Friday , October 25 2024

Editor

जायण्ट्स दतावली ने पौध वितरण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया* 

*जायण्ट्स दतावली ने पौध वितरण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया*

 

*इटावा।जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली की की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती संगीता तिवारी के संयोजकत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव के आवास पर संचालित योग साधना केन्द्र में योग साधकों को एलोवेरा की पौधे वितरित किए गए।पौध वितरण का शुभारंभ करते हुए डॉ.शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने बताया कि एलोवेरा का पौधा रोपण के न्यूनतम रख रखाव के साथ सहज रूप से विकसित हो जाता है,चिकित्सकीय दृष्टि कोण से अत्यंत उपयोगी है।एलोवेरा मोटापा,कब्ज,डायबिटीज, त्वक रोग,जोडो के दर्द,गैस एसीडिटी में अत्यंत लाभकारी है।कोलेस्ट्रॉल कम करता है,मानसिक तनाव एवं अवसाद में उपयोगी है।*

 

*फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने समस्त योग साधकों एवं जायण्ट्स परिवार को संकल्प कराया कि हम सभी अधिकतम पौध रोपण के साथ साथ पौलीथीन बहिष्कार,जल संरक्षण में अनवरत अपना सक्रिय योगदान करेंगे।फेडरेशन आफीसर ललित सक्सैना प्रभारी योग शिविर ने विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन में सक्रिय सहभागिता हेतु डॉ. शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति,ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5,श्रीमती संगीता तिवारी प्रसाशनिक निदेशक दतावली, श्रीमती सुषमा यादव दतावली, श्रीमती कुसुम गुप्ता संयुक्त प्रशासनिक निदेशक दतावली डायमंड,रीता गुप्ता निर्देशक दतावली डायमंड,योग साधक राम करन साहु,अनन्त,रानी तिवारी, रीता यादव,आर्यन यादव,नीरज यादव व निहारिका का हार्दिक आभार ब्यक्त किया।*

पर्यावरण जागरूकता के लिए की झील की सफाई,वृक्षारोपण और गोष्ठी*  

*पर्यावरण जागरूकता के लिए की झील की सफाई,वृक्षारोपण और गोष्ठी*

*इटावा। विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग एवं सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के संयुक्त तत्वाधान में सरसई नावर झील से सफाई अभियान से शुरुआत हुयी, जागरूकता गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रेंज भरथना,बढ़पुरा,चकरनगर,पक्षी व्याख्यान केंद्र सरसई नावर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजा का बाग, विक्रमपुर,चकरनगर रेंज परिसर, आदि में किया गया।*

 

*प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण को सुधारने हेतु यह दिवस महत्वपूर्ण है जिसमें पूरा विश्व रास्ते में खड़ी चुनौतियों को हल करने का रास्ता निकालता हैं। लोगों में पर्यावरण जागरूकता के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित विश्व पर्यावरण दिवस दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है।इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है।*

 

*स्कॉन महासचिव डॉ.राजीव चौहान ने बताया कि इस बार की थीम सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति है प्लास्टिक को अपघटित होने में कई वर्ष लग जाते हैं इसलिए यह पर्यावरण प्रदूषण का प्रमुख कारण बन गया है। यदि प्लास्टिक को जलाकर नष्ट करते हैं तब यह भारी मात्रा में विषैली गैसों को उत्सर्जित कर पर्यावरण को प्रदूषित करता है।इसलिए इसका प्रयोग कम से कम कर वातावरण को बचाने में अपना सहयोग करें।*

 

*समाजसेवी हरिहरनाथ वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्लास्टिक मुक्त नदियां एवं जैव विविधता संरक्षण पर एक विशेष जागरूकता अभियान पूरे वर्ष के लिए प्रारंभ किया गया है इसके अंतर्गत नदियों के किनारे स्थित धार्मिक स्थलों के पुजारी एवं महंताें के माध्यम से प्लास्टिक प्रयोग ना करने एवं जैव विविधता संरक्षण का संदेश आम जनों में प्रसारित किया जाएगा साथ ही मंदिरों में प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग ना करने का माहौल तैयार किया जाएगा।*

 

*उप प्रभागीय वनाधिकारी संजय सिंह ने अपने उद्बोधन में अपील कि सभी लोगों को वातावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए।*

 

