंधियों को स्मृति करना व्यर्थ है।भगवान और णमोकार महा मंत्र को याद करेंगे, तो जीवन से तर जाओगे। हर पल, हर क्षण  हमे अपने जीवन का मूलयांकन करना चाहिए। हम क्या सही कर रहे और क्या गलत  कर रहे,इस पर भी हमारा ध्यान रहना चाहिए।
तृष्णा, लेस्या न रखे, धर्म और धर्मात्मा को गिराने का भाव नरक गति का मुख्य कारण है। कभी किसी पर गिद्ध दृष्टि नहीं, सिद्ध दृस्टि रखो। प्रत्येक जीव में भगवान की आत्मा विराजमान है।
          अगर किसी नास्तिक को आस्तिक नही बना सकते, तो किसी आस्तिक को नास्तिक बनाने का प्रयत्न कदापि न करे।
    संत कबीर दास के सुप्रसिद्ध दोहे-‘बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय।जो दिल खोजा आपना मुझ से बुरा न कोय।’ का उदाहरण देते उन्होंने कहा कि अपने जीवन को सार्थक बनाने पर हमें सबसे ज्यादा जोर देना चाहिये।            ।प्रवचनों के अंत में उन्होंने कहा कि आचरण से कोई अप्रभावना नहीं होनी चाहिए।धर्म कार्य हमेशा विवेक पूर्वक किए जाने चाहिए।जिसका नरक बंध हो जाता है, वहीं मुनिराज को आहार नहीं दे सकते। इसलिए पुण्यशाली बनो ओर गुरुजनों को आहार दो। साथ ही उन्होंने संदेश देते कहा कि जैसे फूल को खिलने के लिए सूर्य की तेज किरणों की जरूरत होती है, उसी प्रकार गुरु के कठोर वचन भी शिष्य के लिए लाभ कारी होते है।
    प्रवचनों के दौरान अध्यक्ष राजेश जैन, राजकमल जैन, विनोद जैन,अतुल बजाज,आशीष जैन,रोहित जैन,विवेक जैन,चेतन जैन, रवि जैन,अंकित जैन,राजकुमार जैन,एकांश जैन,अंकुर जैन,मणिकांत जैन,सचिन जैन,विनीत जैन नितिन जैन, मोहित जैन, अनुभव जैन ,संजय जैन ,प्रखर जैन, मनोज जैन के अलावा संख्या में जैन महिलाएं भी उपस्थित थीं।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ  सख्त अभियान, 8 पकड़े

____

फोटो:- सोमवार रात 4 बजे बिजली चोरी चेकिंग करती विद्युत अधिकारियों की टीम
जसवंतनगर (इटावा)। विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग एक बार फिर जोर शोर से  सक्रिय हुआ है, क्योंकि नगर में धड़ाधड़ ट्रांसफार्मर  फुक रहे हैं और लाइनें  हीट और फाल्ट होकर टूट रही हैं।

     सोमवार और मंगलवार की मध्य रात विद्युत अधिकारियों ने नगर के कई मोहल्लों पर धावा बोला और करीब 8 से ज्यादा कटिया डालकर या बाईपास करके बिजली चोरी करने वालों को पकड़ा है,जिनके विरुद्ध एफआईआर कराने की कार्रवाई चल रही थी। हालांकि पकड़े गए चोरी करने वालों की संख्या स्पष्ट नहीं हुई थी
    चोरी पकड़ने के अभियान के साथ-साथ बड़े बकायेदारों  के भी बड़ी संख्या में कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिए गए। ऐसे लोगों को भी नहीं बख्शा गया,जिनके बकायेदारी के कारण  कनेक्शन पहले से विभाग ने काटे हैं।
   सूत्रों ने बताया विद्युत अधिकारियों ने रात साढ़े तीन बजे से उपखंड अधिकारी ए के सिंह के नेतृत्व में विद्युत चोरों के खिलाफ अभियान शुरू किया। यह अभियान मोहल्ला  फक्कड़ पुरा, मोहन की मड़ैया, कटरा  बुलाकीदास और  सिसहाट में चलाया गया ।अभियान के दौरान जूनियर इंजीनियर सत्येंद्र कुमार,टीजी2 शादाब अली, राजकुमार, लाइनमैन  बॉबी यादव आदि शामिल थे।
  उपखंड अधिकारी एके सिंह ने बताया है कि अब यह अभियान निरंतर चलेगा और किसी को भी बिजली चोरी करने नहीं दी जाएगी। क्योंकि जसवंतनगर  कस्बा में पिछले 2 महीने के दौरान लाइन लॉस में जबरदस्त वृद्धि हुई है। इस वृद्धि की जानकारी लखनऊ तक विद्युत अधिकारियों को है, जो बिजली चोरी रोकने के लिए निरंतर निर्देशित कर रहे हैं।
____
*वेदव्रत गुप्ता
____

जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के G-20 जन भागीदारी कार्यक्रम 1 जून से 15 जून के अन्तर्गत जनपद इटावा के ग्राम लुहिया खुर्द में पर्यावरण दिवस के अवसर पर लाभार्थियों के साथ निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने पौधे रोपित कि

जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के G-20 जन भागीदारी कार्यक्रम 1 जून से 15 जून के अन्तर्गत जनपद इटावा के ग्राम लुहिया खुर्द में पर्यावरण दिवस के अवसर पर लाभार्थियों के साथ निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने पौधे रोपित कया।

 

संस्थान के निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने कहा प्राकृतिक आपदाएं जैसे- बाढ़, सुनामी, ज्वार-भाटा, अकाल, भू-स्खलन, भुखमरी आदि समस्याओं से प्राणी जीवन खतरे में आ गया है और पेड़-पौधों की न्यूनता मनुष्य के साथ वन्यजीवों के जीवन को भी नुकसान पहुचातीं है, जिससे उभर पाना अत्यंत मुश्किल हो जाता है। लोगों को भारी मात्रा में जानहानि, आर्थिक नुकसान आदि विभिन्न रूप से हानि होती है। इसके अलावा ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीन हाउस इफेक्ट जैसी भयंकर आपदाएं भी देखने को मिलती है। वृक्ष पृथ्वी की अनमोल सम्पदा है।

 

ग्रामीण सरोकार से जुड़े चंद्रवीर सिंह ने कहा पेड़ ही हमारे वातावरण को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं। यही पर्यावरण के सच्चे योद्धा है, जो इसे स्वच्छ और सुंदर बनाये रखते है। पेड़ ही हमारे जीवन के सच्चे साथी है और इससे हमें जीवन मिलता है। पेड़ हमें फल-फूल तो देते ही है इसके साथ ही हमें दवाई के रूप में वो औषधियां भी देते है, जो हमें जीने के लिए आवश्यक है।

 

कार्यक्रम में अनुदेशिका क्षमा देवी, चंद्रोदय सिंह, चंदन पोरवाल, इन्दू बाजपेयी, सूर्य कुमार चौधरी, कमल किशोर, यश कश्यप, अमन चतुर्वेदी के साथ लगभग 27 लाभार्थी उपस्थित रहे।

 

अनिल चौधरी

बड़े पोस्ट ऑफिस की चोरी का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश, सभी सामान बरामद

   फोटो :- वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा चोरी के पर्दाफाश होने की पत्रकारों को जानकारी देते हुए तथा बरामद मॉनिटर आदि सामान
________

इटावा,जसवंतनगर(इटावा)। यहां के बड़े पोस्टऑफिस में रविवार और सोमवार की मध्य रात हुई चोरी का जसवंतनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर-अंदर खुलासा करते  चोरी गए तीनो मॉनिटर, एक सीपीयू, दो प्रिंटर, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा नोट गिनने की मशीन चोरी करने में प्रयोग किए गए उपकरण तथा ₹570 आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

     चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जो जसवंतनगर कस्बा के ही  निवासी हैं। इन चोरों ने 27 अप्रैल, 2023 को नगर की रामलीला रोड स्थित जिला सहकारी बैंक में हुई चोरी की घटना को भी कबूल किया है। 
  पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने पोस्ट ऑफिस में हुई चोरी का सारा सामान एक झाड़ी से बरामद किया है,जबकि चोरों ने कबूल किया है कि उन्होंने जिला सहकारी बैंक में से चुराये गये मॉनिटर आदि सामान बेच डाले थे।
     
वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसवंत नगर के बड़े डाक घर की चोरी के पर्दाफाश और  उपकरणों की बरामदगी की जानकारी पत्रकारों को देते पुलिस कप्तान ने जसवंतनगर पुलिस की फौरी उपलब्धि और 24 घंटे के अंदर अंदर-अंदर घटना के राज फास करने की जमकर प्रशंसा की है।
       जानकारी दी गई कि जसवंत नगर के बड़े डाकघर में हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट थाना जसवंतनगर में अपराध संख्या 132/23 धारा 457 ,380 में तुरंत दर्ज किए जाने के तुरंत बाद पुलिस कप्तान ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान के निर्देशन में थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश कुमार सोलंकी, उपनिरीक्षकगण कपिल चौधरी, करनवीर सिंह, कांस्टेबल गण उमेश चौधरी, प्रमोद कुमार, राम रतन और दानिश मोहम्मद की एक टीम गठित की थी। टीम को 5 जून की मध्य रात मुखबिर से सूचना मिली कि बड़े डाकघर की चोरी को अंजाम देने वाले अभियुक्त कचौरा रोड पर चोरी का सामान लेकर फरार होने की फिराक में खड़े हैं ।
   इस सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी के नेतृत्व में टीम रात दो बजे के आसपास जैसे ही मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद अभियुक्तगण जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र शैलेंद्र कुमार निवासी बीएसएनल एक्सचेंज,रेल मंडी जसवंतनगर और सुदामा पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गुलाब बाड़ी, जसवंत नगर पुलिस टीम को देख भागने लगे। इस पर उन दोनों को पुलिस टीम ने दबोच लिया। उनमें से एक पर छुरा बरामद हुआ।
   इसके बाद जब उनसे पूछताछ की गई,तो उन्होंने बड़े डाकघर की चोरी के अलावा कॉपरेटिव बैंक में हुई चोरी का भी इकबाल किया। बाद में   दोनों की निशानदेही पर कचौरा नहर पुल के पास झाड़ियों में चोरी किए गए डाकघर के मॉनिटर आदि सामान बरामद कर लिए गए।इन चोरों ने पुलिस को बताया कि कॉपरेटिव बैंक में भी उन्होंने  ही चोरी की थी और उस सामान को बेच डाला था।
   पकड़े गए दोनों अभियुक्त “हार्डकोर क्रिमिनल” हैं ।इनमें जितेंद्र जीतू पर पहले से थाना जसवंतनगर में चोरी के दो मामले,आर्म्स एक्ट के दो मामले तथा अवैध शराब का एक मामला दर्ज है।इसके अलावा गिरफ्तार सुदामा पर भी चोरी के दो मामले जसवंत नगर थाने में दर्ज हैं।
      वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी जसवंतनगर समेत पूरी टीम को उसके इस गुड वर्क के लिए बधाई दी है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
__
   *वेदव्रत गुप्ता

भूसे में घुसे 6 फ़ीट लम्बे घोड़ा पछाड़ को देख मचा हड़कंप,सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू 

भूसे में घुसे 6 फ़ीट लम्बे घोड़ा पछाड़ को देख मचा हड़कंप,सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

 

👉घोड़ा पछाड़ सर्प जहरीला ही नहीं होता कृपया उसे बेवजह न मारें न ही उससे डरें।

 

👉विषहीन घोड़ा पछाड़ सर्प एक बेहतरीन पर्यावरण एवम किसान मित्र सर्प भी होता है। सर्पमित्र – डॉ आशीष त्रिपाठी

 

