Thursday , October 24 2024

Editor

‘एक देश-एक चुनाव’ व्यावहारिक नहीं, असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही भाजपा

नई दिल्ली:कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब चुनाव नजदीक आते हैं, तो असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ऐसी बातें करती है। उनकी यह टिप्पणी तब सामने आई, जब इस मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय समिति ने बुधवार को एक रिपोर्ट केंद्रीय मंत्रिमंडल को सौंपी है।

लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व वाली समिति ने मार्च में रिपोर्ट सौंपी थी। इस मुद्दे पर पूछे जाने पर खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, यह व्यावहारिक नहीं है। यह काम नहीं करेगा। जब चुनाव आते हैं और उन्हें उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो वह असली मुद्दों से ध्यान भटका देते हैं।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर कोविंद समिति की रिपोर्ट स्वीकार कर लिया है। कोविंद समिति को एक साथ चुनाव कराने के लिए व्यापक समर्थन मिला है। मंत्रिमंडल ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविंद समिति की सिफारिशों पर पूरे भारत में विभिन्न मंचों पर चर्चा की जाएगी। बड़ी संख्या में दलों ने एक साथ चुनाव कराने का समर्थन किया है। हम अगले कुछ महीनों में आम सहमति बनाने का प्रयास करेंगे।

लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की सिफारिश
उच्च स्तरीय समिति ने पहले चरण के तौर पर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की है। इसके 100 दिनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने की बात कही गई है। समिति ने सिफारिशों के क्रियान्वयन पर विचार करने के लिए एक ‘कार्यान्वयन समूह’ के गठन का भी प्रस्ताव रखा है। समिति के मुताबिक, एक साथ चुनाव कराने से संसाधनों की बचत होगी। विकास और सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा मिलेगा। लोकतांत्रिक ढांचे की नींव मजबूत होगी। इससे ‘इंडिया, जो भारत है’ की आकांक्षाओं को साकार करने में मदद मिलेगी।

एक समान मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र तैयार करने की बात
समिति ने राज्य चुनाव अधिकारियों के परामर्श से चुनाव आयोग की ओर से एक समान मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र तैयार करने की भी सिफारिश की थी। फिलहाल भारत का चुनाव आयोग लोकसभा और विधानसभा चुनावों को ही देखता है। नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए स्थानीय निकाय चुनाव राज्य चुनाव आयोगों की ओर से कराए जाते हैं। बताया गया कि समिति ने 18 संवैधानिक संशोधनों की सिफारिश की है, जिनमें से अधिकांश को राज्य विधानसभाओं से समर्थन की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, इनके लिए कुछ संविधान संशोधन विधेयकों की जरूरत होगी, जिन्हें संसद से पारित कराना होगा।

गुरुवायुर मंदिर में वीडियोग्राफी पर केरल हाईकोर्ट की सख्ती, रोक लगाकर कहा- ये केक काटने की जगह नहीं है

तिरुवनंतपुरम:  गुरुवायुर मंदिर से जुड़े केरल हाईकोर्ट के अहम फैसले के बाद नादपंथल क्षेत्र में विवाह समारोहों और विशिष्ट धार्मिक समारोहों को छोड़कर अब कोई भी वीडियो शूट नहीं किया जा सकता है। न्यायमूर्ति अनिल के नरेंद्रन और न्यायमूर्ति पी जी अजितकुमार की पीठ ने दो श्रद्धालुओं द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह अहम आदेश पारित किया। बता दें कि नादपंथल एक विशाल अस्थायी संरचना है। जिसे मंदिर के सामने भक्तों को गर्मी और बारिश के दौरान आश्रय प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

कोर्ट ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, बार में प्रस्तुत प्रारंभिक याचिकाओं पर विचार करने के बाद हम द्वितीय प्रतिवादी गुरुवायुर देवस्वोम प्रबंध समिति और अतिरिक्त पांचवें प्रतिवादी प्रशासक को यह निर्देश देना उचित समझते हैं कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं कि गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर के नादपंथल में विवाह समारोहों और अन्य धार्मिक समारोहों के अलावा वीडियोग्राफी की अनुमति न दी जाए।

‘दीपस्तंभम’ की वीडियोग्राफी पर भी बैन
पीठ ने कहा कि मंदिर के अंदरूनी हिस्सों, खासकर पूर्वी ‘दीपस्तंभम’ की वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं दी जा सकती। अदालत ने साफ तौर पर कहा कि, प्रबंध समिति को गुरुवायुर देवस्वोम की सुरक्षा शाखा के माध्यम से यह सुनिश्चित करना होगा कि गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर के नादपंथल में ऐसी कोई गतिविधि न हो जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो। इसमें कम उम्र के बच्चे, वरिष्ठ नागरिक और विकलांग व्यक्ति शामिल हैं।