*स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान,वन क्षेत्राधिकारी भरथना अरविंद कुमार क्षेत्राधिकारी चकरनगर शिव कुमार,क्षेत्राधिकारी बढ़पुरा पी.पी.सिंह,उपक्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद व प्रधानाचार्य सुल्तान उमर खां वारसी ने अपने विचार व्यक्त किए।*

 

*कार्यक्रम को सफल बनाने में वन दरोगा ताबिश अहमद,सूर्यकांत शुक्ला,सुनील कुमार,रविंद्र मिश्रा, अनिल चौहान,अमरेश एवं राजपाल का उल्लेखनीय योगदान रहा।*

प्रकृति का ना करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण- अश्वनी जैन

प्रकृति का ना करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण- अश्वनी जै

सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर अलग- अलग स्लोगन से आम जनमानस को जागरूक संदेश प्रदान किया।

अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न स्लोगन जैसे प्रकृति का ना करें हरण, आओ बचाएं पर्यावरण, वृक्ष धरा के भूषण है, करते दूर प्रदूषण है, स्वच्छ पर्यावरण से नाता जोड़ो, बीमारियों से मुँह मोड़ो, वृक्ष हैं इस इस पर्यावरण के आभूषण, इनसे होता दूर प्रदूषण, पर्यावरण का रखें ध्यान, तभी बनेगा देश महान, आओ मिलकर पर्यावरण दिवस मनाएं, इस धरती को सबके जीने योग्य बनाएं, पर्यावरण की हो सुरक्षा, जिससे बढ़कर नहीं तपस्या, पर्यावरण है सबकी जान, वृक्ष लगाकर करो इसका सम्मान आदि जागरूक स्लोगन प्रदर्शित किए।

जिसमें कु सोनाली, स्नेहा बघेल, अवन्तिका शर्मा, निवेदिका, वर्षा , उर्वशी, भूमि गुप्ता, संस्कृति जैन, रितिक बघेल, रोहित राजपूत, शिवम, मोहन, अनुज कुशवाह, अयाज, आशीष कुमार, कृष्णा, ब्रजमोहन, महेन्द्र सिंह, शुभम जादौन, मोहन, अली हसन, अनुराग, रोहन, अली हसन, हारून , शोभित, विकल्प शर्मा आदि की सहभागिता रही।

*इटावा पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जाकर पुलिस की पाठशाला आयोजित कर साइबर क्राइम से विद्यार्थियों को किया गया सचेत ।*

आज दिनांक 06.06.2023 को जनपद इटावा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला उ0नि0 प्रीति सेंगर द्वारा छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनको अनुशासन में रहते हुए अच्छा व्यवहार करने की सीख दी गयी तथा *कानून का सम्मान, कानून से जीवन आसान* का पाठ पढ़ाया गया। पाठशाला के दौरान विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाकर उनको सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने की अपील की गयी तथा साइबर क्राइम के प्रति भी विद्यार्थियों को सचेत किया। साथ ही बताया कि जीवन में अनुशासित रहकर अपने चरित्र को ठीक रखा तो आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता । इसके साथ ही किताबें पढ़ने पर जोर दिया गया बताया कि किताबें पढ़ने से विद्यार्थियों को जो ज्ञान मिलेगा, वह सोशल मीडिया से नहीं मिल सकता है। विद्यार्थियों को सोशल मडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी तथा नई टेक्नोलॉजी के लाभ एवं हानि के बारे में भी अवगत कराया गया ।

इस दौरान विद्यार्थियों को महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं0 1930 आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी।

