Saturday , October 26 2024

Editor

दुनिया में जो जाग गया,वही बना,राम,कृष्ण अथवा महावीर : प्रतीक सागर

   फोटो;-लुधपुरा जैन मंदिर में प्रवचन करते क्रांतिकारी संत मुनि 108 प्रतीक सागर जी महाराज
_______
जसवंतनगर (इटावा)।महावीर दिगम्बर जैन मंदिर लुधपुरा में जैन मुनि प्रतीक सागर ने शुक्रवार को अपने मार्मिक प्रवचन देते कहा कि आज का इन्सान मोह माया की  दुनिया में बसकर निंद्रालीन है, ऐसे में जो जाग गया ,वही श्री राम, श्री कृष्ण या भगवान महावीर बन सका है।
    महाराज श्री  दो दिनों से यहां प्रवास पर हैं और अपने नित्य प्रवचनो से धर्मानियायियों के ज्ञान चक्षु खोलने को प्रयासरत है।
   अपने प्रवचनों में उन्होंने कहा कि जीवन का कोई न कोई लक्ष्य जरूर ही होना चाहिए। बिना लक्ष्य के जीवन एक मुर्दे के समान है, जो न बोल सकता है,न चल सकता है।मुर्दे कभी नहीं हंसते। श्वास चलना ही जिंदगीनही है, जीवन का कोई न कोई  लक्ष्य अवश्य ही होना चाहिए, तभी जीवन सार्थक बन सकता है। जिनका अपना लक्ष्य होता है, उन्हें रात को नींद नहीं आती।और वह लक्ष्य प्राप्ति तक सदैव जागृत रहते हैं।
उन्होंने बताया कि अर्जुन ने ,कौरवों ने, पांडवों ने, सभी ने धनुरशिक्षा सीखी थी।गुरु द्रोणाचार्य ने जब चिड़िया की परीक्षा के लिए युधिष्ठिर व अर्जुन से बारी-बारी से पूछा.. क्या दिख रहा है?..तो युधिष्ठिर ने कहा पेड़, टेनी ,पत्ते,चिड़िया का मुख आदि आदि दिखायी दे रहा और अर्जुन से पूछा तो अर्जुन ने बस इतना कहा कि उसे केवल चिड़िया की आंख दिखाई  दे रही है।
    ऐसे ही हर एक काम के लिए लक्ष्य निर्धारण कर उस पर हम सब को केंद्रित रहना चाहिये,तभी जीवन में सफलतायें मिलती है और जीवन सार्थक  होता है।जितना अच्छा हमारा लक्ष्य होगा,उतना ही अच्छा उसका परिणाम हमें मिलेगा । 
   महाराज जी ने कहा कि तन परिवार को दीजिये,धन परिवार को दीजिये, लेकिन अपना मन सिर्फ और सिर्फ परमात्मा को दीजिये।हर चीज की हमारी तैयारी होती है। कहीं शादी में जाना हो,तो हमारी तैयारी कई दिनों पहले शुरू हो जाती है !..कभी हमने सोचा है कि जहाँ हमे अंतिम यात्रा पर हमे जाना है, वहां की क्या तैयारी की है? क्या ले के जाना है?.. जिंदगी साँप सीढ़ी के खेल की तरह है। एक से चलकर निन्यानवे पर कहीं भी  काटे जाने पर फिर वही लौटकर आना पड़ता है। जिस पंक्ति से चले थे, इसलिए हम बस 99 के चक्कर में हम पड़े रहते है। एक अकेले खुद को अगर बदलोगे,तो फिर निश्चित ही परमात्मा बन जाओगे।
   प्रवचन सुनने आए धर्म अनुयाई उनके वचनों से अंतर मन तक ओतप्रोत हो गए।
     इस दौरान लुधपुरा मंदिर कमेटी के पदाधिकारी गण देवेंद्र जैन, सत्यप्रकाश जैन, अजय कुमार जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, संजीव कुमार जैन प्रवीण कुमार जैन राजीव कुमार जैन के अलावा  वीरेंद्र कुमार जैन वीरू दादा,चेतन जैन निक्काजैन,पिंटू जैन,अक्षत कुमार जैन, राजकुमार जैन, वीना जैन,समीपजैन, विजयकुमार जैन,अंजली जैन,बिंदु जैन,डॉली जैन,भावना जैन, रूबी जैन,अनीता जैन,  विमला जैन रेखा जैन, संगीता जैन, शशि जैन आदि मौजूद थे।
प्रवचनों के उपरांत  महाराज जी को पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जैन मोहल्ला के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने श्रीफल भेंट करते उनसे जैन बाजार  स्थित दिगंबर जैन मंदिर की तरफ विहार कर अपने मुख से धर्म गंगा बहाने का निवेदन किया,जिसे सहज भाव से स्वीकार करते शनिवार सुबह 8 बजे लुधपुरा से जैन मोहल्ला मंदिर विहार की अनुमति प्रदान की।
निवेदन करने वालो में राजकमल जैन,राजकुमार जैन, विनोद जैन,अंकित जैन,आशीष जैन,विनीत जैन,चेतन जैन,रोहित जैन,संजय जैन,विवेक जैन प्रमुख रूप से थे।
_______
   फोटो;-लुधपुरा जैन मंदिर में प्रवचन करते क्रांतिकारी संत मुनि 108 प्रतीक सागर जी महाराज