पुलिस को मदद मांगने पर देनी होगी सुरक्षा
हाईकोर्ट ने याचिक पर सुनवाई के दौरान आगे कहा कि, यदि आवश्यक हो तो देवस्वोम प्रशासक स्टेशन हाउस अधिकारी पुलिस से मदद मांग सकते हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस आवश्यक सहायता प्रदान करेगी। अदालत ने कहा कि गुरुवायुर देवस्वोम प्रबंध समिति गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर में भक्तों द्वारा भगवान गुरुवायुरप्पन की उचित पूजा के लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए बाध्य है।

टीएमसी सांसद साकेत गोखले का आरोप- वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में घोटाला

टीएमसी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने बुधवार को वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की लागत में घोटाले का आरोप लगाया है। हालांकि रेलवे ने उनके इस दावे को गलत सूचना बताकर खारिज कर दिया कि एक ट्रेन की लागत में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि दो दिन पहले सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में साकेत गोखले ने आरोप लगाया था कि एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की लागत 290 करोड़ रुपये से बढ़कर 436 करोड़ रुपये हो गई है।

आरोप को रेल मंत्रालय ने बताया फर्जी खबर
रेल मंत्रालय ने इस आरोप को गलत सूचना और फर्जी खबर बताकर खारिज कर दिया और कहा कि उसने स्लीपर ट्रेनों में कोचों की संख्या 16 से बढ़ाकर 24 कर दी है, जबकि अनुबंध में कुल कोचों की संख्या स्थिर रखी है। जबकि रेल मंत्रालय ने इस निर्णय को ट्रेन यात्रा की उच्च मांग के लिए जिम्मेदार ठहराया।

ऐश्वर्या राय की तारीफ में बोले अभिनेता चियान विक्रम, ‘मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं’

अभिनेता चियान विक्रम और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साल 2010 में आई फिल्म रावण में साथ में काम किया था। तेलंगाना अभिनेता अक्सर ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नजर आते हैं। एक बार फिर उन्होंने ऐश्वर्या के काम, उनके डांस और साउथ सिनेमा में उनकी छाप को लेकर बात की है।

ऐश्वर्या राय के लिए बोले अभिनेता चियान विक्रम
ऐश्वर्या राय के लिए अभिनेता चियान विक्रम ने कहा, ‘उसने हमेशा सभी का दिल चुराया है। ऐश हमेशा उस पूर्णता की तस्वीर का प्रतीक रही हैं जिसे हम देखते हैं। मैंने हमेशा उनकी फिल्में देखी हैं और यह सिर्फ उनकी फिल्मों और उनकी सुंदरता के बारे में नहीं था। यह इस बारे में था कि वह किस चीज के लिए खड़ी थीं। उन्हें हमेशा देखा जाता है, उन्हें हमेशा परफेक्ट रहने की जरूरत होती है और उन्होंने इसे स्टाइल में किया है’।

ऐश्वर्या राय के नृत्य की तारीफ की
चियान ने कहा, “यह एक ईमानदार स्वीकारोक्ति है। वह बहुत खूबसूरती से नृत्य करती है। मैं उनके प्रशंसकों में से एक हूं और उनके साथ काम करना बहुत खुशी की बात है और उन्हें फिर से देखना बहुत अच्छा है। नंदिनी, निश्चित रूप से, एक बहुत ही मजबूत चरित्र है और वह विरोधी नहीं है।” चियान ने कहा कि जब ऐश्वर्या मिस वर्ड के स्टेज पर उतरी थीं तो एक बार लड़खड़ाई थीं, हालांकि बाद में उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ फिर से रैंप पर उतरकर शांती और शालीनता से वॉक किया था।

हिंदी सिनेमा की तरह साउथ में भी अभिनेत्री की है अलग पहचान
चियान ने बताया कि ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि आराध्या बच्चन और अभिषेक बच्चन के भी बेहद करीबी हैं। चियान ने कहा, ‘आप जहां भी जाएंगे, यहां तक कि चेन्नई में भी, उनकी तस्वीर के साथ आभूषण और साड़ी की दुकानें होंगी और यह उनका करिश्मा है। आखिरकार, जब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो मैंने उनका दूसरा पक्ष देखा, जहां वह पेशेवर हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हिंदी में रावण में उनके साथ जोड़ी बनाने का मौका मिला’।