*प्रेस नोट दिनांक 06.06.2023*
*इटावा पुलिस द्वारा महिला से टप्पेबाजी कर चेन चोरी करने वाल 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*
*कब्जे से चेन बेचकर अर्जित किये गये कुल 01 लाख रुपये किये गये बरामद ।*
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पर्यवेक्षण में एसओजी/ सर्विलांस टीम इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से गयी कार्यवाही ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 29.05.2023 को वादिनी नीति पत्नी श्री अनिल कुमार निवासी रतननगर थाना सिविल लाइन इटावा द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी सोने चांदी के आभूषणों को सफेद पाउडर से साफ करने के बहाने 02 व्यक्ति मेरी सोने की चेन चुरा ले गये है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा एसओजी/ सर्विलांस इटावा एवं थाना सिविल लाइन से 02 टीमों का गठन किया गया ।
*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-*
जनपद में लूट/ चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसओजी/ सर्विलांस टीम इटावा व थाना सिविल पुलिस दिनांक 05/.06.2023 की रात्रि को थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि रतननगर निवासी महिला से टप्पेबाजी कर उसकी चेन चोरी करने वाले 04 अभियुक्त लाइन सफारी VIP गेट से पहले पुलिया पर खडे है । सूचना पर तत्काल कार्य़वाही करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को मुखबिर के बताये स्थान से गिरफ्तार किया गया ।
*पुलिस पूछताछः-*
पकडे गये व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 लाख रुपये बरामद किये गये तथा बरामद राशि के संबंध में पूछताछ की गयी उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.05.2023 को हम लोगों द्वारा रतननगर सिविल लाइन से 01 महिला की चेन को सफेद पाउडर से साफ करने के बहाने चुराया था जिसको हम लोगों द्वारा बेचकर ये 01 लाख रुपये अर्जित किये है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379/420 भादवि में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. रोशन पुत्र उपेन्द्र साहब निवासी बेला बहुआरा जिला बेगुसराई, बिहार हाल पता आशी मौहल्ला जनपद भिण्ड म0प्र0 उम्र 21 वर्ष जाति शाह (कठेरा)
2. विनोद कुमार पुत्र शुबक लाल सिंह निवासी जिला बेगुसराई, बिहार हाल पता सतमाल मौहल्ला जनपद भिण्ड म0प्र0 उम्र 26 वर्ष जाति शाह (कठेरा)
3. जितेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी बहुआरा जिला बेगुसराई, बिहार हाल पता सतमाल मौहल्ला जनपद भिण्ड म0प्र0 उम्र 25 वर्ष जाति शाह (कठेरा)
4. चन्दन कुमार पुत्र बोको साह निवासी बहुआरा जिला बेगुसराई, बिहार हाल पता सतमाल मौहल्ला जनपद भिण्ड म0प्र0 उम्र 21 वर्ष जाति शाह (कठेरा)
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379/420,411 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
*बरामदगीः-*
01. 100,000/- रूपये ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम *– प्रथमः*- उ0नि0 समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस टीम इटावा, हे0का0 राहुल, का0 अरूण, का0 अरविन्द, का0 अविन, का0 आलोक कुमार, का0 अनुज, का0 संदीप, का0 सुशील, का0 अकिंत कुमार
*द्वितीयः-* निरीक्षक विजय बहादुर सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, उ0नि0 सौरभ राणा, उ0नि0 नीरज कुमार शर्मा, का0 कुशलपाल, का0 निर्भय प्रजापति ।

*प्रेस नोट दिनांक 06.06.2023*
*इटावा पुलिस साइबर सेल द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये पीड़ित के 49,000/- रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 49,000/- रुपये शत प्रतिशत वापस कराये गये।*
*जनपद इटावा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी अपराध के मार्गदर्शन में साइबर सेल इटावा द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये पीडित के 49,000/- रुपयें पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 49,000/- रुपये शत प्रतिशत वापस कराये गये।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
प्रार्थी वरूण गोयल पुत्र श्री रामदास गोयल निवासी-14 पुरानी चैगुर्जी, थाना कोतवाली, जनपद-इटावा द्वारा अपने साथ दिनांक 17.04.2023 को स्वयं के खाते से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड के जरिये 49,000/- रुपये निकाल लेने के संबंध में पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय द्वारा साइबर सेल इटावा को घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुषल मार्गदर्षन में साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी/पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर प्रार्थी के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 06.06.2023 को पीड़ित के 49,000/- रुपये षतप्रतिषत वापस कराये गये है। अपने रूपये वापस पाकर पीडित द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सेल टीम व इटावा पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सेल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
*क्र.सं0* *नाम वादी* *फ्रॉड की गयी धनराशि* *वापस करायी गयी धनराशि*
*01.* *वरूण गोयल* *49000/-* *49000/-*

*साइबर सेल टीम-* निरी0 श्री विनोद कुमार प्रभारी साइबर सेल, उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार, क0आ0 अभय यादव, का0 बृजेश गोला, का0 आदित्य देओल, का0 उपेंद्र चैहान, का0 दीपक कुमार मय टीम ।

