Friday , October 25 2024

Editor

*_Ⓜ️✍️ट्रेन हादसे में पीड़ितों की ओर रिलायंस ने बढ़ाया मदद का

*_Ⓜ️✍️ट्रेन हादसे में पीड़ितों की ओर रिलायंस ने बढ़ाया मदद का हाथ_*

_नौकरी-मुफ्त राशन समेत 10 राहतों का किया ऐलान_

_रिलायंस ने अपने 10 सूत्रीय राहत पैकेज के तहत 6 महीने का फ्री राशन, दवाइयां और मरने वालों के आश्रित को नौकरी आदि देने का ऐलान किया_

_नीता अंबानी ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है, फाउंडेशन की डिजास्टर टीम NDRF के साथ मिलकर मौके पर मदद कर रही है_

🥏🖋️

हाथ_*

 

_नौकरी-मुफ्त राशन समेत 10 राहतों का किया ऐलान_

 

_रिलायंस ने अपने 10 सूत्रीय राहत पैकेज के तहत 6 महीने का फ्री राशन, दवाइयां और मरने वालों के आश्रित को नौकरी आदि देने का ऐलान किया_

 

_नीता अंबानी ने हादसे पर गहरा दु:ख जताया है, फाउंडेशन की डिजास्टर टीम NDRF के साथ मिलकर मौके पर मदद कर रही है_

 

 

🥏🖋️

99n8

आज पुरबिया टोला उदासीन आश्रम गुरुद्वारा में मा श्रीमती ज्योति संटू गुप्ता जी के अध्यक्ष पद पर जीत की खुशी मेंश्री श्री 108 महंत गणेश दास जी के स्नेहिल सानिध्य में हुआ कुर्मी समाज की महिलाओं

का भजन कीर्तन।परम श्रद्धेय गुरुजी महंत गणेश दास जी ने मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती ज्योति संटू गुप्ता जी को मा काली की चुनरी पहनाकर आशीर्वाद दिया ।

इस मौके पर मा तेजप्रताप सिंह यादव जी पूर्व सांसद का स्नेहिल सानिध्य भी प्राप्त हुआ ।

*बूढे हुए यूपी के अधिकतर होमगार्ड*

*बूढे हुए यूपी के अधिकतर होमगार्ड*

पुलिस के साथ अपनी ड्यूटी निभाने वाले होमगार्डों की नहीं अलग से स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा

दैनिक भत्ते से ही कराना पड़ता है इलाज

यूपी में केवल 2 फीसदी यानी करीब 1620 होमगार्ड ही युवा

48 प्रतिशत होमगार्ड 35 से 50 वर्ष के

बाकी होमगार्ड हो चुके हैं 50 वर्ष के बुज़ुर्ग

प्रेदश में होमगार्डों के 1 लाख 13 हज़ार पद हैं स्वीकृत

कार्यरत जवान केवल 81 हज़ार

32 हज़ार पद खाली

पिछले 10 वर्षों से नहीं हुई भर्ती

हर वर्ष होते हैं औसतन 4 जवान रिटायर

पुलिस के साथ अपनी ड्यूटी निभाने वाले होमगार्डों की नहीं अलग से स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा

 

दैनिक भत्ते से ही कराना पड़ता है इलाज

 

यूपी में केवल 2 फीसदी यानी करीब 1620 होमगार्ड ही युवा

 

48 प्रतिशत होमगार्ड 35 से 50 वर्ष के

 

बाकी होमगार्ड हो चुके हैं 50 वर्ष के बुज़ुर्ग

 

प्रेदश में होमगार्डों के 1 लाख 13 हज़ार पद हैं स्वीकृत

 

कार्यरत जवान केवल 81 हज़ार

 

32 हज़ार पद खाली

 

पिछले 10 वर्षों से नहीं हुई भर्ती

 