अब्दु रोजिक ने छह महीने बाद मंगेतर अमीरा से तोड़ी सगाई, सांस्कृतिक मतभेदों के कारण लिया यह फैसला

रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा बनकर मशहूर हुए अब्दु रोजिक ने इस साल की शुरुआत में यूएई के शारजाह की रहने वाली 19 वर्षीय अमीरा से सगाई की घोषणा करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया था। हालांकि, अब छह महीने बाद उन्होंने सांस्कृतिक अंतर के कारण अपनी मंगेतर के साथ अपनी सगाई तोड़ दी है।

इस वजह से टूटी अब्दु की सगाई
हाल ही में, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे उनका रिश्ता आगे बढ़ा, उन्हें कुछ सांस्कृतिक मतभेदों का सामना करना पड़ा, जिसने आखिरकार इस फैसले को प्रभावित किया। अब्दु ने कहा, “मुझे दृढ़ निश्चयी व्यक्ति के रूप में पहचाना जाता है। आए दिन मैं कोई न कोई परेशानियों से होकर गुजरता हूं और कई मुश्किलों को झेलता हूं। ऐसे में इसके लिए एक ऐसे साथी की जरूरत होती है जो मानसिक रूप से मजबूत हो।”

खुद को दिया सफलता का श्रेय
अब्दु ने आगे कहा कि वह अपनी सफलता का खुद को पूरी तरह अपनाने को देते हैं। उन्होंने कहा, “मैं जो हूं। आप सभी के सामने हूं। मैं अपने स्वास्थ्य के लिए बहुत आभारी हूं और मैं जो हूं, उसके कारण आप सभी मुझे जानते हैं और आपने हर मोड़ पर मुझे सपोर्ट किया है, जिससे मुझे इतना प्रसिद्ध होने में मदद मिली है।”

फैंस का किया धन्यवाद
इसके अलावा, अब्दु ने कहा कि उनका मानना है कि सही समय आने पर प्यार उन्हें फिर से मिल जाएगा। उन्होंने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं अभी आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। हालांकि, अब्दु के इस फैसले से उनके फैंस को झटका जरूर लगा है क्योंकि अब्दु के फैंस उनके निकाह का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा, ‘कोई बात नहीं आपको आगे जीवन में प्यार जरूर मिलेगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘छोटे भाईजान के लिए दुखी हूं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘हम हर वक्त में आपके साथ हैं अब्दु।’

राखी सावंत ने घर बेचकर बनाया था ‘परदेसिया’ का म्यूजिक वीडियो, फराह बोलीं – तू पागल है क्या?

राखी सावंत अपने ह्यूमर के साथ कभी किसी प्रशंसक का मनोरंजन करने से पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में फराह खान राखी सावंत के घर अपने कुकिंग ब्लॉग के शूट के लिए गई थीं। इस दौरान फराह खान और राखी सावंत ने कई खुलासे किए हैं। फराह खान ने बताया कि निर्देशक-निर्माता ने बताया कि राखी सावंत ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो में खुद को लॉन्च करने के लिए अपना घर बेच दिया था। आइए आपको बताते हैं क्या है ये दिलचस्प किस्सा।

अपना घर बेचकर बनाया था म्यूजिक वीडियो
फराह खान ने शूट के दौरान राखी से बात की। उन्होंने कहा, ‘राखी तुझे याद है मैं हूं ना रिलीज होने के पहले तूने मुझे बोला था, मैडम में एक म्यूजिक वीडियो बना रही हूं और मैं अपने घर बेचकर वो म्यूजिक वीडियो को फाइनेंस करने वाली हूं। इस पर मैंने कहा था तू पागल है क्या, तू अपने पैसे क्यों लगा रही है?

हिट हो गया था राखी का म्यूजिक वीडियो
इसके जवाब में फराह खान ने कहा, ‘और मैंने बोला था, तू पागल है क्या, तू अपने पैसे क्यों लगा रही है? लेकिन इस लड़की का दृढ़ विश्वास देखिए, उसने अपना घर बेच दिया… ‘परदेसिया’… खुद का वीडियो, खुद को लॉन्च किया और वो म्यूजिक वीडियो सुपर डुपर हिट हो गया’। फैंस आज भी उनके वीडियो को काफी पसंद करते हैं।