*प्रेस नोट दिनांक 06.06.2023*
*इटावा पुलिस साइबर सेल द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये पीड़ित के 49,000/- रुपयों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 49,000/- रुपये शत प्रतिशत वाप कराये गये।*
*जनपद इटावा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी अपराध के मार्गदर्शन में साइबर सेल इटावा द्वारा साइबर फ्रॉड के माध्यम से निकाले गये पीडित के 49,000/- रुपयें पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 49,000/- रुपये शत प्रतिशत वापस कराये गये।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
प्रार्थी वरूण गोयल पुत्र श्री रामदास गोयल निवासी-14 पुरानी चैगुर्जी, थाना कोतवाली, जनपद-इटावा द्वारा अपने साथ दिनांक 17.04.2023 को स्वयं के खाते से किसी अंजान व्यक्ति द्वारा साइबर फ्रॉड के जरिये 49,000/- रुपये निकाल लेने के संबंध में पीड़ित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय द्वारा साइबर सेल इटावा को घटना का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुषल मार्गदर्षन में साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न माध्यमों से साक्ष्य संकलन किये गये एवं बैंक अधिकारी/पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी इत्यादि से वार्ता कर प्रार्थी के रूपये वापस करने का प्रयास किया गया जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए दिनांक 06.06.2023 को पीड़ित के 49,000/- रुपये षतप्रतिषत वापस कराये गये है। अपने रूपये वापस पाकर पीडित द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए साइबर सेल टीम व इटावा पुलिस की प्रशंसा की गई तथा साइबर सेल टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
*क्र.सं0* *नाम वादी* *फ्रॉड की गयी धनराशि* *वापस करायी गयी धनराशि*
*01.* *वरूण गोयल* *49000/-* *49000/-*

*साइबर सेल टीम-* निरी0 श्री विनोद कुमार प्रभारी साइबर सेल, उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार, क0आ0 अभय यादव, का0 बृजेश गोला, का0 आदित्य देओल, का0 उपेंद्र चैहान, का0 दीपक कुमार मय टीम ।

इटावा। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से शहरवासियों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत। तेज़ वारिश और ओलावृष्टि से मौसम हुआ सुहावना। अतुल वी एन चतुर्वेदी

लोकसभा इटावा चुनाव को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं जिला प्रशासन इटावा ने 6 कार्य जिनको कराना अति आवश्यक है, की सूची मांगी है, जो निम्नवत है-

1.भरथना से सिंडौस तक सड़क का चौड़ीकरण।

2. नई इकदिल ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव।

3.शहर का लाइन पर एरिया के जल निकासी हेतु नया चौड़ा नाला बनाना अति आवश्यक है।

4. पचनद बांध परियोजना पर जल्द से जल्द शुभारंभ।

5. इटावा नगर पालिका परिषद को नगर निगम का दर्जा दिया जाए, जिसमें इकदिल बसरेहर कस्बा को जोड़ा जाए।

6. मैनपुरी क्रॉसिंग अंडर पास पर टीन शेड डलवान।

*सीएसए विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर डी आर सिंह ने फि बढ़ाया विश्वविद्यालय का मान, एनआईआरएफ रैंक में उत्तर प्रदेश में दिलाया पहला स्थान। प्रदेश भर के कृषि विश्वविद्यालयों को दी मात*

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के पूर्व एवम कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर बिहार के मौजूदा कुलपति डॉक्टर डी० आर० सिंह ने एक बार फिर कानपुर का मान बड़ा दिया। इस वर्ष NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग 2023 में उत्तर प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालय में प्रथम एवं देश की सभी विश्वविद्यालयों में 30वी रैंक दिलाकर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर दिया। हालांकि हाल ही में नेक में बी प्लस ग्रेड पाने वाली देश की पहली कृषि विश्वविद्यालय भी कुलपति डॉ डी आर के कार्यकाल के समय ही बनी हैं। एनआईआरएफ की रैंकिंग के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने 2022 में सभी पैरामीटर पर सी एस ए विश्वविद्यालय का मूल्यांकन किया था। जिसका परिणाम अब घोषित हुआ है। जिसमें सीएसए विश्वविद्यालय ने कृषि में यूपी में पहला, देश की सभी विश्विद्यालय को मिलाकर 30 वा स्थान प्राप्त किया हैh