हर वर्ष होते हैं औसतन 4 जवान रिटायर

*बूढे हुए यूपी के अधिकतर होमगार्ड* पुलिस के साथ अपनी ड्यूटी निभाने वाले होमगार्डों की नहीं अलग से स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा दैनिक भत्ते से ही कराना पड़ता है इलाज यूपी में केवल 2 फीसदी यानी करीब 1620 होमगार्ड ही युवा 48 प्रतिशत होमगार्ड 35 से 50 वर्ष के बाकी होमगार्ड हो चुके हैं 50 वर्ष के बुज़ुर्ग प्रेदश में होमगार्डों के 1 लाख 13 हज़ार पद हैं स्वीकृत कार्यरत जवान केवल 81 हज़ार 32 हज़ार पद खाली पिछले 10 वर्षों से नहीं हुई भर्ती हर वर्ष होते हैं औसतन 4 जवान रिटायर

*बूढे हुए यूपी के अधिकतर होमगार्ड*

पुलिस के साथ अपनी ड्यूटी निभाने वाले होमगार्डों की नहीं अलग से स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा

दैनिक भत्ते से ही कराना पड़ता है इलाज

यूपी में केवल 2 फीसदी यानी करीब 1620 होमगार्ड ही युवा

48 प्रतिशत होमगार्ड 35 से 50 वर्ष के

बाकी होमगार्ड हो चुके हैं 50 वर्ष के बुज़ुर्ग

प्रेदश में होमगार्डों के 1 लाख 13 हज़ार पद हैं स्वीकृत

कार्यरत जवान केवल 81 हज़ार

32 हज़ार पद खाली

पिछले 10 वर्षों से नहीं हुई भर्ती

हर वर्ष होते हैं औसतन 4 जवान रिटायर

*RTI -सूचना का अधिकार अधिनियम पर भ्रष्ट अधिकारियों की बुरी नजर:*अधिकारियों की बुरी नजर:*▫️

09456010683-

*MEDIA REPORT -मोनू- अहमद खान*✍️

*सहारनपुर /*☑️

*हमारे भारतीय लोकतंत्र एवं संविधान ने अपने देश के समस्त नागरिकों को सरकारी विभागों में भ्रष्टाचारी का दूर करने का मध्यम एवं सुरक्षा कवच के रूप में आरटीआई का प्रावधान बनाया हुआ है. ताकि देश का हर नागरिक अपने अधिकारों का प्रयोग कर सरकारी विभागों की कथनी और करनी से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सके. लेकिन आज वर्तमान स्थिति के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं. क्योंकि आरटीआई (राइट टू इनफार्मेशन एक्ट) पर सरकारी विभागों में विराजमान कुछ भ्रष्ट अधिकारियों का रवैया आरटीआई को लेकर तानाशाही बना हुआ है, खास तौर पर यह हालात हमारे सहारनपुर में भी अधिक देखने को मिलने लगे हैं. या तो आवेदक नागरिकों को झूठी और भ्रमित जानकारियां प्राप्त कराई जाती है, या फिर उन्हें मांगी गई सूचना से सत्यता के आधार से हटकर घुमा फिरा कर जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं. कुल मिलाकर अपने भ्रष्ट सिस्टम पर पर्दा डालने के लिए पूरी तरह से सोची समझी साजिश के तहत योजना बनाई जा रही है. मैं अहमद खान उर्फ मोनू खान एक आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में अनेकों विभागों में आरटीआई दाखिल कर जानकारी मांग चुका हूं, जिस के संदर्भ में सहारनपुर के सरकारी विभागों के द्वारा मुझे झूठी और भ्रमित जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं. हालांकि ऐसे भ्रष्ट विभागों के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए सूचना आयोग में अपील दायर करने का मन बना रहा हूं. लेकिन फिर सवाल यही है कि आखिरकार सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सरकारी विभागों में शासन द्वारा जिन जन सूचना अधिकारियों की नियुक्त किया गया है, क्या इनकी आचरण नियमावली के अंतर्गत जांच नहीं होनी चाहिए. हालांकि मेरे पास विभागों द्वारा दी गई झूठी जानकारी का प्रमाण पत्र भी मौजूद है, जिसके अंतर्गत झूठी जानकारी देने की एवज में सूचना आयोग से ऐसे विभागों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 166ए, 167, 420, 468, और 471 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की भी अपील करूंगा. ताकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सके.*