शाहरुख खान ने की थी राखी सावंत की तारीफ
राखी सावंत ने कहा, ‘शाहरुख जी ने भी बोला था तेरा बहुत अच्छा गाना आया था वो। (एक अच्छा म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है)’ परदेसिया गाना साल 2004 में रिलीज हुआ था। यह गाना रिलीज के बाद काफी वायरल हुआ था और पार्टियों में खासतौर पर चलाया जाता था। फराह खान के निर्देशन में राखी ने फिल्म ‘मैं हूं न’ की शुरुआत की थी। फराह खान ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘और उसके बाद तू राखी सावंत बन गईं।’

आज का राशिफल: 18 सितम्बर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे। आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें।। आपने यदि व्यवसाय में किसी डील को फाइनल करने का सोचा था, तो आपकी डील फाइनल होते-होते लटक सकती है। आप अपने घर के साथ रखरखाव आदि के लिए कुछ सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग करेंगे।
वृष राशिः  
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उनका कोई काम पूरा हो सकता है। किसी से उधार लेना पड़ सकता हैं। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और वह अपने ज्ञान में वृद्धि करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देंगे। आपको अपने क्रोधी स्वभाव में बदलाव लाने की आवश्यकता है, नहीं तो जीवनसाथी के साथ आपकी खटपट होने की संभावना है। घूमाने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है। आपकी यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रहा थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहना होगा। आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप किसी से कोई लेनदेन सोच विचारकर करें।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर होने वाला है। आपको कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं। परिवार के सदस्यों में आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन में प्रेम भरपूर रहेगा, लेकिन आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको नौकरी को लेकर अपने किसी मित्र से बातचीत करनी होगी।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए अपने खर्चों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपकी सेहत कमजोर रहेगी, क्योंकि आपको खान-पान में समस्या हो सकती हैं। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखे। बिजनेस में आपको कोई नुकसान होने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी और पारिवारिक संपत्ति को लेकर आपका कोई वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। आपको अपने बहन भाइयों के बीच चल रही अनबन को बातचीत के जरिए दूर करने की आवश्यकता है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों से तालमेल बनकर चलना होगा।
कन्या राशि: 
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं, लेकिन आपको अपनी मेहनत जारी रखनी होगी। कार्यक्षेत्र में आपको जो भी काम मिलेगा, उसे समय से पहले पूरा कर देंगे, जिससे आप खुश रहेंगे। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आप किसी प्रॉपर्टी का सौदा बहुत ही सोचसमझ कर करें। आप किसी से मांग कर वाहन ना चलाएं।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको नौकरी में कामों को लेकर टेंशन रहेगी। आपको आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने खर्चों को लेकर सावधान रहें। किसी से धन को लेकर कोई वादा बहुत ही सोच विचारकर करें। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में ढील दे सकते हैं, जिस कारण परिवार के सदस्य आपसे नाराज रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए जोश से भरपूर रहने वाला है। नौकरी में काम अधिक रहेगा। आपको मेहनत और ईमानदारी से काम करना बेहतर रहेगा। आपको अपने किसी दोस्त की याद सता सकती है। आप अपने भाई बहनों से तालमेल बनकर चले, तो बेहतर रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। घूमने फिरने का कारण आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपका कोई परिवार का सदस्य यदि घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो वह आज आपसे मिलने आ सकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आर्थिक मामलों को देखकर यदि आप कोई लोन लेना चाह रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग आपके साथी से रिश्ते में चल रही अनबन को दूर करेंगे। आपको अपने किसी सहयोगी की याद सता सकती हैं। परिवार में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए लेनदेन से बचने के लिए रहेगा। यदि आपने नौकरी बदलने के बारे में सोचा है, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आप किसी को अत्यधिक मात्रा में धन उधार न दें। बिजनेस में आप कोई बदलाव बहुत ही सोच विचार करें। पारिवारिक संपत्ति को लेकर कोई लड़ाई- झगड़ा होने की संभावना है। समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आपको अपने मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप किसी पूजा पाठ का आयोजन कर सकते हैं।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा, लेकिन आप कामों को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें नुकसान होने की संभावना है। जीवनसाथी को लेकर आप कही घूमने फिरने जा सकते हैं। कारोबार में आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने किसी रुके हुए काम को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग किसी दूसरे के काम में ज्यादा ना पड़े, तो बेहतर रहेगा। आप लोगों से कम से कम मतलब रखें, क्योंकि आपके शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश मे लगे रहेंगे। आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। संतान की शिक्षा को लेकर आप कहीं बाहर जा सकते हैं। आप किसी मित्र से काम को लेकर बातचीत करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है।