*आगरा*

सांड़ ने तोड़ी हड्डी तो डीएम को भेजा नोटि

सांड़ ने तोड़ी हड्डी तो डीएम को भेजा नोटिस

5 लाख मुआवजे का किसान ने भेजा नोटिस

पशुओं की पकड़ में लापरवाही का बनाया जिम्मेदार

DM, जिला पंचायत अध्यक्ष, SDM, ग्राम प्रधान को नोटिस

हड्डी के उपचार में किसान के खर्च हुए 1 लाख

खेत पर जाते वक्त सांड़ ने किया था हमला

तहसील किरावली के लोहकरेरा गांव का मामला.

उदी

*विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली एक गोवंश की जान*

उदी

*विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली एक गोवंश की जान*

*विद्युत करंट की चपेट में आ सकता था हाईवे से गुजरने वाला कोई भी वाहन या राहगीर*

उदी इटावा:- विकासखंड बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदी में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां पर विद्युत तार टूटने से राह से गुजर रहे एक गोवंश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।आपको बताते चलें की भिंड-इटावा एनएच 92 सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी अस्पताल के सामने से हाई वोल्टेज विद्युत लाइन गुजर रही जिसका आज शुक्रवार सुबह 3 बजे तार टूट गया था। जिसमें लगातार विद्युत प्रवाह हो रही थी। सुबह 6 बजे वहां से गुजर रहे एक गोवंश टूटी हुई विद्युत लाइन के चपेट में आ गया। जिससे गोवंश की वहीं मौके पर करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया की विद्युत लाइन सुबह 3:00 बजे की टूटी हुई जमीन पर पड़ी हुई थी जिसमें लगातार विद्युत प्रवाह हो रही थी जिसकी चपेट में वहां से गुजर रहे गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई।वही हाईवे मार्ग से गुजर रहे कोई भी राहगीर व गाड़ी-वाहन भी आ सकता था,जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था।वही आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत उदी में कई स्थानों पर बिना सुरक्षा जाली के खुले में ट्रांसफार्मर लगे हुऐ है।कई स्थानों पर लटकते और जर्जर तारों से आपूर्ति की जा रही है। जगह-जगह विद्युत लाइन तार में अनेक जॉइंट होने के कारण जगह-जगह स्पार्किंग करती रहती है। जर्जर तारों एवं पुराने उपकरणों के कारण आए दिन स्पार्किंग के साथ जमीन पर टूटकर तार गिरने व अनेकों जगह पर झूला-झूलते तार टहनियों पेड़ों से निकलते तार एक बड़े हादसे को दावत देते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट:- *विपिन भदौरिया*