जसवंतनगर के मुख्य डाकघर पर चोरों का धावा, कई कंप्यूटर आदि चोरी गये

फोटो :- जसवंतनगर के रेल मंडी  स्थित मुख्य डाकघर की बिल्डिंग। वह खिड़की जहां से चोर घुसे तथा चोरी चले गए मॉनिटर्स आदि के कारण खाली पड़ा पोस्ट ऑफिस का एक काउंटर
________

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के स्टेशन रोड स्थित बड़े डाकघर से चोरों ने पिछवाड़े की खिड़की तोड़कर तीन मॉनिटर, दो प्रिंटर एक सीपीयू और एक नोट गिनने की मशीन तथा पासबुक में लगाने वाली एसबी मोहर आदि उड़ा डाले।

 यह डाकघर जसवंत नगर की रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। यह सन 1947 से पहले से  नगर में स्थापित और संचालित है ।क्षेत्र के अन्य उपडाकघरों का संचालन तथा विभिन्न गांवों की डाक का प्रेषण यहीं से किया जाता है।
     90 -100 वर्षों से नगर में काम कर रहे इस  पोस्ट ऑफिस की हालत अत्यंत जीर्ण शीर्ण हो गई थी, मगर इधर 10 वर्षों में इस पोस्ट ऑफिस को काफी मेंटेन किया गया है। मगर बताते हैं कि इसके पिछवाड़े की रेलवे मालगोदाम के पास स्थित बाउंड्री वॉल अभी भी जीर्ण शीर्ण है।समझा जाता है इसी बाउंड्री वॉल से चोर पोस्ट ऑफिस के परिसर में घुसे।
 पोस्ट ऑफिस के परिसर में आकर चोरों ने पोस्ट मास्टर के आफिस के पीछे  स्थित कमरे में लगी खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने खिड़की की लभियां तोड़ डाली,फिर  खिड़की से भीतर प्रवेश करने में उन्हे कोई परेशानी नहीं हुई।
चोरों ने विभिन्न काउंटरों पर लगे तीन मॉनिटर, एक सीपीयू,दो प्रिंटर, एक नोट गिनने की मशीन के अलावा एक एसवी मोहर चोरी की। चोरों ने डाकघर में कैश भी तलाशा होगा, मगर रोजाना कैश इटावा भेज दिया जाता है, इसलिए उनके पल्ले कैश नहीं पड़ा।
   शनिवार की देर शाम पोस्ट मास्टर मुकेश कुमार सक्सेना डाकघर को बंद कर अपने लुधपुरा स्थित घर चले गए थे। इतवार की छुट्टी होने के कारण आफिस नहीं आए थे। सोमवार  सुबह साढ़े आठ बजे जब वह पोस्टऑफिस के एक अन्य कर्मी सत्यभान के साथ डाकघर में पहुंचे और ताले खोलकर अंदर दफ्तर में पहुंचे,तो सामान चोरी हुआ मिला, कागजात आदि बिखरे पड़े थे।            उन्होंने फौरन ही अपने इटावा स्थित अधिकारियों को बताने के साथ-साथ  जसवंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी तथा कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी वहां पहुंचे। जिन्होंने बारीकी से पूरे पोस्ट ऑफिस परिषद का निरीक्षण किया और चोरों के घुसने और निकलने का नक्शा बनाया तथा आसपास के लोगों के  बारे में जानकारी ली।  मामले की एफ आई आर थाने में दर्ज कर ली गई है।
      थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया की पुलिस छानबीन कर रही है, कुछ सुराग हाथ लगे हैं, कस्बा चौकी इंचार्ज और एक टीम को लगाया गया है और जल्द ही इस चोरी की घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
___
पूरे दिन पोस्ट ऑफिस में काम  ठप्प रहा
____
     चोरों द्वारा मॉनिटर ,कंप्यूटर, नोट गिनने की मशीन तथा मोहर आदि चोरी कर ले जाए जाने से सोमवार को यहां के बड़े पोस्ट ऑफिस में कोई भी कार्य नहीं हो सका, क्योंकि  ज्यादातर कार्य कंप्यूटरों द्वारा ही संपन्न होता हैं। डाक का आगमन और प्रेषण भी पहले कंप्यूटरों में  दर्ज होता है। इस वजह से सोमवार को नगर में डाक का वितरण भी नहीं किया जा सका। बड़े डाकघर में हुई चोरी का प्रभाव ग्रामीण क्षेत्र में स्थित उप डाकघरों पर भी पड़ा, जहां डाक नहीं पहुंच सकी और जरूरत का धन भी नहीं भेजा जा सका, जो कि लोगों के शेविंग और अन्य अकाउंटओं का संचालन  में काम आता।
     पोस्ट मास्टर मुकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि इटावा के मुख्य डाकपाल को सूचित कर दिया गया है और उनके द्वारा कंप्यूटरीकरण की नई व्यवस्था कराने पर ही यहां के पोस्ट ऑफिस में कार्य शुरू हो सकेगा
_____
*वेदव्रत गुप्ता