इस दिन से शुरू होगी ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग! शेड्यूल में सनी देओल के साथ दिखेंगे वरुण धवन-दिलजीत दोसांझ

बहुप्रतीक्षित वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर की अगली कड़ी है। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। घोषणा के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में है और प्रशंसक इसके बारे में हर अपडेट के लिए उत्सुक हैं। वहीं, अब हाल ही में फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जो इसकी शूटिंग से जुड़ी हुई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हो जाएगी। ‘बॉर्डर 2’ उत्तर भारत में 25 नवंबर को फ्लोर पर आने वाली है। यह फिल्म निर्माता भूषण कुमार और जेपी दत्ता के बीच पहली बार सहयोग करने वाली फिल्म भी है। इसे अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ फिल्म में भारतीय सशस्त्र बल अधिकारियों की भूमिका निभाएंगे।

दावा किया गया है कि बॉर्डर 2 के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम एक साल से चल रहा है और टीम 25 नवंबर से शूटिंग शुरू करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुराग सिंह और उनकी टीम एक हफ्ते के भीतर फिल्म के लिए रेकी शुरू करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने पहले दो स्थानों जम्मू और श्रीनगर को चुना है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बॉर्डर 2 की टीम फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को भारत के सीमावर्ती इलाकों के नजदीक वास्तविक स्थानों पर शूट करने की योजना बना रही है। वे फिल्म को विशेष सशस्त्र बलों के क्षेत्रों के आसपास शूट करेंगे, ताकि दर्शकों को फिल्म से प्रामाणिक, वास्तविक और देहाती एहसास मिले।

बॉर्डर 2 की शूटिंग नवंबर से मई तक छह महीने की अवधि में की जाएगी और इसे 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा। बॉर्डर 2 जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। सनी, दिलजीत और वरुण के साथ-साथ फिल्म के अन्य कलाकार भी इस फिल्म की शूटिंग की तैयार में लगे हुए हैं।

कर्ज के संकट से जूझ रही हैं गायिका मारिया कैरे, ज्यादा खर्च करने की है आदत

मशहूर गायिका मारिया कैरे को लेकर खबर आ रही है कि वो आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं। उन पर भारी कर्ज चढ़ा हुआ है। मारिया अपने पेंटहाउस के कारण गहरे संकट से जूझ रही हैं। मारिया के बारे में कहा जाता है कि वो काफी खर्च करने वाली इंसान हैं और खरीददारी में काफी पैसा उड़ाती है।

हर महीने एक मिलियन डॉलर खर्च कर देती हैं मारिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया कैरे पर 18.6 मिलियन डॉलर का कर्ज है। रडार ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, मारिया कैरी को ज्यादा खर्च करने की आदत ने उन्हें हर महीने एक मिलियन डॉलर खर्च करने को मजबूर कर दिया है। डेली मेल की रिपोर्ट में भी सूत्रों के हवाले से ऐसी ही बात कही गई है। सूत्र ने बताया है कि मारिया डिजाइनर कपड़ों, शैंपेन कलेक्शन और तोहफों पर बड़ी आसानी से पैसा खर्च करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 350 मिलियन डॉलर है।

इस तरह बढ़ता गया मारिया का लोन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारिया ने फरवरी 2009 में जेपी मॉर्गन चेस बैंक से आठ मिलियन डॉलर का होम लोन लिया था। इसके बाद 2015 में उन्होंने सिटी नेशनल बैंक से 2.6 मिलियन डॉलर का कर्ज लिया था। इसके अगले ही साल उन्होंने फिर से जेपी मॉर्गन चेस बैंक में अपने आठ मिलियन डॉलर के कर्ज को 17.6 मिलियन डॉलर में तब्दील कर दिया। मालूम हो कि मारिया ने साल 1999 में अपने ट्रिबेका पेंटहाउस को नौ मिलियन डॉलर में खरीदा था और फिर उसके नीचे वाले अपार्टमेंट को भी प्रॉपर्टी में शामिल कर लिया था।

बोलीं- ये राजनीतिक पैंतरेबाजी है, इसका जनहित से कोई लेना-देना नहीं

लखनऊ:  बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने को राजनीतिक पैंतरेबाजी करार दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह फैसला जनहित और जनकल्याण से दूर एक चुनावी चाल है।उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इतने लंबे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका हिसाब कौन देगा।

उन्होंने कहा कि सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता के स्तर तक कटु न हो तो बेहतर है जिससे कि देश व जनहित प्रभावित न हो। बसपा की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े थे जब केंद्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस -वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया था।