*विद्युत करंट की चपेट में आ सकता था हाईवे से गुजरने वाला कोई भी वाहन या राहगीर*

उदी इटावा:- विकासखंड बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदी में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां पर विद्युत तार टूटने से राह से गुजर रहे एक गोवंश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।आपको बताते चलें की भिंड-इटावा एनएच 92 सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी अस्पताल के सामने से हाई वोल्टेज विद्युत लाइन गुजर रही जिसका आज शुक्रवार सुबह 3 बजे तार टूट गया था। जिसमें लगातार विद्युत प्रवाह हो रही थी। सुबह 6 बजे वहां से गुजर रहे एक गोवंश टूटी हुई विद्युत लाइन के चपेट में आ गया। जिससे गोवंश की वहीं मौके पर करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया की विद्युत लाइन सुबह 3:00 बजे की टूटी हुई जमीन पर पड़ी हुई थी जिसमें लगातार विद्युत प्रवाह हो रही थी जिसकी चपेट में वहां से गुजर रहे गोवंश की करंट लगने से मौत हो गई।वही हाईवे मार्ग से गुजर रहे कोई भी राहगीर व गाड़ी-वाहन भी आ सकता था,जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था।वही आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत उदी में कई स्थानों पर बिना सुरक्षा जाली के खुले में ट्रांसफार्मर लगे हुऐ है।कई स्थानों पर लटकते और जर्जर तारों से आपूर्ति की जा रही है। जगह-जगह विद्युत लाइन तार में अनेक जॉइंट होने के कारण जगह-जगह स्पार्किंग करती रहती है। जर्जर तारों एवं पुराने उपकरणों के कारण आए दिन स्पार्किंग के साथ जमीन पर टूटकर तार गिरने व अनेकों जगह पर झूला-झूलते तार टहनियों पेड़ों से निकलते तार एक बड़े हादसे को दावत देते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट:- *विपिन भदौरिया*

इटावा 02 जून, 2023 – शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथ वइटावा 02 जून, 2023 – शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवसों का आयोजन किया जा रहा है , इसी क्रम में माह के प्रथम शनिवार कल दि0 03 जून, 2023 को तहसील ताखा में जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तहसील ताखा में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समय से पहुंचे। तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवसों का आयोजन किया जा रहा है , इसी क्रम में माह के प्रथम शनिवार कल दि0 03 जून, 2023 को तहसील ताखा में जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तहसील ताखा में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समय से पहुंचे।

इटावा 02 जून, 2023 – अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बताया क राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91ए के निमार्ण हेतु ग्राम-वाहरपुर, भरथना, दीहारपुर, गंगौरा वझौरा, हथनौली, कन्धेसी पचार, लहरोई, महमूदपुर, मेढी दुधी, निनवा, सीहपुर, रमाईन, वेवहा, नुरावाद खास, शंकरपुर, कुदरकोट, गनूपुर एवं चितभवन की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, अधिग्रहण की गई भूमि से प्रभावित कृषकों को प्रतिकर भुगतान हेतु 02 फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पैनकार्ड की छायाप्रति की आवश्यकता है।
उन्होंने उपरोक्त अंकित ग्रामो के प्रभावित कृषकों को सूचित किया है कि वह दिनांक 06 जून, 2023 को तहसील भरथना, में उपस्थित होकर अपने अपने आवश्यक अभिलेख 02 फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पैनकार्ड की छायाप्रति उपलब्ध करा दें, जिससे प्रतिकर भुगतान के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके ।