पालिकाध्यक्ष ने नगर में किया दो वाटर कूलरों और ‘मड पंप’ का लोकार्पण

फोटो:-वाटर कूलर का उद्घाटन करते नगर पालिका अध्यक्ष साथ में कर अधिकारी अरविंद शर्मा
जसवंत नगर(इटावा)। भीषण गर्मी के मद्देनजर सोमवार को पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने नगर में 2 वाटर कूलरों के उद्घाटन के साथ-साथ एक “मड पंप” का भी लोकार्पण किया।

    यह “मड पंप” रेलवे क्रॉसिंग के पास लगाया गया है, ताकि नाले नालियों की साफ-सफाई बेहतर ढंग से हो सके। इलाके में पंप की वजह से अब जलभराव नहीं हो पाएगा।

   शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए नहर के पुल के पास तथा सिसहाट में  सरस्वती इंटर कॉलेज के पास वाटर कूलरों की स्थापना की गई है ,इससे नगर के आम जनमानस व राहगीरों को शीतल जल मुहैया हो सकेगा। पालिका अध्यक्ष ने  बताया कि नगर में ऐसे वाटर कूलर नगर में शीघ्र ही और लगवाए जाएंगे।
 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका प जसवंतनगर परिसर में अध्यक्ष सत्यनारायण की अध्यक्षता में पालिका कर्मी व  सभासद गणों व जिला प्रोग्राम मैनेजर  सुनील कुमार की उपस्थिति में पर्यावरण के प्रति शपथ ली गई। सत्यनारायण शंखवार ने शांतिवन के पास  के अलावा  नगर में भिन्न भिन्न स्थलों पर अध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण  भी किया गया।
    उद्घाटन के समय  कर अधिकारी अरविंद शर्मा, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव, पालिका बड़े बाबू नवनीत कुमार, विनय सागर, सखि त्रिपाठी,  सभासदगण सुधीर कुमार, शोभा देवी, गीता देवी और मोहित यादव सूरज शंखवार के साथ नगर के  गण्यमान्य लोग लोग मौजूद रहे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
______

चौधरी सुघर सिंह कॉलेज के बी.फार्मा का पूरे जिले में रहा सर्वोत्कृष्ट परीक्षाफल

 

जसवंतनगर(इटावा)। चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के बी फार्मा सप्तम सेमेस्टर के घोषित हुए परीक्षाफल में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज को जिले में सर्वोच्च स्थान दिलाया।               कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश कुमार सैनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन के परीक्षाफल में बी फार्मा सप्तम सेमेस्टर की कु सृष्टि ने 85.42 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस परीक्षाफल में इसके अलावा नमः ने 82.71 प्रतिशत, रुचि 80.28 प्रतिशत, विमल राठौर 78.57 प्रतिशत, देवेश 78.42 प्रतिशत, प्रशांत 77 प्रतिशत, प्रीती 73 प्रतिशत , धर्मेंद्र 71.85 प्रतिशत आदि ने उत्कृष्ट परीक्षाफल दिया। 

 इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर और मेडल माला पहनाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन जिसमे भी होती है उसके लिए किसी भी मिथक को तोड़ना कठिन नही होता। वह बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं कि ये बच्चे अपनी मेहनत से आज कॉलेज को शीर्ष स्थान पर पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही अनुज यादव ने कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ को भी बधाई दी कि उन्होंने इन हीरों को तराशकर उनकी चमक को बढ़ाने का कार्य किया।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार,राजेश कुमार, रंजीत सोलंकी, रचना सिंह, शिप्रा, सिद्धि, शोभा, सुमित कुमारी आदि उपस्तिथ रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

अपर जिला जज ने मां नारायणी इंटर कॉलेज में किया सघन पौधरोपण

   फोटो:- पौधरपण करती अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव एवं पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार व भुजवीर सिंह यादव
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के कचौरा रोड स्थित मां नारायणी इण्टर कॉलेज जसवंतनगर में  सोमवार को अपर जिला जज इटावा श्वेता श्रीवास्तव ने विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम “बीट प्लास्टिक पॉल्यूसन, सेव वाटर, सेव ट्री” अभियान के तहत पौधरोपण किया। उनके साथ साथ तहसीलदार जसवंतनगर प्रभात राय तथा पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया।
अपर जिला जज ने बड़ी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों तथा क्षेत्रीय लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि मनुष्य और पर्यावरण का संबंध अटूट है। समाज में हर एक व्यक्ति का दायित्व है कि वह पर्यावरण की सुरक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। स्वस्थ पर्यावरण के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।  
    श्रीमती श्रीवास्तव ने  लोगों से  नारे लगवाए…”जागरुक बनें, जागरूकता फैलाएं….आओ मिलकर पर्यावरण बचाएं।”
     इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट, विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ मोहित यादव सनी ,राजस्थान के उद्योगपति राज कुमार ,विद्यालय प्रधानाचार्य अभिलाख सिंह  एवं विद्यालय स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 
कॉलेज परिसर में इस अवसर पर 100 से ज्यादा फलदार और छायादार पौधे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने सुबह से शाम तक लगाए।  बच्चों में पौधरोपण करने को लेकर  जोश था।प्रबंधक भुजबीर सिंह यादव तथा निदेशक मोहित सनी यादव ने सभी बच्चों को पौधे लगाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
____
   *वेदव्रत गुप्ता

अतिक्रमण अभियान में हुई नाजायज तोड़फोड़ को लेकर व्यापारियों ने दिया प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन

 फोटो:- नगरपालिका के कर अधिकारी अरविंद शर्मा को ज्ञापन सौंपते आलोक  दीक्षित एवं नगर के व्यापारी गण, जुलूस निकालकर ज्ञापन देने जाते व्यापारी नेता
______

जसवंतनगर(इटावा)। शनिवार को प्रशासन द्वारा नगर में चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों का बेरहमी से किये गए गए नुकसान को लेकर व्यापारियों और दुकानदारों ने सोमवार को नगर मे  हड़ताल करने व दुकाने बंद रखने का उपक्रम किया।