इटावा । मानिकपुर मोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बर्र में एक किसान के घर में रखे भूसे के ढेर में लगभग 6 फ़ीट लम्बा एक घोड़ा पछाड़ सर्प अचानक से घुस गया जिसे ग्रामीण अनिल राजपूत ने घुसते हुए देख लिया। संभवतः वह अपने भोजन के लिए किसी चूहे की तलाश में ही वहां आया था। उस सर्प को देखकर किसान अनिल व उनके घरवाले बेहद ही घबरा गए तभी अनिल राजपूत ने वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर घर में घुसे सर्प के दिखाई देने की तत्काल सूचना दी । सूचना मिलते ही डॉ आशीष 15 से 20 मिनट में मौके पर पहुंचे और 5 मिनट में ही उस सर्प को काबू कर सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर उसके प्राकृतवास में ले जाकर छोड़ भी दिया। रेस्क्यू के मौके पर डॉ आशीष द्वारा ग्रामीणों व महिलाओ को अन्य जहरीले सर्पों के सर्प दंश के इलाज के बारे में बता कर जागरूक किया गया। संस्था ओशन के महासचिव, मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर डॉ आशीष त्रिपाठी ने वहां उपस्थित सभी लोगों को जानकारी देते हुये बताया कि, यह सर्प विषहीन घोड़ा पछाड़ (चूहा साँप) होता है जिसे जन्तु वैज्ञानिक भाषा मे प्टयास म्यूकोसा भी कहते है,इस विषहीन सर्प से किसी को भी कोई नुकसान भी नही होता है और विशेष बात यह है कि, यह एक पर्यावरण एवम किसान मित्र सर्प भी होता है जो आपके घरों के चूहों को समाप्त करने में आपकी मदद करता है, अभी इस समय गर्मी शुरू होते ही ये सभी सर्प लम्बे हाईबरनेशन के बाद ही एक्टिव हो चुके है व जीवित रहने के लिये कोई सुरक्षित जगह भी तलाश रहे है। कभी कभी पानी बरसने पर भी सर्प घर में घुस आते है क्यों की खेतों में बने इनके बिलों में पानी प्रवेश कर जाता है और तब ये किसी ऊंचे स्थान पर ही बैठना पसंद करते है और घरों की ओर चले आते है उन्होंने कहा कि, यदि कभी किसी को कोई जहरीला सर्प काट ले तो कृपया तत्काल ही बिना समय गंवाये ही मरीज के हाथ पैर जो भी हो वहां सर्प दंश से उचित दूरी पर हल्के से दो बन्ध लगाकर मरीज को सीधे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के कमरा नंबर तीन में एडमिट करायें और एंटीवेनम लगवाएं क्यों कि जहरीले सर्प (कोबरा करैत) के काटने के बाद झाड़ फूंक कराना हमेशा ही जानलेवा साबित होता है जिससे कई लोग मर भी चुके है। ज्ञात हो कि, जनपद इटावा में डॉ आशीष द्वारा चलाये जा रहे विशेष सर्पदंश जागरूकता अभियान का एक अब एक बहुत बड़ा असर हो चुका है कि, लोग सर्प दंश के बाद इलाज के लिए अस्पताल आने लगे है और लोगों ने सर्पों या अन्य वन्यजीवो को मारना ही छोड़ दिया है और सीधे ही डॉ आशीष को 7017204213 पर रेस्क्यू करने की सूचना देने लगे है। विदित हो कि डॉ आशीष जनपद इटावा में डायल 112 पुलिस सेवा व वन विभाग के सहयोग से सर्प रेस्क्यू कर लोगों की और वन्यजीवों की सहायता कर उनकी अमूल्य जान लगातार बचाते चले आ रहे है।

इटावा थाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत एक गांव में पति ने अपनी पत्नी को दी तालिवानी सजा और कर दिया खुद वीडियो वायरल*

इटावा यूपी

 

*इटावा थाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत एक गांव में पति ने अपनी पत्नी को दी तालिवानी सजा और कर दिया खुद वीडियो वायरल

 

*वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और छानबीन की जा रही है और पुलिस लगातार दबिश दे रही लेकिन*

 

*अपनी पत्नी को तालिबानी सजा देने वाला पति अभी भी फरार है*

 

*गुरूवार को शिवम यादव ने अपनी पत्नी ज्योति यादव को लाठी से इस कदर पीटा की वह मरणासन्न हालत में पहुंच गई*

 

*उसके हाथ पैरों में फैक्चर हैं वीडियो में दिख रहा है कि युवक पत्नी के बाल पकड़कर चारपाई पर पटकता है और उसके बाद अनगिनत डंडे बरसाता है*

 

*पत्नी हाथ पैर जोड़कर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन हैवान पति उसे लगातार पीटता रहा*

 

*ज्योति यादव ने बताया क़ी शिवम यादव ड्राइवर है और अतिरिक्त दहेज को लेकर इससे पूर्व भी कई बार मारपीट कर चुका है*

 

*बीते गुरुवार को रात्रि में अपने घर नहरिया पर मारपीट की रात्रि में बुरी तरह मारपीट करके सुबह मरणासन्न हालत में डालकर भाग गया*

 

*इटावा दर्पण विशाल रावत*