इटावा 02 जून, 2023 – उप आयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सुधीर कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त ऐसे उद्यमी एवं व्यापारी जो अपना कार्य कर रहे हैं, उन्हें अपने उद्योग/व्यापारका पंजीयन उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कराया जाना है। उ0प्र0 शासन एवं भारत सरकार द्वारा उपरोक्त के लिए चलायी जा रही योजनाओं के लिए इस पंजीयन के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ वर्तमान में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि उद्यम का पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क है। यह पंजीयन किसी भी साइबर कैफे अथवा स्वयं के कम्प्यूटर, मोबाइल, टैबलेट आदि पर www.udyamregistration.gov.in पर किया जा सकता है, उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र पंजीकृत औद्योगिक/व्यापारिक इकाई को रू० पाँच लाख तक का दुघर्टना बीमा प्राप्त होगा, औद्योगिक/व्यापारिक इकाई को उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र पंजीयन से शासकीय टेण्डरों में ई. एम. डी. अनुभव, टर्नओवर आदि से छूट प्राप्त होगी, उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र पंजीयन इकाइयों को एम०एस०एस०ई० नीति के अन्तर्गत विभिन्न छूटों का लाभ प्राप्त होगा, उद्यमी द्वारा सप्लाई के शासकीय भुगतान लम्बित रहने पर फैसेलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित प्राप्त होगा, उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है, भारत सरकार की विभागीय खरीद में एम0एस0एस0ई0 का कोटा आरक्षित है।
ऐसी वे सभी इकाइयों जिन्होंने अब तक उद्यम आधार में मेमोरेण्डम (यू०ए०एम०) प्राप्त कर लिया है, वे तत्काल उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र में परिवर्तित करें। समस्त बैंकों के द्वारा भी अब उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र (यू०आर0सी०) ही मान्य किया जायेगा। उनहोंने समस्त उद्यमी/व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों के उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र पंजीयन हेतु अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा अन्य ऑनलाइन संगठनों में जाकर ऑनलाइन सूचना भरकर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें जिसके लिए दिनांक 01 जून से 15 जून 2023 तक उ०प्र० शासन द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया है। किसी भी प्रकार की असुविधा हेतु जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एस०डी० फील्ड इटावा में सम्पर्क करें अथवा वहाँ के मोबाइल नं0- 9410640759 (श्री वेद प्रकाश सहायक प्रबन्धक) से सम्पर्क कर अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकते हैं। आइये हम सभी उद्यानी/व्यापारी प्रदेश सरकार के विशेष अभियान दिनांक 01 जून से 15 जून 2023 में सम्मिलित होकर अपनी औद्योगिक/व्यापारिक/सेवा इकाइयों का निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर भारत सरकार के पोर्टल www.udyamregistration.gov.in पर कर अपने प्रतिष्ठान को नई पहचान दें

समलैंगिक कानून के प्रति आर्य समाजियों ने विरोध जताया

फोटो:- जानकारी देते डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव आर्य
    जसवन्तनगर(इटावा)। आर्य समाज जसवंत नगर के मीडिया ने प्रतिनिधियों ने समलैंगिक विवाह कानून पर रोष व्यक्त करते विरोध जताया है।
  समाज  की एक बैठक  मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें शाखा जसवंतनगर के प्रधान डॉक्टर एस पी आर्य  ने अध्यक्षता की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया है कि बैठक के विभिन्न बिंदुओं पर विचार के दौरान  उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन समलैंगिक विवाह के फैसले पर कानूनी मान्यता दिए जाने वाली याचिका पर चर्चा हुई और सभी मौजूद आर्य समाजियों ने याचिका को लेकर  पुरजोर विरोध व्यक्त करते एक प्रस्ताव पास किया।तथा कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ये एक ऐसा निर्णय है, जिससे कि यह हमारी सामाजिक धार्मिक संस्कृति  बुरी तरह प्रहारित और प्रभावित होगी, अतः इस विषय पर पुनर्विचार किया जाना नितांत आवश्यक है।
समलैंगिक विवाह  एक मानसिक विक्रति है। कुछ लोगो मे यह शारीरिक विकृति भी हो सकती है। परन्तु उनकी इस समस्या का समाधान सामाजिक, धार्मिक रूप से मान्यता प्रदान करना यह एक सभ्य समाज व धर्म के लिए कुठारघात है।इसलिए हम आर्य समाज के लोग इसका विरोध करते है।
   बैठक में उपस्थित लोगों में डॉ व समाज सेवी कार्यकर्ता पवन वर्मा, राजीव पाठक, विजय सिंह, अमर चंद शर्मा, राकेश सक्सेना, डॉ विनोद प्रकाश श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव,मधुर श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव, संजय जैन आदि  शामिल रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता

व्यापारी और उद्यमी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपना पंजीकरण  जरूर कराएं

जसवंतनगर (इटावा)। समस्त उद्यमी और व्यापारी जो अपना काम कर रहे हैं उन्हें अपने उद्योग व्यापार का पंजीयन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कराया जाना आवश्यक है उत्तर प्रदेश शासन एवं भरत सरकार द्वारा उद्यमियों और व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए इस पंजीयन के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ अब निम्न योजनाओं का भी लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