मगर आधे से ज्यादा उन दुकानदारों ने साथ नहीं दिया, जिनकी तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान उस दिन पहुंचा ही नहीं था।  इसलिए बाजार बंदी तो ज्यादा सफल नहीं रही और दोपहर बाद पालिका बाजार छोड़कर सारे बाजार खुल  गए।
    सुबह से ही यहां का पालिका बाजार तो पूरी तरह बंद रहा। इसकी 80 के करीब दुकानों में सुबह से ही ताले पड़े रहे। सदर बाजार, बजाज लाइन, और नदी पुल तक का बाजार मात्र घंटे- दो घंटे ही बंद रहा।
     अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रति दुकानदारों में व्याप्त रोष और हड़ताल की खबर सुन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल इटावा के अध्यक्ष आलोक दीक्षित सुबह ही नगर में पहुंच गए। उन्होंने एक-एक कर दुकानदारों की व्यथा सुनी। बड़ी संख्या में दुकानदारों ,व्यापारी नेताओं और सभासदों के साथ पूरे बाजार में नारेबाजी करते जुलूस निकाला।
   बाद में पालिका परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने अधिशासी अधिकारी और पालिका अध्यक्ष के न मिलने पर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी जसवंतनगर और थाना पुलिस के विरुद्ध पालिका के कर अधिकारी अरविंद शर्मा को सौंपाया।
     जिलाधिकारी इटावा को संबोधित ज्ञापन में अतिक्रमण अभियान चलाने वाले उप जिलाधिकारी तथा कस्बा इंचार्ज को टारगेट करते हुए कहा गया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से पूर्व मुनादी की गई थी कि दुकानदार नालियां खोल दें, ताकि उनकी साफ-सफाई हो सके। मगर अभियान चलाकर दुकानदारों की दुकानों पर जबरदस्त और पूर्वाहग्रस्त तोड़फोड़ की गई।  तोड़फोड़ पालिका बाजार में तो सर्वाधिक की गई। दुकानदारों का सामान तोड़ने के साथ उनसे अभद्रता भी की गई। धूप ,बरसात और छाया के लिए लगाये गये टीन शेड उखाड़ फेंके गये। दुकानों पर लगे वेशकीमती बोर्ड भी तोड़ दिए गए। अभियान में शामिल अधिकारी और कर्मचारी हमलावर जैसा व्यवहार कर रहे थे। दुकानदारों को अपमानित करने के साथ-साथ उनकी एक नहीं सुन रहे थे।
______
  पालिका बाजार में हुआ है सर्वाधिक नुकसान
______
    शनिवार को चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में सर्वाधिक नुकसान पालिका बाजार के दुकानदारों का किया गया और कई मोबाइल की दुकानो  को तहस-नहस कर दिया गया। दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण के नाम पर  पालिका बाजार में ही हर बार दुकानदारों को नुकसान पहुंचाया जाता है।  उन्हें बेइज्जत किया जाता है ,जबकि दुकानदार पालिका को बाकायदा दुकानों का किराया देते हैं।
   ज्ञापन में प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि शासन के निर्देशों को धता बताते हुए दूषित मानसिकता से नाली खुलवाने के नाम पर व्यापारियों के सामान की तोड़फोड़ कर आर्थिक नुकसान करते हुए कई व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार में मारपीट तथा उत्पीड़न किया गया है। साथ ही जिन  व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचा है उसका आकलन नगर पालिका चेयरमैन व बोर्ड की समिति बनाकर कराया जाए। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, विधायक शिवपाल सिंह यादव को भी प्रतिलिपि भेजी है
_______
     अफसरों से नुकसान की वसूली की जाए
________
     ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि जिलाधिकारी देखें कि मुख्यमंत्री योगी का आदेश है कि जन संपत्ति को, जो कोई भी नुकसान पहुंचाए उसकी वसूली उसी से ही की जाए। इसलिए जसवंत नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर जो जन संपत्ति का नुकसान उप जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने किया है, उसकी बसूली उनसे की जाए और  उससे  शिकार दुकानदारों की भरपाई हो।
     ज्ञापन देने जाने वालों में आलोक दीक्षित के अलावा विद्याराम यादव अशोक यादव क्रांतिकारी, सभासद राजीव यादव, ऋषि कांत चतुर्वेदी, इरशाद भाई, अजहरुल्ला खान, सभासद शेष कुमार ओम प्रकाश  गुप्ता, पंकज ,महेश चंद्र, सज्जन सिंह, दीपक, अंकुल, हासिम, सुरेंद्र सिंह पप्पू, राजू गुप्ता, विकास कुमार, शैलेश कुमार, संजय कुमार, प्रशांत कुमार, आदि लोग थे।
     शिवपाल सिंह यादव का इंतजार
  जसवंत नगर के ज्यादातर व्यापारी अपने क्षेत्रीय विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह की प्रतीक्षा में है और वह जानते हैं कि जिस दिन विधायक जी जसवंतनगर आएंगे उज्जैन उस दिन अतिक्रमण अभियान चलाने वाले और व्यापारियों का नुकसान करने वाले अफसरों की  शामत जरूर आएगी।
*वेदव्रत गुप्ता
_____