     यह जानकारी उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने अपने ‘ मीडिया पोर्टल’ पर देते बताया है कि उद्यम के पंजीकरण के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है ।यह पंजीयन किसी भी ऑनलाइन कैफे,स्वयं कंप्यूटर मोबाइल/टेब आदिपरwww.udaymregistation.gov.in पंजीकरण कर सकते हैं।
   उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र पंजीकृत औद्योगिक / व्यापारिक इकाई को 5 लाख रुपया दुर्घटना बीमा का प्राप्त हो सकेगा। जिस इकाई को उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पंजीकरण से टेंडर में ईएमडी, अनुभव ,टर्न ओवर आदि से छूट मिलेगी। रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र पंजीकरण इकाइयों को एमएमएमई पॉलिसी के अंतर्गत छूट का लाभ प्राप्त होगा। उद्यमी द्वारा सप्लाई के शासकीय भुगतान लंबित रहने पर फैसिलिटीसन काउंसिल द्वारा 18% ब्याज सहित प्राप्त होगा।उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष को 22 नीतियों के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का अधिकार है। भारत सरकार की विभागीय  खरीद में भी
एमएमएमई को आरक्षित किया गया है।
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

एस.एम.जी.आई के बीफार्मा और सातवे सेमिस्टर का परिणाम शत प्रतिशत

   

फोटो: घोषित परिणाम के टॉपर विद्यार्थी
इटावा,1 जून।सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अध्यनरत बी फार्मा सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने एक बार फिर अपने शानदार परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
    संस्था के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा ने बताया कि ए.के.टी.यू. लखनऊ द्वारा घोषित डी फार्मा साथ में सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
बी फार्मा सातवें सेमेस्टर में अनिकेत यादव ने 84.57 %अंकों के साथ प्रथम, ट्विंकल ने 84.28 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, हिमांशु शर्मा ने 83.71 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, प्रिया शाक्य ने 82% अंकों के साथ चतुर्थ, संस्कार तिवारी ने 81.28% अंकों के साथ पंचम, पवन कुमार ने 81% अंकों के साथ छठवां, हर्ष वर्मा ने 80.42% अंकों के साथ सातवा, काजल शाक्य 80.28% अंकों के साथ आठवा, निहारिका भदौरिया ने 79.57%अंकों के साथ नवा एवं रश्मि भदौरिया ने 79.28अंकों के साथ स्थान प्राप्त किया है।
       सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव ने इस शानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा व समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो: घोषित परिणाम के टॉपर विद्यार्थी
_____

पीएम स्वनिधि के ऋण दिलाने के लिए नासवीं के “इरशादअहमद” सम्मानित

 फोटो:- इरशाद अहमद को सम्मानित करते सांसद रामशंकर कठेरिया और एडीएम इटावा
_____
जसवंतनगर (इटावा)। जिला नगरीय अभिकरण डूडा द्वारा स्वनिधि महोत्सव का आयोजन गुरुवार को नगर पालिका प्रांगण इटावा में किया गया।
    रेहड़ी पटरी वालों के राष्ट्रीय संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इस समय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा नगरपालिका जसवंतनगर के पी एम स्वनिधि योजना के ब्रांड एंबेसडर “इरशाद अहमद” को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सर्वाधिक ऋण वितरण एवं डिजिटल लेनदेन में उत्कृष्ट योगदान के लिए इटावा के सांसद रमाशंकर कठेरिया एवम एडीएम जय प्रकाश द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इरशाद अहमद इटावा उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष  भी है। सुभाष यादव स्वनिधि लिपिक नगरपालिका जसवंतनगर  तथा कृष्ण कांत प्रजापति* को भी उनके साथ सम्मानित किया गया ।
    समारोह में इरशाद अहमद ने कहा  कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र  मोदी  की महत्वकांछी पी एम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर योजना से करोड़ो देशवासी साधनहीन गरीब रेहड़ी पटरी वालों को महाजन के चुंगल से मुक्ति मिली है। वित्तीय संस्थाओं से रेहड़ी पटरी वाले आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
 उन्होंने अपील की कि पी एम स्वनिधि का लाभ पंजीकृत वेंडरों को दिलवाने के लिए जनप्रतिनिधि एवम सामाजिक कार्यकर्ता आगे आएं। जिससे निर्धन गरीब अशिक्षित वर्ग को भ्रष्टाचार मुक्त लाभ मिले। वह लोग 10 हज़ार, 20 हज़ार, 50 हज़ार और अब एक लाख रुपए का ऋण लेकर अपने रोजगार को उन्नतिशील बनाकर देश की अर्थव्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।
*वेदव्रत गुप्ता
_____